बालों का तेल बनाने के घरेलू विधि : काले-लंबे-घने और झड़ने से भी रोके | बालों के लिए तेल बनाने की विधि : Balon ke liye banane ki vidhi


Rate this post

बालों के लिए तेल बनाने की विधि Balon ke liye banane ki vidhi : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप सभी लोगों को इस आर्टिकल में बालों के लिए तेल बनाने की विधि बताएंगे. क्योंकि मार्केट में उपलब्ध केमिकल युक्त तेल बालों के लिए कई प्रकार से नुकसानदायक होते हैं जिनका लंबे समय तक इस्तेमाल करने से हमारे बाल झड़ने लगते हैं और कम उम्र में ही बाल सफेद होने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं.

बालों के लिए तेल बनाने की विधि Balon ke liye banane ki vidhi

इसीलिए आज हम इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बेहतरीन घरेलू तेल बनाने की विधि बताएंगे जो बालों की हर प्रकार की समस्या के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे माने जाते हैं ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि घर पर किन किन सामग्री के माध्यम से बालों के लिए केमिकल फ्री तेल बनाया जा सकता है तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें :

बालों के लिए तेल बनाने की विधि | Balon ke liye banane ki vidhi

long hair

यहां पर हम महिला और पुरुष दोनों के लिए बालों से संबंधित केमिकल फ्री तेल घर पर ही कैसे बनाया जाता है इसके विषय में बताएंगे जिसके लिए हम आप सभी को घर पर हेयर आयल बनाने की बहुत ही बेहतर और सरल प्रक्रिया बताएंगे. इसीलिए आप बालों के लिए घर पर हेयर आयल बनाने की विधि को विधिवत तरीके से प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें :

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

1. बालो के लिये प्याज का तेल बनाने की विधि

प्याज का तेल बालों की ग्रोथ को बहुत ही जल्दी लंबा करने के लिए सहायक माना जाता है क्योंकि प्याज में सल्फर नाम का तत्व पाया जाता है जो बालों में रक्त संचार यानी कि ब्लड सरकुलेशन को बेहतर बनाए रखता है. जिससे बाल की जड़े मजबूत बनती है और बाल बहुत ही जल्दी लंबे काले घने होने लगते हैं.

हालांकि मार्केट पर मिलने वाला प्याज का तेल कई प्रकार की केमिकल चीजों से मिलकर बनाया जाता है इसीलिए उस तेल को लगाने से आपके बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसीलिए आज हम यहां पर आपको प्याज का तेल बनाने की विधि बताएंगे :


प्याज का तेल बनाने की सामग्री

  1. बारीकी से कटा हुआ प्याज
  2. नारियल का तेल
  3. कुछ बूंदे ट्री ट्री आयल की
  4. एक कोई बड़ा बर्तन

प्याज का तेल बनाने की विधि

  1. सबसे पहले आप एक बर्तन में जितनी मात्रा में आप तेल बनाना चाहती है उतनी मात्रा में नारियल तेल को निकालकर गैस पर चढ़ाएं.
  2. फिर गैस को धीमी आंच में जलाकर उस तेल को हल्का सा गर्म करें.
  3. जब यह तेल गर्म हो जाए तब फिर इसमें प्याज डाल दे.
  4.  प्याज को चला चला कर तब तक अच्छी तरह से पकाएं जब तक प्याज का कलर भूरा ना हो जाए.
  5. जब प्याज का कलर बुरा हो जाए तब आप गैस को बंद कर दे और उस तेल को ठंडा होने के लिए रख दे.
  6. जब तेल ठंडा हो जाए तब आप तेल को छान कर प्याज को अलग कर दें.
  7. फिर उस तेल में आप 5 से 6 बूंदे ट्री ट्री ऑयल के मिक्स करें.
  8. अब यह तेल बालों में लगाने के लिए बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है अब यह जानते हैं इसे किस प्रकार से लगाया जाता है.

प्याज के तेल को बालों में लगाने तरीका

onion-pyaaj

  1. सबसे पहले आप अपने बालों को खोलकर बालों में कंघी करें
  2. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा गंदे हैं और चिपचिपा रहे हैं तो उन्हें आप पहले शैंपू से धो कर सुखा हैं अगर थोडे बहुत गंदे हैं तो कोई बात नहीं
  3. अब इस तैयार प्याज के तेल को अपनी उंगलियों के माध्यम से बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हल्के से मालिश करें
  4. उसके बाद इसे अपने बालों की लंबाई वाली लेयर में भी लगा ले
  5. अब इस तेल को 5 से 6 घंटे तक अपने बालों में लगा रहने दें
  6. उसके बाद जब 5 घंटे पूरे हो जाए तो आप अपने बालों को किसी हर्बल शैंपू से अच्छी तरह से धो लें
  7. इस तरह से आप इस तेल को हफ्ते में दो बार एक महीने तक लगाएं तो आपके बालों में गजब के फायदे देखने को मिलेंगे.

प्याज के तेल को बालों में लगाने के फायदे

प्याज का तेल घर पर बनाकर बालों में लगाने से कई प्रकार के चमत्कारी फायदे देखने को मिलते हैं जिनमें से प्रमुख फायदे इस प्रकार से लगाए जा सकते हैं.

  1. प्याज का तेल लगाने से बालों में जुए की समस्या खत्म हो जाती है. क्योंकि प्याज में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल्स गुण पाए जाते हैं.
  2. प्याज के तेल को बालों की जड़ों में मालिश करने से मानसिक तनाव कम होता है क्योंकि इसमें मौजूद नारियल के तेल में एंटी स्ट्रीट गुण पाए जाते हैं जो हमारे सर दर्द को कम करता है.
  3. प्याज का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर बालों की ग्रोथ को बहुत जल्दी लंबा करता है.
  4. प्याज के तेल को बालों में लगाने के पश्चात हर्बल शैंपू से बालों को धोने पर बाल चमकदार बनते हैं.
  5. डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है.
  6. कुल मिलाकर प्याज का तेल बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है.

2. बालो के लिए कलौंजी का तेल बनाने की विधि

कलौंजी बालों और स्वास्थ्य इन दोनों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है इसके अलावा बहुत से लोग कलौंजी का इस्तेमाल स्किन को सुंदर बनाने के लिए भी करते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप कलौंजी के मदद से घर पर हेयर और बनाते हैं तो इससे आपके हेयर बहुत जल्दी लंबे काले घने मजबूत बन जाएंगे.

क्योंकि कलौंजी के बीज में फाइबर, अमीनो एसिड, विटामिन बी, विटामिन बी 12, नियासिन और विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. जिसकी वजह से हमारे बाल हमेशा स्वस्थ रहते हैं इसीलिए आइए जानते हैं कलौंजी का तेल घर पर किस प्रकार बनाया जाता है

कलौंजी का तेल बनाने की सामग्री

  1. कलौंजी पाउडर
  2. मेथी पाउडर
  3. नारियल तेल
  4. अरंडी तेल
  5. एक कांच का बर्तन

कलौंजी का तेल बनाने की विधि

कलौंजी

  1. सबसे पहले आप कलौंजी और मेथी दाने को अच्छी तरह से सुखा कर उन्हें मिक्सिं मशीन या फिर पत्थर की सहायता से पीसकर महीन और बारीकी पाउडर बना ले
  2. उसके बाद आप अगर अधिक मात्रा में तेल को बनाकर स्टोर करना चाहती हैं तो 4 से 5 बड़े चम्मच मेथी पाउडर और चार से पांच बड़े चम्मच कलौंजी पाउडर को आपस में अच्छी तरह से मिक्सर करें
  3. अब आप एक कांच के डिब्बे में नारियल तेल और अरंडी के तेल को बराबर बराबर मात्रा में मिक्स करके डालें
  4. उसके बाद उसी तेल में आप इस पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिला दे
  5. अब कंटेनर को आप पूर्ण रुप से बंद कर दे और इसे एक हफ्ते तक रोज धूप में रखें और रात में इसे ऐसी जगह पर रखें जहां नीचे से इसने हवा लगती रहे
  6. एक हफ्ते तक आप इस तेल को धूप में सिखाते समय दिन में एक बार इससे इधर-उधर हिला दिया करें ताकि कलौंजी पाउडर और मेथी पाउडर तेल में पाउडर अच्छे से मिक्स हो जाए
  7. 1 हफ्ते के बाद यह तेल बालों में लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा एक हफ्ते बाद आप इसे अपने बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं.

कलौंजी के तेल को बालों में लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले आपको जितना तेल अपने बालों में लगाना है उतने तेल को एक कटोरी में छान ले.
  2. उसके बाद इस तेल को अपनी उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हल्के से मालिश करें उसके बाद बालों की लंबाई वाली पूरी लेयर में भी अच्छी तरह से लगा ले.
  3. फिर आप इस तेल को अपने बालों में 1 से 2 घंटे तक लगा रहने दे एक-दो घंटे के बाद आप अपने बालों को हर्बल शैंपू से धो ले.
  4. इस तरह से इस तेल को हफ्ते में दो बार 1 महीने या 2 महीने तक लगाने पर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे घने चमकदार बन जाएंगे.

बालों में कलौंजी का तेल लगाने के फायदे

बालों में घर पर बने हुए कलौंजी तेल को लगाने से बालों से संबंधित हर प्रकार की समस्या ठीक हो जाती है जिससे बालों को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जो इस प्रकार से दर्शाया जा सकते हैं जैसे :

  1. कलौंजी के तेल को लगाने से बाल चमकदार लंबे काले घने और मजबूत बनते हैं.
  2. कलौंजी का तेल लगाने से बालों की जड़ों में ब्लड सरकुलेशन बेहतर बना रहता है.
  3. 4 कलौंजी के तेल लगाने से बालों में डैंड्रफ खुजली की समस्या से राहत मिलती है.
  4. कलौंजी के तेल से सिर दर्द और अनिद्रा की समस्या से छुटकारा मिलता है.
  5. कलौंजी के तेल इतने सारे फायदों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि कलौंजी का तेल बालों के लिए पूर्ण रूप से बेहतर है.

3. बालों के लिये आंवला तेल बनाने की विधि

आंवला स्वास्थ्य स्कीन बाल हर प्रकार की समस्या के लिए एक रामबाण औषधि के रूप में जाना जाता है इसीलिए घर पर बने आंवले तेल से बाल बहुत ज्यादा मजबूत लंबे काले घने बनते हैं यह बात पूर्णतया सत्य है.

क्योंकि आंवले में विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन और विटामिन बी, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हर प्रकार से बालों को कई प्रकार के फायदे देते हैं इसीलिए हम यहां पर हेयर आंवला तेल को घर पर ही बनाने की विधि की पूरी प्रक्रिया बताएंगे

आवला तेल बनाने की सामग्री

  1. कद्दूकस आवला
  2. नारियल का तेल
  3. ऑलिव ऑयल
  4. एक बर्तन

तेल बनाने की विधि

amala awala avala

  1.  सबसे पहले आप एक बर्तन में मीडियम में नारियल तेल को निकाले.
  2.  उसके बाद गैस को धीमी आच जलाकर नारियल तेल को गर्म करें.
  3. जब तेल गरम हो जाए तब आप उस तेल में कद्दूकस से कटे हुए आंवला को डालकर उन्हें अच्छी तरह से चला चला कर पकाएं.
  4. जैसे ही आंवले का कलर चेंज हो जाए तो आप गैस को बंद कर दें और इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दें.
  5. जब तेल ठंडा हो जाए तब आप इसे छानकर आंवले के पल्स को अलग कर दें और फिर उस तेल में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिला ले और अच्छी तरीके से मिक्स करते हैं.
  6. अब इतनी प्रक्रिया के बाद आवला तेल पूर्ण रूप से बालों में लगाने के लिए बनकर तैयार हो चुका है.

अब आइए जानते हैं इसे लगाने का सही तरीका क्या होता है :

आवला तेल को बालों में लगाने का तरीका

  1.  सबसे पहले आप अपने बालों में कंघी करें अगर आपके बाल गंदे हैं या फिर आपके बाल में पहले से कोई तेल लगा है तो आप उन्हें धोकर सुखा लें
  2. उसके बाद इस तेल को अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों की पूरी लेयर में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हल्के से मालिश करें
  3. फिर अपने बालों को चोटी करके बांधे इसी तरह से इस तेल को अपने बालों में एक रात या फिर 2 दिन तक लगा रहने दे
  4. 2 दिन के बाद आप अपने बालों को हर्बल शैंपू या फिर आपको जो शैंपू सूट करता हो उस शैंपू से आप अपने बालों को धो कर इसी प्रक्रिया के माध्यम से इस तेल को फिर लगाएं
  5. इस तरह से इस तेल को हफ्ते में दो बार 1 महीने तक लगाने से नए बाल उग एंगे और बेबी हेयर बहुत जल्दी लंबे हो जाएंगे तथा बाल की जड़े मजबूत बनेंगी.

आंवला तेल बालों में लगाने के फायदे

  1. घर पर बना आंवला तेल को बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हल्के से मालिश करने पर बालों की जड़ों में ब्लड सरकुलेशन बेहतर रूप से संचालित होता रहता है जिसकी वजह से बाल की जड़ें मजबूत बनती है.
  2. आवला तेल से सिर दर्द और बालों में खुजली की समस्या ठीक हो जाती है.
  3. आवला तेल को लगाने से बालों में चमक बढ़ती और बाल की ग्रोथ में बहुत जल्दी लंबी हो जाती.
  4. आवला तेल को लगाने से बालों में जुए की समस्या नहीं होती है.
  5. आवला तेल से दो मुहे बालों की समस्या खत्म हो जाती है.
  6. घर पर बने आवला तेल को लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है.
  7. आंवला तेल कितने सारे फायदों को देखते हुए निसंकोच कहा जा सकता है कि आमला तेल बालों के लिए परफेक्ट साबित होता है.

4. हेयर के लिये नारियल तेल बनाने की विधि

शुद्ध नारियल तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है क्योंकि शुद्ध नारियल तेल में प्रोटीन एंटीऑक्सीडेंट गुण और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो हमारे बालों के लिए कई प्रकार से लाभ पहुंचाता है. इस तेल के माध्यम से बालों को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखा जा सकता है. इसलिए आज हम आप लोगों को नारियल का शुद्ध तेल घर पर ही बनाने की विधि बताएंगे. इसकी पूरी विधि जानने के लिए आप इस प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें :

नारियल तेल बनाने की सामग्री

  1. 10 से 12 नारियल
  2. सूती जालीदार कपड़ा
  3. एक बर्तन

नारियल तेल बनाने की विधि

coconut oil

  1. सबसे पहले आप नारियल के गोले को छीलकर उसके गूदे को निकालि और फिर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.
  2. फिर 1, 1 टुकड़े को लेकर कद्दूकस कर लीजिए या फिर आप नारियल के टुकड़ों को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें या फिर ग्रेट कर लें जिससे इससे आसानी से दूध निकाला जा सके.
  3. उसके बाद नारियल के पीछे हुए मुद्दे को आप सूती कपड़े के अंदर रखकर दोनों हाथों से जोर लगाकर निचोड़े जितना ज्यादा दूध निकले आप उसे एक बर्तन में निचोड़ लें.
  4. अगर दूध निकालने में कठिनाई हो रही तो आप इसमें हल्का सा गर्म पानी डाल कर निचोड़ कर निकाले तो बहुत जल्दी नारियल का दूध निकल आएगा.
  5. अब 10 नारियल के गोलों में जितना भी दूध निकला हो आप इसे दोबारा से किसी छनि या फिर सूती कपड़े की मदद से छान लें.
  6. अब इस रस को आप एलुमिनियम के बर्तन में डालकर पर बिल्कुल धीमी आंच में चला चला कर पकाते रहें.
  7. इसे पत्नी में 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है इसीलिए आप इससे पकाने में जल्दबाजी ना करें इसे धीमी आंच में ही पकाना है और चला चला कर पकाना है ताकि या नीचे कढ़ाई में लगे ना और अगर आप गैस की आज को तेज कर देंगे तो यहां तेल जलकर राख हो जाएगा. इसीलिए आप गैस को तेज ना करें बल्कि धीमी आंच में ही पकाएं.
  8. जब नारियल का दूध पकाते पकाते इसका कलर ब्राउन कलर का हो जाए तब आप गैस को बंद कर दें.
  9. अब इसे सूती कपड़े से निचोड़ ले. उसके बाद जो भी गोदा रह जाए आप उसे अपने हाथों से किसी दूसरे बर्तन में अपने दोनों हाथों की सहायता से निचोडे तो आप को नारियल का तेल इसी से प्राप्त होगा.
  10. इसी तरह से आप सभी गूदे को निचोड़कर नारियल का तेल निकाल ले और फिर जितना तेल निकले आप उसे किसी कांच की शीशी में स्टोर करके रख सकते हैं.
  11. इतनी प्रक्रिया के बाद नारियल का तेल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

तो अब आइए जानते हैं बने हुए तेल को बालों में किस तरीके से लगाना चाहिए ? घर पर बना हुआ नारियल पूर्ण रूप से शुद्ध होता है इसीलिए आप इस तेल को अपने बाल तथा स्किन इन दोनों प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं.

नारियल के तेल को बालों में लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले आप अपने बालू को किसी हल्की और अच्छे शैंपू से धो कर उन्हें सुखा लें
  2. उसके बाद आप इस तेल को एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के हिसाब से निकाल ले
  3. फिर इस तेल को अपनी उंगलियों के माध्यम से बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हल्के से मालिश करें
  4. उसके बाद इस तेल को अपने बालों की लंबाई वाली लेयर में भी अच्छी तरह से लगा ले
  5. फिर अपने बालों में कंघी करके चोटी बना ले
  6. उसके बाद इस तेल को अपने बालों में 3 दिन तक लगा रहने दें अगर गर्मी का मौसम है तो आप 1 दिन के बाद अपने बालों को धो लें और ठंडी का मौसम है तो आप इसे 3 दिन अपने बालों में लगाकर रखें
  7. इस तरह से इस तेल को हफ्ते में दो बार 1 महीने लगाने से बालों से संबंधित हर प्रकार की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

बालों में नारियल तेल लगाने के फायदे

अगर आप घर पर बने हुए नारियल तेल को अपने बालों में लगाती हैं तो आपको कुछ चमत्कारी फायदे देखने को मिलेंगे जिनमें से कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार से दर्शाया जा सकते हैं

  1. नारियल तेल लगाने से बालों की जड़ें मजबूत बनती है क्योंकि नारियल तेल में प्रोटीन पाई जाती है जो हमारे बालों को पूर्ण रूप से मजबूत बनाने का कार्य करती है
  2. नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के कारण इस तेल से बालों में डैंड्रफ और एलर्जी खुजली इन सब की समस्या ठीक हो जाती है
  3. नारियल तेल को ठंडी के मौसम में बालों में लगाने से बाल चिकने और चमकदार बनते हैं
  4. बालों की जड़ों में नारियल तेल लगाकर हल्के से मालिश करने पर सिर दर्द की समस्या में आराम मिलता है
  5. सोते समय नारियल तेल को बालों में लगाकर सोने से अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है
  6. नारियल तेल से दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाता है
  7. कुल मिलाकर नारियल का तेल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.

5. बालों को चमकदार बनाने के लिये लौकी का तेल बनाने की विधि

लौकी का तेल लगाने से बाल बहुत ही ज्यादा चिकने और चमकदार नजर आते हैं क्योंकि लौकी के तेल में विटामिन सी, आयरन, मैग्नेशियम, पोटैशियम, जिंक, राइबोफ्लेविन, मैंगनीज, राइबोफ्लेविन और थायमिन जैसे पोषक तत्व होते हैं,

जो हमारे बालों को लंबे समय तक काले घने मजबूत बनाने में बहुत ज्यादा सहायक माने जाते हैं इसीलिए आज हम आप लोगों को केमिकल से लौकी का तेल घर पर कैसे बनाएं इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे इसीलिए आप तेल बनाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें

लौकी का तेल बनाने की सामग्री

  1. लौकी
  2. नारियल तेल
  3. एक बर्तन

लौकी का तेल बनाने की विधि

सपने में लौकी देखना, सपने में लौकी देखना क्या होता है, सपने में लौकी देखना बहुत सारी, सपने में लौकी देखना कैसा है, सपने में लौकी देखना क्या मतलब, सपने में लौकी देखना कैसा, सपना में लौकी देखना, सपने में गोल लौकी देखना, सपने में लौकी कद्दू देखना, सपने में लौकी का देखना, sapne mein loki dekhna kaisa hota hai, sapne mein loki dekhna kya hota hai, sapne me loki dekhna kaisa hota hai, sapne mein lauki dekhne ka matlab, sapne mein loki dekhna, sapne me loki dekhne ka matlab, सपने में लौकी देखना कैसा होता है, सपने में लौकी देखना, गर्भवती महिला सपने में लौकी देखना, प्रेगनेंसी में सपने में लौकी देखना, सपने में लौकी देखना क्या मतलब होता है, सपने में लौकी देखना क्या मतलब है, sapne mein loki dikhai dena, sapne mein loki, सपने में लौकी देखना क्या होता है, सपने में लौकी देखना बहुत सारी, सपने में लौकी देखना कैसा है, सपने में लौकी देखना क्या मतलब, सपने में लौकी देखना कैसा, सपना में लौकी देखना, सपने में गोल लौकी देखना, सपने में लौकी कद्दू देखना, सपने में लौकी का देखना, sapne mein loki dekhna kaisa hota hai, sapne mein loki dekhna kya hota hai, sapne me loki dekhna kaisa hota hai, sapne mein lauki dekhne ka matlab, sapne mein loki dekhna, sapne me loki dekhne ka matlab, सपने में लौकी देखना कैसा होता है, सपने में लौकी देखना, गर्भवती महिला सपने में लौकी देखना, प्रेगनेंसी में सपने में लौकी देखना, सपने में लौकी देखना क्या मतलब होता है, सपने में लौकी देखना क्या मतलब है, sapne mein loki dikhai dena, sapne mein loki,

  1.  सबसे पहले आप एक लौकी को छिलके सहित कद्दूकस कर लें.
  2. फिर कद्दूकस लौकी को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें.
  3. लौकी अच्छी तरह से धूप में सूख जाए तब आप एक बर्तन में मीडियम में नारियल का तेल निकाल कर उसे धीमी आंच में हल्का सा गर्म करें.
  4. जब नारियल तेल हल्का सा गर्म हो जाए तब आप उसमें कद्दूकस सुखी लौकी को डाल कर अच्छी तरह से पकाएं.
  5. आपको इस से चला चला कर तब तक पकाना है जब तक कद्दूकस लौकी का कलर भूरा या हल्का काला ना पड़ जाए.
  6. जब लौकी का कलर चेंज हो जाए तब आप गैस को बंद कर दें और इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दें.
  7. जब तेल ठंडा हो जाए तो आप इसे किसी कांच की शीशी में छान ले.
  8. इतनी प्रक्रिया के बाद लौकी का तेल पूरी तरह से बालों में लगाने के लिए बनकर तैयार हो गया है अब आइए जानते हैं इसे बालों में कैसे लगाया जाता है.

लौकी के तेल को बालों में लगाने का तरीका

  1.  इस तेल को आप सोते समय अपने बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हल्के से मालिश करें और फिर इसे एक रात के लिए अपने बालों में लगाकर रखें
  2. अगली सुबह आप अपने बालों को किसी अच्छे हर्बल शैंपू से धो लें.
  3. अगर ठंडी का मौसम हो तो आप इस तेल को अपने सर में 2 दिन तक लगा कर रख सकती हैं.
  4. इस तरह से इस तेल को हफ्ते में तीन बार 1 महीने लगातार लगाने से आपके बालों की ग्रोथ बहुत जल्दी लंबी हो जाएगी और आपके बाल जड़ से मजबूत बनेंगे.

लौकी का तेल बालों में लगाने के फायदे

लौकी का तेल मार्केट में भी उपलब्ध रहता है जो आपको 70 से ₹80 में आसानी से किसी भी मार्केट में मिल जाएगा मगर आपको उस तेल से कई प्रकार के नुकसान भी मिल सकते हैं इसीलिए हम यहां पर घर पर बनाए हो शुद्ध लौकी के तेल को लगाने से क्या फायदे होते हैं उनके विषय में बताएंगे

  1. लौकी के तेल में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. जैसे : विटामिन सी, आयरन, मैग्नेशियम, पोटैशियम, जिंक, राइबोफ्लेविन, मैंगनीज, राइबोफ्लेविन और थायमिन इत्यादि.
  2. लौकी के तेल को एक महीने तक लगाने से बालों की ग्रोथ बहुत जल्दी लंबी हो जाती है.
  3. लौकी के तेल को लगाने से बाल चमकदार और शाइनी नजर आते हैं.
  4. लौकी का तेल लगाने से बालों में जुएं और डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है.
  5. लौकी का तेल लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या ठीक हो जाते हैं.
  6. लौकी के तेल के इतने सारे फायदे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह तेल बालों के लिए पूर्ण रूप से सही तेल है.

6. बालो को लम्बा और घने बनाने गुड़हल का तेल बनाने की विधि

गुड़हल का तेल बालों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है लेकिन मार्केट मिलने वाले गुड़हल तेल में कई प्रकार के केमिकल मिला जाते हैं जो बालों के लिए पूर्ण रूप से शुद्ध नहीं माना जाता है इसीलिए आज हम आपको गुड़हल का तेल घर पर कैसे बना जाता है ?

इसके विषय में बताएंगे जिससे आपके बाल बहुत जल्दी लंबे काले घने मजबूत हो जाएंगे क्योंकि गुड़हल के तेल में कैल्शियम फास्फोरस आयरन जैसे कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को लंबे समय तक स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं तो आइए जानते हैं गुड़हल का तेल बनाने की प्रक्रिया के विषय में :

गुड़हल का तेल बनाने की सामग्री

  1. गुड़हल के कुछ फूल
  2. गुड़हल की सबसे छोटी वाली पत्तियां
  3. नारियल का तेल
  4. एक बर्तन
  5. तेल छानने की छन्नी

तेल बनाने की विधि

Hibiscus गुड़हल gudhal

  1. सबसे पहले आप गुड़हल के दो से तीन फूल और गुड़हल की सबसे छोटी और नरम वाली पत्तियां तोड़ कर ले आए.
  2. अब गुड़हल की पत्ती और फूल दोनों को आपस में अच्छी तरीके से दो कर इन्हें आपस में पीसकर एक बेस्ट बना ले.
  3. इतना सब कुछ करने के बाद आप एक बर्तन में इतना नारियल के तेल निकाले कि गुड़हल फूल और पत्तियों का पेस्ट उसमें आराम से पक जाए.
  4. अब उस तेल को गैस पर चढ़ा कर धीमी आंच में हल्का सा गर्म करें.
  5. तेल को गर्म होने पर आप उसमें गुड़हल और उड़द के पीसी हुई पत्तियों को डालकर चला चला कर अच्छे से पकाएं.
  6. जब उस पेस्ट का कलर पूरा हो जाए तब आप केस को बंद कर दे.
  7. अब उस तेल को उसी कढ़ाई में रखा रहने दें और कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  8. जब तेल ठंडा हो जाए तब आप एक छनी की मदद से इसे कांच की शीशी में छानकर रख लें.
  9. इतने प्रक्रिया के बाद गुड़हल का तेल बालों में लगाने के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है अब आइए इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं.

गुड़हल तेल को बालों में लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले आप अपने बालों में कंघी करें अगर आपके बाल गंदे हैं तो आप उन्हें धो कर शैंपू कर लें और सूखने के लिए छोड़ दें.
  2. जब आपके बाल सूख जाए तब आप इस तेल को अपने बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हल्के से मालिश करें और फिर अपने बालों की लंबाई वाले हिस्से में भी इससे अच्छी तरह से लगा ले.
  3. फिर आप अपने बालों को चोटी करके बांधने ऐसे में अगर ठंडी का मौसम है तो आप इस तेल को अपने बालों में 3 दिन तक लगा कर रख सकती हैं. 3 दिन के बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो लें और अगर गर्मी का मौसम है तो आप इस तेल को एक दिन से या एक रात से ज्यादा अपने बालों में ना लगा कर रखें.
  4. इस तरह से इस तेल को हफ्ते में दो बार 1 से 2 महीने तक लगाने पर आपको इस तेल के क्या क्या फायदे होते हैं ? इसके विषय में मालूम हो जाएगा.

गुड़हल का तेल बालों में लगाने के फायदे

अगर आप घर पर ही गुड़हल का तेल बनाकर अपने बालों में लगाती हैं तो इससे आपको कुछ बेहतरीन फायदे देखने को मिलेंगी जो इस प्रकार से नीचे दर्शाए गए हैं

  1. गुड़हल के तेल में विटामिन सी पाई जाती है जो हमारे बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का कार्य करती है.
  2. गुड़हल के फूल में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालों को पूरी तरह से स्वस्थ रखने में मदद करता है.
  3. गुड़हल के फूल में कैल्शियम पाई जाती है इसीलिए इस तेल का इस्तेमाल करने से दो मुहे बाल की समस्या नहीं उत्पन्न होती है.
  4. इतने सब फायदों के अलावा गुड़हल के फूल से बने तेल को बालों में लगाने से बाल बहुत ज्यादा चिकने और शाइनी नजर आते हैं.
  5. गुड़हल के इतने सारे फायदों को देखते हुए मैं यह विश्वास के साथ कह सकती हूं कि वह अलका घर पर बना हुआ तेल बालों के लिए पूरी तरह से फायदेमंद होता है.

FAQ : बालों के लिए तेल बनाने की विधि

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है ?

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल सरसों का तेल माना जाता है, क्योंकि यह तेल पूर्ण रूप से केमिकल फ्री और शुद्ध होता है जो हमारे बालों को लंबा काला घना मजबूत बनाए रखने में सहायता करता है.

बाल झड़ने के कारण बताइए ?

शरीर में विटामिन बी विटामिन बी विटामिन B12 और विटामिन सी प्रोटीन तथा पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल झड़ने लगते हैं.

कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण बताइए ?

कम उम्र में बाल सफेद होने के कई कारण पाए गए हैं. जिनमें से प्रमुख बदलती हुई लाइफस्टाइल के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना और मानसिक तनाव अनुवांशिकता शरीर में पानी तथा खून की कमी इन सब को प्रमुख माना गया है. जिसकी वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद हो जाते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को घर पर ही बालों के लिए केमिकल फ्री तेल बनाने की विधि बताइए जिसमें हमने आप लोगों को कुछ बेहतर तेल बनाने की विधि कि बेहतर और सरल प्रक्रिया बताई है.

osir news

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी तेल में से किसी एक तेल को घर पर बनाकर अपने बालों में इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने झड़ते हुए बालों की समस्या के साथ साथ बालों की रुकी हुई ग्रोथ को भी आसानी से बढ़ा सकते हैं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X