ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेडिसिन | Breast milk badhane ke liye medicine : दोस्तों जब भी कोई महिला बच्चे को जन्म देती है तो उसके स्तनों में दूध बनता है जिससे बच्चे को पोषण प्राप्त होता है. परंतु लगभग 70% महिलाएं ब्रेस्टमिल्क की कमी से जुड़ जाती हैं जिसके चलते बच्चे को सही से दूध नहीं मिल पाता है.
ऐसे में ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेडिसिन का सहारा लिया जाता है अधिकांश महिलाएं दवाओं के माध्यम से ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने का प्रयास करती हैं। प्रसव के बाद महिलाओं में स्तनपान कराना बच्चे के लिए बेहद जरूरी है.
लेकिन कई बार स्तनपान संबंधी समस्याओं से लेकर महिलाओं को बदलना पड़ता है क्या आपको भी अपने बच्चों को स्तनपान करने में कठिनाई है क्या आपके अंदर ब्रेस्ट मिल्क नहीं बनता है तो आपको हमारे इस आर्टिकल में कई ऐसे सुझाव दिए जा रहे हैं.
जिनसे ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाया जा सकता है। बच्चे को जन्म देने के बाद ब्रेस्टफीडिंग कराना एक माह का अधिकार होता है और मां के स्तनों में दूध का पर्याप्त मात्रा में होना जरूरी है.
क्योंकि बच्चे को पोषण दूध से ही प्राप्त होता है लगभग 6 माह तक बच्चा निश्चित रूप से मां के दूध पर डिपेंड रहता है परंतु मिल्क की कमी के चलते बच्चे को पूर्ण दुग्ध पान नहीं हो पाता है जिससे बच्चे में कई बार कुपोषण की समस्या हो जाती हैं।
ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेडिसिन | Breast milk badhane ke liye medicine
कुछ महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद स्तनों में दूध की कमी महसूस करती हैं. अक्सर महिलाओं को शिकायत रहती है कि अक्सर महिलाओं को शिकायत रहती है कि ब्रेस्ट मिल्क कम होने की कारण बच्चे का पेट नहीं भरता है.
जिससे मां चिंतित रहने लगती है, परंतु चिंता करने की बात नहीं है अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम बेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेडिसिन के बारे में बताएंगे जो आपको काफी लाभ देंगे।
ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेडिसिन के नाम
दोस्तों नीचे दी जा रही मेडिसिन के नाम महिलाओं में ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए होती हैं इनमें कोई भी दवा आप खरीद कर प्रयोग कर सकती हैं निश्चित रूप से आपके ब्रेस्ट में मिल्क की मात्रा बढ़ जाएगी दवाओं के नाम इस प्रकार हैं।
दवा का नाम | दवा की कीमत |
Lactonic granules elaichi flavour | लगभग 300 रुपए |
Mother sparsh | लगभग 200 रुपए |
Sriveda shatavari lactation | लगभग 200 रुपए |
Pro 360 lactation | लगभग 550 रुपए |
Ashwatha milk booster | लगभग 550 रुपए |
Lactract syrup | लगभग 400 रुपए |
दोस्तों ऊपर दी गई सभी दवाएं ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने की मेडिसिन है जिनका किसी भी गर्भवती महिला को डिलीवरी के बाद या पहले दिया जा सकता है हालांकि किसी भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है। यह सभी दवाएं आज के समय में हर जगह मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है।
ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन | Breast milk badhane ke liye ayurvedic medicine
किसी भी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के अगर ब्रेस्टमिल्क की कमी है तो ऐसी कई सारी आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध हैं जिनके सेवन करने से ब्रेस्ट मिल्क बढ़ जाता है आइए हम आपको कुछ ऐसी दवाओं के बारे में बताते हैं जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेडिसिन है।
1. शतावरी
शतावरी चूर्ण किसी भी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने की सबसे अच्छी आर्युवेदिक औषधि है। शतावरी चूर्ण को प्रतिदिन सुबह शाम एक चम्मच दूध के साथ खाने से ब्रेस्ट milk बढ़ जाता है। इस जड़ी बूटी में गैलेक्टैगॉग गुण होते हैं जो प्रोलैक्टिन और कॉर्टिकोइड्स जो breast milk बढ़ाने में मदद करती है ।
2. मेथी दाना
दोस्तों मेथी दाना का प्रयोग सदियों से सब्जियों में मसालों में और अचार में प्रयोग किया जाता रहा है आज भी मेथी का प्रयोग लोग कई प्रकार की दवाइयों में करते हैं लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इसमें डायोसजेनिन और फाइटोएस्ट्रोजन होता है जो गैलेक्टागॉग से भरपूर होता है।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
स्तनपान कराने वाली महिलाओं में अगर दूध की कमी है, तो मेथी दाना दूध की आपूर्ति बढ़ा देता है. मेथी दाना को गर्म पानी में उबाल दें और एक चम्मच शहद तथा थोड़ी सी हल्दी डालकर दिन में दो से तीन बार चाय की तरह पिए निश्चित रूप से ब्रेस्ट मिल्क बढ़ जाएगा.
3. दालचीनी
दोस्तों दालचीनी भी महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने की मेडिसिन की तरह कार्य करती है। दालचीनी महिलाओ में दूध बढाने के साथ उसे स्वादिष्ट भी बनाती है। दालचीनी को दूध के साथ खाएं या एक चम्मच शहद के साथ गर्म पानी से लें।
4. सौंफ़ बीज
सौंफ़ के बीज स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छा खाद्य पदार्थ है यह एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में है सॉन्ग एस्ट्रोजन हार्मोन को संतुलित करता है और फाइटोएस्ट्रोजन दूध बढ़ाने में मदद करता है।
साउथ के बीज को गर्म पानी में 10 से 15 मिनट तक डाल दें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर खाएं तथा पानी को पी ले ऐसा प्रतिदिन करने से महिलाओं के ब्रेस्ट में दूध की मात्रा बढ़ना शुरू हो जाती हैं।
5. खजूर
महिलाओं के स्तन में दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए खजूर के बहुत ही उपयोगी फल है प्रतिदिन सुबह 4 से 5 का खजूर दूध के साथ उबाल कर खाने से महिलाओं के अंदर प्रोलैक्टिन हार्मोन बढ़ जाता है जिससे दूध की मात्रा बढ़ने लगती हैं।
6. तोरबगुन पत्तियां
तोरबगुन की पत्तियां स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए रामबाण आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसका उपयोग सदियों से होता रहा है जिन माताओं बहनों के स्तनों में दूध की कमी होती है.
इसका सेवन करने से आपूर्ति बढ़ जाती है। इस जड़ी बूटी को आप चाय की तरह प्रयोग कर सकती हैं इसके अलावा इसे सूप के रुप में या सब्जी के रुप में भी ले सकती है
7. जीरा
जीरा हमारी दरों में मसाले के रूप में प्रयोग किए जाने वाला एक औषधि बीज है परंतु जिन्होंने बेस्ट मिलकर की कमी पाई जाती है उनके लिए एक उपयोगी आयुर्वेदिक औषधि है.
इसके बीज में लौह तत्व की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। जीरा से ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए एक चम्मच जीरा को चीनी के साथ मिलाकर गर्म दूध से सोने से पहले ले।
8. लहसुन
जो पुरुषों में लहसुन ई की मात्रा को बढ़ाता है वही बेस्ट मिल्क को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है महिलाओं में दूध की कमी हो तो दो से तीन कच्ची लहसुन की कलियां भोजन के साथ तो ऐसे ले सकती हैं।
9. बादाम
FAQ : ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेडिसिन
लेडीज का दूध बढ़ाने की दवा क्या है ?
दूध नहीं निकलता है तो क्या करें ?
दूध कम होने का प्रमुख कारण क्या हो सकता है ?
निष्कर्ष
जहां एक और महिला मां बनकर बहुत प्रसन्न होती है वहीं दूसरी तरफ बच्चों को स्तनपान कराने में महिलाओं को एक बेहद खुशी का अनुभव होता है परंतु बेस्ट मिलकर की कमी के कारण महिलाएं अपने बच्चे को पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं दे पाती हैं.
जिससे उनको भी चिंता होती है ऐसे में ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने की मेडिसिन लेकर ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ा सकती हैं। हमारे इस आर्टिकल में आपको ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने की मेडिसिन के बारे में सुझाव दिए गए हैं।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |