जाने बादाम रोगन तेल के 9 फायदे 3 नुकसान और सही सेवन विधि | badam Rogan benefits


Rate this post

Badam Rogan benefits | बादाम रोगन के फायदे : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस लेख में हम आपको Badam Rogan benefits के बारे में जानकारी देने वाले हैं बादाम रोगन जिसे बादाम तेल के नाम से भी जाना जाता है इसका उपयोग लोग स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए करते हैं.

इसमें आपको विटामिंस खनिज और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा मिलेगी जिनका उपयोग स्वास्थ्य के लिए सदियों से किया जा रहा है अगर बात करें कि बादाम रोगन की उत्पत्ति कैसे हुई तो इसकी सटीक उत्पत्ति की जानकारी नहीं है लेकिन यह भारत में ही बनाया गया है बादाम तेल को ही आम बोलचाल की भाषा में बादाम रोगन कहा जाता है.

लेकिन यह बादाम के तेल से कहीं अधिक फायदेमंद है क्योंकि इसमें बाहर से भी कुछ तत्व मिले होते हैं बादाम में कम से कम 44% तेल होता है और यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है आज के इस लेख में हम आपको Badam Rogan benefits के बारे में जानकारी देने वाले हैं .

badam Rogan benefits, badam rogan benefits for face, badam rogan benefits in hindi, badam rogan benefits for hair, badam rogan benefits for skin, badam rogan benefits in nose, badam rogan benefits for face in hindi, badam rogan benefits for brain in hindi, badam rogan benefits for eyes, badam rogan benefits in nose hindi, गर्भावस्था के दौरान बादाम रोगन के फायदे, बादाम रोगन तेल का सेवन कैसे करें , Badam rogan tel ka sevan kaise karen , बादाम रोगन तेल के नुकसान , Badam rogan tel ke nuksan , बालों के लिए बादाम रोगन के फायदे हिंदी में, बादाम रोगन के फायदे हिंदी में, बादाम के तेल के पौष्टिक तत्व , Badam ke tel ke paustik tatv, बच्चे के लिए बादाम तेल के फायदे, बच्चे के लिए बादाम रोगन तेल के फायदे, शिशुओं के लिए बादाम रोगन के फायदे, बादाम रोगन के फायदे, बादाम रोगन पीने के फायदे, क्या बादाम रोगन त्वचा के लिए अच्छा है?, बादाम रोगन तेल कब्ज के लिए लाभकारी है, ,

यदि आप Badam Rogan benefits के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी तभी आप इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और Badam Rogan benefits के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

Badam Rogan benefits | बादाम रोगन के फायदे

बादाम रोगन तेल ऐसा तेल है जो पोषक तत्वों से भरपूर है इसमें विटामिन ए से लेकर विटामिन ए तक के सभी तत्व मौजूद हैं यह पोटेशियम, फैटी एसिड, फास्फोरस आदि से भरपूर है यह तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी एक रामबाण इलाज है.

इसमें आपको इसमें सैचुरेटेड फैट्स, पॉलीअनसेचुरेटेड फैट्स मोनोसैचुरेटेड फैक्ट्स मिल जाते हैं जब हम 1 बड़े चम्मच बादाम रोगन तेल का सेवन करते हैं तो इसमें हमको 1 ग्राम के आसपास सैचुरेटेड फैट्स मिलता है इसमें मिलने वाले पॉलीअनसेचुरेटेड फैट्स की वजह से हमें कभी भी हृदय रोग की समस्या नहीं होती है।


1. मालिश के लिए

ठंडे तेल से मालिश करें

बादाम रोगन तेल का इस्तेमाल हम मालिश के लिए कर सकते हैं यह तेल हर वर्ग के व्यक्ति के लिए लाभदायक है फिर चाहे वह नवजात शिशु हो जवान व्यक्ति हो या कोई बूढ़ा व्यक्ति हो इस तेल से प्रत्येक व्यक्ति मालिश कर सकता है और हम इस तरह से जिस भी स्थान पर मालिश करते हैं वहां पर दर्द नहीं होता है।

2. ड्राइनेस को दूर करें

बादाम रोगन तेल हमारे शरीर की ड्राइनेस को दूर करता है और हमारे शरीर में अंदर से नहीं लाता है तथा आंतरिक सूजन को भी दूर करता है।

3. ग्रोथ के लिए

जब हम बादाम रोगन तेल से बच्चों की मालिश करते हैं तो बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं और बच्चों की ग्रोथ भी सही ढंग से होती है इसके लिए हम उन्हें बादाम रोगन तेल भी पिला सकते हैं हम उनकी आयु के अनुसार बादाम रोगन तेल दे सकते हैं।

4. त्वचा के लिए

skin infection

जब बात त्वचा की हो ही रही है तो हम आपको बता दें कि बादाम रोगन तेल हमारी बेजान त्वचा में जान डालता है यानी कि जब हम अपनी त्वचा में बादाम रोगन तेल से मालिश करते हैं तो यह निखर कर बाहर आती है।

5. कब्ज के लिए

जिस व्यक्ति को हमेशा कब्ज की समस्या बनी रहती है उसे प्रत्येक दिन 1 बड़े चम्मच बादाम रोगन तेल का सेवन करना चाहिए इससे उस व्यक्ति की कब्ज की समस्या समाप्त हो जाती है।

6. डार्क सर्कल के लिए

aakh

जिन लोगों को डार्क सर्कल की समस्या होती है उन्हें रात को सोने के वक्त बादाम रोगन तेल को अपनी आंखों के नीचे लगाकर उस से मालिश करनी चाहिए ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करने से उनकी डार्क सर्कल की समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है।

7. बालों के लिए

बादाम रोगन तेल का अगला फायदा जो है वह हमारे बालों को होता है जिन लोगों के बालों की ग्रोथ नहीं होती है वह अपने सर में बादाम रोगन तेल से मालिश कर सकते हैं इससे उनके बालों की ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ती है और उनके बाल लंबे घने और काले होते हैं।

8. वजन घटाने के लिए

डॉक्टरों का मानना है कि बादाम रोगन तेल वजन को घटाने में बहुत मदद करता है यदि हम प्रत्येक दिन बादाम रोगन तेल का सेवन करते हैं तो यह हमारे वजन को कम करता है।

9. हार्ट अटैक से बचाए

Heart

बादाम रोगन के कुछ छोटे-छोटे फायदे हमें बहुत अधिक लाभ देते हैं जैसे यदि हम रोजाना बादाम रोगन तेल का सेवन करते हैं तो यह में हार्टअटैक जैसी समस्या से बचाता है।

बादाम के तेल के पौष्टिक तत्व | Badam ke tel ke paustik tatv

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

दोस्तों यदि हम बादाम रोगन तेल को पोषक तत्वों का खजाना कहे तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि यह हमारे पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है आइए बादाम रोगन तेल के पौष्टिक तत्व को जान लेते हैं।

पोषक तत्व प्रति 100 ग्राम
ऊर्जा 844 kacl
कुल लिपिड (वसा) 100 g
विटामिन ई (अल्फा-टोकोफेरॉल) 39.20 mg
विटामिन के (फाइलोक्विनोन) 7.0 µg
फैटी एसिड, सैचुरेटेड 8.200 g
फैटी एसिड, मोनोअनसैचुरेटेड 69.900 g
फैटी एसिड, पॉलीअनसैचुरेटेड 17.400 g

बादाम रोगन तेल के नुकसान | Badam rogan tel ke nuksan

दोस्तों यह बात तो सभी को मालूम होगी कि जिस चीज के फायदे होते हैं उसके कुछ नुकसान भी होते हैं हालांकि बादाम रोगन तेल के इतने भारी नुकसान नहीं है इसके कुछ सामान्य नुकसान ही है लेकिन जब आप इसके फायदों के बारे में जानते हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे में भी जानना चाहिए आइए बादाम रोगन तेल के नुकसान के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

badam oil

1. अनियमित समय में बादाम रोगन तेल का सेवन करने से वजन बढ़ सकता है क्योंकि बादाम रोगन तेल में फैट होता है और फैट का अधिक सेवन भी वजन बढ़ाने में मदद करता है।

2. बादाम रोगन तेल के सेवन से कुछ लोगों को एलर्जी की भी समस्या होती है हालांकि यह बहुत कम होता है लेकिन इसमें आप को दस्त, मुंहासे, पेट में दर्द, सूजन, सिरदर्द जैसी सामान्य एलर्जी की समस्या हो सकती है।

3. जब हम अधिक मात्रा में बादाम रोगन तेल का सेवन करते हैं तो यह हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है हालांकि बादाम का तेल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है लेकिन इसका अधिक सेवन कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है।

बादाम रोगन तेल का सेवन कैसे करें ? | Badam rogan tel ka sevan kaise karen ?

वैसे तो जब हम बादाम रोगन तेल लेते हैं तो हमें इसके सेवन के लिए डॉक्टर से बात अवश्य करनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर इसके बारे में अधिक जानकारी रखते हैं लेकिन आमतौर पर हमें शुरुआती समय में बादाम रोगन तेल को एक बड़े गिलास दूध या जूस के साथ मिलाकर पीना चाहिए.

milk

 

इसके लिए आपको एक बड़ा गिलास दूध या जूस लेना है और उसमें एक बड़ा चम्मच बादाम रोगन तेल को मिलाना है आप चाहे तो इसे सीधा बिना कुछ मिलाया भी पी सकते हैं लेकिन शुरुआती दिनों में इसे इसे दूध या जूस के साथ मिलाकर पीने से इसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं और यहां काफी तेजी से वर्क भी करता है।

FAQ: Badam Rogan benefits

क्या बादाम रोगन तेल सुरक्षित है?

जी हां दोस्तों बादाम रोगन तेल 100% सुरक्षित है यदि आप इसका सेवन करना चाहते हैं तो आपको इससे पहले डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए।

बादाम रोगन तेल कहां से खरीदें?

बादाम रोगन तेल आप अपने आसपास के किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं और यदि आपको अपने आसपास की दुकानों पर बादाम रोगन तेल उपलब्ध ना मिले तो आप इसे किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से भी खरीद सकते हैं यह बहुत ही आसानी से शॉपिंग पर उपलब्ध है।

बादाम रोगन तेल के नुकसान क्या है?

वैसे तो बादाम रोगन तेल के नुकसान नहीं होते हैं लेकिन इसके कुछ सामान्य नुकसान है जैसे की एलर्जी, वजन बढ़ाना और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाना इसके कुछ सामान्य नुकसान हैं।

बादाम रोगन तेल का सेवन कैसे करें?

बादाम रोगन तेल का सेवन करने के लिए आप इसे एक बड़े गिलास दूध या जूस में एक चम्मच बादाम रोगन तेल को मिलाकर ले सकते हैं।

बादाम रोगन तेल कैसे बनता है?

बादाम रोगन तेल को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को पीसकर उसमें आवश्यक तत्व मिलाकर उसे पकाया जाता है उसके बाद उसे ठंडा कर लिया जाता है बादाम रोगन तेल तैयार हो जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Badam Rogan benefits के बारे में जानकारी दी है इस लेख में हमने जाना कि बादाम रोगन तेल का सेवन करने से हमें बहुत से लाभ मिलते हैं उन लाभों में से कुछ लाभ जैसे नवजात शिशु और हर उम्र के व्यक्तियों के लिए मालिश के लिए अच्छा होता है या हमारे शरीर की ड्राइनेस को दूर करता है और नवजात बच्चों के शरीर में अच्छी ग्रोथ करता है.

त्वचा के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है तथा जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है उन्हें भी इसके सेवन से बहुत से फायदे मिलते हैं तथा यदि हम रात को सोने के वक्त बादाम रोगन तेल को अपनी आंखों के नीचे लगाते हैं तो हमारी डार्क सर्कल की समस्या समाप्त हो जाती है यह बालों को घना और लंबा बनाता है तथा वजन को भी बढ़ाता है.

सबसे बड़ी बात कि यह हार्ड अटैक जैसी समस्या से निजात देता है और इसके साथ हमने आपको बादाम तेल के पौष्टिक तत्व तथा उसके नुकसान और बादाम रोगन तेल का सेवन कैसे कर सकते हैं? उसके बारे में भी जानकारी दी है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा.

osir news

तब आपको Badam Rogan benefits के बारे में संपूर्ण जानकारी उस्ताद से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा Badam Rogan benefits शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X