अश्वगंधारिष्ट सिरप के 5 फायदे और सेवन विधि एवं 6 सावधानियां | अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे : Ashwagandharishta Syrup ke fayde

अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे | Ashwagandharishta Syrup ke fayde : हेलो दोस्तों नमस्कार आज मैं आप को इस आर्टिकल में अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे टॉपिक से जुड़ी जानकारी प्रदान करूगी जिसमें मैं आप लोगों को अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे बताने के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी बताऊंगी. अश्वगंधारिष्ट सिरप एक प्रकार की आयुर्वेदिक सिरप है.

अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे | Ashwagandharishta Syrup ke fayde

इसमें मुख्य घटक के रूप अश्वगंधा, मुसली, मंजिष्ठा, हरड़ और हल्दी आदि बेहद प्रभावी और महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है,जो थकान दूर करने के लिए, पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए, याददाश्त बढ़ाने के लिए, गठिया रोग के दर्द को दूर करने के लिए, मोटापे को कम करने जैसे लाभ पहुंचाने के साथ-साथ अन्य कई सारे लाभ देती हैं.

जिनके विषय में आज हम इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से बताएंगे ऐसे में अगर आप लोग अश्वगंधारिष्ट सिरप से जुड़ी विशेष जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें :

अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे | Ashwagandharishta Syrup ke fayde

अश्वगंधारिष्ट सिरप एक प्रकार की आयुर्वेदिक सिरप है, जिसके सेवन से कई निम्न प्रकार के फायदे मिलते हैं. जिनके विषय नीचे बताया जा रहा है जैसे :

1. स्वास्थ्य सुधार में मदद

अश्वगंधारिष्ट सिरप आयुर्वेदिक होने के कारण यह सिरप लंबी बीमारी के बाद हमारी शक्ति को पुनः स्थापित करने और हमारे समग्र स्वास्थ्य के सुधार में मददगार है. ऐसे में अगर आप लोगों अपने स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार का सुधार लाना चाहते हैं, तो एक बार इस सिरप का सेवन अवश्य कीजिए, तो आप लोगों को अपने स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ नजर आएगा.

2. पाचन तंत्र को मजबूत बनाती हैं

liver agnasay manushya

अश्वगंधारिष्ट सिरप का सेवन करने से पाचन तंत्र तंदुरुस्त बनता है और खाना भी आसानी से पच जाता है. जिससे हमारा स्वास्थ्य लंबे समय तक स्वस्थ रहता है ऐसे में अगर आप लोगों को पाचन तंत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप लोगों के अश्वगंधारिष्ट सिरप का सेवन करें तो आप लोगों को बहुत बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे.

3. मिर्गी की समस्या को ठीक करता है.

अश्वगंधारिष्ट आयुर्वेदिक होने के कारण मिर्गी, तनाव, बार बार चक्कर आना, थकान जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित हुई है, ऐसे में अगर आप लोगों को भी अपने आप में ऐसे समस्या नजर आती है तो अश्वगंधारिष्ट सिरप का सही सेवन आपको इन समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा दिला सकता है.

4. पुरुष यौन रोग के लिए फायदेमंद

अश्वगंधारिष्ट सिरप पुरुष यौन रोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद मानी गई है खास करके यौन इनफेक्शन के लिए यह दवा बहुत ही कारगर साबित होती है क्योंकि यह दवा यौन इन्फेक्शन के कारण उत्पन्न बैक्टीरिया को पूरी तरह से खत्म कर देती है.

जिससे यौन इन्फेक्शन होने का खतरा नहीं रहता है, इसीलिए अगर पुरुषों में यौन रोग की समस्या है, तो इस दवा को अपने संपर्क की डॉक्टर से सलाह लेकर सेवन करें, तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे.

5. याददाश्त सुधारने में फायदेमंद

unblemished mind

अश्वगंधा सिरप में मिश्रित जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो याददाश्त को बढ़ाने का कार्य करते हैं ऐसे में अगर आप लोग अपनी ही रखी हुई चीजों को भूल जाते हैं या फिर कोई काम करने पर आपका सिर बहुत ज्यादा दर्द करने लगता है तो अश्वगंधा सिरप को एक निश्चित खुराक प्रतिदिन सेवन करें तो आपको यादाश्त से जुड़ी समस्याओं से नहीं गुजारना पड़ेगा.

अश्वगंधारिष्ट सिरप को सेवन में लेने का तरीका

अश्वगंधारिष्ट सिरप को कुछ इस प्रकार से सेवन में लेना डॉक्टर के अनुसार स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद बताया गया जैसे :

  1. सबसे पहले आप आधा गिलास से कम पानी को हल्का सा गुनगुना करें.
  2. पानी के गुनगुने हो जाने पर इस पानी में 30 ml अश्वगंधारिष्ट सिरप को अच्छे से मिलाएं.
  3. उसके बाद इसे सेवन करें.
  4. अश्वगंधारिष्ट सिरप को खाना खाने के बाद या पहले किसी भी समय सेवन में ले सकते हैं.

अश्वगंधारिष्ट लेने में बरतें ये सावधानियां

अश्वगंधारिष्ट एक आयुर्वेदिक सिरप है, इसीलिए इसके कोई साइड इफेक्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुई लेकिन फिर भी आप लोगों को इस सिरप को लेते समय कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है जिनके विषय में नीचे बता रहे हैं जैसे :

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

1. अश्वगंधारिष्ट सिरप को गर्भवती महिलाएं सेवन में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह है कि यह सिरप आपके लिए फायदेमंद है या नहीं तभी इसे सेवन में ले.

2. जैसा कि हमने बताया इस दवा को खाना खाने के पहले यह बाद किसी भी समय सेवन में लिया जा सकता है. लेकिन हर किसी की प्रतिरोधक क्षमता अलग होती है, इसीलिए अगर आप इसे खाना खाने से पहले सेवन में लेना चाहते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें उसके बाद सेवन में ले.

3. स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इस सीरप को सेवन में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें.

4. इस दवा को कितने समय तक किस खुराक के माध्यम से सेवन में लेना है इन सब की जानकारी होने के बाद ही इसे सेवन में ले.

5. इस सिरप को अपने बच्चों को पिलाने से पहले डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें.

6. अश्वगंधारिष्ट सिरप को सेवन में लेने के बाद अगर आपको अपने आप में किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं तो अपने डॉक्टर से उनके विषय में अवश्य बताएं.

FAQ : अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे

अश्वगंधारिष्ट का सेवन कितने महीने तक किया जा सकता है ?

अश्वगंधारिष्ट का सेवन लगभग 3 महीने तक किया जा सकता है.

अश्वगंधारिष्ट से परहेज बताइए ?

अगर आप अश्वगंधारिष्ट सिरप का सेवन कर रहे हैं तो ज्यादा तली भुनी चीजों का सेवन ना करें और गर्भवती महिलाएं इस सिरप को डॉक्टर की सलाह के बिना बिल्कुल भी का सेवन ना करें नहीं तो आपको गर्भपात हो सकता है.

अश्वगंधा गर्मी में खा सकते हैं क्या ?

अश्वगंधा की तासीर गर्म होती हैं इसलिए इसका गर्मी में सेवन करने पर जी मिचलाना उल्टी होना बेचैनी घबराहट और नींद आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

निष्कर्ष

तो दोस्तों जैसा कि आज मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे टॉपिक से जुड़ी जानकारी प्रदान कि हैं जिसमें मैंने आप लोगों को डॉक्टर के अनुसार बताए गए अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे बताने के साथ-साथ इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी बताने की कोशिश की है.

osir news

अगर आप लोगों ने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को अश्वगंधारिष्ट सिरप से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त हो गई होगी.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★