भूख लगने का टॉनिक भूख बढ़ाने के लिए सिरप कौन सी है? : Bhukh lagne wali tonic


5/5 - (1 vote)

Bhookh lagne vali tonik ka nam kya hai ? तो दोस्तों आइए जानते हैं कि यदि हमें भूख hunger नहीं लगती है तो इस अवस्था में हम किस टॉनिक tonic का प्रयोग कर सकते हैं जिसके माध्यम से हमारी इस समस्या का समाधान हो जाए परंतु यह जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर हमें भूख न लगने की यह समस्या Problem होती क्यों है |

दोस्तों भूख न लगने की यह जो समस्या Problem होती है यह हमारे लीवर Liver से संबंधित होती है जब हमारा लीवर किसी प्रकार से इनफैक्ट Fact  हो जाता है या उसमें किसी प्रकार की कोई कमी आ जाती है तो हमारे अंदर बहुत सारी बीमारियों diseases का समावेश हो जाता है |

कई बार तो ऐसा होता है कि हमें पहले तो बहुत अच्छी भूख लग रही होती है परंतु कुछ समय के पश्चात हम इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं और हमें भूख कम loss of appetite लगने लगती है तो इस अवस्था को हम क्या कहते हैं |

यह सवाल Question भी एक बहुत बड़ा सवाल है जिसका जवाब कुछ इस प्रकार है भूख ना लगने की समस्या कब्ज पेट में एसिडिटी acidity भोजन संबंधी विकार कुछ अन्य प्रकार के रोग एवं इधर-उधर का फास्ट फूड fast food आदि का खाना पीना जैसे पिज्जा बर्गर एवं चाइनीस खाना आदि |

भूख लगने का टॉनिक पतंजलि, भूख लगने का टॉनिक बताइए, भूख लगने का टॉनिक in english, भूख लगने का टॉनिक ayurvedic, भूख लगने का टॉनिक name, भूख लगने का टॉनिक बताओ, syrup भूख लगने का टॉनिक, भूख लगने की टॉनिक, भूख बढ़ाने का टॉनिक, भूख लगने का सिरप बताएं, भूख लगने का सिरप, भूख लगने का दवाई, bhukh lagne ki tonic, भूख लगने की गोलियां, भूख लगने वाला टॉनिक, भूख लगने के लिए सिरप, भूख लगने की कौन सी दवा है, भूख बढ़ाने वाली, भूख बढ़ाने वाला, तेज भूख लगने की दवा, भूख लगने की कोई दवा, भूख लगने वाला टॉनिक का नाम, भूख लगने वाला टॉनिक का नाम बताइए, भूख लगने की syrup, भूख लगने का टॉनिक बताइए, भूख लगने का टॉनिक name, भूख लगने का टॉनिक पतंजलि, भूख लगने का टॉनिक बताओ, syrup भूख लगने का टॉनिक, भूख लगने वाला टॉनिक का नाम, भूख लगने वाला टॉनिक का नाम बताइए, भूख लगने की टॉनिक, भूख लगने का टॉनिक in english, भूख लगने का टॉनिक ayurvedic, bhookh lagne ki tonic, bhukh lagne ki tonic, bhookh badhane ki tonic, bhukh lagne ke liye tonic, bhook lagne ka tonic, भूख लगने का टॉनिक english, bhukh lagne wali tonic, bhookh lagne wala syrup, bhook badhane ki tonic, bhookh lagne ka syrup, hunger tonic for dogs, hunger tonic for adults, hunger tonic for child, hunger tonic for 2 year old, hunger increasing tonic, stop hunger tonic, to get hungry syrup, hungry tonic, hunger increasing syrup, hungry tonic name, increase hunger tonic, tonic to increase hunger for babies, tonic for hunger, tonic for hunger in india, for hungry syrup, hungree tonic, no hunger medicine, no hunger tablets, hunger tonic for 3 year old, 2 hungry syrup,

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

यदि आप इन सभी चीजों से परहेज करना शुरू कर दें तो मुझे उम्मीद है कि आपको भूख लगने की यह समस्या स्वत ही समाप्त हो जाएगी कई बार ऐसा होता है कि हमारी यह बीमारी एक लंबे समय के लिए हो जाती है इस स्थिति को इनोवैक्सिया inovaxia कहा जाता है |

इसके मेडिकल या साइकोलॉजी medical or psychology किसी भी प्रकार के कोई भी कारण हो सकते हैं इसलिए यदि आप इन बीमारियों से बचना चाहते हैं तो आप से यदि संभव हो तो अधिक से अधिक खाने के उपरांत टहलने का प्रयत्न करें वह खाना चाहे दोपहर का हो या फिर रात का |


जब आप खाना खाते हैं तो उसके उपरांत आप जल्दी 10 से 15 मिनट भी पहन लेते हैं तो आपको यह समस्या नहीं होती है नहीं तो आप बहुत सारी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं और इन बीमारियों का कोई भी इलाज शायद नहीं मिल पाता है ।

भूख कम लगती है कैसे पता करें ? Hunger is less, how to know

अब एक सवाल यह भी उठता है कि हम आखिर पता कैसे करें कि हमें भूख कम लग रही है कुछ लोगों को तो यह अंदाजा हो जाता है कि हां हम पहले चार रोटी खाते थे और अब धीरे-धीरे वह चार रोटी दो में तब्दील हो गए हैं |

परंतु कुछ लोग यह समझ ही नहीं पाते हैं कि उनकी भूख कब धीरे धीरे कम हो गई है वह कभी चार से छह रोटी खाया करते थे परंतु धीरे-धीरे कभी काम के चक्कर में तो कभी इधर उधर घूमने के चक्कर में खाना टाइम पर ना खाएं |

उसकी वजह से उनका खाना वह चार से छह रोटी वाला करीब करीब दो से तीन पर आ जाता है परंतु उन्हें आभास तक नहीं होता कि वह बीमार हो चुके हैं उन्हें भूख ना लगने की समस्या हो रही है भूख न लगने या भूख कम लगने की अवस्था के कुछ लक्षण होते हैं जो कि इस प्रकार है –

  1. अच्छे से अच्छा भोजन हमें अच्छा नहीं लगता है |
  2. भोजन की सुगंध हमारी नाक में जाते ही हमें महसूस होता है कि हम इस खाने से दूर हो जाए |
  3. वह धन जो हमें बहुत अधिक पसंद हुआ करता था वह आज हमें बहुत ही बेहूदा लगता है |
  4. भोजन करते समय उसे चबाने या फिर उसे निकलने में किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो यह भी एक लक्षण है |
  5. खाना खाते खाते भूख मर जाना या खाने की इच्छा ना होना और खाने को अधूरा छोड़ देना |
  6. गिने-चुने कुछ ही प्रकार के भोजन करना |
  7. किसी सामान्य व्यक्ति की तुलना में हमारा पेट बहुत अधिक घर जाना भी भूख कम लगने की बीमारी का एक लक्षण है |

भूख कम लगती है कौन सी सिरप का प्रयोग करे ? Loss of appetite syrup

जब हमें भूख नहीं लगती है अब हमारे दिमाग में यही सवाल उठते रहते हैं कि हम कौन सी सिरप पिए या कौन सी दवा लें जिसके परिणाम से हमें हमारी भूख वापस मिल जाए क्योंकि जब हमें भूख नहीं लगती है तब हमारा स्वास्थ्य बिगड़ता जाता है |

एग्जांपल के तौर पर यदि हम मोटरसाइकिल में पेट्रोल नहीं डालेंगे तो क्या वह चल पाएगी इसलिए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि मनुष्य के लिए भूख लगना एवं खाना खाना एक अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है |

अगर आप को भी इस बीमारी ने जकड़ रखा है तो हम आपको आज बताते हैं कि आपको कौन-कौन सी दवाओं का सेवन करना चाहिए ।अगर बात करें टॉनिक की तो सबसे पहला नाम होता है Zondila syrap का ।

क्योंकि जोंडिला सिरप एक ऐसी सिरप है जो आपकी भूख बढ़ाने में आपकी मदद करती है एवं आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है।

Cypochik plus syrup भी हमारी भूख को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण एवं कार का टॉनिक के रूप में जानी जाती है यह सिरप हमारे लिवर को ठीक करके उसे एक बेहतर वर्क करने के लिए प्रेरित करती है ।

भूख बढ़ाने की सिरप की बात की जाए तो नंबर तीन पर जो सिर्फ आती है उसका नाम है Himalaya 52 DS syrup । हिमालया कंपनी की यह सिर्फ एक बेहतरीन एवं कारगर दवा के रूप में जाने जाते हैं यह दवा आपके भूख न लगने की बीमारी का रामबाण इलाज है ।

भूख कम लगने की बीमारी से कैसे बचें ? How to avoid loss of appetite :

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

बात करते हैं कि भूख न लगने की इस बीमारी से हम पहले से कैसे सतर्क रहें क्योंकि यह आवश्यक तो नहीं है कि जब हम बीमार हो जाए तभी उस बीमारी का इलाज करें समझदार इंसान वह है जो बीमार होने से पहले उस बीमारी से सावधान हो जाए और उसका इलाज करता रहे |

इसके लिए आपको हम बहुत सारे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपना ख्याल रख पाएंगे और इस बीमारी से दूर दूर तक संपर्क में नहीं आएंगे तो कुछ तरीके हैं जिनके माध्यम से भूख कम लगने से कि इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है और वह तरीके इस प्रकार है –

आपको जो खाना बहुत अधिक पसंद हो कोशिश करें कि उसे खाने को खाएं क्योंकि जब आप किसी खाने को जबरदस्ती खाते हैं तो आपका डाइजेशन सिस्टम खराब हो जाता है जिसकी वजह से आपका मन खाने से बिल्कुल पड़ जाता है और आप इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं |

 

गर्मी के दिनों में नींबू पानी एवं ड्रिंक्स आदि का सेवन करते रहे जिसे आप हाई रेटेड रहेंगे और आप का लीवर बेहतर रहेगा जिसके परिणाम स्वरूप आप इस बीमारी से बचे रहेंगे

आप अपने खाने में पौष्टिक आहार हरी सब्जियों आदि को शामिल करें जो आपके सेहत के लिए बेहतर हूं क्योंकि बहुत सी ऐसी सब्जियां भी होती हैं जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा देते हैं क्योंकि हम उन्हें पसंद नहीं करते हैं ।

जब आप खाने के लिए जाए तो उसे कुछ देर पहले थोड़ा बहुत इधर उधर पहले जिससे आपकी भूख और बढ़ जाएगी क्योंकि यदि आप एक जगह पर बैठे रहते हैं और कोई काम वगैरह नहीं करते हैं तो आपको भूख नहीं लगती है |

यह धीरे-धीरे एक बीमारी बन जाती है इसलिए आप टहलने का अधिक से अधिक प्रयास करें ।

अपनी प्लेट में खाना थोड़ा-थोड़ा ही निकाले क्योंकि बहुत अधिक खाना देखकर भी आपका मन भर जाता है जिसकी वजह से आप की खाने की इच्छा मर जाती है और आपको खाना अच्छा नहीं लगता है।

 

खाने के बाद यदि आपके पास कोई समस्या नहीं है और आप दोनों का इंतजाम कर सकते हैं तो कोशिश करें कि कुछ ना थोड़े बहुत पल भी खाते रहे क्योंकि फलों में अत्यधिक विटामिंस होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर रखने में हमारी मदद करते हैं ।

जैसा कि हमने आपको बताया कि यदि आप भूख ना लगने की समस्या से पीड़ित है तो इस समस्या से आप किस प्रकार छुटकारा पा सकते हैं यदि आप सच में इसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो उपर्युक्त समस्त बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं प्रयास करें कि आप कुछ इन बातों से दूर रहने के लिए कहा गया है उनसे दूरी बनाए रखें |

क्योंकि यदि आप बिना वजह कोई ऐसा कार्य करते हैं जिसकी वजह से आपका खाने का समय निकल जाता है तो आप इस बीमारी को न्योता दे रहे हैं इसलिए कोशिश करें कि खाने के समय खाना खाए और खाने का एक निश्चित समय रखें |

osir news

क्योंकि यदि हम एक निश्चित समय पर खाना नहीं खाते हैं तो यह हमारी एक बहुत गलत आदत कही जा सकती है इसलिए कोशिश करें कि इस तरह की कोई भी गलत आदत आप ना लगाएं क्योंकि गलत आदत तो गलत ही होती है वह कभी सही नहीं हो सकती आदत डालनी है तो सही डालें जो आपको भविष्य में आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित हो ।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X