घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे? एक्टिंग कहां सीखें ? Acting career kaise start kare

Acting kaise sikhe : kaha sikhayi jati hai acting ? बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत ही चकाचौंध Glare से भरी हुई होती है और इसीलिए इंडिया में अधिकतर लड़के और लड़कियां बॉलीवुड Bollywood में एंट्री करना चाहते हैं परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड में अब के टाइम में इंट्री करना नामुमकिन तो नहीं है परंतु आसान भी नहीं है, क्योंकि बॉलीवुड में पहले से ही बहुत से लड़के और लड़कियां इंट्री करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

एक्टिंग कैसे सीखें, एक्टिंग कैसे सीखे, एक्टिंग कैसे करते हैं, एक्टिंग कैसे सीखते हैं, एक्टिंग कैसे की जाती है, एक्टिंग करना कैसे सीखे, आप किस क्लास में हो, ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे, और कैसे लिया जाता है, एक्टिंग सीखने के लिए क्या करें, हम क्या बन सकते हैं, हम कैसे बने, और कैसे चलाते हैं, हम एक्टर कैसे बन सकते हैं, और कैसे करते हैं, कैसे कर सकता हूं, एक्टिंग करना सिखाइए, घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे, घर पर एक्टिंग कैसे सीखे, घर पर एक्टिंग कैसे सीखें, और कैसे लिखा जाता है, इसके लिए क्या करना पड़ेगा, tc कैसे बने, कैसे कर सकती हो, हम क्या कर सकते हैं, के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, टीटी कैसे बने, टीटी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, acting kaise sikhe, acting kaise karte hain, acting kaise kiya jata hai, acting kaise sikhe jata hai, acting kaise sikhe ghar par, acting audition kaise dete hai, acting school me admission kaise le, acting ke liye audition kaise de, acting kaise dur, acting kaise karte hai, acting kaise banate hain, acting kaise dur bangla boy, acting kaise banta hai, acting kaise bane, acting kaise badhaye, acting kaise banate hai, acting me career kaise banaye, best acting kaise kare, acting career kaise start kare, acting course kaise kare, emotional acting kaise kare, ghar me acting kaise sikhe, bhojpuri film me acting kaise kare, online acting kaise sikhe, acting ki practice kaise kare, एक्टिंग कैसे की जाती है, acting kaise sikhe video, acting ke 9 ras, acting ke 9 rasas in marathi, acting ke 9 rasas in english, acting kaha se sikhe, mumbai me acting kaha sikhe, एक्टिंग कहां सीखें, acting kaise sikhe jati hai, acting kaise sikhe, acting kaise karen, how to learn acting, how to learn acting at home free, how to learn acting skills at home, how to learn acting by watching movies, how to learn acting without classes, how to learn acting at home in hindi, learn hacking online, how to learn acting skills, how to learn acting at home, how to learn acting at home in telugu, how to learn acting at home wikihow, how to learn acting at home in bengali, how to learn acting skills at home in hindi, how to learn acting by yourself, how to learn acting book, how to learn acting for beginners, how to learn acting in bengali, how to learn acting craft, how to learn drama acting, how to learn acting for free, how to learn acting from movies, how to learn acting from home, how to learn coding fast, how to learn film acting, how to learn acting lines fast, how to learn hollywood acting, how to learn acting in hyderabad

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अगर आपका बॉलीवुड Bollywood में कोई संपर्क नहीं है तो आपको बॉलीवुड में एंट्री करने में काफी हार्ड मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि जिन लोगों का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं होता है उन्हें बॉलीवुड में काम पाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। बॉलीवुड Bollywood में काम पाने के लिए व्यक्ति को एक्टिंग तो आनी ही चाहिए।

एक्टिंग कैसे और कहां से सीखे ? How and where to learn acting

अगर किसी लड़की को एक्ट्रेस बनना है या फिर किसी लड़के को एक्टर बनना है, तो इसके लिए जो सबसे महत्वपूर्ण बात होती है वह यह है कि उसे अच्छी एक्टिंग आनी चाहिए।

अगर आपको आगे चलकर के एक्टर बनना है या फिर एक्ट्रेस बनना है तो आपको अभी से इसकी तैयारी चालू कर देनी पड़ेगी और इसके लिए आपको मुख्य तौर पर अपनी एक्टिंग पर फोकस करना पड़ेगा।

training- acting clasds

क्योंकि एक्टिंग ही वह चीज है जो आपको बॉलीवुड में अथवा किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम दिलवा सकती है, तो चलिए जानते हैं कि, एक्टिंग करने के लिए एक्टिंग कैसे और कहां से आप सीख सकते है।


1. एक्टिंग इंस्टिट्यूट में शामिल हो : Acting Institute

अगर आपको किसी भी इंडस्ट्री में एक्टिंग करनी है तो इसके लिए आपको एक्टिंग सीखनी ही पड़ेगी और अगर आप बढ़िया एक्टिंग कम टाइम में सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले लेना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हमारे भारत देश के लगभग हर बड़े शहर में एक्टिंग इंस्टिट्यूट चलते हैं।

ऐसे में आपको एक्टिंग स्कूल ढूंढने में ज्यादा दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।एक्टिंग स्कूल में जा कर के आप अनुभवी एक्सपर्ट के द्वारा एक्टिंग सीख सकते हैं।

आपको बता दें कि, अगर आप दिल्ली और मुंबई जैसे शहर में मौजूद एक्टिंग इंस्टिट्यूट में जाकर के एक्टिंग सीखते हैं तो आपको अच्छी एक्टिंग तो सिखाई जाती है साथ ही आपको बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस से मिलने का मौका भी मिलता है |

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,584 other subscribers


क्योंकि उन एक्टिंग क्लास में अक्सर बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस आते रहते हैं।ऐसे में आपको मोटिवेशन भी प्राप्त होता है जो आपको एक्टिंग सीखने के लिए प्रेरित करता है।

हालांकि हमें इस बात की भी जानकारी है कि बहुत से लोगों के पास एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेने के लिए पैसे नहीं होते हैं, क्योंकि अक्सर एक्टिंग इंस्टीट्यूट की फीस ज्यादा होती है।

ऐसी अवस्था में जो मिडिल क्लास के बच्चे होते हैं वह एक्टिंग स्कूल में चाहे तो दाखिला नहीं भी ले तो भी चलेगा क्योंकि इसके अलावा भी ऐसे कई तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप एक्टिंग सीख सकते हैं।

2. थिएटर ज्वाइन करे : Join Theatre :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आपके पास एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है या फिर आपके पास बजट नहीं है तो आप थिएटर में शामिल होकर के भी अपनी एक्टिंग सीखने की जर्नी को आगे बढ़ा सकते हैं।

Theater hall picture hal movie film

आपको बता दें कि, बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस है जिन्होंने एक्टिंग सीखने की अपनी स्टार्टिंग थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर ही की थी और वर्तमान के टाइम में वह बॉलीवुड में काफी सफल है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान जैसे ऐसे कई नाम है जो बॉलीवुड में सफल हो चुके हैं और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर ही की थी।

थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर आपको स्टार्टिंग में छोटे-मोटे रोल प्राप्त होते हैं परंतु जैसे-जैसे आप अच्छी एक्टिंग करते जाते हैं वैसे वैसे ही आपके रोल में बढ़ोतरी भी होती जाती है और आपको बड़े रोल मिलना भी चालू हो जाते हैं तथा आपकी एक्टिंग की स्किल्स में इंप्रूवमेंट भी होती है।

थिएटर में काम करने से आपको यह भी फायदा मिलता है कि जब आप किसी प्रोड्यूसर या फिर फिल्ममेकर के पास काम मांगने के लिए जाते हैं तो आप उसे यह बता सकते हैं कि मैंने फलाने एक्टिंग इंस्टिट्यूट में इतने सालों तक काम किया है। ऐसे में आपको काम मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

3. घर पर ही अभ्यास करें : Practice at home : 

कई लोग काफी जल्दबाजी में काम करते हैं और ऐसी अवस्था में उनका काम सफल भी नहीं होता है।

यहां पर हम आपको बता दें कि, अगर आपको एक्टिंग सीखनी है तो आपको इसके लिए अपने अंदर संयम रखना पड़ेगा, क्योंकि एक्टिंग सीखना एक दिन का काम नहीं होता है और अगर यह एक दिन का काम होता तो कई लोग अभी तक एक्टिंग सीख चुके होते हैं।

 

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

एक्टिंग सीखने के लिए आपको सब्र रख कर के लगातार प्रैक्टिस करनी होती है। अगर आप थिएटर भी नहीं जाना चाहते हैं और आप एक्टिंग इंस्टीट्यूट भी नहीं ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप घर पर रहकर भी एक्टिंग सीखने का प्रयास कर सकते हैं और इस काम में आपकी सहायता करेगा आपके घर में मौजूद शीशा।

घर पर रहकर एक्टिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको शीशे के सामने जाना है और फिर आपको बिल्कुल फिल्मी अंदाज में किसी भी फिल्म के किसी भी फेवरेट डायलॉग को बोलना है और आपको यह बात नोटिस करनी है कि डायलॉग बोलते समय आपके चेहरे का हाव भाव कैसा है और क्या आप जो डायलॉग बोल रहे हैं उसका उच्चारण सही से हो पा रहा है अथवा नहीं।

शीशे के सामने प्रेक्टिस करने से आपको एक फायदा यह भी होगा कि आपके अंदर एक्टिंग करने का जो डर है वह चला जाएगा क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो भीड़ के सामने एक्टिंग करने में काफी संकोच करते हैं।acting director film

ऐसे में आप अपने संकोच को दूर करने के लिए और अच्छी एक्टिंग सीखने के लिए अपने घर में मौजूद शीशे का इस्तेमाल कर सकते हैं और घर पर रहकर ही एक्टिंग सीखने का प्रयास कर सकते हैं।

4. अपने घर वालों के सामने एक्टिंग करें : Acting in front of your family members

जिन लोगों को लोगों की भीड़ के सामने एक्टिंग करने में संकोच उत्पन्न होता है वह चाहे तो अपने संकोच को दूर करने के लिए अपने घर में मौजूद लोगों के सामने एक्टिंग करने का प्रयास कर सकते हैं।

ऐसा करने पर भले ही आपको अच्छी एक्टिंग ना आए परंतु आपको कम से कम यह तो नहीं रहेगा कि लोग आप का मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि आप अपने घर के लोगों के सामने ही एक्टिंग कर रहे हैं।

घर के लोगों के सामने एक्टिंग करने का प्रयास करने से आपके मन के अंदर जो डर है वह बाहर चला जाएगा जिसके बाद आपको अधिक लोगों के सामने एक्टिंग करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

group log people samuh

अपने घर के लोगों के सामने एक्टिंग करने से आपको एक फायदा यह भी होगा कि आपके घर वाले आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आपकी एक्टिंग में आप कहां पर गलती कर रहे हैं। ऐसा करने पर आप अपनी एक्टिंग में होने वाली गलतियों को सुधार सकेंगे और एक्टिंग को इंप्रूव कर सकेंगे।

5. यूट्यूब पर अवेलेबल वीडियो देखें : Watch videos available on youtube

वर्तमान के टाइम में किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए अथवा किसी भी चीज को देखकर सीखने के लिए यूट्यूब सबसे बढ़िया प्लेटफार्म उभरकर लोगों के सामने आ रहा है।यूट्यूब से आप जो चाहे उस चीज को सीख सकते हैं।

अगर आपको एक्टिंग सीखनी है तो आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब पर आपको एक्टिंग सिखाने से संबंधित ऐसे बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जो एक्टिंग सीखने में आपकी काफी सहायता करेंगे।

यूट्यूब पर आप अपनी फेमस पिक्चरों के डायलॉग को देख सकते हैं। इसके अलावा अपने फेवरेट सीन को भी देख सकते हैं और उसमें जो हीरो अथवा हीरोइन एक्टिंग कर रही है उसके अनुसार आप भी एक्टिंग करने का प्रयास कर सकते हैं।

6. शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन : Short video maker application

गूगल प्ले स्टोर पर छोटे वीडियो बनाने वाली कई एप्लीकेशन अब लॉन्च हो चुकी है जिसका इस्तेमाल करके आप एक्टिंग सीख सकते हैं।

इन एप्लीकेशन पर आपको बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बहुत सारे साउंड मिलते हैं जिसके ऊपर आप वीडियो बना सकते हैं और उसे इस एप्लीकेशन पर पोस्ट कर सकते हैं।

osir news

इसके बाद कमेंट के द्वारा आप इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके वीडियो को कितने ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को पसंद कर रहे हैं समझ लीजिए कि आपकी एक्टिंग की कला में उतना ही ज्यादा निखार आ रहा है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★