बेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट | Best pregnancy test kit : हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में बताने वाले हैं जब भी किसी की शादी होती है उसके कुछ ही दिनों में जल्दी से जल्दी मां बनने का सपना हर एक लड़की का होता है।
हालांकि आज के समय में हर एक महिला ऑफिस में कार्य करती है इसीलिए वह शादी ही नहीं करती हैं लेकिन जब भी वह प्लान करती हैं और उसके कुछ ही वक्त बाद गर्भवती हो जाती हैं तो भला इससे ज्यादा खुशखबरी की बात क्या हो सकती है अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं है कि जब हम प्रेग्नेंट होते हैं।
तो ऐसा कौन सा संकेत जानकर अपने आप को प्रेग्नेंट जाना जा सकता है तो प्रेग्नेंट होने का सबसे अच्छा संकेत पीरियड ना आना होता है हालांकि इसके अलावा भी हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं अगर आप में से कोई भी महिला पीरियड ना आने का इंतजार नहीं करना चाहती है तो उसे प्रेगनेंसी किट लेकर टेस्ट करना चाहिए। लेकिन इसके अलावा हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं।
तो अगर आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको बेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में जानकारी मिल जाएगी उसके अलावा प्रेगनेंसी टेस्ट किट के नाम और दाम क्या है ? इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाएंगे। इन सभी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
प्रेगनेंसी टेस्ट किट के प्रकार | Pregnancy test kit ke Prakar
वैसे तो अधिकतर सभी महिलाएं मां बनने की खुशी में पागल होती हैं जब भी यह खुशखबरी मिलती है तो बहुत ही प्रसन्नता होती है ऐसे में अगर आप में से कोई भी व्यक्ति प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहता है.
तो आज हम उसे कुछ ऐसी प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में बताएंगे जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होंगी लेकिन उसके पहले हम आपको बता दें कि प्रेगनेंसी टेस्ट किट के दो प्रकार हैं जो कि निम्नलिखित हैं ;
1. स्ट्रिप प्रेगनेंसी टेस्ट
strip pregnancy test किट या एक मुख्य प्रकार की किट है इस किट का इस्तेमाल मूत्र की धारा के द्वारा किया जाता है आपके यूनिर से एचसीजी हार्मोन की उपस्थिति निकलती है और यह आपको इस बात का संकेत देती है कि आप गर्भवती है।
2. कप परीक्षण किट
cup test kit यह एक ऐसी किट है इसमें एक ऐसा कंटेनर होता है जिसमें यूनिर को एकत्रित किया जाता है इस कप का इस्तेमाल यूनिर लेने के बाद परीक्षण के लिए किया जाता है अगर आपके यूनिर में एचसीजी की उपस्थिति निकलती है तो उसका रंग बदलने लगता है जिसका अर्थ होता है कि आप गर्भवती हैं।
बेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट | Best pregnancy test kit
डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके शरीर में ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रापिन’ (एचसीजी) हॉर्मोन (HCG Hormones) बढ़ते हैं यह हॉर्मोन स्त्री के पेशाब या खून में आसानी से देखने को मिलते हैं इसीलिए प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए पेशाब या खून टेस्ट किया जा सकता है.
लेकिन अगर आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में जानकारी देंगे जो आसानी से आपको मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगी।
1. Prega news प्रेगनेंसी टेस्ट किट
शायद आप में से कई महिलाओं ने प्रेगा न्यूज़ के बारे में सुना होगा prega news एक प्रकार की प्रेगनेंसी किट है प्रेगा न्यूज़ को मैनकाइंड फार्मा द्वारा उत्पादित किया गया है हमारे भारत में pregnancy टेस्ट के लिए प्रेगा न्यूज़ जैसी किट का प्रयोग किया जाता है प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए बेस्ट किट प्रेगा न्यूज़ है पूरे भारत में इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा है प्रेगा न्यूज़ महिलाओं के यूरिन में एचसीजी हारमोंस की उत्पत्ति का पता लगाकर रिजल्ट निकाल कर देती है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं।
अगर बात की जाएगी प्रेगा न्यूज़ किट कैसी होती है तो उस पैकेट में एक डिस्पोजेबल ड्रॉपर और सिलिका ग्रैन्यूल होता है और उसी के साथ एक सिंगल यूज प्रेगनेंसी डिस्ट्रक्शन कार्ड होता है।
Prega news किट का इस्तेमाल कैसे करें ?
- अगर आप में से कोई भी महिला प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट का प्रयोग करना चाहती है तो उसके लिए एक बॉक्स लेना है।
- उस बॉक्स में सुबह का पहला यूनिर डालना है।
- उसके पश्चात prega news प्रेगनेंसी किट को पैक से बाहर निकालना है और उसके साथ ड्रॉप भी बाहर निकालना है
- उस ड्रॉप की मदद से बॉक्स में रखा हुआ यूनिर निकालना है।
- उसके पश्चात ड्रॉप को प्रेगा प्रेगनेंसी टेस्ट किट सर्कुलर box पर ले जाएं।
- उसके बाद दो से तीन बूंदे टेस्ट किट पर डालें और 5 मिनट तक इंतजार करें।
- जहां पर आप ने यूनिट की दो से तीन बूंदे टेस्ट के लिए डाली थी उसके आगे आपको दो लाइन दिखाई देंगी एक पर C लिखा होगा दूसरे पर T लिखा होगा C की , T यानी कि टेक्स्ट लाइन अगर आपकी C यानी की रेड है तो आप प्रेग्नेंट नहीं है अगर C+T दोनों लाइन रेट है तो आप प्रेग्नेंट है।
2. I can प्रेगनेंसी टेस्ट किट
अगर आप में से कोई भी महिला प्रेग्नेंट है और उसे प्रेगनेंसी टेस्ट करना है लेकिन उसे किसी भी किट के बारे में जानकारी नहीं है या फिर वह जानती ही नहीं कि कोई ऐसी चीज आती है जिसकी वजह से हम अपनी प्रेगनेंसी का पता लगा सकते हैं तो आज हम उस महिला को आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में बताएंगे.
I can pregnancy टेस्ट किट एक जानी-मानी ब्रांड है इस किट का रिजल्ट कम से कम 99% तक होता है यह एक ऐसी प्रेगनेंसी टेस्ट किट है जो आपको तीन स्टेप के पैक में मिल जाएगी इस किट का इस्तेमाल भी यूरिन के अंदर एचसीजी हार्मोन की उपस्थिति को खोज कर 99% तक रिजल्ट दिखाता है।
आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट का प्रयोग मात्र एक बार ही किया जाता है इसमें एक बार ही यूनिर डालकर इसका इस्तेमाल किया जाता है।
आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करें ?
1. अगर आप में से कोई भी व्यक्ति अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहता है तो उसके लिए उस व्यक्ति को आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करना चाहिए इसका इस्तेमाल हमने आपको विस्तार से नीचे बताया है।
2. आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी एचसीजी हार्मोन का पता लगाकर महिला को बताती है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं।
3. इस किट का इस्तेमाल करने के लिए आपको टेस्ट के 5 मिनट पहले ही इस पैक को खोलना है।
4. मासिक धर्म के 1 दिन पहले या फिर बाद में ही प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
5. जब भी आप प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए जाएं तो सबसे पहले आप अपने सुबह के यूनिर को एक कंटेनर में एकत्रित कर लें ।
6. उसके पश्चात आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट को खोलें और उसमें से ड्राफ्ट को निकालकर यूनिर की 4 से 6 बूंद ड्रॉप में भरें।
7. उसके बाद ड्राप में भरा हुआ यूनिट किट के पहले हिस्से में डालें।
8. उसके बाद यूनिर प्रेगनेंसी टेस्ट के परिणाम के लिए 5 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
9. 5 मिनट के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कार्ड पर C+T वाले बिंदु पर नजर डालें।
1. C यानी कि (Control Line)
2. T यानी कि टेस्ट लाइन (Test Line)
3. S यानी की योनि संपले को दर्शाता है।
10. इसमें से C+T यह दोनों प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट को दर्शाते हैं S उस खाते को दर्शाता है जहां पर आपका यूनिट डालकर प्रेग्नेंट होने की सहायता ली जाती है।
11. यद्यपि प्रेगनेंसी टेस्ट किट कार्ड पर T वाले ऑप्शन पर एक गुलाबी रेखा है तो यह किट आपको नेगेटिव रिजल्ट देती है यानी कि आप गर्भवती नहीं है।
12. लेकिन अगर आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर T+C वाले ऑप्शन दोनों पर गुलाबी रेखा दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि प्रेगनेंसी टेस्ट Result Positive है यानी कि आप मां बनने वाली हैं।
13. प्रेगनेंसी टेस्ट किट का प्रयोग सुबह के समय ही करना चाहिए क्योंकि सुबह के समय आपके हार्मोन अधिक मात्रा में होते हैं जिससे 5 मिनट के अंदर इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं।
3. Shilpa mama expert प्रेग्नेंसी डिटेक्शन किट
Shilpa mama expert pregnancy direction kit यह सिपला कंपनी की एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट है जो आपको मार्केट से लेकर ऑनलाइन बड़ी मात्रा में उपलब्ध होती है सिपला मामा एक्सपर्ट प्रेगनेंसी किट का पैक 3 पैकेट में आता है इसका पैकेट आपको ऑनलाइन अधिक मात्रा में उपलब्ध हो जाएगा।
सिपला मामा एक्सपर्ट प्रेगनेंसी डिटेक्शन किट का रिजल्ट आपको 5 मिनट में मिल जाएगा क्योंकि यह केवल 5 मिनट में ही टेस्ट किए गए एचसीजी हारमोंस का पता लगा कर दे देती है.
इसकी कंपनी का कहना है कि यह 99% रिजल्ट सही देती है सिपला मामा एक्सपर्ट प्रेगनेंसी किट में एक परीक्षण डिवाइस अर्थात एक डिस्पोजेबल ड्रापर होता है उसी की वजह से हम सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं। इस किट का इस्तेमाल सुबह के समय ही करना चाहिए।
Shilpa mama expert pregnancy टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करें ?
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति अपनी प्रेगनेंसी का टेस्ट करना चाहता है तो आज हम उसे एक ऐसी किट के बारे में बताएंगे जिसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है.
- Shilpa mama expert pregnancy किट एक ऐसी किट है जिसका प्रयोग करने से 5 मिनट के अंदर ही आपको यह 99 % रिजल्ट दिखाती है.
- इस किट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक कंटेनर में अपने यूनिर को एकत्रित करके रखना है.
- उसके बाद टेस्ट करने के 5 मिनट पहले ही इस किट की स्लिप को खोलें.
- टेस्ट करने के दौरान आपको उस पैक में एक ड्रॉप मिलेगा जिसकी मदद से आपको 6 से 7 बूंद यूनिर उठाना है.
- उसके बाद किसके सर्कल में 3 से 4 बूंद अपने यूनिर डालना है.
- उस सर्कल के आगे आपको दो लाइनें और दिखाई देंगी जिससे आपकी प्रेग्नेंसी का रिजल्ट मिलता है.
- जिसे C + T कहा जाता है कि यानी कि थी यानी कि C यानी कि control line T यानी कि text line .
- यद्यपि प्रेगनेंसी टेस्ट किट कार्ड पर T वाले ऑप्शन पर एक गुलाबी रेखा है तो यह किट आपको नेगेटिव रिजल्ट देती है यानी कि आप गर्भवती नहीं है।
- लेकिन अगर आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर T+C वाले ऑप्शन दोनों पर गुलाबी रेखा दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि प्रेगनेंसी टेस्ट Result Positive है यानी कि आप मां बनने वाली हैं।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट के नाम और दाम | Pregnancy test kit names ke prices
आज की प्रेगनेंसी टेस्ट किट उपलब्ध हैं। उनमें से कुछ के नाम और प्राइस हम यहाँ बता रहे हैं.
किट के नाम | किट के दाम |
एक्यू | Rs . 40 |
प्रेगा न्यूज़ | Rs . 50 |
प्रेगा न्यूज़ मैनकाइंड एडवांस | Rs . 50 |
आई-कैन | Rs . 50 |
Accurate Advanced (10 का पैक) | Rs . 499 |
Clear Response | Rs . 219 |
prega Screen | Rs . 149 |
वेलोसिटी ईजी | Rs . 130 |
होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट यूज करने का सही तरीका | Home home pregnancy test kit use karne ka Sahi tarika
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट यूज करने का सही तरीका जानना चाहता है तो आज हम उसे विस्तार से बताएंगे.
वैसे तो हमने आपको मेडिकल स्टोर पर मिलने वाले प्रेगनेंसी यूनिट टेस्ट किट के बारे में हमने आपको ऑफर संपूर्ण जानकारी और निर्देश लिखकर दे दिए हैं लेकिन इसके अलावा भी हम आपको स्टेप बाय स्टेप होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट यूज करने का तरीका बताएंगे।
जिस समय आप प्रेगनेंसी टेस्ट कर रहे होते हैं उस समय आपको अपने यूरिन की आवश्यकता होती है अगर आपको अपनी प्रेगनेंसी का सही रिजल्ट चाहिए तो आपको अपने यूनिर का इस्तेमाल ही करना चाहिए इससे ज्यादा सही रिजल्ट और कोई भी चीज नहीं रह सकती है।
- होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको एक सूखे और साफ कंटेनर की आवश्यकता होगी उसमें आपको अपना यूनिर इकट्ठा करके रखना है.
- उसके पश्चात प्रेगनेंसी टेस्ट किट के अंदर आपको एक जॉब मिलेगा जिसको सावधानीपूर्वक से बाहर निकालें और साफ-सुथरी जगह पर रखें.
- उसके बाद उस ड्रॉपर की मदद से योनि की 2 से 3 बूंद टेस्ट किट के साइड में बने सर्कल के अंदर डालें.
- उसके बाद 4 से 5 मिनट तक इंतजार करें उसके बाद आपको प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा .
FAQ : बेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट
सबसे अच्छा प्रेगनेंसी टेस्ट किट कौन सा है ?
प्रेगनेंसी किट से कितने दिन बाद चेक करें ?
क्या Preganews को फ्रिज में स्टोर करना जरूरी है ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में जानकारी दें हमने आपको यहां पर 8 प्रकार की प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में जानकारी दी है जैसे कि फेमस प्रेगनेंसी टेस्ट किट Prega news , I can , Shilpa mama expert आदि के बारे में विस्तार से बताया है.
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इन किट का इस्तेमाल करना चाहता है तो वह हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें हमने आपको उसमें संपूर्ण विधि बताई है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |