साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं ? कोर्से/सिलेबस/फीस/सैलरी How to make a career in Cyber Law ?


Cyber Law me carriar kaise bnaye job aur salry ? आज के जमाने में हमारी जिंदगी में इंटरनेट का काफी महत्व हो गया है। इंटरनेट के कारण ऐसे कई काम जो पहले असंभव से लगते थे वह अब आसान हो गए हैं। यह इंटरनेट की ही सहूलियत है कि आज हम अपने घर बैठे बैठे एक जगह से दूसरे जगह अपने डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं या फिर वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं। Cyber Law expert kitna kamate hai ? cyber law in india cyber law course after llb?

इसके अलावा कई काम है जो घर बैठे बैठे इंटरनेट के द्वारा हो रहे हैं। जैसे फ्रीलांसिंग free lancing करना, ब्लॉगिंग करना, यूट्यूब वीडियो बनाना, एडिटिंग करना इत्यादि। इंटरनेट के कारण हमारी जिंदगी में काफी बदलाव हुए हैं परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि हर वस्तु के दो पहलू होते हैं।

इंटरनेट के द्वारा मानव जीवन में सुविधाएं तो बढ़ी है परंतु इसके द्वारा मुश्किलें भी बड़ी है। इंटरनेट का जितना फायदा है, उतना ही इसका नुकसान भी है।

आपने अक्सर अपने दोस्तों के बीच फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने की बात तो सुनी ही होगी परंतु क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट internet के बढ़ते हुए क्रेज के कारण कुछ एक्सपर्ट ऐसे भी होते हैं जो ना सिर्फ आपके कंप्यूटर को हैक कर सकते हैं बल्कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालना या फिर अन्य किसी सिस्टम में प्रवेश करने का काम भी कर सकते हैं।

 साइबर कानून किस सूची में है, साइबर लॉ क्या है, साइबर लॉ नोट्स, साइबर अपराध से बचाव, साइबर लॉ कोर्स, साइबर अपराध pdf, करियर से संबंधित जानकारी, साइबर कानून क्या है, साइबर अपराध की शिकायत, साइबर अपराध से बचाव, साइबर अपराध कानून pdf, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम रिपोर्ट, महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध, साइबर अपराध , Drishti IAScyber crime kya hai , , cyber crime kya hai in hindi, cyber crime kya hai samjhaie, cyber crime kya hai iske prakar bataiye, cyber crime kya hai iske prakar, cyber crime kya hai iske bachne ke upay, cyber crime kya hai in urdu, cyber crime kya h, cyber crime kya hai, cyber crime kya hota hai, cyber crime kya hota h, cyber crime kya hai hindi, cyber crime kya hai hindi me, cyber crime kya hai iske prakar samjhaie, cyber crime kya hai isse bachne ke upay bataiye, cyber crime kya hai isse bachne ke upay bataye, cyber crime se sambandhit kanoon ko kya kaha jata hai, cyber crime ki saja kya hai, cyber crime ka matlab kya hai, national cyber crime reporting portal kya hai, साइबर क्राइम क्या है इन हिंदी, cyber crime portal kya hai, cyber crime kya hai vistar se samjhaie, ,

जो लोग ऐसा काम करते हैं उसे सामान्य बोलचाल की भाषा में “हैकर” कहा जाता है। आज जहां एक ओर कंप्यूटर व्यक्ति की जरूरत बन गया है तो वहीं दूसरी ओर डेटा लीक करके करोड़ों की चपत कर देना भी आम बात हो गई है।ऐसी अवस्था में समाज में साइबर एक्सपर्ट की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है।

साइबर क्राइम तथा अन्य ऑनलाइन अपराधों को नियंत्रण में लाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय कानून बनाए गए हैं जिन्हें साइबर लॉ कहा जाता है। इस समय साइबर लॉ से संबंधित अलग-अलग प्रकार के कोर्स यूनिवर्सिटीयो में चल रहे हैं तथा भविष्य में इस क्षेत्र में निपुण लोगों की मांग काफी तेजी से बढ़ने वाली है।इस बात का कई सर्वे में खुलासा हो चुका है।


इसलिए अगर आप साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, चलिए शुरू करते हैं।

साइबर क्राइम क्या है ? What Is Cyber Crime

इंटरनेट का गलत तरीके से इस्तेमाल करके किसी भी संस्था, कंपनी या व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना अथवा इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराधों को साइबर क्राइम कहा जाता है।

hacker

साइबर क्राइम की निगरानी के लिए दुनिया के हर देश में साइबर स्पेस का अलग कानून बनाया गया है। इसका मकसद इंटरनेट के द्वारा होने वाले हाईटेक अपराधों पर लगाम लगाना है।

साइबर लॉ कोर्स के लिए कौन सी शैक्षणिक योग्यता चाहिये ? Cyber Law Course Admission Eligibility

अगर आप साइबर लॉ का कोर्स करना चाहते हैं तो साइबर लॉ के कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको 12वी या फिर स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। अगर आप आईटी या फिर एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं तब भी आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

इसके अलावा आप इस बात का ध्यान भी रखें कि आप साइबर लॉ का कोर्स करने के लिए जिस भी संस्थान में प्रवेश लें वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित हो।अगर आप भारत के अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही “लो एंट्रेंस एग्जाम” देने की  तैयारी करनी पड़ेगी।

साइबर लॉ में एडमिशन के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा पूरे भारत में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।CLAT (Common Law Admission Test) के द्वारा आप भारत के अच्छे से अच्छे लॉ कॉलेजेस में प्रवेश पा सकते हैं।CLAT और AILET स्टूडेंट्स के बीच सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा है।

हर वह स्टूडेंट जो साइबर लो में अपना कैरियर बनाना चाहता है वह इन दोनों परीक्षाओं को जरूर देता है।इसीलिए अगर आप भी साइबर लॉ क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी अवश्य कर लें।

साइबर वकील बनने का शुरुआती चरण क्या है ? Steps to become cyber Lawyer

cyber Lawyer job

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

साइबर लॉयर के रूप में कानूनी कार्य क्षेत्र में कदम रखने के लिए सबसे पहले आपको सायबर law में स्नातक की डिग्री हासिल करनी होगी। इसके अलावा आपको अभ्यास पाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को पास करना होगा।

साइबर क्राइम कितने प्रकार का होता है ? Types Of Cyber Crime

  1. किसी को तंग करना |
  2. किसी की लिखी गई चीज को बिना उसकी अनुमति के कहीं और प्रकाशित करना |
  3. फिल्मों की पायरसी करना |
  4. डाटा की चोरी |
  5. किसी कंपनी के सिस्टम में अनाधिकृत रूप से वायरस भेजना या प्रवेश करना |
  6. किसी का बैंक अकाउंट हैक करना |
  7. किसी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना |
  8. सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्ति ट्वीट करना |
  9. चुपके से किसी का अश्लील वीडियो बना कर वेबसाइट पर अपलोड करना |
  10. दूसरे व्यक्ति की ईमेल आईडी का गलत इस्तेमाल करना |
  11. किसी को बदनाम करना |

यह भी पढ़े :

साइबर लॉ का सिलेबस क्या होता है ? Cyber Law Course Syllabus

जो व्यक्ति इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वह व्यक्ति इसमें पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइबर लॉ से संबंधित दो विषय पढ़ाए जाते हैं।इन विषयों में नेटवर्क सिक्योरिटी, हमलों के प्रकार, नेटवर्क सिक्योरिटी के खतरे,हमले और खामियां, सुरक्षा संबंधी समाधान आदि महत्वपूर्ण है।

साइबर लॉ में रोजगार कंहा और कैसे मिलेगा ? Jobs In Cyber law Field

जैसा कि आप जानते हैं कि इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से साइबर क्राइम में बहुत वृद्धि हुई है। इसीलिए इनको रोकने के लिए कई संस्थाएं अपने यहां साइबर लॉ एक्सपर्ट की भर्ती करती है। आप चाहे तो इस क्षेत्र में निपुण होने के बाद इन संस्थाओं में बैंकिंग सेक्टर, बीपीओ, आईबी,आईटी, शिक्षण संस्थान में सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

blueprints map naksha laptop map

इसके अलावा आप बड़े-बड़े प्राइवेट फॉर्म, निजी फर्म तथा अन्य क्षेत्र जैसे कि एयरलाइंस, हेल्थ केयर, ट्रांसपोर्टेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम आदि स्थानों पर भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।आप साइबर लॉ से जुड़े विशेषज्ञ वकील बनकर भी इस फिल्ड में अच्छा करियर बना सकते है।

साइबर लॉ कोर्स और उनकी फीस कितनी होगी ?  Cyber Law Course and fees

1. Diploma in Cyber Law 5000 to 6000
2. PG Program in Cyber Law 12000-15000
3. Advanced Program in International Cyber Laws 20000-25000
4. PG Program in Cyber Crime Prosecution & Defense 20000-25000
5. ASCL Certified Cyber Crime Investigator 20000-25000
6. ASCL Certified Digital Evidence Analyst 30000-35000
7. PG Program in Cyber Crime & Corporate Liability 20000-25000
8. PG Program in Cyber Security & Incident Response 45000-50000
9. Advanced Program in Cyber Warfare & Defense 30000-35000

साइबर लॉ कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी कौन सी है ? Cyber law Course University In  india

  1. पश्‍चिम बंगाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ज्यूडिशियल साइंस, कोलकाता
  2. इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
  4. डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सीटी
  5. एमिटी लॉ स्कूल, दिल्ली
  6. आईएमटी, गाज़ियाबाद
  7. नेशनल लॉ यूनिवर्सीटी, जोधपुर
  8. स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़, शिमला
  9. फैकल्टी ऑफ लॉ, लखनऊ यूनिवर्सीटी, लखनऊ

यह भी पढ़े :

अगर आप सायबर लोयर बनना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित कौशल होना अनिवार्य है।

  1. Networking [OSI Model, TCP/IP suite, Digital Certificates]
  2. इंटरनेट पर वेबसाइट कैसे काम करती हैं और कैसे बनती हैं (Web Technology)
  3. Operating System [Windows, Mac, Linux]
  4. Computer, mobiles, tablets
  5. (डिजिटल एविडेंस) Electronic Evidence
  6. Computer forensics तार्किक और विश्लेषणात्मक (Logical and Analytical)
  7. सही निर्णय लेने की सलाहियत (Judgment and Decision Making)
  8. महत्वपूर्ण विचार कौशल (Critical Thinking)
  9. सामान्य जागरूकता

साइबर वकील की नौकरी का विवरण क्या होता है ? Cyber lawyer job description

एक साइबर वकील अदालत में साइबर क्राइम से संबंधित अपराध जैसे सॉफ्टवेयर चोरी, हैकिंग, सॉफ़्टवेयर की क्रैकिंग, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, खराब कार्य वायरस, साइबर हमलों और खतरों, बौद्धिक संपदा, अश्लील साहित्य, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क, मेल बम, बग शोषण और अन्य इंटरनेट घोटालों से संबंधित मामलों में एक्सपर्ट होता है, अतः वो इन सभी मामलों पर कोर्ट में केस लड़ता है अपने क्लाइंट की और से।

 साइबर लॉ के वकील लायर का वेतन कितना होता है ? cyber law एक्सपर्ट कितना कमाते है ? Salary in cyber law Field

osir news

साइबर लॉ के क्षेत्र में आपको शुरुआत में 15 से ₹20000 की नौकरी आसानी से मिल जाएगी।इसके बाद जैसे-जैसे आपको इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस मिलता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी। यहां तक कि इस क्षेत्र में आपकी सैलरी लाखों में भी हो सकती है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X