Asam bangal ka kala jadoo ? दोस्तों आज हम बात करेंगे आसाम बंगाल के काला जादू के विषय में बहुत से लोगों का यह मानना है कि बंगाल में काला जादू Magic करने वाले बहुत से लोग मौजूद है और शायद उनका यह मानना उचित भी है क्योंकि हमारे आधुनिक भारत modern indiaके गुआहाटी नाम के शहर City में बहुत से काला जादू करने वाले मौजूद है |
वर्तमान समय present time में बहुत से लोग वहां जाने से डरते हैं क्योंकि यह काला जादू पर भरोसा करते हैं परंतु बात यहां भरोसा करने या न करने की नहीं है कल की बात यहां आती है कि असम बंगाल में जो काला जादू Black Magic है वह लोग किस प्रकार करते हैं |
अगर हम काला जादू सीखना चाहते हैं तो हम किस प्रकार से उसे ऐसे ही सकते हैं आपको इन सभी सवालों के जवाब आज देने वाले हैं सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि असम बंगाल का काला जादू है वह कहां अधिक होता है काला जादू Black Magic करने वाले जो लोग हैं वह सबसे ज्यादा गुवाहाटी शहर में पाए जाते हैं |
यह शहर कामाख्या मंदिर से 50 से 60 किलोमीटर दूर स्थित है अब अब आप लोग पहुंच रहे होंगे कि कामाख्या मंदिर में तो बहुत सारे श्रद्धालु जाते हैं परंतु उन्हें तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती आपका सोचना भी कहां तक उचित है |
गुवाहाटी शहर के जो काला जादू करने वाले लोग हैं वह सिर्फ अपने काम से काम रखते हैं वह किसी पर अपना जादू जाहिर होने नहीं देते हैं जब उनसे कोई बहुत अधिक विनती करता है कि उसे जादू सीखना है तभी उसे ले जाते हैं |
यदि वह इस काबिल होता है कि वह जादू सीख सकता है तभी उसे वह जादू सिखाते हैं अन्यथा उसे वापस भेज दिया जाता है या कहकर कि तुम जादू सीखने के योग्य नहीं हो ।
क्या काला जादू का रहस्य महाभारत काल का है ? What is the secret of black magic mahabharat period
गुवाहाटी से लगभग 40 से 50 किलोमीटर दूर एक गांव है, जिसका नाम मायोंग है | कहा जाता है कि माया नाम का यह गांव भीम के पुत्र घटोत्कच का है | यहां महाभारत काल से ही काला जादू के बहुत सारे किस्से देखने को मिलते हैं |
घटोत्कच बहुत बड़ा योद्धा था जो काला जादू के विषय में बहुत अधिक ध्यान रखा था उसी के वंशज आज भी काला जादू की इस दुनिया को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं परंतु परंतु वहां अब इस काले जादू का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ बीमारी ठीक करने के लिए ही किया जाता है |
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
वहां बीमारी ठीक करने का जो तरीका है वह इस प्रकार है कि जब वहां कोई बीमार व्यक्ति पहुंचता है तो उसकी पीठ पर एक थाली टीका कर और पर हाथ में मिट्टी लेकर उस पर मंत्र पढ़कर उसी थाली पर मारा जाता है |
लोगों का मानना है कि इस प्रक्रिया के करने मात्र से ही मनुष्य की बीमारी पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती है ।
क्या मुगल काल मे आसाम के काला जादू का असर दिखा था ? Black magic of Assam during Mughal period
बहुत से लिखो एवं बहुत ही किताबों में यह लिखा हुआ पाया गया है कि मुगल काल में भी आसाम बंगाल के इस काला जादू का असर दिखाई दिया था वह लोगों का तो मानना यह भी है कि काला जादू के माध्यम से मुगल काल को ही गायब कर दिया गया था |
परंतु इस बात में कितनी सच्चाई है यह पूर्ण रूप से साबित नहीं है यह सिर्फ किताबों पर लिखी हुई वह बातें हैं इन पर आप चाहे तो भरोसा कर सकते हैं और आप अगर ना चाहे तो ना करें ।
लोगों का कहना है कि मुगल काल के समय मोहम्मद सा नाम के शासक ने बंगाल पर चढ़ाई कर दी थी उस वक्त बंगाल में बहुत सारे जादूगर मौजूद थे जिन्हें काला जादू की पूरी जानकारी थी |
उन्होंने अपने राज्य को बचाने के लिए एक बहुत बड़ी दीवार खड़ी कर दी थी जिसे पार करने के उपरांत मोहम्मद शाह की पूरी की पूरी सेना गायब हो गयी थी ।
क्या काला जादू के माध्यम से बीमारियों का इलाज संभव है ? Treat illnesses
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
आसाम एक ऐसा प्रदेश है जहां के लोगों का मानना है कि किसी भी बीमारी का इलाज काला जादू के माध्यम से मुमकिन है अगर बात की जाए काला जादू की तो इस विषय में बहुत से लोगों को पूर्ण रूप से सहमति प्राप्त नहीं है |
कुछ लोगों का तो मानना है कि हां काला जादू के माध्यम से किसी भी बीमारी का इलाज किया जा सकता है परंतु बहुत से लोगों का यही मानना है कि काला जादू शायद है भी या नहीं यह मानना तो शायद गलत ही होगा की जादू यार जादूगर नहीं होते हैं |
बंगाल एक ऐसा प्रदेश है जहां काला जादू की कोई सीमा नहीं है वहां असी में जादूगर एवं असीमित जादू मौजूद है जिसके माध्यम से वहां के जादूगर किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य कर सकते हैं वहां के जो जादूगर है वह किसी भी बीमारी का इलाज जादू के माध्यम से कर देते हैं |
आप लोगों के द्वारा कही जाने वाली बात कितनी सही है यह शायद हम तो नहीं कह सकते हैं परंतु इस बात की पूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से अवश्य प्राप्त हो जाएगी।
आसाम का काला जादू क्यों इतना प्रशिद्ध है ? Why is the black magic of Assam so famous :
अब यह बताने की आवश्यकता तो बिल्कुल भी नहीं है कि आसाम का काला जादू फेमस है परंतु वहां का काला जादू इतना अधिक प्रसिद्ध क्यों है इस बात की संपूर्ण जानकारी आपको आज हम देंगे असम ऐसा प्रदेश है जहां जादूगरों की पूरी खान है |
वहां कितना जादू और कितने जादूगर हैं इस बात का अंदाजा लगा पाना लगभग नामुमकिन है परंतु यदि बात की जाए आसाम के काले जादू की तो इसमें कोई शक नहीं है कि असम का काला जादू एक बेहद असरदार एवं खतरनाक जादू है क्योंकि वहां का जादू शायद हमारी सोच से परे है |
बंगाल में बहुत से राजा हुए और उन्होंने कई बार कोशिश की कि यहां के जादू को पूरी तरह से निषेध कर दिया जाए परंतु वहां के लोगों को इतना अधिक इसकी लत लग चुकी है कि इसे निषेध कर पाना लगभग नामुमकिन है ।
बंगाल में जो काला जादू किया जाता है वह पूरी दुनिया में किए जाने वाले जादू से बिल्कुल अलग है क्योंकि वहां पर जो जादूगर एवं तंत्र मंत्र करने वाले लोग हैं उन्हें वह सिद्धि हासिल है जो शायद किसी और को हासिल करने में वर्षों का समय लग सकता है |
वहां के लोग अपने वंशज यानी के अपने बच्चों और उनके बच्चों तक को जादू सिखाते जाते हैं बंगाल में रहने वाला जो मूल निवासी होता वह कोई ना कोई जादू हमसे जानता है क्या हुआ छोटा जादू हो या फिर बड़ा परंतु कुछ ना कुछ जानता जरूर है |
इसलिए बंगाल का काला जादू बहुत अधिक फेमस है और अगर आप बंगाल का काला जादू सीखना चाहते हैं तो उसके लिए हमारी वेबसाइट पर कई लेख दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का कोई भी काला जादू सीख सकते हैं और उसका प्रयोग कर सकते हैं |
परंतु याद रहे कि इस बातों को सीखने के उपरांत इसका प्रयोग आप किसी अच्छे काम में ही लगाएं क्योंकि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सिर्फ भलाई के लिए ही है यदि आप इस का सही प्रयोग करते हैं तो वह जानकारी काम की होगी |
अन्यथा यदि आप का गलत प्रयोग करते हैं तो यह आपके लिए निरर्थक साबित होगी इसलिए जितना अधिक हो सके काला जादू का इस्तेमाल अच्छे कार्य के लिए ही करें अन्यथा आप काला जादू ना ही सीखे ।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |