Bachhe ke liye maa ka dudh kitna avasyak hai ? बच्चे के लिए मां का दूध कितना आवश्यक है : किसी भी नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है. मां के दूध में उपस्थित पोषक तत्व विटामिन, प्रोटीन, खनिज, वसा, एंटीबॉडीज और प्रतिरोधक कारक बच्चे के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है.
जिससे बच्चे का संपूर्ण विकास होता है और मां का दूध संपूर्ण आहार होता है. जिससे बच्चे की सभी जरूरतें पूरा होती स्तनपान कराना मां और सिर्फ दोनों के लिए लाभदायक होता है।
बच्चे के लिए मां का दूध कितना आवश्यक है ? | benefits of breastfeeding for the baby
स्तन पान से शिशु को बहुत से लाभ होते है, जो इस प्रकार है :
1. शारिरिक विकास
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
मां के दूध में विटामिन ए और एंटीबॉडी गिफ्ट कोलोस्ट्रम नवजात शिशु के लिए विकास में मदद करता है. उसमें उपस्थित प्रोटीन विटामिन कैल्शियम आज तक शीश के शारीरिक विकास के लिए जिम्मेदार होते हैं और उसे विकास में मदद भी करते हैं।
2. प्रतिरोधक क्षमता
मां के दूध में उच्च कोटि की प्रोटीन और प्रतिरोधक कारक उपस्थित होते हैं, जो बच्चे को किसी भी रोग के प्रति लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता का विकास करते हैं. जिससे बच्चा स्वस्थ रहता है.
3. स्वस्थ पाचन तंत्र
स्तनपान से बच्ची को सभी प्रकार के इंफेक्शन से बचाव होता है. क्योंकि स्तनपान में प्रोबिओटिक होता है, जो पेट संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करता है और किसी भी परेशानी की आशंका नहीं रह जाती है.
4. मानसिक विकास
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
मां के दूध में पाली अनसैचुरेटेड फैटी एसिड होने के कारण बच्चे का मानसिक विकास होता है. जिससे बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ और मजबूत होता है।
5. एलर्जी से छुटकारा
मां का दूध बच्चे के लिए शत प्रतिशत सुरक्षित होता है. जिससे किसी भी प्रकार की एलर्जी बच्चे में होने की संभावना नहीं रहती है या फिर अन्य प्रकार के दूध से भी कोई एलर्जी नहीं होती है.
6. स्वस्थ हड्डियों का विकास
मां के दूध पीने से बच्चा कभी भी शारीरिक रूप से कमजोर होता है. क्योंकि मां के दूध में प्रोटीन और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है और दूध में कैल्शियम के कारण बच्चे की हड्डियों को भी मजबूती मिलती हैं.
7. सुपाच्य
पाचन क्रिया में मां का दूध बच्चे के लिए बहुत ही उत्तम आहार है. मां के दूध में उपस्थित पोषक तत्व बच्चे की पाचन क्रिया को सही रखते हैं. जिससे इस आसानी से हर चीज को पचित कर लेता है।
8. बेहतर दृष्टि
बच्चों की नेत्र की दृष्टि डीएचए कारण तेज हो जाती है, जो मां के दूध में उपस्थित होता है. जिससे बच्चा कभी भी नजर से कभी होता है।
9. सर्वश्रेष्ठ एवं सम्पूर्ण आहार
मां का दूध बच्चे के लिए पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण संपूर्ण आहार के रूप में होता है. जिससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से विकास होता है।
10. किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है.
माँ के स्तनपान कराने से अचानक बच्चे को किसी भी प्रकार के डेथ सिंड्रोम के खतरे नहीं होते हैं तथा किसी प्रकार का इंफेक्शन या फिर एलर्जी आदि नहीं होता है.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |