​ब्रेन ट्यूमर के लक्षण और इलाज एवं ब्रेन ट्यूमर के प्रकार | brain tumor ke lakshan in hindi


Brain tumor ke lakshan in hindi : ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी जो मस्तिष्क के अंदर होती है और इंसान को अत्यधिक दर्द देती है। इस बीमारी की वजह से व्यक्ति का संतुलन बिगड़ जाता है मनुष्य के व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है और यह किसी भी समय व्यक्ति को परेशान करता है।

brain tumor ke lakshan in hindi,, brain tumor hone ke lakshan in hindi,, brain tumor ke lakshan hindi mai,, brain tumor ke lakshan hindi m,, brain cancer hone ke lakshan in hindi,, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण in hindi,, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हिंदी में,, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हिंदी,, brain tumor ke lakshan hindi mein,, brain tumor ke lakshan hindi me,, brain tumor ke lakshan kya hote hain,, brain tumor ke lakshan hindi mein bataen,, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण इन हिंदी,, brain tumor ke lakshan kya hai in hindi,, brain cancer ke lakshan hindi me,, brain tumor ke shuruati lakshan in hindi,, brain tumor ke lakshan kya hai,, brain tumor hone ke karan in hindi,, brain me tumor hone ke lakshan in hindi,, brain cancer ke lakshan kya hai,, ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों सिर दर्द,, brain tumor ke symptoms in hindi,, brain tumor in hindi symptoms,, brain tumor ke karan in hindi,, brain tumor ke kya kya lakshan hai,, brain tumor kya hota h in hindi,, brain tumor kya hota hai in hindi,, brain tumor kya hota hai hindi mein,, brain tumor kya hai hindi mein,, brain cancer ke lakshan hindi mein,, brain tumor ke lakshan kya hote h,, brain tumor ke kya kya lakshan hote hain,, brain tumor ke kya lakshan hote hain,, brain tumor ke kya lakshan hai,, brain tumor ke lakshan kya kya hote hain,, body ke liye kya karna chahie,, brain tumor ke lakshan in marathi,, brain tumor kya hota hai hindi me,, brain tumor ke shuruati lakshan,, brain tumor ke lakshan kya h,, brain tumor ke kya lakshan h,, ब्रेन ट्यूमर के क्या लक्षण है,, brain tumour ke lakshan,, brain tumor ke lakshan kya hota hai,, brain tumor ke lakshan kya kya hai,, cancer ka free ilaj kaha hota hai,, brain tumor hone ke karan,, brain me tumor hone ke lakshan,, ब्रेन कैंसर के क्या लक्षण है,, brain cancer ke kya lakshan hai,, brain tumor ka dard kaisa hota hai,, sar mein tumor ke lakshan,, brain cancer ke symptoms in hindi,, symptoms of brain tumor in female in hindi,, symptoms of brain tumor in bengali,, symptoms of brain tumor in telugu,, brain tumor symptoms in gujarati,, symptoms of brain tumor in back of head in hindi,, brain tumor ke symptoms,, brain tumor symptoms in hindi video,, brain cancer symptoms hindi,, brain tumor early symptoms in hindi,, brain tumor cancer symptoms in hindi,, brain tumor last stage symptoms in hindi,, brain tumor first stage symptoms in hindi,, brain tumor causes and symptoms in hindi,, brain tumor symptoms and treatment in hindi,, can a brain tumor come on suddenly,, brain tumor in hindi treatment,, brain tumor in hindi meaning,, symptoms of brain tumor in front of head,, brain tumor hindi detail,, what are sign of brain tumor,, starting symptoms of brain tumor in hindi,, brain tumor symptoms headache in hindi,, most common brain tumour symptoms,, brain tumor symptoms in teenager in hindi,, what is symptoms of brain tumor in hindi,, brain tumor in hindi,, are brain tumor deadly,, brain tumor symptoms hindi me,, brain tumor starting symptoms in hindi,, what is the symptoms of brain tumor in hindi,, are brain tumor symptoms sudden,, brain tumor k karan in hindi,, best doctor for brain tumor in kolkata,, body parts ke name hindi mein,, brain tumor ke karan,, cancer ka hospital kahan per hai,, best hospital for brain tumor in mumbai,, bank ke kya kya karya hai,, hair growth ke liye kya khana chahie,, brain ka matlab kya hota hai,, best friend ka full form kya hota hai,, brain cancer kaise hota hai in hindi,, brain tumor ka hindi kya hota hai,, brain tumor kaise hota hai hindi,, tumor kya hota hai hindi mein,, depression kya hota hai hindi mein bataen,, brain tumor kya hota hai hindi mein bataen,,

जब व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर की समस्या होती है तो उसके अंदर brain tumor ke lakshan कुछ इस प्रकार से दिखाई देते हैं जैसे चक्कर आता है समय-समय पर दर्द बना रहता है मस्तिष्क की कोशिकाओं में एक वृद्धि हो जाने से ब्रेन ट्यूमर अप्रत्याशित हो जाता है।

ब्रेन ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी है अगर समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो धीरे-धीरे कमीशन जाता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है क्योंकि मस्तिष्क एक संवेदनशील हिस्सा है जहां पर जरा सा भी दिक्कत होने से एक भारी नुकसान है की संभावना होती है।

जब मस्तिष्क में ब्रेन टयूमर होता है तो धीरे-धीरे यह शरीर के अन्य भाग में फैलने लगता है इसकी लगातार वृद्धि होने से घातक बन जाता है।

ब्रेन ट्यूमर क्या है ?

वास्तव में ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में होने वाली एक कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि है इसमें कोशिकाएं जमा हो जाती हैं और गांठ के रूप में वृद्धि करने लगती है जिसकी वजह से ब्रेन ट्यूमर बनता है यह कैंसर का रूप ले सकता है।

ज्यादातर लोगों को ब्रेन ट्यूमर होने पर कैंसर की समस्या बन जाती है क्योंकि यही ट्यूमर आगे चलकर कैंसर में परिवर्तित होता है जिससे संपूर्ण शरीर प्रभावित होता है ट्यूमर सर्वप्रथम शरीर के अन्य हिस्से में बनता है फिर ब्रेन में बनना शुरू होता है जिसे मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है।


ब्रेन ट्यूमर के प्रकार | brain tumor ke prakar

people Headache sir dard

ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क को प्रभावित करता है और कई प्रकार से बनता है ब्रेन ट्यूमर के कई हो पाए गए हैं आइए हम ब्रेन ट्यूमर के प्रकार के बारे में बताते हैं।

  1. बाल ब्रेन ट्यूमर
  2. पाइनोब्लास्टोमा
  3. पिट्यूटरी ट्यूमर
  4. एकाउस्टिक न्युरोमा
  5. एस्ट्रोसाईंटोमा
  6. ब्रेन मेटास्टेस
  7. कोरॉइड प्लेक्सस कार्सिनोमा
  8. एपेंडीमोमाँ
  9. ग्लयोब्लास्टोमा
  10. ग्लिओमा
  11. मेडुलोब्लासटोमा
  12. मेनिनगियोमा
  13. ओलिगोडेंड्रोग्लियोमा
  14. क्रानियोफैरिनगियोमा
  15. भ्रूण के ट्यूमर

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण | brain tumor ke lakshan in hindi

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण शरीर में जहां पर होता है उस अनुसार अलग-अलग दिखाई देते हैं वास्तव में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण आकार स्थान और विकास पर निर्भर करते हैं कुछ ब्रेन ट्यूमर के लक्षण इस प्रकार से होते हैं।

1. सिरदर्द और लगातार सिरदर्द

headache weak body

ब्रेन ट्यूमर होने पर व्यक्ति में लगातार यार रुक रुक कर दर्द बना रहता है कभी-कभी अत्यधिक दर्द होने के कारण व्यक्ति में उलझन होने लगती हैं और वह तड़पने लगता है।

2. उल्टी और मतली

ट्यूमर की स्थिति होने पर व्यक्ति को सिर दर्द के साथ-साथ उल्टी मितली प्रारंभ हो जाती है हर वक्त ऐसा लगा रहता है जैसे उसको उल्टी होने वाली है जी मिचलाता रहता हूं और मुंह में पानी जैसी स्थित होती है।

3. दृष्टि समस्याएं

आंखों की खुजली

ब्रेन ट्यूमर होने पर व्यक्ति में आंखों की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं जैसे नजर का कमजोर होना धुंधलापन या कोई वस्तु दोहरी दिखाई दे आदि समस्याएं होती हैं

4. एक हाथ और पैर सुन्न पड़ना

ब्रेन ट्यूमर होने पर हाथ और पैर सुन्न हो जाते हैं अर्थ अर्थ यदि हाथ और पैर में किसी स्थान पर चोट की जाती है तो चोट एहसास नहीं होती है।

5. शारीरिक संतुलन में दिक्कत होना

back pain

ट्यूमर होने पर व्यक्ति के शारीरिक संतुलन में दिक्कत होती है कभी-कभी वह अपने को चलते चलते रोक नहीं पाता है और गिर पड़ता है इसके अलावा बेवजह हाथ पैर हिलते रहते हैं।

6. बोलने में कठिनाइयाँ

ट्यूमर हो जाने पर व्यक्ति की आवाज स्पष्ट नहीं होती है जीभ में सूखापन हो जाने के कारण बोलने में दिक्कत होने लगती है जीव चिपकने लगती है ऐसे में जब वह कुछ भी बोलता है तू स्पष्ट शब्द नहीं निकल पाते हैं।

7. व्यवहार और व्यक्तित्व में बदलाव

व्यक्ति का व्यवहार और व्यक्तित्व चेंज हो जाता है वह अपनी सामान्य स्थिति से हटकर व्यवहार करने लगता है क्योंकि उसके अंदर चिड़चिड़ापन आ जाता है जिसकी वजह से कभी कभी गुस्सा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।

8. सुनने में समस्याएं

ब्रेन ट्यूमर तंत्रिका तंत्र से संबंधित हो जाता है जिसकी वजह से व्यक्ति के सभी प्रकार के अंग प्रभावित होते हैं ऐसे में सुनने की समस्या भी होती है।

9. बेहोशी, शरीर में अकडन

गर्दन में अकड़न

ब्रेन ट्यूमर के कारण किस व्यक्ति के मस्तिष्क की कई नसे ब्लॉक हो जाती हैं जिससे रक्त संचार बाधित होता है और बेहोशी आ जाती है जिसके कारण शरीर में अकड़न होती है।

ब्रेन ब्रेन ट्यूमर का उपचार | ब्रेन ट्यूमर का इलाज | brain tumor ka ilaj

जब कभी भी ब्रेन ट्यूमर की समस्या होती है तो इसे सामान्य प्रकार से ठीक नहीं किया जा सकता है इसके लिए कुछ सर्जरी तरीके ही कारगर होते हैं अगर आप को brain tumor ke lakshan दिखाई देते हैं तो आप उपचार हेतु कुछ उपाय इस प्रकार से कर सकते हैं।

1. सर्जरी

doctor

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

brain tumor ke lakshan प्रकट होने के बाद सर्जरी एक सहज और अच्छा उपाय किया जा सकता है सर्जरी के माध्यम से ऊतकों के बीच से ट्यूमर निकाला जाता है जिसे क्रेनियोटॉमी कहा जाता है। ब्रेन ट्यूमर के निदान के लिए न्यूरोलॉजी सर्जन द्वारा मस्तिष्क और स्पाइनल कॉलम की सर्जरी की जाती है जिसके अंतर्गत कुछ विधियां यूज़ की जाती है जो इस प्रकार से हैं।

2. कॉर्टिकल मैपिग

प्रक्रिया में डॉक्टर मस्तिष्क के ऐसी जगहों की पहचान करता है इंद्रियों बोलने की शक्ति और मोटर कौशल को कंट्रोल किया जाता है।

3. इमेजिंग डिवाइस

इस प्रकार के उपकरण सर्जरी की योजना और सही पता लगाने में मदद करते हैं

4. एमिनोलेवुलिनिक एसिड या फ्लोरोसेंट डाई

सर्जरी के दौरान सुबह के समय ब्रेन ट्यूमर के रोगी कोएमिनोलेवुलिनिक एसिड या फ्लोरोसेंट डाई जाती है जिसमें ट्यूमर कोशिकाओं द्वारा डाई को सोख लिया जाता है जिससे ट्यूमर की कोशिकाओं को पता लगाने में आसानी होती है और टाइमर आसानी से निकाला जा सके.

सर्जरी के दौरान शिरकत कुछ हिस्सा निकाला जाता है तथा सर्जरी के बाद खोपड़ी का कुछ हिस्सा ढकने के लिए प्रयोग किया जाता है

5. रेडिएशन थेरेपी

ब्रेन ट्यूमर को समाप्त करने के लिए कुछ उच्च ऊर्जा एक्सरे का प्रयोग किया जाता है इसे रेडिएशन थेरेपी कहा जाता है जिसमें ट्यूमर को रोकने के लिए रेडिएशन प्रयोग किया जाता है इस थेरेपी को जानने वाले डॉक्टरों को रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के रूप में जाना जाता है।

रेडिएशन थेरेपी

रेडिएशन थेरेपी के अंतर्गत कई प्रकार की therapy प्रयोग में लाई जाती है जिसमें एक्सटर्नल-बीम रेडिएशन थेरेपी से कम रेडिएशन पर ब्रेन ट्यूमर बाहर किया जाता है और रेडिएशन थेरेपी द्वारा प्रत्यारोपण किया जाता है जो एक प्रकार की आंतरिक रेडिएशन थेरेपी होती है।

बाहरी रेडिएशन थेरेपी भी कई प्रकार से होती है जो इस प्रकार से हैं।

6. पारंपरिक रेडिएशन थेरेपी।

आयामी अनुरूप रेडिएशन थेरेपी (3D-CRT),  तीव्रता-संग्राहक रेडिएशन थेरेपी (IMRT).

7. प्रोटॉन थेरेपी

स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी (गामा नाइफ, साइबरकेन, और मॉडिफाइड लीनियर एक्सेलरेटर), फ्रेकसंड स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी।

8. मेडिटेशन थेरेपी

tratak

ब्रेन ट्यूमर के लिए मेडिकेशन थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जाता है इसमें उपचार के लिए रक्त संचार का प्रयोग किया जाता है कीमोथेरेपी और टार्गेटेड थैरेपी दवा के रूप में किया जाता है।

FAQ : brain tumor ke lakshan in hindi

क्या ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी खतरनाक हो सकती है ?

ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कराने के बाद यह आवश्यक नहीं है कि व्यक्ति ठीक हो जाए क्योंकि कभी-कभी व्यक्ति में पागलपन हो सकता है अथवा कोमा की स्थिति हो सकती हैं। वास्तव में ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क की कई कोशिकाओं से संबंधित हो जाता है जिसकी वजह से पागलपन बहरापन तथा नजर का कमजोर हो जाना जैसी समस्या होती है।

ब्रेन ट्यूमर कुछ सर्जरी के द्वारा क्या ठीक किया जा सकता है ?

ब्रेन ट्यूमर का सबसे सफल इलाज सर्जरी ही है इसके अलावा कई प्रकार की थेरेपी भी प्रयोग की जाती हैं अगर किसी अन्य हिस्से में है तो कीमो थेरेपी या मेडिकेशन थेरेपी संभव है लेकिन मस्तिष्क में केवल सर्जरी द्वारा ही इलाज किया जा सकता है।

ब्रेन ट्यूमर का पता कैसे चलता है ?

अगर व्यक्ति को लगातार प्रतिदिन उल्टी मितली और सिर दर्द की समस्या है तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत करता है इस दौरान तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इलाज के उचित कदम उठाने चाहिए।

निष्कर्ष

ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी है जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर brain tumor ke lakshan स्पष्ट होने के बाद उसका निदान बहुत जल्द करना चाहिए अन्यथा कैंसर में परिवर्तित होने के बाद व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।

osir news

ब्रेन ट्यूमर की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह मस्तिष्क कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त करता है जिसकी वजह से अगर एक सफल सर्जरी नहीं हो पाती है तो व्यक्ति पागल हो सकता है अथवा मर सकता है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X