Chot lagne par kaun sa cream lagana chahiye : हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताएंगे कि चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए दोस्तों आप लोगों को जब जब चोट लगती होगी तो ऐसे में आप को कुछ समझ नही आता है कि चोट पर क्या लगाए चोट लगने के बाद सभी यही चाहते हैं कि उनकी चोट जल्द से जल्द ठीक हो जाए और चोट का निशान भी न पड़े लोग चोट लगने पर डॉक्टर से दवा भी लाते हैं।
लेकिन दावा खाने के साथ 2 अगर चोट पर क्रीम लगाई जाए तो चोट जल्दी ठीक हो जाती है लेकिन उसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए.
आज हम जो क्रीम आपको बताने वाले है उसे लगा कर आप अपनी चोट को और चोट के घाव को जल्द से जल्द ठीक कर सकते हैं और साथ ही हम आपको ऐसी क्रीम बताएंगे।
जिसे लगाने के बाद आपकी बॉडी पर चोट का निशान भी गायब हो जाएगा चोट ज्यादातर छोटे बच्चों को खेलते वक्त लग जाती है जिसके कारण वो घर मे सब को परेशान करते हैं .
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
ऐसे में आज हम आपको जो क्रीम बताने वाले है उसे लगा कर आप अपने बच्चे की चोट को तुरंत सही कर पाएंगे अगर आप भी चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए।
जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आपको इस क्रीम के बारे में सारी जानकारी मिल सके तो दोस्तों आईये ज्यादा टाइम न बर्बाद करते हुए जान लेते हैं चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए।
चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए | Chot lagne par kaun sa cream lagana chahiye
दोस्तों चोट लगने पर कई तरह की क्रीम आती है जिनको लगाकर आप चोट को ठीक कर सकते हैं और चोट के बाद पड़ने वाले निशान को भी गायब कर सकते हैं।
आज हम आप लोगो को इसी के बारे में नीचे बहुत ही विस्तापुर्वक बताने वाले है कि चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए ये जो क्रीमें आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं.
ये बहुत जल्द आपके घाव को भर के दर्द को काम करने के साथ साथ आपके चोट के निशान को भी मिटाने का काम करती है तो दोस्तों एक क्रीम से आपको इतने सारे फायदे होंगे तो आप लोग इस क्रीम को अपनी चोट पर जरुर लगाए और जल्द से जल्द अपनी चोट को ठीक कर पाए.
1. पॉलीस्पोरिन क्रीम – Polysporin Cream
चोट को ठीक करने के लिए डॉक्टर भी इस क्रीम या मरहम की सलाह देते हैं यह क्रीम बहुत ही अच्छी होती है इसको लगाते ही आपको अपनी चोट के दर्द में आराम नजर आएगा.
साथ साथ चोट के दर्द को ठीक करने के साथ-साथ चोट पर हो रही जलन खुजली और सूजन से छुटकारा दिलाती है यह क्रीम चोट में लगाने के लिए बहुत ही बेहतरीन होती है। इस क्रीम को चोट पर लगाने से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है ये क्रीम आपके लिए फायदेमंद है.
2. अर्निका ब्रूज़ क्रीम
चोट लगने पर इस क्रीम को लगाने से चोट का दर्द कम होता है और सूजन और चोट में हो रही जलन से छुटकारा मिलता है और साथ ही साथ घाव को भरने में भी काफी मदद करती है.
इसलिए अगर कहीं भी आपको चोट लगती है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं यह क्रीम दर्द को कम करने में बहुत ज्यादा फायदेमंद है.
इस क्रीम को लगाने के लिए आप अपनी चोट को अच्छे से साफ कर ले और फिर इस क्रीम को उंगलियों की मदद से लगाए. ये आपकी चोट को जल्द से जल्द भरने का काम करती है.
3. नियोस्पोरिन क्रीम – Neosporin Cream
घाव को ठीक करने के लिए यह क्रीम बहुत ही फायदेमंद होती है कहीं भी चोट लग जाने पर सबसे पहले आप अपने घाव को साफ करना है और उसके बाद इस क्रीम को अपने घाव के ऊपर लगा लेना है.
यह क्रीम लगाने के बाद आपको अपने घाव में हो रही सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा और साथ ही साथ घाव में हो रही खुजली से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा. और साथ में आपकी स्किन पर भी कोई नुकसान नहीं होता है ये क्रीम आपके लिए बहुत अच्छी होती है.
4. वार्फरिन – Warfarin
ये क्रीम लगाने से घाव बहुत जल्द भर जाता है और इस क्रीम से चोट में हो रहे दर्द से भी छुटकारा मिलता है साथ ही साथ ये आपकी चोट में हो रही जलन व खुजली से रहत दिलाने में भी मदद करती है इस क्रीम को लगाने से पहले आप अपनी चोट को अच्छे से साफ करने के बाद ही लगाए.
5. सफुरोक्सिम – Cefuroxime
ये टेबलेट घाव को सुखाने के लिए बहुत ही बेहतरीन मानी जाती है इसको लगाने के बाद आपका घाव भरने लगता है और साथ ही साथ आपके घाव में खुजली व जलन को रोकने के लिए काफी फायदेमंद होती है शरीर के किसी भी अंग पर चोट लगने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
चोट लगने पर क्या खाना चाहिए ?
अपनी चोट के घाव को जल्द से जल्द भरने के लिए आपको एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाकर पीना है और साथ ही साथ आपको ताजे फलों का जूस पीना है.
इससे आपके घाव जल्दी भरते हैं। साथी साथ आप अंडा चिकन शोरबा और सब्जियों का सेवन भी कर सकते हैं इससे आपका घाव जल्द से जल्द भर जाएगा।
प्रोबायोटिक्स जब जब हमे चोट लगने के कारण घाव हो जाता है तो कभी-कभी अच्छे और बुरे बैक्टीरिया के चलते हमारा स्वस्थ बिगड़ने लगता है, जिसके कारण घबराहट और कब्ज जैसी समस्या होती हैं।
इसलिए, प्रोबायोटिक्स हमारे शरीर से खराब बैक्टीरिया को दूर रखने में मदद करते हैं। इसके लिए आप अपनी डाइट में किमची, दही और अचार को शामिल कर सकते हैं। जिसके कारण आप अपने चोट के घाव को जल्द भर पाएँगे.
FAQ : चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए
घाव को जल्दी कैसे भरे?
घाव कितने दिन में भर जाता है?
चोट लगने पर हल्दी कैसे लगाया जाता है?
निष्कर्ष
आशा करते हैं दोस्तों आप लोगों को आज का हमारा ये आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और इससे आपको ये भी पता चल गया होगा कि चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए.
फिर चोट बड़ो को लगे या बुढो को या फिर बच्चों को दर्द सब को होता है और दर्द से जल्द से जल्द राहत पाने के लिए लोग कई तरह की दवाई और घरेलू उपाय करते हैं।
लेकिन हमने जो क्रीम अपको बताई है वो बहुत ही अच्छी क्रीम होती है इससे चोट बहुत जल्द ठीक हो जाएगी और चोट के बाद जो निशान पड़ जाते हैं वो भी नहीं पड़ेंगे।
अगर आपको या फिर आपके घर मे किसी को कही भी चोट लगती है तो आप तुरंत उसका ट्रीटमेंट करें और उस पर क्रीम लगाए जो हमने आपको ऊपर बताई है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |