ACP ka full form kya hota hai ? ACP kise bane full information ? ACP का फुल फॉर्म क्या होता है ? नमस्कार आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसीपी के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देने वाले हैं| अगर आप इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि एसीपी का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं | ACP की सैलरी कितनी होती है ? Acp ki salary kya hoti hai ?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
क्योंकि आज आपको इसके बारे में सभी जानकारियां प्राप्त होने वाली है, तो चलिए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर| हमारे भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें बिजनेस में इंटरेस्ट होता है और वह बड़े होकर बिजनेस करना चाहते हैं क्योंकि बिजनेस में जहां रिस्क होता है ही वही पैसे भी ज्यादा होते हैं| What is the full form of ACP ?
वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बड़े होकर अपनी नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि नौकरी में एक फिक्स्ड इनकम महीने की मिलती है और वही बिजनेस में रिस्क होने के कारण कभी-कभी इनकम कम या ज्यादा भी हो जाती है|
हालांकि बड़े बड़े लोगों ने यही कहा है कि अगर आप अपने सपने और अपने शौक पूरा करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस ही करना चाहिए और यह सही बात भी है क्योंकि वर्तमान के समय में दुनिया के जितने भी अमीर लोग हैं वह सब बिजनेस ही कर रहे हैं,कोई नौकरी के बल पर ज्यादा अमीर नहीं बन पाया है|
नौकरी बस हमारी आवश्यकताएं पूरी करती हैं हमारे शौक नहीं,हमारे भारत देश में वैसे तो करने के लिए बहुत सी नौकरी है परंतु अधिकतर लोगों को सरकारी नौकरी ही पसंद आती है क्योंकि जिस व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है उसका रुतबा ही अलग होता है|
लोग उसे समाज में इज्जत और मान सम्मान देते हैं और सरकारी नौकरी के पीछे लोग इसलिए भी भागते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी में तनख्वाह ज्यादा होती है और इसमें नौकरी की गारंटी भी होती है मतलब कि जब आप रिटायर होंगे तभी आपकी नौकरी छूटेगी और रिटायरमेंट के बाद भी आपको पेंशन मिलेगी|
हमारे भारत देश में सरकारी नौकरी के अलग-अलग विभाग हैं, इसमें सबसे लोकप्रिय विभाग रेलवे है और उसके बाद पुलिस विभाग का नंबर आता है क्योंकि इन दोनों विभागों में अच्छी कमाई है|
एसीपी का फुल फॉर्म क्या होता है? What is the full form of ACP?
सबसे पहले तो आइए आपको बता देते हैं कि एसीपी का फुल फॉर्म क्या होता है| एसीपी का फुल फॉर्म होता है असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस| यह पुलिस विभाग का पद होता है और इसे पुलिस विभाग में एक ऊंचा पद माना जाता है|
एसीपी को हिंदी में क्या कहते हैं? What is ACP called in Hindi?
एसीपी को अंग्रेजी में “असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस” कहा जाता है और इसे हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त कहा जाता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस विभाग में डीएसपी और एसीपी का पद एक समान ही माना जाता है और जो अधिकारी डीएसपी या फिर एसीपी होता है इन दोनों अधिकारियों के कंधे पर तीन स्टार लगे हुए होते हैं|
बल्कि कई जगह पर तो डीएसपी को ही असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस माना जाता है|शायद आप जानते ना हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 1876 में पुलिस उप अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक का पद बनाया गया था और तब से यह पद लगातार पुलिस विभाग में चला आ रहा है|
- पी.सी.एस. PCS अधिकारी कैसे बने? फुल फॉर्म/योग्यता/उम्र सीमा/वेतन | How to PCS officer in hindi ?
- स्टेनोग्राफर कैसे बने? कितनी कमाई,नौकरी,तैयारी और सिलेबस सारी जानकारी ? How to become a Stenographer aring and carrier in hindi
एसीपी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होंनी चाहिए ? What are the educational qualifications required to become an ACP?
अगर आप पुलिस विभाग में एसीपी का पद प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री करनी जरूरी है, अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तब आप एसीपी नहीं बन सकते|
एसीपी बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ? What is the age limit to become ACP?
पुलिस विभाग में एसीपी बनने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है| जैसे जो अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से संबंध रखते हैं वह कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 32 साल तक पुलिस विभाग में एसीपी का पद प्राप्त कर सकते हैं|
इसके साथ ही ओबीसी समुदाय से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए 5 साल की छूट सरकार द्वारा दी जाती है|
एसीपी बनने के लिए शारिरिक योग्यता क्या होनी चाहिए ? What is the physical qualification required to become an ACP?
पुलिस विभाग में एसीपी बनने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 167.5 सेंटीमीटर और उनका सीना 81 सेंटीमीटर से लेकर 86 सेंटीमीटर तक होना चाहिए ,वही महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 154 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
एसीपी ACP बनने के लिए कितनी बार परीक्षा दे सकते हैं ? How many times can I give exam to become ACP?
एसीपी बनने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए अधिकतम प्रयासों की सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है| जैसे जो अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से संबंध रखते हैं वह अधिकतम 4 बार एसीपी की परीक्षा दे सकते हैं|
इसके अलावा ओबीसी समुदाय से संबंध रखने वाले लोग अधिकतम 7 बार एसीपी बनने की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं , वही जो लो sc – st समुदाय से संबंध रखते हैं उनके लिए अधिकतम प्रयासों की कोई सीमा नहीं निर्धारित की गई है|
- टीचर / अध्यापक कैसे बने ? उम्र/योग्यता/परीक्षा/सैलरी How to become a teacher and salary exam ?
- खेल में कैरियर कैसे बनाएं ? स्पोर्ट में नौकरी कैसे पाये ? How to make a career and job in sports?
ACP की सेलेक्शन प्रक्रिया क्या होती है ? What is the selection process of ACP?
एसीपी की परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग करवाता है और यह तीन चरणों में पूरी होती है, जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा ली जाती है| प्रारंभिक परीक्षा में टोटल 200 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं|
जब अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं तो फिर उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ता है मुख्य परीक्षा टोटल 1100 अंकों की होती है और इस परीक्षा को पास कर लेने के बाद सबसे आखरी में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है |
और जब अभ्यर्थी इंटरव्यू भी सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें एसीपी का पद प्रदान किया जाता है|
ACP एसीपी की सैलरी कितनी होती है ? What is the salary of ACP?
पहले एसीपीACP की सैलरी कम थी परंतु सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद एसीपी की सैलरी में बढ़ोतरी हो गई है| वर्तमान में एसीपी की महीने की सैलरी ₹40000 से लेकर ₹90000 के आसपास है तथा एसीपी का ग्रेड पे 19800 रुपए महीने का है|
इसके अलावा भी इन्हें अन्य कई लाभ मिलते हैं| जैसे एसीपी को रहने के लिए मुफ्त में सरकारी आवास दिया जाता है जिसमें बावर्ची, चपरासी और अन्य स्टाफ होते हैं|
इसके अलावा उनके घर का बिजली बिल फ्री होता है, इन्हें मुफ्त में सरकारी यात्राएं भी करवाई जाती हैं, साथ ही आने जाने के लिए सरकारी वाहन भी दिया जाता है|
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |