एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं aloe vera se gore kaise hote hain : क्या आप गोरे होने के उपाय कर रहे हैं गोरे होने के लिए बहुत सी दवाई और तरीकों को अपना चुके हैं फिर भी आप गोरे नहीं हुए हैं इसके अलावा आप के चेहरे पर दाग धब्बे हैं पिंपल हैं या फिर चेहरे पर किसी अन्य प्रकार की समस्या है जिसकी वजह से गोरेपन में बाधा हो गई है।
सभी लड़की और लड़के स्त्री और पुरुष चेहरे के गोरेपन को लेकर कहीं ना कहीं कोई ना कोई उपाय अपनाते हैं लेकिन चेहरे की समस्या बनी रहती है। कभी-कभी चेहरे पर झाई या फिर दाग धब्बों के कारण चेहरे की खूबसूरती में कमी आ चुकी है तो हम आपको एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं आइए हम बताते हैं।
एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं ? | aloe vera se gore kaise hote hain
दोस्तों चेहरे पर गोरापन लाने के लिए यदि आप कोई उपाय कर के थक गए हैं और आपके चेहरे पर गोरापन नहीं आया है तो एलोवेरा से हम अपने चेहरे की खूबसूरती और गोरापन ला सकते हैं। इसके अलावा चेहरे पर किसी भी प्रकार की समस्या से भी छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा एक बहुत ही अच्छी औषधि है। एलोवेरा का यदि एलोवेरा का हम अच्छे से प्रयोग करते हैं तो चेहरे की खूबसूरती में निखार आता है।
एलोवेरा से हम चेहरे के साथ-साथ अन्य प्रकार की भी कई समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं यदि हमारे बालों में कोई समस्या है तो एलोवेरा से छुटकारा मिल सकता है एलोवेरा से गोरे होने के लिए आपको एलोवेरा के जल का प्रयोग करना है इसके लिए आप एलोवेरा को लाकर उसका अच्छे से पेस्ट बना लें और यही पेस्ट अपने चेहरे पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाएं उसके बाद ठंडे पानी से धो लें यह प्रयोग आप लगातार करते रहते हैं तो चेहरे में गोरापन आ जाएगा और खूबसूरती निखर जाएगी।
एलोवेरा लगाने के फायदे | aloe vera lagane ke fayde
चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा का हम कई तरीकों से कर सकते हैं जिसके अलग अलग उपयोग से अलग अलग फायदे मिलते हैं। आइए हम एलोवेरा के फायदों के विषय में जानते हैं
1. पिंपल या दाग धब्बे मिटाने के लिए
पिंपल्स और दाग हटाने के लिए एलोवेरा के जूस का हम प्रयोग करते हैं इसके लिए एलोवेरा के जूस को प्रतिदिन पीते हैं तो चेहरे के पिंपल्स और दाग धब्बे मिट जाते हैं।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
5 स्टेप- लड़की को अपना दीवाना कैसे बनाएं ? How to make a girl crazy about you? भैरव भूत साधना क्या है ? What is Bhairav Bhoot Sadhana in hindi? |
2. चेहरे की चमक बढ़ाता है
यदि एलोवेरा के जल को चेहरे पर प्रतिदिन लगाया जाता है तो चेहरे की चमक दमक बढ़ जाती है और चेहरे में गोरापन दिखाई देता है जो एक प्रकार का स्किन टोन लाइट होता है
3. चेहरे की झुर्रियां हटा देता है
एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होता है जिसकी वजह से इस को चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां हट जाते हैं और चेहरे पर चमक आ जाती है।
4. मॉइश्चराइजर काम करता है
एलोवेरा एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से त्वचा को पोषण प्राप्त होता है और त्वचा को मुलायम बना देता है जो एक मॉइश्चराइजर की तरह होता है।
5. टैनिंग की समस्या समाप्त
एलोवेरा लगाने से चेहरे पर टैनिंग की समस्या समाप्त हो जाती है और चेहरे पर खूबसूरती आ जाती है। एलोवेरा एक क्लींजर की तरह काम करता है जिसका प्रयोग करने से चेहरे पर अच्छे से निखार आता है.
निष्कर्स
तो आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं ? इसको आप यूज जरुर करे क्योंकि यह बहुत ही फायदेमंद है और आप लोगों को गोरा भी कर देता है ?
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |