भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी | Bhoot pret bhagane ki jadi booti kaun si hoti hai ? दोस्तों अगर भूत प्रेत की बात की जाए तो लगभग हर व्यक्ति इन पर विश्वास भी करता है और इनसे परेशान भी रहता है अक्सर भूत प्रेत टोना टोटका, काला जादू और भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी जैसी चीजों से व्यक्ति परिचित है और बहुत सारे लोग इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं.
दरअसल यह भी एक नकारात्मक ऊर्जा की तरह है जो काली छाया के रूप में हम पर प्रभाव डालती रहती हैं। दरअसल भूत हम पर क्यों प्रभाव डालते हैं क्योंकि हम कभी कभी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिन से प्रभावित होकर इन चीजों की छाया हम पर पड़ती हैं।
इनकी छाया पर जाने से व्यक्ति पीड़ित हो जाता है और सारा परिवार परेशान होकर इधर-उधर भटकता रहता है जिन लोगों को भूत प्रेत घेर लेता है उसकी समझ में कुछ नहीं आता है। वास्तव में भूत कुछ बुरी आत्माएं होती हैं परंतु यह माना जाता है कि सभी भूत प्रेत एक जैसे नहीं होते हैं जो भूत प्रेत होते हैं वह निश्चित रूप से किसी बुरी प्रवृति से आते हैं.
ऐसी मान्यता भी है कि जो व्यक्ति कम उम्र में किसी अचानक दुर्घटना में मर जाते हैं वह व्यक्ति अपनी पूर्ण आयु नहीं प्राप्त कर पाते हैं जिसकी वजह से भी प्रेतात्मा में रहते हैं और वही हमें परेशान करते रहें।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
भूत प्रेत अपना संपूर्ण जीवन किसी एकांत स्थान पर जो बिल्कुल निर्जन हो रहते हैं निवास करते हैं यदि कोई अच्छी आत्माएं इनको प्रसन्न कर लेती है तो वे उनको बहुत कुछ प्रदान कर देते हैं बुरी आत्माओं वाली यह भूत प्रेत अच्छी आत्माओं के गुलाब हो जाते हैं और उनकी इच्छाओं को पूर्ण भी कर देते हैं इसीलिए यह मनुष्य के बीच में रहने का स्थान ढूंढते हैं.
आम लोगों को इन भूत प्रेत आत्माओं से ज्यादा सामना करना पड़ता है इसीलिए वे लोग इससे परेशान हो जाते हैं परंतु हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि आप इन आत्माओं से डरिए नहीं बल्कि की इनके समाधान भी यहां पर उपलब्ध है।
यह किसी भी व्यक्ति के ऊपर भूत प्रेत का साया है तो हम आपको यहां पर कुछ ऐसे सरल उपाय और भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी बताएंगे जिनको करके आप इन भूत प्रेतों से छुटकारा पा सकते हैं इन उपायों को करने के बाद किसी ओझा या तांत्रिक के पास जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी.
भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी | bhoot pret bhagen ka jadi buti | भूत-प्रेत की बाधाओं से बचने के लिए कुछ घरेलू औषधियां क्या है ?
भूत प्रेत कि बाधाओं से बचने के लिए आप बहुत सी घरेलू औषधियों भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी का उपयोग कर सकते है जिनमे से मै आपको कुछ के नाम बताने कि कोशिश करूँगा .
भूत प्रेत बुरी आत्माओं का प्रतिरूप होते हैं इनसे जितना ज्यादा जो कोई डरता है उसको उतने ज्यादा परेशान करते हैं जो लोग भूत-प्रेत से नहीं डरते हैं उनको कभी भी किसी प्रकार की भूत प्रेत से डर नहीं रहता है उनके ऊपर किसी भी प्रकार की छाया उनसे डरती रहती हैं.
1. बेल की जड़, देवदार, बबूल और प्रिचंगु का हवन करें
यह किसी भी व्यक्ति के ऊपर भूत प्रेत का साया है तो वह बेल की जड़ देवदार बबूल और प्रिचंगु को एक साथ पीसकर हवन कुंड में गाय के गोबर से बनी आग में डाल दें और जब अधिक धुआं होने लगे तो उस व्यक्ति को उसके पास बैठा दें जिसके ऊपर भूत प्रेत की छाया है.
इस प्रकार उसके ऊपर से इन बुरी आत्माओं भूत पिचास राक्षस का प्रभाव खत्म हो जाता है और व्यक्ति ठीक हो जाता है.
2. काले धातु को बाएं हाथ पर बांधने से भूत प्रेत हटायें
अगर किसी भी व्यक्ति पर भूत प्रेत का साया मंडरा रहा है तो उसे दूर करने के लिए शनिवार के दिन उसकी दाहिनी भुजा पर किसी काले धातु को बांधने जिससे भूत प्रेत का साया समाप्त हो जाता है यदि कोई महिला पीड़ित है तो उसकी भाई भुजा में काली धातु को बांधने से भूत प्रेत का साया हट जाता है.
3. खसखस, चंदन, कंगनी, नागर और लाल चंदन पेस्ट से भूत प्रेत हटायें
भूत प्रेत हटाने का यह पेस्ट बहुत ही अच्छा उपाय है यदि किसी भी व्यक्ति पर भूत प्रेत सवार है तू खसखस चंदन नागर कंगनी और लाल चंदन का पेस्ट बनाकर शरीर पर लगाने से भूत प्रेत दूर हो जाते हैं.
- बोलने वाले भूत की जबरदस्त जानकारी | प्रेत बाधा हनुमान मंत्र | Bolne wala bhoot
- भूत प्रेत से छुटकारा कैसे पाएं ? | Bhoot bhagane ke upay
4. गोरखमुंडी, गोखरू ,कत्था और गाय के मूत्र से भूत प्रेत हाएं
गोरखमुंडी गोखरू और कत्था को गाय के मूत्र में भूल कर यदि भूत प्रेत लगे हुए व्यक्ति को पिलाते हैं तो भूत प्रेत तुरंत भाग जाता है यह किसी भी प्रकार का पिशाच भी भगा देता है । इसे पीसकर रोगी को पिलाने से देखकर के ऊपर सवार भूत प्रेत भाग जाते है।
5. हींग को लहसुन के पानी में पीसकर भूत भगाएं
भूत प्रेतों का बुरा प्रभाव हटाने के लिए यदि कोई व्यक्ति पीड़ित है तो उसकी नाक में हींग और लहसुन को पानी में पीसकर सूंघने से प्रभाव नष्ट हो जाता है इसके अलावा इसका काजल लगाने से भी भूत प्रेत का असर समाप्त हो जाता है.
6. बांकला और मुर्गी के अंडा से भूत प्रेत दूर करें
जब भी भूत प्रेत का साया किसी भी व्यक्ति पर मरा रहा हो तो उस व्यक्ति को बाकला और मुर्गी के अंडे को एक पाव बाकला की रोटी में मिलाकर 7 बार सिर के ऊपर उतार कर रात में किसी बहते हुए पानी में फेंकने से भूत प्रेत दूर हो जाता है.
7. चावल , एक पाव दही, एक चौथाई गज़ सफेद कपड़ा से भूत प्रेत हटाए
चावल एक पाव दही तथा एक चौथाई गज सफेद कपड़ा सभी चीजों को खाली बर्तन में रखकर रोगी के ऊपर 7 बार उतार कर घर से किसी दूर स्थान पर जाकर इसे की जमीन के अंदर गाड़ दें इससे भूत प्रेत तत्काल छोड़ देता है।
8. पांच प्रकार के काले तिल सात प्रकार के अनाज से भूत भगाए
पांच प्रकार के काले तिल सात प्रकार के अनाज सात प्रकार की दालें काली उड़द को एक काले कपड़े में बांधकर रोगी के ऊपर से उतारकर घर बाहर किसी भैरव मंदिर में जा कर रख दें इससे भूत प्रेत का साया समाप्त हो जाता है।
9. चांदी के पुतले से भूत दूर करें
एक छोटा चांदी का पुतला एक पाव चीनी 1 किलो चावल थोड़ा सा लाल कपड़ा और नारियल इन सभी चीजों को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर उतार कर किसी श्मशान में रात में जाकर रख दें इससे भूत प्रेत की बाधा समाप्त हो जाती है.
10. तुलसी और काली मिर्च से भूत भगाएं
किसी रविवार के दिन तुलसी के पत्ते और आठ काली मिर्च मैं सहदेवी की जड़ लेकर किसी कपड़े में बांध में और रोगी के गर्दन पर रखें ऐसा करने से भूत-प्रेत की बाधा निश्चित रूप से खत्म हो जाती है। रात के समय व्यक्ति के सिर के पास एक लोटा पानी रखें और सुबह 7 बार रोगी के ऊपर उतार कर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दे यह क्रिया 7 दिन तक करने से भूत प्रेत का साया समाप्त हो जाता है।
11. हनुमान जी के चरणों से थोड़ा सिंदूर लेके भूत भगाएं
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
वैसे तो हनुमान जी की पूजा करने वाले व्यक्ति को कभी भी भूत प्रेत का साया नहीं सताता है परंतु यदि किसी भी व्यक्ति के ऊपर भूत सवार है तो उस व्यक्ति को ठीक करने के लिए हनुमान जी के चरणों में सिंदूर चढ़ाएं और उस सिंदूर को चांदी की ताबीज में ने बांधकर व्यक्ति के गले में पहना दे इससे भूत प्रेत का साया खत्म हो जाता है।
12. डेढ़ गज लाल कपड़ा, लाल चंदन एक तोला, खिचड़ी, एक किलो पकोड़े से भूत भगाएं
भूत कई तरह के होते हैं क्योंकि उनकी प्रवृत्ति के कारण ने भूत प्रेत की योनि प्राप्त होती है ऐसे में यदि किसी भी व्यक्ति के ऊपर भूत प्रेत हावी है तो उसे भगाने के लिए 1 गज लाल कपड़ा लाल चंदन एक तोला और खिचड़ी व 1 किलो पकोड़े इन सभी चीजों को रोगी के ऊपर 7 बार उतार कर किसी मिट्टी के बर्तन में रखकर रात में किसी चौराहे पर जाकर रख दे।
13. दरवाजे पर राम राम लिखें
अपने घरों में किसी भी प्रकार की बुरी आत्मा को प्रवेश के रोकने के लिए घर के दरवाजे पर सिंदूर से राम नाम लिखकर उसमें 7 अंक लिखिए इससे घर परिवार में कभी भी भूत का प्रवेश नहीं होता है। काली सरसों नाग सांप काले बकरे का दाहिना नीम की पत्तियां वाचा अपामार्ग के पत्ते और गूगल का पाउडर से भूत प्रेत हटाए।
जब किसी भी प्रकार की भूत प्रेत की बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तो आप ऊपर बताई गई चीजों को लेकर किसी जलते हुए संकुआ कुंड पर डाल दें इसके बाद इसे रोगी को दे दे इस प्रकार से भूत-प्रेत की बाधा दूर हो जाती है।
- भूत भगाने का शिव मंत्र और भूत-प्रेत भगाने वाला मंत्र साबर मंत्र Bhoot ko bhagane ka mantra
- भूत को वश में कैसे करें ? भूत वशीकरण साधना कैसे करे ? bhoot ko bulane ka tarika
भूत-प्रेत या बुरी आत्मा को भगाने के उपाय | Bhoot pret bhagane ke upay
अब हम आप लोगों को आपके घर में उपस्थित बुरी आत्माओं और भूत प्रेत के निवारण के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप भूत प्रेत से छुटकारा पा सकते हैं :
1. भूत-प्रेत के बाधा में वचा के पेड़ से उपचार
भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी के लिए वचा के वृक्ष की भस्म को तैयार करें और इसे 1 ग्राम प्रतिदिन सुबह-शाम पीड़ित व्यक्ति को पिलाने से भूत प्रेत की बाधाएं दूर हो जाती हैं।
2. भूत-प्रेत के बाधा में सूर्यमुखी से उपचार
भूत प्रेत के भय और प्रभाव को दूर करने के लिए यदि भूत प्रेत की आशंका है तो सूरजमुखी की जड़ को पानी के साथ पीसकर कान में डालने से भूत-प्रेत की बाधा दूर हो जाती है और किसी प्रकार का बुखार भी ठीक हो जाता है।
3. ‘ऊं’ मंत्र का उच्चारण करें
किसी भी प्रकार का भूत प्रेत बाधाएं दूर करने के लिए हनुमंत मंत्र का जाप करें इसको करने से सभी प्रकार के भूत प्रेत की बाधाएं दूर हो जाती है।
ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ऊँ नमो भगवते महाबल पराक्रमाय ।
इसके अलावा इस मंत्र के जाप से भी समस्त प्रकार की बुरी आत्माओं से छुटकारा मिलता है. यह मंत्र भूत-प्रेत की बाधा से बचाता है इसका प्रतिदिन 5 बार जाप करना होता है।
पिशाच-शाकिनी-डाकिनी-यक्षणी-पूतना-मारी-महामारी,
यक्ष राक्षस भैरव बेताल ग्रह राक्षसादिकम् क्षणेन हन हन भंजय भंजय मारय मारय शिक्षय शिक्षय महामारेश्वर रुद्रावतार हुं फट् स्वाहा।
4. भूत-प्रेत के बाधा में प्याज से उपचार
हमारे घरों में पाया जाने वाला प्याज भूत प्रेत की बाधाओं को दूर करता है और इसे भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी के रूप में प्रयोग कर सकते है, इसके अलावा इस से फैलने वाले विभिन्न प्रकार की रोगों से भी सुरक्षा होती है प्याज को काटकर अपने पास रखें या फिर दरवाजे पर बांध दें इससे भूत प्रेत जैसी बुरी आत्मा प्रवेश नहीं करती है.
5. अशोक पेड़ के ग्यारह पत्ते से उपचार
अशोक के पत्तों को मंदिर में रख कर प्रतिदिन पूजा करने के बाद जब पत्ते सूख जाए तो उनको किसी पीपल के पेड़ की जड़ पर रखने ऐसा करने से भूत प्रेत की बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है.
6. नीम की लकड़ी से उपचार
नवजात शिशु को किसी भी तरह की बुरी नजर और भूत प्रेत की काली छाया से बचाने के लिए नीम की लकड़ी को सूतिका गृह में जलाए।इससे नवजात शिशु को भूतबाधा का भय समाप्त हो जाता है।
7. लौंग से भूत प्रेत की बाधा दूर करें
- भैरव भूत साधना क्या है? बटुक भैरव साधना का मंत्र bhairav bhoot mantra?
- भूत प्रेत कैसे भगाएं ? भूत प्रेत भगाने झाड़ने का मंत्र और 7 उपाय जाने ! How to get rid of ghosts?
8. ॐ या रुद्राक्ष की माला पहने
गले में रुद्राक्ष की माला अथवा ॐ बना हुआ लॉकेट पहनने से भूत प्रेत का डर नही राह जाता है। इसे घर के दरवाज़े पर भी लटका सकते है जिससे किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियां घर मे प्रवेश नही करती हैं।
9. भूत-प्रेत की बाधाओं में काली राई के उपाय
भूत प्रेत का डर दूर करने के लिये काली राई को चोकर और लाल मिर्च के साथ प्रभावित व्यक्ति के ऊपर7 बार उत्तर कर आग में झोंक दी यदि लोगों को छीक आती है समझो कि भूत प्रेत की छाया डोर हो गई है। दीपावली और अमावस्या के दिन सरसों के तेलका काजल बनाये और इसे प्रतिदिन लगाने से भूत-प्रेत बाधा और बुरी नजर से भी रक्षा होती है।
10. माँ काली की पूजा करें
किसी भी प्रकार की बुरी नजर और भूत प्रेत बाधाओं से बचने के लिए मां काली की प्रतिदिन पूजा करें और सुबह शाम पवित्र होकर अगरबत्ती जलाएं और मां काली से शरीर की रक्षा करने की प्रार्थना करें।
11. हनुमान चालीसा का पाठ करें
भूत-प्रेत की बाधा की जैसी समस्या कभी ना आए इसके लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
12. राशि के मंत्र से उपचार
एक दोना में पान लेकर उसके ऊपर दो लौंग, दो फूल, एक इलायची, पान और पेड़ रखकर राशि के व्यक्ति के ऊपर रखकर ग्रह का मंत्र 108 बार जप ते हुए सिर से लेकर पांव तक उतार कर बहते हुए जल में फेंक दें सिर्फ भूत प्रेत बाधा है दूर हो जाती हैं। ध्यान रखें यह टोटका करते समय कोई आपको न देखे और न ही टोके।
अब आप ने भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी के बारे में जन लिया होगा इसका प्रयोग करे और लाभ उठाये .
-: चेतावनी disclaimer :-
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |