Balo ko kala karne ka mantra : बालों को काला करने का मंत्र आज के समय में कम उम्र में बालों का सफेद हो जाना एक बहुत बड़ी समस्या बन रही है 15 से 18 साल के किशोर बच्चों के बाल सफेद होना एक चिंता का विषय है शरीर के ऊपरी हिस्से पर या सिर पर बाल काले हैं तो व्यक्ति की पहचान ही अलग हो जाती है काले बालों में एक व्यक्तित्व झलकता रहता है और आकर्षण होता है
ऐसे समय में यदि किसी नवयुवक के बाल कम उम्र में सफेद होने लगे तो उसके लिए बहुत ही चिंता करने की बात है यदि 60 साल के बाद बाल सफेद होते हैं तो लोग उम्र का तकाजा देते हैं परंतु कम उम्र में यदि बाल सफेद होने लगे तो ऐसी कौन सी समस्या है.
इस पर विचार करना आवश्यक है। वर्तमान में खान-पान रहन-सहन लाइफ़स्टाइल के अलग-अलग पहलू होने के कारण असमय नवयुवकों के बाल सफेद होने लगते हैं जो उम्र के पहले ही वृद्ध अवस्था का प्रतीक बन जाते हैं।
बहुत से नविकों के बाल केवल इसलिए सफेद होने लगते हैं क्योंकि वह तमाम तरह के स्टाइल वाले हीटिंग टू हेयर प्रेसिंग केमिकल युक्त कलर का प्रयोग करने लगते हैं जिससे बालों का नेचुरल न्यूट्रिशंस खत्म हो जाता है और बालों में समस्याएं उत्पन्न हो जाती है.
दरअसल बालों में मेमामाइन का उत्पादन कम होने के कारण बाल सफेद होते हैं ऐसे में अपने बालों को सफेद होने से बचाने के लिए तमाम तरह के उपाय और मंत्र दिए गए हैं आइए हम इस विषय पर चर्चा करते हैं
बालों को काला करने के मंत्र | Balo ko kala karne ke mantra
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
यदि आपके बाल सफेद होना प्रारंभ हो चुके हैं तो उन्हें काला करने के लिए यहां पर विभिन्न प्रकार के उपाय दिए जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने सफेद होते बालों को रोक सकते हैं आइए जानते हैं-
1. आंवले का प्रयोग
दर्शन बालों के लिए विटामिन सी और आयरन की भरपूर मात्रा होना बहुत जरूरी है जो बालों के लिए बहुत आवश्यक होता है ऐसे में यदि आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आमला के माध्यम से सफेद बालों को काला किया जा सकता है आमला एक प्राकृतिक उत्पाद है जिसमें कोलेजन बढ़ानी की क्षमता होती है.
यदि इसका प्रतिदिन सेवन किया जाता है तो चमत्कारिक रूप से बाल काले हो जाते हैं और सफेद बाल भी काले होना प्रारंभ हो जाते हैं इसके अलावा यदि नारियल के तेल के साथ आंवले के तेल को मिलाकर लगाया जाए तो भी सफेद बाल काले होने लगते हैं और बालों का सफेद होना रुक जाता है।
2. ब्राम्ही का प्रयोग करें
दोस्तों ग्राम भी एक प्राकृतिक औषधि है यदि इसकी सात पत्तियां प्रतिदिन मिश्री के साथ 30 कर खाई जाती है तो सफेद होते हुए बाल काले होने लगते हैं वास्तव में ब्राम्ही एक चमत्कारिक जड़ी बूटी है।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इसके अलावा ब्राम्ही मस्तिष्क को ठंडा रखती है और याददाश्त को भी बढ़ा देती है ब्राम्ही एक प्रकार से बालों को काला करने और याददाश्त बढ़ाने के लिए रामबाण उपाय है।
आजकल बाजार में ग्राम भी आयल के रूप में बहुत से आयल बिकते हैं ऐसे में बड़ी सावधानी के साथ बाजार में बिकने वाले आयल का प्रयोग करें क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि उसमें ब्राम्ही जैसा गुण हो।
3. कलौंजी से बाल काले करें
सफेद होते हुए बालों को काला करने के लिए कलौंजी के तेल को ऑलिव आयल में मिलाकर प्रतिदिन बालों में नहाने से एक घंटा पहले मालिश करें। प्रतिदिन लगाने से बाल काले बने रहेंगे
4. मेहंदी से बाल काले करें
बालों को काला बनाए रखने के लिए मेहंदी की पत्तियों का मिश्रण नारियल के तेल में उबालकर लगाने से बाल काले होने लगते हैं मेहंदी को भी नहाने से कम से कम एक घंटा पहले लगाएं।
5. आंवले का तेल लगाएं
बालों को काला करने का मंत्र के अंतर्गत आंवले का तेल लगाने से भी बाल काले हो जाते हैं इसके अलावा यदि प्रतिदिन आमला का सेवन किया जाए तो बाल जड़ से काले हो जाते हैं। अगर बाल काले करें मेहंदी के पाउडर को आंवले की बारीक टुकड़ों को नारियल के तेल में पकाकर मालिश करें आपके बाल चमत्कारिक रूप से काले दिखाई देंगे
6. काली चाय से बाल काले करें
काली चाय से बाल काले करने के लिए चाय को पानी में भिगो दें और उस पानी को उबालकर अपने बालों को धोएं यदि लंबे समय तक काली चाय पानी से बालों को धोते हैं तो बाल काले दिखाई देने लगेंगे.
7. दही और मेहंदी बाल काले करें
बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए दही में मेहंदी का पाउडर मिलाकर एक-दो सप्ताह करने से बाल काले हो जाएंगे।
8. एलोवेरा से बाल काले करें
अपने सफेद होते बालों को काला करने के लिए एलोवेरा के रस को नींबू के रस में बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे प्रतिदिन नहाने से आधे घंटे पहले लगाएं आपके बाल काले हो जाएंगे तथा गिरते बाल भी रुक जाएंगे.
9. गाय के दूध से बाल काले करें
गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक लाभप्रद है साथ ही यदि गाय के दूध के प्रति दिन अपने बालों में लगाते हैं तो कुछ दिनों बाद बाल काला होना शुरू हो जाएंगे बालों में चमक के साथ-साथ बालों का झड़ना भी रुक जाता है.
10. प्याज का रस से बाल काला करें
आपके बाल सफेद हो गए हैं और काला करना चाहते हैं तो प्याज के रस को प्रतिदिन बालों में नहाने से पहले लगा ले आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे और चमक भी आ जाएगी।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |