क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है – Apna virya peene ke fayde

Kya purush apna sperm pee sakte hai?  स्पर्म या वीर्य पुरुष में बनने वाला एक संतानोत्पत्ति का तत्व है साथ ही यह एक पुरुष की निशानी है परंतु सवाल यह है कि एक पुरुष को क्या अपना वीर्य पीना चाहिए या नहीं? तो पता होना चाहिए कि वीर्य एकता पदार्थ है जिसमें शुक्राणु होते हैं और प्रजनन के दौरान नई संतान उत्पत्ति का कार्य करते हैं।

दरअसल वीर्य पौष्टिक पदार्थ है जिस में अनेकों गुण होते वीर्य पीने के फायदे और नुकसान यदि आपको पता चलेंगे तो निश्चित रूप से आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे वीर्य में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते हैं।

स्पर्म पीने के फायदे और नुकसान की बात कहने से पहले यह जान देना जरुरी है कि वीर क्या है धीरे हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण है यह हम भी क्षरण करते हैं तो हमारे लिए क्या नुकसान हो सकता है आइए हम सब से पहले जानते हैं वीर्य क्या है। Apna virya peene ke fayde

वीर्य क्‍या है ? What is semen

sperium veery sperm

वीर्य पुरुष के अंदर उत्पन्न होने वाला तथा नई संतानों को उत्पन्न  करने वाला तत्व है| यह एक जैविक तत्व है , जिसके अंदर शुक्राणु होते हैं यह एक सफेद भूरे रंग का तरल पदार्थ है जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के हार्मोन होते हैं।

वीर्य के फायदे क्या है ? What are the benefits of semen

हम सभी यह जानते हैं कि वीर्य प्रजनन प्रक्रिया के लिए होता है जिसके माध्यम से एक नई संतान उत्पत्ति होती हैं और समाज का निर्माण होता है ऐसे में वीर्य पीने से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे तथा नुकसान होते हैं।

वीर्य में विभिन्न प्रकार के हार्मोन और पोषक तत्व होते हैं जिसकी वजह से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है आइए हम जानते हैं कि वीर्य पीने से क्या फायदे होते हैं।

अपना वीर्य पीने से क्या होता है ? What happens if you drink your semen

यदि कोई भी पुरुष अपना वीर्य पीता है तो वीर्य पीना सुरक्षित हैं क्योंकि वीर्य में पड़ने वाले विभिन्न प्रकार के घटक यदि स्वयं पी लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित कर सकता है।

sperm-kaise-bachye-sperm-kya-hota-hai-sex-ke-fayde-aur-nukan-sex-aducation

जब कोई भी व्यक्ति वीर पी लेता है तो उसके अंदर जो भी तरल पदार्थ हैं वे पेट में पच कर ब्लड में मिल जाते हैं वीर्य में पाए जाने वाले पौष्टिक पदार्थ शरीर के लिए अच्छा साबित होते हैं।

1. एलर्जी का प्रभाव

यदि कोई पुरुष अपना ही वीर्य पी लेता है तो उसके वीर्य पी लेने के कारण शरीर में यदि किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो उस से बचा जा सकता है।

constipation problem

कभी-कभी मनुष्य यदि अपना वीर्य पी लेता है तो उसको “ह्यूमन सेमिनल प्लाज्माहाइपरसेंसिटिविटी (एचएसपी)” हो सकती है जो एक प्रकार की एलर्जी है। यदि अपना वीर्य पी लेने से आपको एलर्जी महसूस होती है तो आप इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

2. वीर्य पीने से यौन संचारित रोग नहीं होते

यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का यौन संचारित रोग नहीं है तो वह अपना वीर्य पी लेता है ऐसे में वह पूरी तरह सुरक्षित है उसको किसी भी प्रकार का यौन संक्रमित रोग होने का खतरा नहीं रहता है।

penis ling

 

अगर आपको किसी भी प्रकार का यौन संचारित रोग है तो आप अपना वीर्य पीते हैं तो उसमें और अधिक जोखिम हो सकता है ऐसे में पहले इस बात की पुष्टि करना चाहिए कि आपको कौन सा संक्रामक रोग है क्योंकि अपना वीर्य पी लेने से कभी-कभी व्यक्ति को गोनोरिया और मुंह में गले में संक्रमण होने की संभावनाएं रहती हैं।

इसके अलावा देश के अंदर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस मुंह से जननांग तक फल सकते हैं इसके अलावा होंठ मुंह और गले में भी संक्रामक रोग बन सकते हैं।

3. सिस्टमिक इंफेक्शन का खतरा

अपना वीर्य पी लेने से व्यक्ति को एचआईवी जैसे खतरे नहीं होते हैं क्योंकि यह इंफेक्शन ब्लड से होता है अगर आपके अंदर एचआईवी पहले से भी है तो भी आप भी सकते हैं इसका शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात सिस्टमिक इंफेक्शन नहीं होता है।

4. मूड को बूस्ट करता है

कोई भी व्यक्ति जब स्वयं का वीर्य पी लेता है तो सही मायने में देखा जाए तो यह एक प्रकार का प्राकृतिक अवसाद रोधी होता है जिसकी वजह से व्यक्ति यदि डिप्रेशन में है तो उसके डिप्रेशन को कम कर देता है।

सही मायने में देखा जाए तो वीर्य में ऑक्सीटोसिन और प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन होते हैं जो मूड बूस्टिंग का काम करते हैं शोध में पाया गया है कि जो लोग वीर्य पान करते हैं उनमें तनाव की स्थितियां कम होती है।

इसके अलावा भीड़ में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव पदार्थ होते हैं जो तनाव को कम कर देते हैं।

5. शुक्राणु की गुणवत्ता में सुधार

कोई भी व्यक्ति है जो अपना स्पर्म पीता है तो शोध कहता है कि व्यक्ति के शुक्राणुओं में गुणवत्ता में सुधार आता है।

6. नींद में सुधार

विभिन्न प्रकार के शोध के आधार पर कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपना वीर्य पी लेता है तो उसके अंदर मेलाटोनिन हार्मोन के कारण नींद नियंत्रित होती है अर्थात यदि कोई भी व्यक्ति नींद लेने में परेशान है तो उसकी नींद अच्छी हो जाती है। Apna virya peene ke fayde

7. प्रोटीन की पूर्ति करता है

वीर्य के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन होती है जिससे हमारे शरीर में यदि प्रोटीन की मात्रा में कमी है तो इसे पीकर पूरा किया जा सकता है हालांकि शरीर को प्रोटीन पूरा करने के लिए वीर्य कम से कम 8 से 10 लीटर पीना पड़ेगा

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

वीर्य के अंदर बनने वाली प्रोटीन उम्र के साथ अलग अलग हो जाती है हालांकि आमतौर पर इसकी मात्रा लगभग 8% तक होती है परंतु समय और उम्र के साथ कम ज्यादा हो जाती हैं ऐसे में प्रोटीन पूरा करने वाला खाद्य पदार्थ नहीं माना जा सकता है।

वीर्य के महत्वपूर्ण घटक क्या-क्या है ? Important components of semen?

पुरुष के वीर्य में शुक्राणु प्रोटीन और पानी के साथ अन्य बहुत से घटक पाए जाते हैं जिस से होने वाली संतान में पूर्ति होते हैं। वीर्य में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण घटक किस प्रकार से हैं।

  1. वीर्य में में एंडोर्फिन (endorphins)
  2. न्‍यूरोट्रांसमीटर और इम्‍यूनोस्‍प्रप्रेसेंट्स
  3. डीएनए
  4. प्रक्‍टोज
  5. साइट्रिक एसिड
  6. फ्री एमिनो एसिड
  7. एंजाइम
  8. फॉस्‍फोरीक्‍कोलाइन (phosphorylcholine)
  9. प्रोस्‍टाग्‍लैंडिन (prostaglandin)
  10. पोटेशियम
  11. एस्‍कॉर्बिक एसिड
  12. कैल्शियम
  13. मैग्‍नीशियम
  14. विटामिन बी12
  15. सोडियम
  16. यूरिक एसिड
  17. लैक्टिक एसिड
  18. नाइट्रोजन
  19. विटामिन सी
  20. जिंक और प्रोटीन की मात्रा

उपस्थित होती हैं जो विभिन्न प्रकार के वायरस और कवकों के के विपरीत एंटीमाइक्रोबियल्स प्रभाव रखता है।

शुगर,सोडियम,साइट्रेट,जिंक,कैल्शियम, लैक्टिक एसिड,मैग्नीशियम,पोटैशियम,यूरिया आदि इसके अलावा हमारी वीर्य के अंदर कई सारे विटामिन मिनरल और हारमोंस 5 से 7 कैलोरी खुर्जा भी उपस्थित होती हैं।

वीर्य का स्वाद कैसा होता है ? Semen taste 

वीर्य के स्वाद की बात की जाए तो इसमें कोई विशेष स्वाद नहीं मिलता है क्योंकि वीर्य छारीय प्रवृत्ति में होता है इसलिए वीर्य का स्वाद अलग हो जाता है सभी व्यक्तियों मैं वीरे का अलग अलग स्वाद होता है

कुछ लोगों का वीर्य कड़वा और नमकीन होता है तो वहीं कुछ लोगों का वीर्य मीठा होता है वीर्य का स्वाद व्यक्ति के खानपान पर निर्भर करता है जैसा व्यक्ति दिन भर में खाता है उसके अनुसार ही वीर्य में स्वाद प्राप्त होता है

वीर्य की गंध कैसी होती है ? The smell of semen?

यदि वेरी के गंद की बात की जाए तो व्यक्ति के अंदर उत्पन्न होने वाला वीर्य उसके खान-पान पर डिपेंड करता है क्योंकि जैसा व्यक्ति भोजन करता है उसी के अनुसार उसमें गंदगी आती है।

वीर्य की गंद व्यक्ति के स्वास्थ्य स्वच्छता और परिस्थिति पर निर्भर करती हैं सामान्य रूप से वीर्य की गंध ब्लीचिंग पाउडर की तरह होती है या फिर ब्लीच के जैसी होती हैं जिसमें एक अजीब सी झार होती है।

क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकते है ? Can we drink our sperm

वीर्य स्पर्म पुरुष और स्त्री दोनों के लिए कहीं ना कहीं फायदेमंद होता है और कहीं ना कहीं नुकसान भी देता है ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि यदि हम वीर्य पीने के फायदे देखते हैं तो कोई भी व्यक्ति अपना वीर्य पी सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ यदि वीर्य पीने के नुकसान पर अमल किया जाए तो स्त्री और पुरुष दोनों के लिए इस पर मत पीना गलत है कोई भी स्त्री और पुरुष यदि इस पर में पीता है तो कुछ नुकसान और कुछ फायदे तो होना स्वाभाविक है।

ऐसे में यह स्वयं पर निर्भर करता है कि एक पुरुष को अपना वीर्य पीना चाहिए या नहीं एक स्त्री को वीर्य पीना चाहिए अथवा नहीं। स्पर्म पीने से किसी भी पुरुष को नुकसान नहीं होता है बल्कि उसे एक अच्छा रिस्पांस मिलता है।

Apna virya peene ke fayde एक पुरुष का स्पर्म यदि स्त्री पीती है तो उसके लिए भी बहुत फायदेमंद होता कुछ बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो थोड़ा सा नुकसान होता है ऐसे में देखा जाए तो वीर्य किसी के लिए नुकसानदायक नहीं फायदेमंद अधिक है अर्थात वीर्य पी सकते हैं।

-: चेतावनी disclaimer :-

osir news

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★