Apne andar ke talent ko kaise pahchane? Apne talent ko kaise pahchane in hindi? अपने हुनर को कैसे पहचाने? स्वयं को कैसे जाने? इस दुनिया में जो भी व्यक्ति जन्म लेता है चाहे वह महिला हो या पुरुष, उसके अंदर कोई ना कोई विशेष गुण अवश्य छुपा ही होता है क्योंकि यह बात तो आप जानते ही हैं कि भगवान किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं करता है| अपने अंदर केटैलेंट को कैसे जाने? अपने अंदर के टैलेंटक को कैसे पहचाने? apne andar ke talent ko kaise jane? apne andar ke chipe talent ko kaise pahchane?
हालांकि बहुत से लोग यह कहते हैं कि अगर भगवान अन्याय नहीं करता है तो कोई व्यक्ति इस जन्म में अपंग, लूला, लंगड़ा अंधा, बनके क्यों पैदा होता है तो वैसे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग भी ऐसे पैदा होते हैं यह उनके पिछले जन्मों के पापों का फल होता है|
इसलिए भगवान उनको उनके पापों की सजा देते हैं, बाकी भगवान यह कभी नहीं चाहते कि वह किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय करें, फिलहाल हमारा यह मुद्दा है कि अपने अंदर के टैलेंट को कैसे पहचाने|
इस दुनिया में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई हुनर या फिर टैलेंट अवश्य छुपा होता है परंतु इसकी जानकारी उस व्यक्ति को समय रहते नहीं पता होती है, बहुत से लोग तो यही नहीं जान पाते कि उनके अंदर कोई टैलेंट है भी या नहीं|
टैलेंट के लिए कोई भी उम्र मायने नहीं रखती है, टैलेंट 10 साल से लेकर 60 साल के व्यक्ति के अंदर भी हो सकता है, इस प्रतिभा को पहचानने की आवश्यकता होती है|
यह किसी भी रूप में हो सकता है कोई अच्छी एक्टिंग कर सकता है, कोई अच्छा गाना गा सकता है, कोई अच्छी कॉमेडी करता है,कोई अच्छा डांस करता है|
जो लोग अपने अंदर के टैलेंट को जल्दी पहचान लेते हैं उन्हें उसका विशेष फायदा मिलता है क्योंकि वह समय रहते अपने टैलेंट को जान लेते हैं और उसी के अनुसार अपने कैरियर को पसंद करते हैं जिससे उन्हें जल्दी सफलता प्राप्त होती है|
उनकी प्रतिभा को बढ़ाने में व्यक्तियों के माता पिता और शिक्षक का विशेष योगदान होता है क्योंकि वही आपके अंदर के टैलेंट को बढ़ाने का प्रयास करते हैं|
टैलेंट का मतलब क्या होता है ? Meaning of Talent
टैलेंट का अर्थ अगर हम उदाहरण सहित समझाएं तो अगर आप कोई विशेष काम दूसरों की तुलना में कम समय में ही और अधिक तेजी के साथ कर लेते हैं तो यह आपका टैलेंट कहलाएगा|
मतलब कि जिस काम को आप बहुत ही लगन और मेहनत के साथ करते हैं, उस काम में आप बिल्कुल सौ परसेंट माहिर हो जाते हैं और उस काम को करने में आपको काफी खुशी मिलती है वही काम आपका टैलेंट है|
सिर्फ काम ही नहीं, ऐसी हर चीज जिसे करने में आपको खुशी मिलती है और उस काम को करने में आपको कभी भी बोरियत महसूस नहीं होती है वह आपका टैलेंट है, जिस काम में आपको आलस्य आए वह आपका टैलेंट कभी नहीं हो सकता|
- अरेंज मैरिज और लव मैरिज में क्या अंतर है ? What is the difference between arranged marriage and love marriage?
- घर पर प्रेत का साया या प्रेत बाधा कैसे जाने ? How to know that there is a ghost in the house?
टैलेंट में विशेष गुण कौन कौन से होते है ? Special properties
भगवान ने सभी मनुष्य को बनाया है परंतु सभी मनुष्य का निर्माण भगवान ने अलग-अलग तरह से किया है और भगवान ने सभी आदमी चाहे वह लड़का हो या लड़की,को विशेष गुण बनाकर ही इस धरती पर भेजा है|
बस आपको अपने अंदर के उस गुण को पहचानना होता है, आपके उसी टैलेंट या खूबी के कारण आप लोगों के बीच चर्चा का विषय बनते हैं तो इसीलिए यह समझना बहुत ही आवश्यक है कि आपके अंदर ऐसा कौन सा गुण या फिर टैलेंट है जो आपको सफलता तक पहुंचा सकता है और आप उस गुण के माध्यम से जो भी काम करते हैं उसमें आपको कभी भी थकान नहीं होती है|
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
सभी व्यक्ति के अंदर अलग-अलग प्रकार के गुण होते हैं जैसे किसी व्यक्ति को चित्रकारी करना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और वह अपनी चित्रकारी के माध्यम से अच्छे-अच्छे चित्रों का निर्माण बड़े ही कम समय में कर लेता है|
वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें क्रिकेट खेलना काफी पसंद होता है और इसी कारण उन्हें अपने कॉलेज या स्कूल में कई पुरस्कार और ट्रॉफी भी मिल चुकी होती है, और साथ ही अपने टीचरों के द्वारा तथा अन्य लोगों के द्वारा प्रशंसा भी मिल चुकी होती है और आपके टीचर कहते हैं कि आप अवश्य बड़े होकर इस फील्ड में अपना नाम कमाएंगे|
अपने अंदर के टैलेंट को कैसे पहचाने ? Identify the talent inside you
लोगों को अपने अंदर छुपे हुए टैलेंट को पहचानने में काफी समय लग जाता है साथ ही उन्हें अपने अंदर छुपे हुए टैलेंट को पहचानने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है परंतु आप ऐसी फील्ड को चुने चाहे वह पढ़ाई हो, एक्टिंग हो, सिंगिंग हो पेंटिंग हो या फिर समाज सेवा से जुड़ा कोई काम हो उस काम को आपको पूरी इमानदारी, पूरे आत्मविश्वास और पूरे जोश तथा संयम के साथ करें|
और उस काम को करने में आपको आनंद भी प्राप्त होता हो, तो यह बात अवश्य जान ले कि वही आपका टैलेंट है,बस आपको अपने टैलेंट को निखारने की जरूरत है|अपने टैलेंट को निखारने के लिए आप उस फील्ड के एक्सपर्ट से राय, सलाह और कोचिंग ले सकते हैं और अपने टैलेंट को और अधिक निखार सकते हैं|
अपने टैलेंट को दूसरो से तुलना क्यों ना करे ? Compare with others
एक व्यक्ति को कभी भी दूसरे व्यक्ति से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि भगवान ने सभी लोग लोगों को एक दूसरे से अलग अलग बनाया हुआ है यहां तक की सभी लोगों की शक्ल भी एक दूसरे से अलग अलग होती है|
इसीलिए सभी लोगों की काम करने की क्षमता भी अलग-अलग होती है और उसी क्षमता के कारण वह लोग जल्दी से किसी विशेष काम को कर लेते हैं और उसमें सफल हो जाते हैं|
और इसी क्षमता में आपके टैलेंट की भूमिका भी काफी इंपोर्टेंट हो जाती है, इसलिए आप उसी काम को चुनें जिसे करने में आपको मजा आता हो और जिसमें आगे चलकर आप अपना कैरियर बना सकें|
- कील द्वारा दुकान के बंधन को काटने का तरीका और मंत्र Remove black magic from shop
- दुकान के बंधन को काटने के अचूक उपाय और मंत्र Gharelu asan upay
टैलेंट मैनेजर से संपर्क कैसे करें ? Contact Talent Manager
अगर इन सब के बावजूद आपको यह पता नहीं चल पा रहा है कि आपके अंदर कौन सा टैलेंट है या फिर आपके अंदर कौन सा हुनर है तो इस काम के लिए आप किसी टैलेंट मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं|
टैलेंट मैनेजर इस काम के काफी स्पेशलिस्ट होते हैं और वह लोग इसी फील्ड में अपना कैरियर बनाते हैं और बाद में दूसरों को भी कैरियर बनाने की सही सलाह देते हैं ताकि उनका जीवन सही दिशा में आगे बढ़ सके|
अपनी मनपसंद का काम करने से आदमी को कभी थकान महसूस नहीं होती है, इसीलिए आप सबसे पहले अपने अंदर के टैलेंट को खोजें और अपने मन के अनुसार एक अच्छा कैरियर बनाएं|
ऐसा करने से आप हमेशा खुश रहेंगे और अपने आपको फ्रेश महसूस करेंगे,आपको सबसे बड़ी खुशी तो यही रहेगी कि जो आपका टैलेंट था आपका कैरियर उसी में बना|
अपने टैलेंट की ज्यादा जानकारी कैसे रखे ? More information
जिस काम को करने में आपको मजा आता होगा जाहिर सी बात है कि वही आपका टैलेंट हो सकता है और अगर आपको आपके किसी विशेष काम के बारे में अधिक जानकारी है और उससे जुड़ी हुई सारी जानकारी आपके पास है तो आपका नॉलेज ही बढ़ेगा|
क्योंकि जब आपको उस काम में इंटरेस्ट रहेगा तभी आपको उसके बारे में सभी जानकारी पता होंगी और हो सकता है कि यही आपका टैलेंट हो, इसलिए आपको किसी विशेष काम में ज्यादा इंटरेस्ट है तो वह आपका टैलेंट हो सकता है|
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |