Bhoot pret se chutkara pane ke liye kya kare? हमारे समाज में बहुत ऐसी पाई जाती है जिंसी जिनसे लोग परेशान रहते ऐसे में वैसे छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपाय करते हैं। बहुत से लोगों को सपने में भूत प्रेत दिखाई देते हैं जिससे लोग परेशान हो जाते परंतु हमारे शास्त्रों में लगभग हर समस्या का समाधान है। Bhoot pret se chutkara kaise paye ?
बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको भूत प्रेत से काफी डरावना महसूस होता है जिससे रात के अंधेरे में बाहर नहीं निकलता हैं या फिर कभी कभी छोटे बच्चों को भूत प्रेत संबंधी बातें देखने को मिलते हैं और लोग इसके लिए उपाय करते हैं। यदि आपको भूत प्रेत से मुक्ति प्राप्त करना है तो आप छोटे छोटे घरेलू उपाय करके इनसे निजात पा सकते।
आइए हम इस लेकिन माध्यम से कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसे घर में यह किसी को भूत प्रेत से डर महसूस होता है या साया होता है तो उनसे छुटकारा पा सकते हैं। हिंदू धर्म में भूतों से बचने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए | ज्योतिष साहित्य के अनुसार प्रेत पीरा पितृ दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति के उपाय बताए गए।
भूत-प्रेत से छुटकारा कैसे पाएं ? How to get rid of ghosts
यह किसी भी धर्म एक किसी भी प्रकार की नकारात्मक उर्जा का प्रभाव है जैसे भूत प्रेत जैसी समस्याओं से लोग डरते हैं लोगों को डरावने सपने आते हैं तो इनसे छुटकारा पाने की यह आसान से उपाय किए जा सकते हैं। यदि किसी को डरावने सपने आते हैं तो एक चुटकी हींग की पोटली बनाकर सके के नीचे रखने से डराने सपने बंध हो जाते हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
कभी कभी किसी नकारात्मक उर्जा की कारण घर में अनहोनी होती रहती हैं तो आप कपूर और काली मिर्च के साथ हींग को जलाकर उसके धन्य को पूरे घर में करने से नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती है और खुसी का माहौल बन जाता है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
यदि किसी को भूत प्रेत की साया होती है तो उस देश के ऊपर हींग और लाल मिर्च साथ बार बार कर किसी चौराहे पर फेंकने इसे बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं। एक चुटकी हींग और लाल मिर्च को कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखने से समस्त बाधाएं दूर हो जाती है।
1. रुद्राक्ष की माला पहने : Why wear a Rudraksha garland
जिस इसी को भूत प्रेत का साया सता रहा है वह लोग ॐ या रुद्राक्ष का माला गले में पहने था घर के दरवाजे पर त्रिशूल में ॐ बनवाकर लगा दे ।इसी प्रकार की भूत प्रेत का डर नहीं रहता है। भूत प्रेत से ग्रसित लोग अपने माथे पर चंदन केसर का तिलक लगाएं।
2. काजल लगाएं : Apply mascara
भूत प्रेत पिशाच आदि से अपनी रक्षा के लिए दीपावली के दिन सरसो के तेल का काजल शुद्ध घी में बनाएं और अपने माथे पर लगाएं तथा आंखों में भी लगा सकते इससे बुरी नजर ही हट जाती है।
3. पवित्र स्थान पर कपूर तथा लौंग जलाएं : Burn camphor and cloves in the holy place
अपने घर से विभिन्न प्रकार की देहिक दैविक और भौतिक संकटों से छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पहले चांदी की कटोरी में किसी देवस्थान या पवित्र स्थल पर कपूर और लौंग जला दें जिससे किसी भी प्रकार की आकस्मिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है |! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
- (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
- घर पर प्रेत का साया या प्रेत बाधा कैसे जाने ? How to know that there is a ghost in the house?
4. धतूरे के पौधे से भूत- प्रेत की बाधाएं हटाएं : Remove obstacles from Dhatura plant
भूत प्रेत की बाधा को दूर करने के लिए धतूरे के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर इस प्रकार से जमीन में दबा दें कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा अंदर रहे। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी और प्रेत बाधाएं दूर हो जाएंगे।
मंत्र जाप करें –
ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ऊँ नमो भगवते महाबल पराक्रमाय
भूत-प्रेत पिशाच-शाकिनी-डाकिनी-यक्षणी-पूतना-मारी-महामारी,
यक्ष राक्षस भैरव बेताल ग्रह राक्षसादिकम् क्षणेन हन हन भंजय भंजय मारय मारय शिक्षय शिक्षय महामारेश्वर रुद्रावतार हुं फट् स्वाहा।।
यह एक ऐसा मंत्र है जो भूत प्रेत बाधा हटा देता है इस मंत्र का प्रतिदिन 5 बार जाप करने से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
5. अशोक वृक्ष के सात पत्ते से पूजा करें : Worship with the seven leaves of the Ashoka tree
प्रतिदिन अशोक वृक्ष के साथ पते मंदिर में रखकर पूजा करें यह नियमित करने से भूत प्रेत बाधा तथा नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
6. भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए गणेश जी को सुपारी चढ़ाएं : Offer betel nut to Ganesha
भगवान गणेश को प्रतिदिन एक सुपारी चढ़ाने और एक कटोरी चावल धान करने से भूत प्रेत वह नजर दोस्त बाधाएं दूर हो जाते हैं |
7. भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए मां काली के लिए अगरबत्ती जलाएं : Burn incense sticks for mother Kali
- सुबह शाम प्रतिदिन मां काली के नाम से अगरबत्ती जलाने से घर परिवार और शरीर की रक्षा होती है तथा भूत प्रेत अन्य बाधाएं दूर हो जाती हैं।
- हनुमान चालीसा का पाठ करें |
- भूत प्रेत और बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा या गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें।
7. भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ करें : Recite Bajrang Baan
बजरंग बाण का पाठ करने से नजर दोष भूत प्रेत बाधाएं नष्ट हो जाती ।बजरंग बाण का पाठ प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन विशेष रुप से करना चाहिए।
- भूत प्रेत कैसे भगाएं ? भूत प्रेत भगाने झाड़ने का मंत्र और 7 उपाय जाने ! How to get rid of ghosts?
- शनिदेव की पूजा सही विधि से कैसे करें ? जाने शनि देव के एक अचूक टोटके ! How to worship Shani Dev in hindi ? totka
8. आत्मबल बहुत मजबूत करें : Self-strength strong
भूत प्रेत बाधाएं कभी किसी को परेशान नहीं कर सकती यदि व्यक्ति के अंदर आत्मबल मजबूत हो तो वह किसी भी प्रकार की बाधा को पार कर सकता है। भूत प्रेत बाधा कभी किसी को नुकसान सभी पहुंचाती है |
जब देती का आत्मविश्वास कमजोर होता है ऐसे में आत्म बल मजबूत रखें बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
9. हनुमान जी का मन्त्र जाप करें : Chant Hanuman ji mantra
यह मंत्र जप 108 बार करने से भूत प्रेत बाधा दूर हो जाती है।
ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।
अन्य ध्यान देने योग्य बातें :
- नजर दोष भूत प्रेत बाधा आदि से मुक्ति पाने के लिए सरल और प्रभावशाली उपाय अपनाने चाहिए।
- हनुमान जी का स्मरण प्रतिदिन करना चाहिए तथा पवित्रता का पालन करना चाहिए |
- किसी भी प्रकार का नशा जैसे मदिरा यह शराब तथा मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
- रात में सोने से पहले घर में किसी भी प्रकार की भूत प्रेत संबंधी बातें नहीं करनी चाहिए।
- जहां पर तांत्रिक अनुष्ठान होता हूं वहां पर जाने से बचे।
- जिस स्थान पर किसी पास की बलि दी जाती हो वहां पर कभी नहीं जाना चाहिए |
- भूत प्रेत आदि से बचने के लिए कभी भी किसी प्रकार का टोना टोटका ना करें।
-: चेतावनी disclaimer :-
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |