Kya purush apna sperm pee sakte hai? स्पर्म या स्पर्म पुरुष में बनने वाला एक संतानोत्पत्ति का तत्व है साथ ही यह एक पुरुष की निशानी है परंतु सवाल यह है कि एक पुरुष को क्या अपना स्पर्म पीना चाहिए या नहीं? तो पता होना चाहिए कि स्पर्म एक पदार्थ है जिसमें शुक्राणु होते हैं और प्रजनन के दौरान नई संतान उत्पत्ति का कार्य करते हैं।
दरअसल स्पर्म पौष्टिक पदार्थ है जिस में अनेकों गुण होते स्पर्म पीने के फायदे और नुकसान यदि आपको पता चलेंगे तो निश्चित रूप से आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे स्पर्म में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते हैं।
स्पर्म पीने के फायदे और नुकसान की बात कहने से पहले यह जान देना जरुरी है कि वीर क्या है धीरे हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण है यह हम भी क्षरण करते हैं तो हमारे लिए क्या नुकसान हो सकता है आइए हम सब से पहले जानते हैं स्पर्म क्या है। Apna virya peene ke fayde
स्पर्म क्या है ?
स्पर्म पुरुष के अंदर उत्पन्न होने वाला तथा नई संतानों को उत्पन्न करने वाला तत्व है| यह एक जैविक तत्व है , जिसके अंदर शुक्राणु होते हैं यह एक सफेद भूरे रंग का तरल पदार्थ है जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के हार्मोन होते हैं।
स्पर्म के फायदे क्या है ?
हम सभी यह जानते हैं कि स्पर्म प्रजनन प्रक्रिया के लिए होता है जिसके माध्यम से एक नई संतान उत्पत्ति होती हैं और समाज का निर्माण होता है ऐसे में स्पर्म पीने से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे तथा नुकसान होते हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
स्पर्म में विभिन्न प्रकार के हार्मोन और पोषक तत्व होते हैं जिसकी वजह से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है आइए हम जानते हैं कि स्पर्म पीने से क्या फायदे होते हैं।
अपना स्पर्म पीने से क्या होता है ?
यदि कोई भी पुरुष अपना स्पर्म पीता है तो स्पर्म पीना सुरक्षित हैं क्योंकि स्पर्म में पड़ने वाले विभिन्न प्रकार के घटक यदि स्वयं पी लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित कर सकता है।
जब कोई भी व्यक्ति वीर पी लेता है तो उसके अंदर जो भी तरल पदार्थ हैं वे पेट में पच कर ब्लड में मिल जाते हैं स्पर्म में पाए जाने वाले पौष्टिक पदार्थ शरीर के लिए अच्छा साबित होते हैं।
- मूलाधार जाग्रत करे इंगला पिंगला नाड़ी क्या है ? सीमन रिटेंशन क्या है ? Muladhara chakra activation in hindi
- उल्टे-सीधे सपने क्यों आते हैं ? बुरे और गलत सपने क्यों आते हैं ? bure sapne kyo aate hai ?
1. एलर्जी का प्रभाव
यदि कोई पुरुष अपना ही स्पर्म पी लेता है तो उसके स्पर्म पी लेने के कारण शरीर में यदि किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो उस से बचा जा सकता है।
कभी-कभी मनुष्य यदि अपना स्पर्म पी लेता है तो उसको “ह्यूमन सेमिनल प्लाज्माहाइपरसेंसिटिविटी (एचएसपी)” हो सकती है जो एक प्रकार की एलर्जी है। यदि अपना स्पर्म पी लेने से आपको एलर्जी महसूस होती है तो आप इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
2. स्पर्म पीने से यौन संचारित रोग नहीं होते
यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का यौन संचारित रोग नहीं है तो वह अपना स्पर्म पी लेता है ऐसे में वह पूरी तरह सुरक्षित है उसको किसी भी प्रकार का यौन संक्रमित रोग होने का खतरा नहीं रहता है।
अगर आपको किसी भी प्रकार का यौन संचारित रोग है तो आप अपना स्पर्म पीते हैं तो उसमें और अधिक जोखिम हो सकता है ऐसे में पहले इस बात की पुष्टि करना चाहिए कि आपको कौन सा संक्रामक रोग है क्योंकि अपना स्पर्म पी लेने से कभी-कभी व्यक्ति को गोनोरिया और मुंह में गले में संक्रमण होने की संभावनाएं रहती हैं।
इसके अलावा देश के अंदर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस मुंह से जननांग तक फल सकते हैं इसके अलावा होंठ मुंह और गले में भी संक्रामक रोग बन सकते हैं।
3. सिस्टमिक इंफेक्शन का खतरा
अपना स्पर्म पी लेने से व्यक्ति को एचआईवी जैसे खतरे नहीं होते हैं क्योंकि यह इंफेक्शन ब्लड से होता है अगर आपके अंदर एचआईवी पहले से भी है तो भी आप भी सकते हैं इसका शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात सिस्टमिक इंफेक्शन नहीं होता है।
- अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने? अपने हुनर को कैसे पहचाने Apne talent ko kaise nikhare
- भगवान भोलेनाथ और गुड़ क्यों चढ़ाया जाता है? भगवान शंकर की पूजा विधि
4. मूड को बूस्ट करता है
कोई भी व्यक्ति जब स्वयं का स्पर्म पी लेता है तो सही मायने में देखा जाए तो यह एक प्रकार का प्राकृतिक अवसाद रोधी होता है जिसकी वजह से व्यक्ति यदि डिप्रेशन में है तो उसके डिप्रेशन को कम कर देता है।
सही मायने में देखा जाए तो स्पर्म में ऑक्सीटोसिन और प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन होते हैं जो मूड बूस्टिंग का काम करते हैं शोध में पाया गया है कि जो लोग स्पर्म पान करते हैं उनमें तनाव की स्थितियां कम होती है।
इसके अलावा भीड़ में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव पदार्थ होते हैं जो तनाव को कम कर देते हैं।
कोई भी व्यक्ति है जो अपना स्पर्म पीता है तो शोध कहता है कि व्यक्ति के शुक्राणुओं में गुणवत्ता में सुधार आता है।
6. नींद में सुधार
विभिन्न प्रकार के शोध के आधार पर कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपना स्पर्म पी लेता है तो उसके अंदर मेलाटोनिन हार्मोन के कारण नींद नियंत्रित होती है अर्थात यदि कोई भी व्यक्ति नींद लेने में परेशान है तो उसकी नींद अच्छी हो जाती है। Apna virya peene ke fayde
7. प्रोटीन की पूर्ति करता है
स्पर्म के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन होती है जिससे हमारे शरीर में यदि प्रोटीन की मात्रा में कमी है तो इसे पीकर पूरा किया जा सकता है हालांकि शरीर को प्रोटीन पूरा करने के लिए स्पर्म कम से कम 8 से 10 लीटर पीना पड़ेगा
स्पर्म के अंदर बनने वाली प्रोटीन उम्र के साथ अलग अलग हो जाती है हालांकि आमतौर पर इसकी मात्रा लगभग 8% तक होती है परंतु समय और उम्र के साथ कम ज्यादा हो जाती हैं ऐसे में प्रोटीन पूरा करने वाला खाद्य पदार्थ नहीं माना जा सकता है।
स्पर्म के महत्वपूर्ण घटक क्या-क्या है ?
पुरुष के स्पर्म में शुक्राणु प्रोटीन और पानी के साथ अन्य बहुत से घटक पाए जाते हैं जिस से होने वाली संतान में पूर्ति होते हैं। स्पर्म में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण घटक किस प्रकार से हैं।
- स्पर्म में में एंडोर्फिन (endorphins)
- न्यूरोट्रांसमीटर और इम्यूनोस्प्रप्रेसेंट्स
- डीएनए
- प्रक्टोज
- साइट्रिक एसिड
- फ्री एमिनो एसिड
- एंजाइम
- फॉस्फोरीक्कोलाइन (phosphorylcholine)
- प्रोस्टाग्लैंडिन (prostaglandin)
- पोटेशियम
- एस्कॉर्बिक एसिड
- कैल्शियम
- मैग्नीशियम
- विटामिन बी12
- सोडियम
- यूरिक एसिड
- लैक्टिक एसिड
- नाइट्रोजन
- विटामिन सी
- जिंक और प्रोटीन की मात्रा
उपस्थित होती हैं जो विभिन्न प्रकार के वायरस और कवकों के के विपरीत एंटीमाइक्रोबियल्स प्रभाव रखता है।
शुगर,सोडियम,साइट्रेट,जिंक,कैल्शियम, लैक्टिक एसिड,मैग्नीशियम,पोटैशियम,यूरिया आदि इसके अलावा हमारी स्पर्म के अंदर कई सारे विटामिन मिनरल और हारमोंस 5 से 7 कैलोरी खुर्जा भी उपस्थित होती हैं।
स्पर्म का स्वाद कैसा होता है ?
स्पर्म के स्वाद की बात की जाए तो इसमें कोई विशेष स्वाद नहीं मिलता है क्योंकि स्पर्म छारीय प्रवृत्ति में होता है इसलिए स्पर्म का स्वाद अलग हो जाता है सभी व्यक्तियों मैं वीरे का अलग अलग स्वाद होता है
कुछ लोगों का स्पर्म कड़वा और नमकीन होता है तो वहीं कुछ लोगों का स्पर्म मीठा होता है स्पर्म का स्वाद व्यक्ति के खानपान पर निर्भर करता है जैसा व्यक्ति दिन भर में खाता है उसके अनुसार ही स्पर्म में स्वाद प्राप्त होता है
स्पर्म की गंध कैसी होती है ?
यदि वेरी के गंद की बात की जाए तो व्यक्ति के अंदर उत्पन्न होने वाला स्पर्म उसके खान-पान पर डिपेंड करता है क्योंकि जैसा व्यक्ति भोजन करता है उसी के अनुसार उसमें गंदगी आती है।
स्पर्म की गंद व्यक्ति के स्वास्थ्य स्वच्छता और परिस्थिति पर निर्भर करती हैं सामान्य रूप से स्पर्म की गंध ब्लीचिंग पाउडर की तरह होती है या फिर ब्लीच के जैसी होती हैं जिसमें एक अजीब सी झार होती है।
क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकते है ?
स्पर्म स्पर्म पुरुष और स्त्री दोनों के लिए कहीं ना कहीं फायदेमंद होता है और कहीं ना कहीं नुकसान भी देता है ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि यदि हम स्पर्म पीने के फायदे देखते हैं तो कोई भी व्यक्ति अपना स्पर्म पी सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ यदि स्पर्म पीने के नुकसान पर अमल किया जाए तो स्त्री और पुरुष दोनों के लिए इस पर मत पीना गलत है कोई भी स्त्री और पुरुष यदि इस पर में पीता है तो कुछ नुकसान और कुछ फायदे तो होना स्वाभाविक है।
ऐसे में यह स्वयं पर निर्भर करता है कि एक पुरुष को अपना स्पर्म पीना चाहिए या नहीं एक स्त्री को स्पर्म पीना चाहिए अथवा नहीं। स्पर्म पीने से किसी भी पुरुष को नुकसान नहीं होता है बल्कि उसे एक अच्छा रिस्पांस मिलता है।
Apna virya peene ke fayde एक पुरुष का स्पर्म यदि स्त्री पीती है तो उसके लिए भी बहुत फायदेमंद होता कुछ बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो थोड़ा सा नुकसान होता है ऐसे में देखा जाए तो स्पर्म किसी के लिए नुकसानदायक नहीं फायदेमंद अधिक है अर्थात स्पर्म पी सकते हैं।
-: चेतावनी disclaimer :-
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |