चूहा भगाने का आसान तरीका | Chuha bhagane ka aasan tarika : नमस्कार दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत है हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से चूहा भगाने का आसान तरीको के बारे में कुछ जानकारी बताएंगे.
ताकि आप लोगों को चूहा भगाने में आसानी हो जाए क्योंकि ज्यादातर सभी घरों के लोग चूहों से काफी परेशान हो गए हैं जिससे वह चूहों को भगाने के लिए कोई न कोई उपाय अपनाते हैं लेकिन तब भी चूहा घर से बाहर नहीं जाते हैं या चूहों का आना कम नहीं होता है.
तो ऐसे में हम आपको चूहे भगाने के कुछ उपाय बताएंगे जिससे आप चूहों को आसानी से भगा पाएंगे आपको तो पता ही होगा कि चूहा घर में जो भी खाने की समान या डिब्बे इन सभी चीजों को कुतर कुतर कर खराब कर देते हैं.
तथा मोबाइल का charger या कोई अन्य तार भी कुतर कुतर कर खराब कर देते हैं जिससे लोगों को बहुत ही परेशानी होती है तो वह चूहे भगाने के बारे में सोचते रहते हैं लेकिन उनको चूहे भगाने का कोई उपाय नहीं मिल पाता है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से कई तरीके बताएंगे जिनका उपयोग करके आप चूहों को आसानी से अपने घर से भगा सकते हैं तो आप लोगों को नीचे कुछ उपायों के बारे में हमने बता दिया है आप उनका प्रयोग कर सकते हैं.
चूहा भगाने का आसान तरीका | Chuha bhagane ka aasan tarika
आज के समय में ज्यादातर तो सभी घरों में चूहे बहुत ज्यादा परेशान करते हैं और घर के सभी लोग चूहों से परेशान हो जाते हैं तथा उनको भगाना चाहते हैं तो हम आप लोगों को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से चूहा भगाने का आसान घरेलू उपाय बताएंगे.
जिनका आप आसानी से प्रयोग कर सकते हैं वैसे तो चूहों को गणेश भगवान का वाहक माना जाता है और उनकी मंदिरों में लोग बहुत ही अच्छे से पूजा भी करते हैं लेकिन गणेश भगवान के ये वाहक जब घर के अंदर घुस आते हैं और परेशान करने लगते हैं.
महंगी महंगी सामानों को कुतर कुतर कर दांतों से खराब कर देते हैं ऐसे में लोगों का बहुत नुकसान होता है और घर के सभी सदस्य इन चूहों से बहुत ही परेशान हो जाते हैं तो हम आप लोगों को चूहे भगाने का घरेलू उपाय बताएंगे.
- पिपरमेंट के प्रयोग से चूहों को भगा सकते है .
- फिटकिरी के प्रयोग से भी आप लोगों को भगा सकते हैं.
- तंबाकू की महक चूहों को घर से भगाने के लिए कारगर होती है.
चूहा भगाने का घरेलू उपाय | Chuha bhagane ka gharelu upay
हमने आप लोगों को चूहा भगाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे लेकिन आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना ताकि आप लोगों को चूहा भगाने की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाए और चूहे भगाने में आसानी मिल सके.
हम आपके लिए यहां पर कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे चूहा आपके घर से बहुत ही जल्द भाग जाएंगे आप लोग हमारे दिए गए इन उपायों का प्रयोग करें और घर में घुसे हुए चूहों को भगाएं.
1. पिपरमेंट के प्रयोग से चूहों को भगाना
यदि आप अपने घर के चूहों से बहुत ही परेशान है तब आप पिपरमेंट का प्रयोग करके चूहों को आसानी से भगा सकते हैं क्योंकि चूहों को पिपरमेंट की गंध से एलर्जी होती है तो आपके घर में जहां-जहां से चूहों का आना-जाना रहता है.
आप वहां पर पिपरमेंट के तेल का छिड़काव कर दे जिससे चूहा पिपरमेंट की गंध से वहां पर नहीं आएंगे और आपके घर से चूहों का आना-जाना भी बंद हो जाएगा इस तरह से आपके घर से चूहे आसानी से भाग जाएंगे. घर की साफ सफाई न होने की वजह से भी घर में घुस आते हैं इसलिए आप अपने घर की सफाई अवश्य करें ताकि आपके घर में चूहा या अन्य कीड़े मकोड़े भी न आ पाए वरना आप इन सब चीजों से बीमार भी हो सकते हैं.
2. फिटकरी का प्रयोग करना
अगर आपके घर में भी चूहों का आना-जाना लगा रहता है और चूहा घर की समान सामानों को बर्बाद कर देते हैं चूहा बिजली के तार व खाने की सामानों से लेकर के बहुत सारी अन्य सामानों को भी कुतर -कुतर कर बर्बाद कर देते हैं.
तब आप लोग ऐसे महंगे महंगे समान को खराब देखकर बहुत ही परेशान हो जाते हैं फिर आप इन चूहों को भगाने का कोई ना कोई उपाय ढूंढते हैं तो आपको यहां पर चूहे भगाने का एक अच्छा उपाय बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं.
आप चूहे भगाने के लिए फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं आप फिटकरी का घोल बनाकर चूहे के आने जाने वाली जगह पर उसका छिड़काव करें क्योंकि चूहों को फिटकरी बिल्कुल नहीं पसंद होती है तो इससे चूहा आसानी से भाग जाएंगे और आप लोगों को परेशानी भी नहीं होगी.
3. कपूर से चूहों को भगाएं
आप चूहों को भगाने के लिए कपूर का भी प्रयोग कर सकते हैं कपूर से चूहों की सांस फूलने लगती है इसलिए वह कपूर के पास नहीं आएंगे तो आप कपूर को अपने घर के कोने-कोने पर रख दें ताकि जिस भी जगह से चूहा आते हैं वह कपूर की महक से ही भाग जाएंगे ऐसे में आप कपूर से चूहों को आसानी से भगा सकते हैं.
4. तंबाकू और बेसन के मिश्रण से चूहों को भगाना
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
चूहों को भगाने का कपूर और फिटकरी की तरह यह भी एक बहुत ही अच्छा उपाय है आप तंबाकू का प्रयोग करके चूहों को अपने घर से दूर कर सकते हैं हालांकि देखा जाए तो तंबाकू शरीर के लिए हानिकारक है क्योंकि इसमें नशीले पदार्थ होते हैं.
लोगों को तंबाकू खाने से तरह तरह की बिमारी हो जाती है लेकिन यह चूहों को भगाने का एक अच्छा तरीका है जिससे चूहें आसानी से घर से भाग जाते हैं तो आप चूहों को भगाने के लिए चूहे की आने जाने वाली जगह पर किसी बर्तन में तंबाकू और बेसन को घी में मिलाकर रख दे.
ताकि चूहे इसको खाएं क्योंकि चूहा इसको खाने के बाद बहुत ही परेशान होने लगते हैं इससे चूहों का आना जाना आपके घर में कम पड़ जाएगा.
5. लाल मिर्च का प्रयोग करके चूहों को भगाना
आपके घर में जिन भी जगहों पर चूहों का आना-जाना ज्यादा लगा रहता है आप उस जगह पर लाल मिर्च के पाउडर का छिड़काव कर दे जिससे चूहा वहां पर कभी नहीं आएंगे क्योंकि चूहा लाल मिर्च नहीं खा सकते हैं.
इसलिए आप जहां पर भी लाल मिर्च का पाउडर रखेंगे वहां पर चूहों की आने की हिम्मत ही नहीं करेगी इस तरह से आपके घरों के चूहों को भगाना आसान हो जायेगा इन सभी उपायों का प्रयोग करके अपने घर के चूहों को आसानी से भगा सकते हैं.
6. काली मिर्च का प्रयोग करके
आप काली मिर्च का भी प्रयोग करके चूहों को अपने घर से दूर भगा सकते हैं आप अपने घर में चूहे के बिलों में काली मिर्च के दाने डाल दे क्योंकि काली मिर्च से चूहा आपके घर से आसानी से भाग जाएंगे इस तरीके से आप काली मिर्च से चूहों को आसानी से अपने घरों से भगा सकते हैं.
7. पुदीने का प्रयोग करके चूहे को भगाएं
चूहों को भगाने का एक और बेहतर उपाय है इसका प्रयोग करने से चूहें भाग जाएंगे आपको पुदीने की पत्तियों को चूहों के आने वाले जगहों या चूहों के बिल में पुदीने के पत्तियों को रख दें क्योंकि चूहों को पुदीने की गंध नहीं पसंद होती है. पुदीने की गंध से बहुत elergy होती है इससे चूहा आपके घरों से एक या दो दिन में दूर भाग जाएंगे फिर घर में कभी भी इस डर से चूहे नहीं आएंगे.
8. तेजपत्ता का उपयोग करके चूहों को भगाना
आप अपने घर के चूहों को भगाने के लिए तेजपत्ता का प्रयोग कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा घरेलू उपाय हैं जो सभी के घरो में प्राप्त हो जाता हैं आपके घर में जहाँ पर चूहें आते जाते रहते हैं या फिर जहाँ पर चूहों का बिल हैं तो आप वहां वहां पर तेजपत्ता रख दें .
क्योंकि चूहें तेजपत्ता की खुशबू से परेशान हो जाते हैं और वह परेशांन होकर आपके घर से भाग जायेंगे इस तरह से आप चूहों से छुटकारा पा सकते हैं.
9. प्याज से चूहों को भगाएं
आप प्याज का प्रयोग करके भी चूहों को आसानी से भगा सकते हैं आप अपने घर के चूहों को भागने के लिए चूहे के बिलों के पास प्याज के टुकड़े को जहाँ जहाँ पर बिल हो वहां पर प्याज का टुकड़ा रख दें इससे चूहे आसानी से भाग जायेंगे और आप फिर कभी चूहों से परेशां नही होंगे.
चूहा मारने की दवा | Chuha marne ki dawa
यदि आप लोग चूहा मारने की दवा के बारे में नहीं जानते हैं और आप अपने घर के चूहों से बहुत अधिक परेशान हो गए हैं ऐसे में आप चूहों को मारने की दवा के बारें में जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहां पर चूहे मारने की दवा के बारे में बताएंगे.
जिसे आप market से आसानी से खरीद कर अपने घरों के चूहों को आसानी से मार सकते हैं तो हम आप लोगों को यहां पर चूहा मारने वाली दवा के बारे में बताएंगे फिर आप इस दवा का प्रयोग करके चूहों को आसानी से मार सकते हैं.
1. मोथ बॉल दवा का प्रयोग करके
आप इस दवा का बहुत ही सोच समझ कर प्रयोग करेंगे क्योंकि यह आपके लिए भी खतरनाक हो सकती है तो आप इस दवा का प्रयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करें आपको यह दवा बाजारों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी आप इसको बाजार से खरीद कर अपने घरों के चूहे को मार सकते हैं और यह दवा चूहों को मारने में सहायता करेगीं.
आप लोग ध्यान रखें की इस दवा को केवल और केवल जहां पर चूहों का आना-जाना लगा रहता है उस जगह पर ही रखें और आप मोथ बॉल दवा को छूने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छे तरीके से अवश्य धोले ताकि आपको इस दवा से कोई भी परेशानी ना हो.
FAQ : चूहा भगाने का आसान तरीका
घर से चूहे भगाने के लिए क्या करें?
चूहों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
चूहों को भगाने के लिए कौन सा मंत्र?
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आप लोगों को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से चूहों को भगाने का आसान तरीका इसके बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कर दी है ताकि आप अपने घरों के चूहों को आसानी से भगा सके.
हमने यहाँ पर आप लोगों को चूहा भागने का आसान तरीका तथा इसके घरेलू उपाय और इसके साथ-साथ चूहे मारने की दवा के बारे में भी जानकारी प्रदान कर दी है हमारा यह लेख शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा.
तो हमारे इस आर्टिकल में आप लोगों को इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आप लोगों को अपने घरों के चूहे भगाने में हमारे इस आर्टिकल से काफी मदद मिल गई होगी तो हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारा यह लेख काफी अधिक पसंद आया होगा और मददगार भी रहा होगा. धन्यवाद!
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |