महिलाओं में बांझपन के 15 कारण & 15 घरेलु इलाज और नुस्खे : Banjhpan ka ilaj | Mahilao me banjhpan ke lakshan


Rate this post

Mahilao me banjhpan kyu hota hai ? किसी भी महिला के लिए संसार का सबसे बड़ा सुख उसकी संतान है और हर दंपत्ति का यह सपना होता है कि उसके घर आंगन में बच्चों की किलकारियां गूंजे और घर में बच्चों की किलकारीयों से सभी लोग प्रसन्न रहें. परंतु बहुत से दंपत्ति इस सुख से वंचित हैं।

महिलाओं में बांझपन के कारण, महिलाओं में बांझपन के प्रकार, महिलाओं के लिए clomiphene साइट्रेट, banjhpan ke lakshan in hindi

यदि किसी भी महिला पुत्र या पुत्री के रूप में कोई संतान नहीं होती है, तो समाज में उसे बाँझ कहा जाता है। परंतु किसी महिला को संतान ना होने का कारण क्या है ? इसके पीछे कौन कौन से कारण उत्तरदाई हैं ? जिसके कारण महिला बांझपन से जूझती है। बांझपन का प्रमुख कारण इनफर्टिलिटी होता है.

इनफर्टिलिटी का अर्थ बच्चे ना होना। यह समस्या पुरुष और महिला दोनों में होती है. क्योंकि कभी-कभी महिला में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है. परंतु पुरुष शुक्राणु की कमी के कारण बच्चे नहीं होते हैं. कभी-कभी महिला में भी अंडाणु का उत्सर्जन नहीं होता है या फिर बहुत कम मात्रा में होता है.

ऐसे में महिला बांझपन का शिकार हो जाती है। यदि किसी भी महिला को बच्चे नहीं होते हैं, तो दोनों लोगों की जांच होना जरूरी है. जिससे समस्या का समाधान किया जा सके।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

महिला बांझपन क्या है ? | female infertility

महिला बांझपन को इनफर्टिलिटी कहा जाता है. जब कोई महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है, तो ऐसी समस्या उत्पन्न होती है. वास्तव में महिला का बांझपन उसके गर्भाशय में काली के कारण होता है. कभी-कभी अंडाणुओ का सही से उत्सर्जन नहीं हो पाता है या कम मात्रा में उत्पन्न होते हैं।

infertility


इसके अलावा गर्भाशय के अंदर किसी भी प्रकार की सिस्ट बन जाने या अन्य कारण से भी गर्भधारण नहीं हो पाता है. जिसे महिला कहा जाता है। इनके अलावा अंय कई कारण हैं. जिनकी वजह से महिला में बांझपन आता है।

महिला बांझपन के कारण कौन से है ? | causes of female infertility

महिलाओं में फीमेल इनफर्टिलिटी की समस्या कई कारण है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं :

1. गर्भाशय में परेशानी होना

ovary-Uterus garbhaashay

यदि किसी महिला के गर्भाशय में किसी भी प्रकार की अनावश्यक कमी होती है जैसे- पोलिप, रसौली, निशान, आसंजन, आस्‍थानिक आदि, तो गर्भधारण करने में समस्या होती है. जिससे किसी भी प्रकार की संतान नहीं होती है और बांझपन होता है।

इन समस्याओं की वजह से गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है. गर्भाशय ग्रीवा में बलगम बन जाता है, जो शुक्राण को अंडाणुओ से मिलन करने में बाधा उत्पन्न करते हैं।

2. ओव्यूलेशन की कमी

zen hormonal DNA photo

ओव्यूलेशन ने किसी प्रकार की कमी होने से प्रजनन करने वाले हार्मोन में परेशानी होती है या प्रोजेस्ट्रॉन जैसे हार्मोन कम मात्रा में उत्पन्न होते हैं. जिसे महिला में असामान्य या कम मात्रा में ओव्यूलेशन होता है और गर्भधारण ना होने से बांझपन हो जाता है.

3. पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम PCOD

PCOD के कारण अंडाशय में कई सारे फॉलिकल बनती है. जिससे परिपक्व को बनते हैं। PCOD के कारण अंडाणु फर्टिलाइजेशन के द्वारा परिपक्व को अंडे नहीं बन पाते हैं और गर्भधारण करने की क्षमता नहीं रह जाती है।

4. सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज

sleep lover

यौन क्रियाओं के कारण बहुत सी बीमारियां फैल जाती हैं. जैसे- गोनोरिया, एड्स आदि। इन बीमारियों के कारण फेलोपियन ट्यूब में सूजन आ जाती है. जिससे पुरुष शुक्राणु अंदर तक नहीं पहुंचते हैं और फर्टिलाइजेशन प्रक्रिया नहीं हो पाती है. क्योंकि इस तरह की बीमारियां फेलोपियन ट्यूब को ब्लॉक कर देती हैं।

5. अनिमित रूप से भोजन करना

किसी भी महिला के लिए खानपान विशेष महत्व रखता है. क्योंकि महिलाओं में कई प्रकार की तक तो की आवश्यकता ज्यादा होती है. यदि महिलाओं का खान पान सही नहीं है, तो गर्भाशय मेंओव्यूलेशन विकार हो जाता है. जिसे बांझपन की समस्या उत्पन्न होती है, खासतौर पर मोटापा प्रमुख समस्या होती है.

6. शराब या ड्रग का सेवन करना

capsule

जो महिलाएं शराब या ड्रग का सेवन अधिक करती हैं. उनमें फर्टिलिटी कम हो जाती है, साथ ही अधिक नशे के कारण भ्रुण बनने की प्रक्रिया बाधित होती है और महिला में बांझपन की समस्या उत्पन्न होती है

7. पुरुष में कमी

कई बार ऐसा भी होता है कि महिला में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होती है. परंतु पुरुषों के शुक्राणु ने कमी पाई जाती है. इस वजह से भी महिलाओं ने गर्भधारण की क्षमता नहीं रह जाती है और बाँझपन हो जाता है।

8. असुरक्षित यौन संबंध

Sleep

असुरक्षित यौन संबंध के कारण भी महिलाओं में गर्भाशयी समस्या उत्पन्न हो जाती है और संतान होने में दिक्कत होती है।

9. कम उम्र में यौन संबंध

बहुत सी लड़कियां कम उम्र में सेक्स करती हैं। कम उम्र में सेक्स करने से कई प्रकार की गर्भाशय में दिक्कतें हो जाती है. जैसे- फेलोपियन ट्यूब में खिचाव, कम उम्र में सेक्स करने से संतान हीनता होती है।

10. अधिक उम्र होना

body temperature woman girl

आजकल के समय में लड़कियों का विवाह एक सही समय में नहीं होने के कारण उनकी गर्भधारण करने की क्षमता कम हो जाती है, अधिक उम्र होने के बाद विवाह होने पर गर्भधारण करना कठिन हो जाता है. जिससे संतान हीनता होती है।

11. चेहरे पर बालों का होना

skin hear

बहुत सी महिलाओं को चेहरे पर पुरुष के समान बाल उग आते हैं और यह लक्षण बांझपन का हो सकता है।

12. यौन क्रिया में कमी का होना या सेक्स करने की इच्छा ना होना

यदि महिलाएं सेक्स करने की इच्छा बिल्कुल नहीं रखती हैं, तो उनमें भी बाँझपन आ जाता है।

13. वजन का बढ़ना

motapa obesity pet ki naap

जिन महिलाओं का वजन दिन प्रतिदिन बढ़ता है या मोटापा देखा जाता है. उन महिलाओं में गर्भधारण की क्षमता कम हो जाती है और संतान हीनता उत्पन्न होती हैं।

14. यौन क्रिया के दौरान दर्द होना

बहुत सी महिलाओं को यह पहली बार सेक्स करती है, तो दर्द होना स्वभाविक है. परंतु हर बार सेक्स करने के बाद अत्यधिक दर्द होता है, तो निश्चित रूप से यह बाँझपन का लक्षण हो सकता है।

महिलाओं में बांझपन के लक्षण

  1. अनियमित रुप से मासिक धर्म ना होना.
  2. महिलाओं में अनियमित से मासिक धर्म होता है, तो यह बांझपन का कारण बन सकता है।
  3. मासिक धर्म का न आना
  4. यदि महिला को मासिक धर्म नहीं आता है, तो कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी और बांझपन भी हो जाता है।

फीमेल इनफर्टिलिटी का इलाज क्या है ? | Banjhpan ka ilaj

बांझपन की समस्या फीमेल इनफर्टिलिटी के कारण है। Banjhpan ka ilaj के लिए की फर्टिलिटी दवाइयां दी जाती है. जिनसे इलाज संभव है। कुछ महिलाओं को यदि दवाई से इलाज नहीं होता है, तो उनकी सर्जरी करनी होती है या अन्य कई तकनीकों का प्रयोग किया जाता है। फीमेल इनफर्टिलिटी का इलाज निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है।

1. फर्टिलिटी की दवाईयां देकर

medicine dava

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

फर्टिलिटी की दवाइयां उन महिलाओं को दिया जाता है. जिनमें ओव्यूलेशन विकार होता है। इन दवाइयों की उपयोग सेओव्यूलेशन को विनियमित या उत्तेजित किया जाता है। कुछ दवाएं अंडाणु को उत्पन्न करने के लिए दिया जाता है. जैसे- एफ.एस.एच फॉलिकल, स्टिमुलेटिंग हार्मोन और एल.एच ल्यूटीनाइज़िन्ग हार्मोन.

2. सर्जरी करके

जब महिलाओं को दवा की माध्यम से समस्या का निजात नहीं किया जा सकता है, तो डॉक्टर लेप्रोस्कोपी या हिस्ट्रोस्कोपी सर्जरी करने की सलाह देकर सर्जरी करते हैं। महिला संतान उत्पत्ति का प्रमुख हिस्सा है. यदि किसी भी प्रकार की समस्या महिला को है.

doctor

जिसकी वजह से उसमे बांझपन होता है, तो इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में तुरंत इलाज करना आवश्यक है. आजकल बांझपन की समस्या तेजी से फैल रही है, बेहतर यही है इस समय रहते इलाज किया जाए।

 

बांझपन दूर करने के घरेलू उपाय क्या है ? | banjhpan ke gharelu nuskhe

बांझपन को दूर Banjhpan ka ilaj करने के लिए निम्नलिखित उपाय कारगर हैं, जो कि इस प्रकार है :

1. खजूर

khajoor dates chuhara

खजूर में विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो गर्भधारण की क्षमता को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है.

2. अश्वगंधा

अश्वगंधा में प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने का गुण पाया जाता है. यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, खास तौर पर बांझपन को दूर करने के लिए अश्वगंधा मददगार होता है.

3. सेंधा नमक

black salt

सेंधा नमक प्रजनन क्षमता को बड़ा देता है.

4. फोलिक एसिड

फोलिक एसिड से भरपूर दवाई लेने से भ्रूण संबंधी विकार दूर हो जाती है और स्त्री में प्रजनन की क्षमता बढ़ा देते हैं।

5. अनार

pomegranate

अनार शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है तथा महिलाओं में प्रजनन क्षमता को बड़ा देता है और रक्त प्रवाह भी बढ़ाता है. जिसे रक्त करवा गर्भाशय तक पहुंचता है।

6. ओमेगा 3 और डीएचए

यह महिलाओं में अण्डोत्सर्ग के लिये बहुत उपयोगी है.

7. जामुन

जामुन महिलाओं में पिट्यूटरी ग्रंथि को प्रभावित करके प्रोलैक्टिन को बढ़ा देता है और हार्मोन संतुलन का कार्य करता है।

8. अच्छा नाश्ता करें

breakfast bread

दिन भर के भोजन को लोग बड़े आराम से खाते हैं. परंतु सुबह की नाश्ते को ध्यान नहीं देते है. जबकि सुबह का नाश्ता उसे भरपूर होना जरुरी है. जिसे हार्मोन बदलाव होता है और गर्भधारण की क्षमता की बढ़ती है।

9. वसा से बचें

ट्रांस वसा का सेवन करने से टिंबर ग्रंथ में दिक्कत होती है. इसलिए कभी भी अत्यधिक ट्रांस वसा का सेवन न करे।

10. फाइबर युक्त भोजन

हमेशा फाइबर युक्त और संतुलित भोजन करें. जिससे हार्मोन पर प्रभाव पड़ता है, साथ ही गर्भ जैसी समस्या ठीक होती है।

11. प्रोटीन युक्त भोजन

खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए अन्न ग्रहण करने से पहले भोजन मंत्र bhojan karne ke bad ka mantra kya hai bhojan karne ka mantra

प्रोटीन युक्त भोजन शरीर का विकास करता है और प्रजनन क्षमता को सुधारता है.

osir news

12. शारीरिक सक्रियता

सभी रोगों की सही और उचित दवा शारीरिक सक्रियता है, अपने शरीर को हमेशा सक्रिय और स्वस्थ बनाएं. इसके लिए योगा, व्यायाम आदि एक्सरसाइज करें. जिससे सभी प्रकार की समस्या दूर होती है और बाँझपन का खतरा खत्म हो जाता है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X