जो व्यक्ति शिक्षक बनना चाहते है वह अधिकतर B.Ed का कोर्स करते हैं। यह कोर्स पढ़ाई के क्षेत्र में टॉप कोर्स में से एक है। जो अभ्यर्थी टीचिंग लाइन में जाना चाहते है वह यह कोर्स जरूर करते है क्योंकि शिक्षक बनने के लिए B.Ed का कोर्स बहुत ही जरूरी होता है।
अगर आप भी अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको B.Ed का कोर्स अनिवार्य रूप से करना होगा। हमारे देश में शिक्षक पद एक सम्मानित पद के रूप में माना जाता है।एक शिक्षक बनना बहुत गर्व की बात होती है।
यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, कि शिक्षक कैसे बने, टीचर बनने के लिए क्या करना होता है ? बीएड कैसे करें, बीएड से क्या होता है, इसके के बारें में आपको इस पोस्ट मे विस्तार से बता रहे है ।
बी-एड का फुल फॉर्म क्या होता है ? | Full form of B.ed ?
सबसे पहले हम आपको इसका फुल फॉर्म बताते हैं।
B.Ed का full form = Bachelor of Education
बैचलर ऑफ एजुकेशन
बी-एड क्या है ?| What is B.ed ?
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
अगर आप शिक्षण का कार्य करना चाहते हैं तो आपको भारत में एक विशेष डिग्री प्राप्त करनी होती है, जिसे B.Ed कहा जाता है।
अगर आप सरकारी विद्यालय में अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपके पास B.Ed की डिग्री होना आवश्यक है क्योंकि भारत सरकार ने साल 2019 तक सभी अध्यापकों के लिए B.Ed की डिग्री लेना अनिवार्य कर दिया है।यह कोर्स 2 साल का होता है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति और मानवमूल्य, शैक्षणिक मनोविज्ञान, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा।
- Class 12 के बाद बेहतर भविष्य के लिए कौन सी पढाई करे ?
- S.D.M. ऑफिसर कैसे बने? कार्य/परीछा/सैलरी की सारी जानकारी ! How to become an SDM officer in hindi?
- अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?
B.Ed कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता | Educational Qualification for B.Ed course
B.Ed के कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए न्यूनतम योग्यता कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) व अन्य स्नातक कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।B.Ed का कोर्स 21 साल से लेकर 25 साल तक के लोग कर सकते हैं।
B.Ed कैसे करें ? How to do B.Ed
B.Ed के कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आपको काउंसलिंग में शामिल होना पड़ता है, जिसमें आपको प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज मिलता है।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
हमारे देश में B.Ed का कोर्स करने के लिए बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है। आमतौर पर B.Ed की परीक्षा का आयोजन किसी भी साल के जून जुलाई महीने में किया जाता है और इसका रिजल्ट जुलाई अथवा अगस्त के महीने में घोषित किया जाता है।
B.Ed कोर्स हेतु विषय | Topics for B.Ed course
- जैविक विज्ञान
- तमिल
- प्राकृतिक विज्ञान
- भूगोल
- व्यापार
- गणित
- शारीरिक शिक्षा
- हियरिंग इम्पेरेड
- कंप्यूटर विज्ञान
- राजनीति विज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- हिन्दी
- अर्थशास्त्र
- भौतिक विज्ञान
- विशेष शिक्षा
- होम साइंस
- रसायन विज्ञान
B.Ed कोर्स की फीस कितनी होती है ? Fees of B.Ed Course ?
B.Ed का कोर्स 2 साल का होता है।आप चाहे तो B.Ed का कोर्स रेगुलर और डिस्टेंस दोनों माध्यम से कर सकते हैं।दोनों माध्यमों की फीस अलग-अलग हो सकती है।
अगर आप रेगुलर B.Ed का कोर्स कर रहे हैं तो इसके लिए सालाना फीस 50000 से लेकर 70000 के आस-पास हो सकती है, वहीं अगर आप डिस्टेंस के द्वारा B.Ed का कोर्स कर रहे हैं तो इसकी सालाना फीस 30000 से लेकर 40000 के बीच हो सकती है।
दो वर्षीय बीएड की फीस 32,000 रुपए प्रति वर्ष जबकि चार वर्षीय बीए-बीएड की फीस 9 कॉलेजों के लिए 18500 रुपए प्रति वर्ष व बीएससी-बीएड की फीस 20,500 रुपए निर्धारित की गई है।
B.Ed का कोर्स कहां से और कैसे करें ? Where and how to do B.Ed course
आप जिस भी कॉलेज में B.Ed का कोर्स करने के लिए एडमिशन लेने वाले हैं उस कॉलेज के बारे में एडमिशन लेने से पहले सारी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, क्योंकि बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.Ed का कोर्स करने से आपका समय और धन दोनों बर्बाद होगा।
आप B.ed कॉलेज की मान्यता को एनसीटीई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।उसमें आप यह भी देख सकते हैं कि उस कॉलेज को किस सेशन के लिए मान्यता प्राप्त है।राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद को अंग्रेजी नेशनल काउन्सिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन अर्थात NCTE कहते हैं, जिसका मुख्यालय दिल्ली है, एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, भुवनेश्वर, बंगलुरु तथा जयपुर हैं।
आप जिस कॉलेज से भी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना चाहते हैं, उस संस्थान को NCTE से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है।
B.Ed करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से है ? Top colleges in India for B.Ed course
- कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नई दिल्ली Kasturi Ram College of Higher Education
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली Guru Gobind Singh Indraprastha University
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर LPU
- कोल्हान यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई, मुंबई University of Mumbai
- एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ Chaudhary Charan Singh University Meerut
- रांची यूनिवर्सिटी, रांची
- दयानंद विमेंस कालेज, देहरादून
- लेडी श्रीराम कालेज फॉर वोमेन, नई देल्ली
- पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
यह भी पढ़े :
- सिविल इंजीनियर क्या है ? civil engineer कैसे बने ? पूर्ण जानकारी – टॉप कॉलेज और सैलरी
- प्रेरणा क्या है ? जाने असली प्रेरणा का स्रोत? inspiration के बारे में पूर्ण जानकारी !
- (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
- व्यावसायिक फोटोग्राफर कैसे बने? जाने फील्ड, स्कूल, योग्यता, कमाई How to become a professional photographer?
B.Ed के बाद रोजगार के अवसर | Employment opportunities after B.Ed.
बीएड का कोर्स करने के बाद आपको कई स्थानों पर जॉब के अवसर मिल सकते हैं. बीएड करने के बाद आपको नर्सरी स्कूल्स, मिडिल स्कूल्स, हाई स्कूल्स, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, इंस्टीटयूटस, स्पेशल स्कूल्स आदि स्थानों पर आसानी से रोजगार job मिल सकती है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र द्वारा संचालित स्कूल में तो समय-समय पर वैकेंसी निकलती ही रहती है।
बीएड करने के बाद नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ? After B.Ed Salary
बीएड के बाद यदि आप किसी स्कूल, इंस्टीटयूटस, नवोदय विद्यालय आदि जगहों पर जॉब के लिए कोशिश करते हैं तो आपको शुरुआत में सैलरी लगभग 10,000 रुपये प्रति माह मिल सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा और आपकी पदोन्नति (Promotion) होगी तो आपका वेतन (salary) बढ़ता जायेगा ।
यदि आप सरकारी टीचर बनते है तो आप की रैंक के मुताबिक आप को 35,000 से 60,000 तक का वेतन भी मिलता है |
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |