भूख लगने की अंग्रेजी दवा : हम सभी शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं परंतु कभी-कभी किसी न किसी गलती के कारण अथवा खराब खान-पान के कारण हमारी बॉडी अस्वस्थ रहने लगती है और उसके कारण हमारी बॉडी की भूख भी कम हो जाती है और यह बात तो जगजाहिर है कि, जब किसी व्यक्ति में भूख की कमी हो जाती है।
तो वह कम मात्रा में भोजन का सेवन करने लगता है जिसके कारण उसकी बॉडी में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति नहीं हो पाती है और इस प्रकार वह अगर लंबे समय तक कम भूख की समस्या से परेशान रहता है तो उसका शरीर एकदम सूख जाता है और वह शारीरिक रूप से कमजोर भी हो जाता है।
भूख बढ़ाने की अंग्रेजी दवा कौन सी है ? | bhook lagne wali dawa ka naam | भूख लगने की अंग्रेजी दवा
भूख ना लगने की समस्या बच्चे, जवान और बूढ़े सभी लोगों में देखने को मिलती है। अगर किसी व्यक्ति को भूख नहीं लगती है तो वह कम मात्रा में खाना खाता है जिसके कारण धीरे-धीरे उसे कई बीमारियां परेशान करने लगती हैं।
इसीलिए अगर किसी व्यक्ति की भूख स्वाभाविक तौर पर कम है तो उसे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है परंतु अगर किसी व्यक्ति की भूख अचानक से ही बहुत कम हो गई है तो उसे अपना इलाज करवाने की आवश्यकता है।
भूख बढ़ाने की अंग्रेजी दवा का नाम क्या है ?
भूख बढ़ाने के लिए मार्केट में कई दवाइयां, टेबलेट और सिरप मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी भूख बढ़ा सकते हैं।इस आर्टिकल में हम आपको भूख बढ़ाने की अंग्रेजी दवा के नाम बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी भूख इनक्रीस कर सकते हैं।
1. Cypon Syrup : साइपन सिरप
आपको बता दें कि, यह भूख बढ़ाने की बहुत ही शानदार और इफेक्टिव अंग्रेजी दवा है जो कि सिरप के तौर पर और टैबलेट के तौर पर मार्केट में आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी। अगर आपको बिल्कुल भी भूख नहीं लगती है या फिर आपको कम भूख लगती है तो आप इस साइपोंन सिरप का इस्तेमाल करके अपनी भूख बढ़ा सकते हैं।
इस सिरप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे बड़े मार्केट से इसे खरीद कर लाए और उसके बाद सुबह दो चम्मच और शाम को दो चम्मच खाना खाने के बाद इस सिरप का सेवन करें।
लगातार एक से डेढ़ महीने तक इस सिरप का सेवन करने से आपको काफी तेज भूख लगने लगेगी और इस सिरप का सेवन करने के सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही आपको इस Syrup का असर अपनी बॉडी पर दिखाई देने लगेगा। यह सिरप आपकी बॉडी में जा करके आपकी भूख को बढ़ाने का काम करता है।
- भूख लगने का टॉनिक कौन सी है? Bhukh lagne wali tonic
- साफी दवा क्या है ? फायदे और पूरी जानकारी, खून साफ करने वाली दवा ? Safi dava peene ke fayde?
2 . PEP-ON Syrup : पीईपी-ऑन सिरप
इस अंग्रेजी दवा का इस्तेमाल भी भूख को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसा सिरप है जो तुरंत ही आपके पेट में जाने के बाद आपकी बॉडी में भूख बढ़ाता है जिसके कारण आप ज्यादा खाना खा पाते हैं।
अगर आप को कम भूख लगती है या फिर आपकी जान पहचान में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे भूख नहीं लगती है और भूख ना लगने के कारण उसकी बॉडी कमजोर हो जा रही है तो आप भूख बढ़ाने के लिए खुद अथवा उस व्यक्ति को इस अंग्रेजी दवा का सेवन करवा सकते हैं जिसे भूख नहीं लगती है।
इस अंग्रेजी दवा में ऐसे तत्व मिलाए गए हैं जो हमारी बॉडी में जा कर के हमारे लिवर को स्वस्थ बनाती हैं और हमारी मंद पड़ गई अग्नि को भी तेज करती हैं, जिसके कारण हमें काफी ज्यादा भूख लगती है और दिन भर में जहां हम पहले एक ही बार खाना खाने में कई बार सोचते थे।
वहीं इसका इस्तेमाल करने के बाद हम दिन भर में 4 से 5 बार तक खाना खाने लगते हैं, जिसके कारण अधिक मात्रा में पोषक तत्व की प्राप्ति होने के कारण हमारी बॉडी मजबूत बनती है और हमारी बॉडी पर मांस भी चढ़ता है।
जिन लोगों को किसी भी कारण से भूख नहीं लगती है और भूख न लगने के कारण उनकी बॉडी कमजोर हो गई है, वह लोग अपनी भूख को इनक्रीस करने के लिए और ज्यादा खाना खाने के लिए इस अंग्रेजी दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब आपको यह लगने लगे कि आप पहले से ज्यादा खाना दिन भर में खाने लगे हैं तब आप यह समझ जाए कि यह दवा आपके लिए काम कर रही है। इसके बाद आप चाहे तो 2 महीने और इस दवा का सेवन कर सकते हैं ताकि आपकी भूख पूरी तरह से खुल जाए।
- ढीले ब्रेस्ट और स्तन आकार कम करने के घरेलू उपाय इलाज home remedy To Reduce Breast Size
- मूलाधार जाग्रत करे इंगला पिंगला नाड़ी क्या है ? सीमन रिटेंशन क्या है ? Muladhara chakra activation in hindi
4. App-Up : ऐप-अप
आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दे की, भूख बढ़ाने की यह दवा टेबलेट फॉर्म में आती है और इस दवा का सेवन करके आप कुछ ही दिनों में अपनी भूख बढ़ा सकते हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमने खुद भी इस दवा का इस्तेमाल किया है और यह दवा हमारे ऊपर काफी अच्छा काम की थी। इस दवा का इस्तेमाल करके अपनी भूख बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको इस दवा को किसी भी मेडिकल स्टोर अथवा डॉक्टर के पास से खरीद कर अपने घर पर लाना होगा।
उसके बाद आपको सुबह खाना खाने से पहले दो गोली और रात को खाना खाने से पहले दो गोली पानी के साथ अथवा दूध के साथ लेनी है। इस दवा का जब आप सेवन चालू करेंगे, तो सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही आपको इस दवा का इफेक्ट अपनी बॉडी पर दिखाई देने लगेगा और आप यह महसूस करने लगेंगे कि आपकी भूख पहले से ज्यादा बढ़ गई है।
यह दवा ज्यादा महंगी भी नहीं है इसीलिए गरीब, अमीर और मिडिल क्लास हर व्यक्ति इस दवा को खरीद सकता है और अपनी भूख बढ़ा सकता है।
5. Cypon Tablet : साइपन टैबलेट
ऊपर हमने आपको इसके सिरप के बारे में जानकारी दी थी।अब हम आपको इसके टेबलेट के बारे में जानकारी देते हैं। यह भी बिल्कुल उतना ही इफेक्टिव है जितना कि इसका सिरप इफेक्टिव होता है।
इस टेबलेट का इस्तेमाल आप खाना खाने के पहले और रात को खाना खाने के बाद कर सकते हैं। आपको अपनी भूख बढ़ाने के लिए सबसे पहले किसी भी मेडिकल स्टोर से इस टेबलेट को खरीद कर लाना है जो कि आपको आसानी से ₹100 के अंदर में प्राप्त हो जाएगी।
इसके बाद सुबह खाना खाने के पहले दो गोली और रात को खाना खाने के बाद दो गोली आपको लेनी है।लगातार एक महीने तक इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से आपकी भूख बढ़ जाएगी और आप पहले से ज्यादा खाना खाने लगेंगे, जिसके कारण आपकी बॉडी पर मांस भी चढने लगेगा और आपकी पर्सनैलिटी भी अच्छी हो जाएगी।
भूख बढ़ाने के देसी दवा उपाय कौन कौन सी है ? home remedy to increase appetite
कई लोग ऐसे होते जिनके पास भूख बढ़ाने के लिए अंग्रेजी दवा खरीदने के पैसे नहीं होते हैं।ऐसे में वह भूख बढ़ाने के देसी उपाय ढूंढते हैं।ऐसे लोगों को हम बता दें कि, अगर आप अपनी भूख बढ़ाना चाहते हैं तो आप लहसुन और शहद का सेवन एक साथ कर सकते हैं। लगातार दो महीने तक लहसुन और शहद का सेवन करने से आपकी भूख बढ़ जाएगी।
इसके अलावा आप चाहे तो अदरक को भी चूस चूस कर खा सकते हैं। ऐसा करने से भी 1 महीने के अंदर आपकी भूख बढ़ सकती है। भूख बढ़ाने के लिए आपको थोड़ी बहुत कसरत भी करनी चाहिए क्योंकि जब आप कसरत करते हैं तब आपकी बॉडी की मांसपेशियां एक्टिव होती हैं और ऑटोमेटिक ही आपकी भूख बढ़ जाती है।
भूख बढ़ाने के लिए आपको चाय का कम से कम मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि जब आप अधिक मात्रा में चाय का इस्तेमाल करते हैं तो चाय आपकी भूख को मार देती है। इसलिए हो सके तो चाय का सेवन कम करें।इसके अलावा किसी भी प्रकार कि नशे का सेवन ना करें क्योंकि नशा करने से भी भूख कम हो जाती है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |