Bina registered mobile number ya otp ke aadhar card download kaise kare ? आप लोगों को जानकर खुशी होगी कि आपका आधार कार्ड Aadhar card बिना किसी रजिस्टर्ड मोबाइल registered mobile नंबर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है अभी तक डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना कंपलसरी था |
बिना आपके मोबाइल नंबर के आधार कार्ड Aadhar card डाउनलोड नहीं होता था परंतु यूनीक आईडेंटिफिकेशन authority आफ इंडिया ने अब या नई नीति लागू की है इसके माध्यम से आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल registered mobile नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
अगर आपका भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या फिर आप यह जानना चाहते हैं कि बिना आधार में लिंक किए मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड किस प्रकार डाउनलोड download किया जा सकता है तो आप सही जगह पर आए हैं |
हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप बिना मोबाइल नंबर mobile number के अपना आधार कार्ड डाउनलोडAadhar Card Download कर सकते हैं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कहीं ऐसी जगह पर होते हैं जहां हमारे पास हमारा मोबाइल mobile नहीं होता है और हमें अपने आधार की आवश्यकता होती है |
ऐसी स्थिति में आप को एक बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ता है आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान आज हम करने वाले है | इसलिए को पढ़ने के उपरांत आप बिना किसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
तो दोस्तों आइए जानते हैं कि वह कौन सी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के हम आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ? Download aadhar card without registered mobile
आधार कार्ड का निर्माण करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का क्या कहना है कि वह आधार कार्ड डाउनलोड करने के नियम को बदल रही है आप उनकी यह घोषणा है कि अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ है |
13 साल पहले यूजर्स को इसकी सुविधा नहीं दी गई थी जब आधार कार्ड बनना शुरू हुए थे तब बहुत से लोगों को इस विषय में जानकारी नहीं थी कि आगे चलकर भविष्य में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर इतना अधिक आवश्यक हो जाएगा |
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
इसलिए उन्होंने इस विषय पर कभी ध्यान ही नहीं दिया अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर किए आवश्यकता पड़ती है अन्यथा आप आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं |
परंतु यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक नया नोटिस जारी किया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
- UAN नंबर क्या है ? UAN Full Form अपने मोबाइल से UAN number कैसे एक्टिवेट करें? What is UAN Number and how to activate / generate ?
- घर बैठे ऑनलाइन PVC आधार कार्ड कैसे बनाएं ? pvc aadhar card kaise banaen
आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है ? Aadhar Card Download
यदि आप आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं वह भी बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के तो उसके लिए नीचे जो टिप्स बताए जा रहे हैं आपको उन्हें फॉलो करना होगा |
मुझे फॉलो करने के उपरांत आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
1. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और माय आधार पर क्लिक करें ।
2.अब आपको ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
3. इस ओपन पर क्लिक करने के उपरांत आपसे आपका यूनीक नंबर न्यू के आधार कार्ड में दर्ज होता है जिसमें 12 अंक होते हैं वह डालने को कहेगा उसने आप अपना आधार नंबर दर्ज करें
4. आधार नंबर के साथ-साथ अगर आप चाहे कि आप बिना आधार के डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडेंटिफिकेशन नंबर जिसे भी आईडी में कहते हैं आप दर्ज कर सकते हैं ।
5. दर्ज करने के बाद आपको नीचे एक और ऑप्शन दिया गया होगा जिसे कैप्चा कहते हैं आपको यह कर का कोड दर्ज करना होगा ।
6. अब यहां आपको वह ऑप्शन मिलेगा जिसके माध्यम से आप बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर पाएंगे यहां आपको एक ऑप्शन नजर आएगा कि मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है आपको इस पर क्लिक करना है ।
7. अब यहां पर आपको एक गैर पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी और यहां आप वह मोबाइल नंबर दर्ज कर दें ।
8. अब आपको नीचे सो हो रहे सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है ।
9. अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर एक वन टाइम पासवर्ड जिसे OTP कहा जाता है वह आएगा ।
- बच्चों का पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ? How make children pan card minor pan card in hindi
- आसानी से होम लोन कैसे लें ? जरूरी डॉक्यूमेंट,योग्यता और शर्तें जाने ! How to get home loan easily?
10. नीचे एक ऑप्शन मिलेगा यहां लिखा होगा कि OTP दर्ज करें आपको वहां आया हुआ 6 अंकों का वन टाइम पासवर्ड दर्ज कर देना है ।
11. अब आपको नियम और शर्तें नाम का एक चेक बॉक्स नजर आएगा और आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के उपरांत उसके नीचे एक सबमिट बटन शो होगा आपको उस बटन पर भी क्लिक कर देना है ।
12. अब यहां आपको एक नया पेज खुलता हुआ नजर आएगा और उसमें प्रिंट के वेरिफिकेशन के लिए एक प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा ।
आधार कार्ड भारत देश ने जो डिजिटल इंडिया का सपना देखा गया है उसका सबसे पहला हिस्सा है जो हमारे लिए कई प्रकार से लाभदाई है | आधार कार्ड का प्रयोग हम कई जगह पर करते हैं जैसे स्कूल में एडमिशन लेना हो या नया सिम निकलवा ना हो |
कोई भी काम करते हैं चाहे वह आपको पैन कार्ड बनवाना हो या कुछ भी सभी में आधार कार्ड मान्य हो चुका है इसलिए आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट करते रहे क्योंकि आप की जानकारी या बहुत अधिक पुरानी हो जाती है तो वह भी आपके लिए एक बहुत बड़ी समस्या का सबब बन जाती है |
इसलिए मैं तो यह होगा कि आप अपने आधार को अवश्य अपडेट करें अपने फोटोस को हमने बायोमैट्रिक्स को दिन में आपके उंगलियों के निशान एवं आंखों की पुतलियां आते हैं इन सभी को आप को समय-समय पर अपडेट करते रहना है |
जिससे कि आपको भविष्य में किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े और जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो पहली चीज तो यह कि आप कोशिश करें कि आपका मोबाइल नंबर जल्द से जल्द आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो जाए |
परंतु अगर कभी नहीं है तो उसके लिए हमने आपको ऑप्शन बता दिए हैं कि किस तरीके से आप अपने आधार कार्ड को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं ।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |