बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए ? बेडरूम वास्तु टिप्स What should be the Vastu Shastra of the bedroom?

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Bedroom ka vastu shastra kaisa hona chahiye? आपके जीवन में रिश्तो से जुड़ी बहुत सी समस्याओं का कारण आपका शयनकक्ष या उसमें रखी वस्तुएं है जैसे फर्नीचर की स्थिति, आदि हो सकते हैं । क्या आपके वैवाहिक जीवन में सामंजस्य का भाव नहीं है। जीवन साथी के साथ मतभेद है। या घर में क्लेश बना हुआ है। Bedroom ka vastu shastra kaisa karna chahiye?

इन सब समस्याओं के मूल में हो सकता है कि आपके बेडरूम का वास्तु या फिर उसका वास्तु दोष हो। इसके लिए खुद को या किसी और को दोष ना दें। शयन कक्ष के लिए 14 अत्यधिक प्रभावी टिप्स जो आपके सभी कष्टों एवं क्लेशों का अंत कर देंगे। बैडरूम का वास्तु शास्त्र क्या होना चाहिए ?

बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए, vastu tips for bedroom for married couple, vastu for bedroom, vastu for bedroom furniture, position of bed in bedroom vastu, vastu for cupboard in bedroom, bedroom direction as per vastu, cot position in bedroom as per vastu, बेडरूम वास्तु फॉर कपल्स, बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए, bedroom vastu for couples in hindi, पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिए, पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए, बेडरूम का वास्तु दोष, पति-पत्नी और वास्तु, ,

  1.  शयनकक्ष व्यवस्थित व साफ सुथरा हो।
  2. अपने बेडरूम में संकट की, आक्रामक जानवरों की तस्वीरें ,या देवी देवताओं की क्रोधित मुद्रा में, तस्वीर या मूर्ति नहीं होनी चाहिए।
  3. शयनकक्ष में दर्पण या कांच नहीं होना चाहिए।
  4. बेडरूम के सामने वाले दरवाजे पर भी दर्पण नहीं होना चाहिए।
  5.  बेडरूम में प्रवेश करते समय कोई अवरोध या बाधा ना हो।
  6. -बीम के ठीक नीचे बेड पलंग कभी नहीं होना चाहिए ।
  7. बेडरूम असमान आकार में नहीं होना चाहिए।
  8.  बेडरूम का आकार चौकोर या आयत में होना चाहिए।
  9. बैडरूम की दीवारों के कलर सुखदायक होना चाहिए ।
  10. अलमारी दरवाजे के प्रवेश में बाधक नहीं होनी चाहिए।
  11. बेडरूम के अंदर एक्वेरियम या पौधे ना रखें ।
  12. शयन कक्ष में हल्की रोशनी होनी चाहिए।
  13. आपके बेडरूम के कोने में खिड़कियां प्रवेश द्वार नहीं होना चाहिए ।
  14. यह आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकाल कर सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं।
  15.  क्योंकि आजकल ज्यादातर घरों में शयनकक्ष में साथ ही शौचालय होता है ऐसे में वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार के शौचालय का
  16. दरवाजा  हमेशा बंद होना चाहिए ।

वास्तु के अनुसार बिस्तर की स्थिति कैसी होनी चाहिए? Bed position according to vastu

1-  बिस्तर की स्थिति पूर्व या दक्षिण की ओर होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है। आपके लिए बिस्तर की सही दिशा क्या है और उसका आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसका निर्धारण व्यक्ति के जन्मतिथि के आधार पर किया जाता है।

2-  आपके घर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है आपका शयनकक्ष यही वह जगह है जहां हम आराम और सुख का अनुभव करते हैं। और यदि आप अपने शयनकक्ष को और अधिक शांतिपूर्ण और सुखदायक बनाना चाहते हैं ।

यह भी पढ़े :

वास्तु के अनुसार सही दिशा और उपाय ही उसके कारण होने वाली परेशानियों और तनाव को दूर करने में सहायता कर सकते हैं। वास्तु कमरे की रूपरेखा और बनावट के समय से ही कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। तथा इन्हीं बातों ध्यान मे रखकर निर्माण कराना चाहिए।

3- क्योंकि वास्तु के अनुसार आपके घर का  निर्माण होने से  जहां आप आराम करते हैं। तथा रोज ऊर्जावान महसूस करते हैं। वास्तु शास्त्र में ऐसे कई नियम है जो आपके भवन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करके आपके स्वास्थ्य पूर्ति व सक्रियता बनाए रखता है।

4- सामान्यत: माना जाता है कि सही दिशा दक्षिण-पश्चिम होती है।

5-  जबकि यह सही नहीं है बेडरूम के लिए सामान्य मास्टर बैडरूम का उपयोग गृह स्वामी के द्वारा किया जाना चाहिए।

6- बेडरूम पश्चिम या उत्तर दिशा में बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

7- दक्षिणी दीवार पर प्रवेश द्वार का दरवाजा सिंगल आर्म का होना चाहिए ।

8- सिंगारदान उत्तर की दीवारों पर ही होनी चाहिए।

9- दक्षिण पश्चिम में अलमारी की सबसे उपयुक्त जगह होती है।

10- बेड का सिरहाना उत्तर पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए । ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
जो भी चीज बेडरूम की शांति को बाधित करें तथा उसकी वहां कोई जरूरत नहीं है न रखें। यहां तक कि टीवी भी नहीं होना चाहिए।

11- अगर आपके बेडरूम में टीवी है तो उसकी बेड से उचित दूरी होनी चाहिए।

12- शीशे की तरह टीवी की स्क्रीन में भी बेड नहीं दिखना चाहिए।

13-अपने बेडरूम में अच्छी खुशबू का प्रयोग करना चाहिए ।

14- इसलिए कोशिश करेंगे आपका रूम हमेशा सुगंधित रहे अपने बेडरूम में सुगंधित मोमबत्तियां डिफ्यूजर से या परफ्यूम रखें ।

आप चमेली, लैवेंडर की खुशबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

15- बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में दिल के शेप वाले चमकीले पत्थर लगाने चाहिए। यह आपकी जिंदगी में खुशियां लाएंगे।

16- आपके बेड का आकार गोलाकार सेव का नहीं होना चाहिए।

17- बेड में हमेशा पीछे दीवार से जगह होनी चाहिए।

17- सोते वक्त कभी अपने पीछे  की खिड़की खोल कर ना सोए ।

18- बिस्तर के ऊपर की छत गोल नहीं होनी चाहिए।

19- किसी लोहे की बीम के नीचे नहीं सोना चाहिए।

20-पूर्वजों की तस्वीरें दीवार पर टंगी हुई नहीं होनी चाहिए।

21- बेडरूम में  से टूटी हुई चीजों को बाहर फेंक दें।

22- जिन वस्तुओं का इस्तेमाल में ना हो तो उन्हें बाहर निकल दें।

23- अटैच्ड टॉयलेट का दरवाजा बंद रखे।

24- सप्ताह में एक बार पानी में समुद्री नमक को घोलकर साफ करें।

25- क्योंकि नमक नकारात्मकता को दूर रखता है।

26-  सोते वक्त कभी भी अपने सिर के पीछे की खिड़की खोल के या  दरवाजे को खोलकर कभी नहीं सोना चाहिए।

27- दक्षिण पश्चिम की दीवारें आपके बिस्तर को रखने के लिए सबसे अच्छी होती हैं अगर आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो दीवार और बिस्तर के बीच की दूरी सुनिश्चित करें ।

28- बच्चों के लिए साउथवेस्ट में बेडरूम सबसे अच्छा होता है ।

29- हल्के रंग बैडरूम की दीवारों के लिए सबसे अच्छे होते हैं अपने बेडरूम को वाइट या क्रीम कलर से पेंट करें।

30- हल्की रंग की दीवारों पर  गहरे रंगों के चित्रों से सजाया जाना चाहिए।

31- कमरा अच्छी तरह से व्यवस्थित होना चाहिए।

32- अपने बेडरूम को साफ और सुन्दर रखना चाहिए।

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment