बच्चेदानी का साइज कितना होना चाहिए : गर्भाशय का आकार क्या होता है

Bachchedani ka size kitna hona chahiye ? किसी भी महिला के लिए गर्भधारण करने के लिए एक बच्चेदानी का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यही वह अंग है जो प्रजनन के दौरान गर्भधारण करने के लिए उत्तरदायित्व निभाता है ऐसे में एक महिला को गर्भ धारण करने के लिए बच्चेदानी का साइज कितना होना चाहिए |

यह भी बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यदि बच्चेदानी का आकार छोटा है तो गर्भधारण करने में दिक्कत होती है यदि बहुत बड़ा है तो भी गर्भधारण करने में समस्या है ऐसे में गर्भधारण करने के लिए बच्चेदानी का साइज भी पूर्ण रूप से सही होना जरूरी है ।

गर्भधारण करने के बाद यूट्रस का साइज बदल जाता है एक स्त्री 9 महीने गर्भ धारण करती है ऐसे में हर महीने गर्भाशय का भी साइज बदलता रहता है क्योंकि जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है वैसे वैसे गर्भाशय का साइज भी फैलता रहता है ऐसे में यदि किसी भी महिला का गर्भाशय साइड में छोटा या बड़ा हो जाता है तो प्रेगनेंसी के बाद काफी दिक्कत होती हैं ।

pragnent girl bachhedani ka size

 

गर्भ धारण करने से पहले महिलाओं की गर्भाशय की लंबाई चौड़ाई लगभग 8 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर होती है जिसकी औसतन आयतन 80 और 200 मिलीलीटर होता है | यह गुदा और मूत्राशय के मध्य पेल्विस के नीचे स्थित होता है।

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,584 other subscribers


आइए जानते हैं कि गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय यानी यूट्रस में क्या बदलाव आते हैं किस प्रकार से इनका साइज बढ़ता है |

यूट्रेस का साइज कितना होता है ? What is the size of the uterus ?

गर्भधारण करने के बाद जैसे-जैसे गर्व बढ़ता है गर्भाशय का आकार और आकृति में बदलाव प्रारंभ हो जाता है गर्भधारण करने के बाद गर्भाशय लगभग 500 से 1000 * चौड़ा हो जाता है और हर तिमाही यूट्रस में बदलाव दिखाई देने लगता है |


पहली तिमाही में गर्भाशय का आकार कितना होता है ? size of the uterus in the first trimester

गर्भधारण करने के लिए 12 हफ्ते में गर्भाशय का साइज छोटा ही रहता है इसके बाद जब गर्भाशय में गर्भ बड़ा होने लगता है तो गर्भाशय का आकार बढ़ना प्रारंभ हो जाता है मूत्राशय पर दबाव बढ़ने लगता है महिला को बार बार पेशाब की समस्या उत्पन्न होती है|

यदि किसी भी महिला को जुड़वा संतान है तो यूट्रस ज्यादा तेजी से खिंचाव महसूस करता है जिसकी वजह से मूत्राशय पर भी अधिक दबाव पड़ता है इस दौरान गर्भाशय की साइज बढ़ने लगती है |

प्रेगनेंसी की दूसरी तिमाही में गर्भाशय का आकार कितना होता है ? Uterine size in the second trimester

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

गर्भावस्था के दौरान दूसरी तिमाही में गर्भाशय पपीते के आकार का हो जाता है गर्भाशय ऊपर की ओर बढ़ने लगता है | 12 हिस्से के बाहर विकसित हो जाता है गर्भधारण की दूसरी तिमाही में लिगामेंट और युटेरस के आसपास की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है जिससे शरीर में दर्द ऐंठन शुरुआत हो जाती है। महिला को कभी कभी काफी दर्द उत्पन्न होता है और पेट में दर्द महसूस होता रहता है।

pregnant wome

गर्भावस्‍था की तीसरी तिमाही गर्भाशय का आकार कितना होता है ? third trimester uterus size

गर्भावस्था के अंतिम तिमाही में गर्भाशय का आकर तरबूज के समान बड़ा हो जाता है गर्भाशय प्यूबिक क्षेत्र से पसलियों तक फैल जाता है पेट में बहुत बड़ा आकार बन जाता है महिला को चलने फिरने में उठने बैठने में दिक्कत महसूस होने लगती हैं क्योंकि गर्भाशय पूरी तरह से आकार में फैल चुका होता है जिससे वह किसी भी प्रकार के भारी भरकम कार्य करने में दिक्कत होती है |

डिलीवरी के बाद गर्भाशय का आकार कितना होता है ? Uterus size after delivery

डिलीवरी के बाद गर्भाशय वापस अपनी सामान्य अवस्था में आ जाता है परंतु अपनी पूर्व स्थिति को प्राप्त करने के लिए गर्भाशय को कम से कम 6 से 8 सप्ताह का समय लग जाता है उसके बाद गर्भाशय पूरी तरह से अपनी सामान्य अवस्था में आ जाता है |

Uterus size kali gulab

प्रेगनेंसी के दौरान गर्भाशय के कार्य क्या है ? function of uterus

गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय गर्भ में कई प्रकार के कार्य करता है बच्चे के पोषण के लिए और विकास के लिए प्लेसेंटा का निर्माण करता है और पोषण देने के लिए रक्त वाहिकाओं का विकास करता है डिलीवरी के दौरान बच्चे को बाहर आने के लिए संकुचन प्रक्रिया करता है तथा प्रसव के बाद उन्हें गर्भधारण और मासिक के लिए तैयार होता है।

यूट्रेस का सामान्य साइज क्‍या है ? normal size of uterus

Uterus size ling yoniकिसी भी महिला का सामान्य गर्भाशय का साइज उसके वजन और लंबाई पर निर्भर करता है सामान्य रूप से इसका वजन 70 से 125 ग्राम के मध्य होता है परंतु उम्र और हारमोंस के बदलाव के आधार पर यूटरस का साइज बदल जाता है |

osir news

प्‍यूबर्टी से पहले यूट्रेस लगभग 3.5 सेमी लंबा होता है और इसकी थिकनेस 1.4 सेमी होती है। प्‍यूबर्टी के बाद यूट्रेस की लंबाई 5 और 8 सेमी होती है और चौडाई 3.5 सेमी होती है। इसकी थिकनेस 1.5 और 3 सेमी तक होती है। प्रेगनेंसी के नौवें महीने में यूट्रेस की लंबाई 38 सेमी और चौडाई 24 से 26 सेमी होता है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★