Brain tumor ke lakshan in hindi : ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी जो मस्तिष्क के अंदर होती है और इंसान को अत्यधिक दर्द देती है। इस बीमारी की वजह से व्यक्ति का संतुलन बिगड़ जाता है मनुष्य के व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है और यह किसी भी समय व्यक्ति को परेशान करता है।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
Google News पर जुड़े |
टेलीग्राम ग्रुप पर कुछ पूछे |
★ फेसबुक पेज लाइक करे ★ |
जब व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर की समस्या होती है तो उसके अंदर brain tumor ke lakshan कुछ इस प्रकार से दिखाई देते हैं जैसे चक्कर आता है समय-समय पर दर्द बना रहता है मस्तिष्क की कोशिकाओं में एक वृद्धि हो जाने से ब्रेन ट्यूमर अप्रत्याशित हो जाता है।
ब्रेन ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी है अगर समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो धीरे-धीरे कमीशन जाता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है क्योंकि मस्तिष्क एक संवेदनशील हिस्सा है जहां पर जरा सा भी दिक्कत होने से एक भारी नुकसान है की संभावना होती है।
जब मस्तिष्क में ब्रेन टयूमर होता है तो धीरे-धीरे यह शरीर के अन्य भाग में फैलने लगता है इसकी लगातार वृद्धि होने से घातक बन जाता है।
ब्रेन ट्यूमर क्या है ?
वास्तव में ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में होने वाली एक कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि है इसमें कोशिकाएं जमा हो जाती हैं और गांठ के रूप में वृद्धि करने लगती है जिसकी वजह से ब्रेन ट्यूमर बनता है यह कैंसर का रूप ले सकता है।
ज्यादातर लोगों को ब्रेन ट्यूमर होने पर कैंसर की समस्या बन जाती है क्योंकि यही ट्यूमर आगे चलकर कैंसर में परिवर्तित होता है जिससे संपूर्ण शरीर प्रभावित होता है ट्यूमर सर्वप्रथम शरीर के अन्य हिस्से में बनता है फिर ब्रेन में बनना शुरू होता है जिसे मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है।
ब्रेन ट्यूमर के प्रकार | brain tumor ke prakar
ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क को प्रभावित करता है और कई प्रकार से बनता है ब्रेन ट्यूमर के कई हो पाए गए हैं आइए हम ब्रेन ट्यूमर के प्रकार के बारे में बताते हैं।
- बाल ब्रेन ट्यूमर
- पाइनोब्लास्टोमा
- पिट्यूटरी ट्यूमर
- एकाउस्टिक न्युरोमा
- एस्ट्रोसाईंटोमा
- ब्रेन मेटास्टेस
- कोरॉइड प्लेक्सस कार्सिनोमा
- एपेंडीमोमाँ
- ग्लयोब्लास्टोमा
- ग्लिओमा
- मेडुलोब्लासटोमा
- मेनिनगियोमा
- ओलिगोडेंड्रोग्लियोमा
- क्रानियोफैरिनगियोमा
- भ्रूण के ट्यूमर
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण | brain tumor ke lakshan in hindi
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण शरीर में जहां पर होता है उस अनुसार अलग-अलग दिखाई देते हैं वास्तव में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण आकार स्थान और विकास पर निर्भर करते हैं कुछ ब्रेन ट्यूमर के लक्षण इस प्रकार से होते हैं।
1. सिरदर्द और लगातार सिरदर्द
ब्रेन ट्यूमर होने पर व्यक्ति में लगातार यार रुक रुक कर दर्द बना रहता है कभी-कभी अत्यधिक दर्द होने के कारण व्यक्ति में उलझन होने लगती हैं और वह तड़पने लगता है।
2. उल्टी और मतली
ट्यूमर की स्थिति होने पर व्यक्ति को सिर दर्द के साथ-साथ उल्टी मितली प्रारंभ हो जाती है हर वक्त ऐसा लगा रहता है जैसे उसको उल्टी होने वाली है जी मिचलाता रहता हूं और मुंह में पानी जैसी स्थित होती है।
3. दृष्टि समस्याएं
ब्रेन ट्यूमर होने पर व्यक्ति में आंखों की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं जैसे नजर का कमजोर होना धुंधलापन या कोई वस्तु दोहरी दिखाई दे आदि समस्याएं होती हैं
4. एक हाथ और पैर सुन्न पड़ना
ब्रेन ट्यूमर होने पर हाथ और पैर सुन्न हो जाते हैं अर्थ अर्थ यदि हाथ और पैर में किसी स्थान पर चोट की जाती है तो चोट एहसास नहीं होती है।
5. शारीरिक संतुलन में दिक्कत होना
ट्यूमर होने पर व्यक्ति के शारीरिक संतुलन में दिक्कत होती है कभी-कभी वह अपने को चलते चलते रोक नहीं पाता है और गिर पड़ता है इसके अलावा बेवजह हाथ पैर हिलते रहते हैं।
6. बोलने में कठिनाइयाँ
ट्यूमर हो जाने पर व्यक्ति की आवाज स्पष्ट नहीं होती है जीभ में सूखापन हो जाने के कारण बोलने में दिक्कत होने लगती है जीव चिपकने लगती है ऐसे में जब वह कुछ भी बोलता है तू स्पष्ट शब्द नहीं निकल पाते हैं।
7. व्यवहार और व्यक्तित्व में बदलाव
व्यक्ति का व्यवहार और व्यक्तित्व चेंज हो जाता है वह अपनी सामान्य स्थिति से हटकर व्यवहार करने लगता है क्योंकि उसके अंदर चिड़चिड़ापन आ जाता है जिसकी वजह से कभी कभी गुस्सा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।
8. सुनने में समस्याएं
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
ब्रेन ट्यूमर तंत्रिका तंत्र से संबंधित हो जाता है जिसकी वजह से व्यक्ति के सभी प्रकार के अंग प्रभावित होते हैं ऐसे में सुनने की समस्या भी होती है।
9. बेहोशी, शरीर में अकडन
ब्रेन ट्यूमर के कारण किस व्यक्ति के मस्तिष्क की कई नसे ब्लॉक हो जाती हैं जिससे रक्त संचार बाधित होता है और बेहोशी आ जाती है जिसके कारण शरीर में अकड़न होती है।
ब्रेन ब्रेन ट्यूमर का उपचार | ब्रेन ट्यूमर का इलाज | brain tumor ka ilaj
जब कभी भी ब्रेन ट्यूमर की समस्या होती है तो इसे सामान्य प्रकार से ठीक नहीं किया जा सकता है इसके लिए कुछ सर्जरी तरीके ही कारगर होते हैं अगर आप को brain tumor ke lakshan दिखाई देते हैं तो आप उपचार हेतु कुछ उपाय इस प्रकार से कर सकते हैं।
1. सर्जरी
brain tumor ke lakshan प्रकट होने के बाद सर्जरी एक सहज और अच्छा उपाय किया जा सकता है सर्जरी के माध्यम से ऊतकों के बीच से ट्यूमर निकाला जाता है जिसे क्रेनियोटॉमी कहा जाता है। ब्रेन ट्यूमर के निदान के लिए न्यूरोलॉजी सर्जन द्वारा मस्तिष्क और स्पाइनल कॉलम की सर्जरी की जाती है जिसके अंतर्गत कुछ विधियां यूज़ की जाती है जो इस प्रकार से हैं।
2. कॉर्टिकल मैपिग
प्रक्रिया में डॉक्टर मस्तिष्क के ऐसी जगहों की पहचान करता है इंद्रियों बोलने की शक्ति और मोटर कौशल को कंट्रोल किया जाता है।
3. इमेजिंग डिवाइस
इस प्रकार के उपकरण सर्जरी की योजना और सही पता लगाने में मदद करते हैं
4. एमिनोलेवुलिनिक एसिड या फ्लोरोसेंट डाई
सर्जरी के दौरान सुबह के समय ब्रेन ट्यूमर के रोगी कोएमिनोलेवुलिनिक एसिड या फ्लोरोसेंट डाई जाती है जिसमें ट्यूमर कोशिकाओं द्वारा डाई को सोख लिया जाता है जिससे ट्यूमर की कोशिकाओं को पता लगाने में आसानी होती है और टाइमर आसानी से निकाला जा सके.
सर्जरी के दौरान शिरकत कुछ हिस्सा निकाला जाता है तथा सर्जरी के बाद खोपड़ी का कुछ हिस्सा ढकने के लिए प्रयोग किया जाता है
5. रेडिएशन थेरेपी
ब्रेन ट्यूमर को समाप्त करने के लिए कुछ उच्च ऊर्जा एक्सरे का प्रयोग किया जाता है इसे रेडिएशन थेरेपी कहा जाता है जिसमें ट्यूमर को रोकने के लिए रेडिएशन प्रयोग किया जाता है इस थेरेपी को जानने वाले डॉक्टरों को रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के रूप में जाना जाता है।
रेडिएशन थेरेपी के अंतर्गत कई प्रकार की therapy प्रयोग में लाई जाती है जिसमें एक्सटर्नल-बीम रेडिएशन थेरेपी से कम रेडिएशन पर ब्रेन ट्यूमर बाहर किया जाता है और रेडिएशन थेरेपी द्वारा प्रत्यारोपण किया जाता है जो एक प्रकार की आंतरिक रेडिएशन थेरेपी होती है।
बाहरी रेडिएशन थेरेपी भी कई प्रकार से होती है जो इस प्रकार से हैं।
6. पारंपरिक रेडिएशन थेरेपी।
आयामी अनुरूप रेडिएशन थेरेपी (3D-CRT), तीव्रता-संग्राहक रेडिएशन थेरेपी (IMRT).
7. प्रोटॉन थेरेपी
स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी (गामा नाइफ, साइबरकेन, और मॉडिफाइड लीनियर एक्सेलरेटर), फ्रेकसंड स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी।
8. मेडिटेशन थेरेपी
ब्रेन ट्यूमर के लिए मेडिकेशन थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जाता है इसमें उपचार के लिए रक्त संचार का प्रयोग किया जाता है कीमोथेरेपी और टार्गेटेड थैरेपी दवा के रूप में किया जाता है।
FAQ : brain tumor ke lakshan in hindi
क्या ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी खतरनाक हो सकती है ?
ब्रेन ट्यूमर कुछ सर्जरी के द्वारा क्या ठीक किया जा सकता है ?
ब्रेन ट्यूमर का पता कैसे चलता है ?
निष्कर्ष
ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी है जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर brain tumor ke lakshan स्पष्ट होने के बाद उसका निदान बहुत जल्द करना चाहिए अन्यथा कैंसर में परिवर्तित होने के बाद व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।
ब्रेन ट्यूमर की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह मस्तिष्क कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त करता है जिसकी वजह से अगर एक सफल सर्जरी नहीं हो पाती है तो व्यक्ति पागल हो सकता है अथवा मर सकता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |