डाबर तुलसी ड्रॉप्स | Dabur tulsi drops : हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हमारे भारत में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है इसी वायु प्रदूषण के चलते बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्ग दोनों को सांस लेने की समस्या बढ़ती जा रही है हमारे भारत की धूल – मिट्टी और वातावरण में मौजूद जहरीले कीटाणु जिनकी वजह से हमारे भारत की जनता को विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
Google News पर जुड़े |
टेलीग्राम ग्रुप पर कुछ पूछे |
★ फेसबुक पेज लाइक करे ★ |
बढ़ते प्रदूषण के कारण जुखाम , सांस लेने में परेशानी , सीने में जकड़न , आंखों की परेशानी आदि जैसी चीजें व्यक्तियों के साथ होती रहती हैं उसी वायु प्रदूषण के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी पनपती हैं इन्हीं बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए और इनसे बचने के लिए आपके शरीर में इम्युनिटी होना आवश्यक है.
इसीलिए डाबर कंपनी द्वारा निर्मित dabur tulsi drops इम्युनिटी को बढ़ाने में आपकी मदद करता है डाबर कंपनी का कहना है कि dabur tulsi drops का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उसके साथ अनेकों प्रकार के स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होता है क्योंकि dabur tulsi drops में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबायोटिक, एडॉप्टोजनिक गुण होते हैं जिसकी वजह से यह drops स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित होती हैं.
तो चलिए जानते हैं डाबर तुलसी ड्रॉप्स के फायदे नुकसान और इसे सेवन में लेने के तरीके के विषय में विस्तार से सब कुछ
डाबर तुलसी ड्रॉप्स | Dabur tulsi drops
यहां पर हम सबसे पहले dabur tulsi drops के सेवन से मिलने वाले फायदे बता रहे हैं .
1.इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाए
डाबर तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने का पहला फायदा यह होता है कि इसके सेवन से इम्यूनिटी सिस्टम बेहतर रहता है .क्योंकि डाबर तुलसी ड्रॉप्स खासतौर से तुलसी की पत्तियों से बनाई जाती है जिसकी वजह से इसका सेवन कई तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है.
2. आंतों को साफ करने में सहायक
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आंतों का साफ रहना कितना आवश्यक होता है क्योंकि हमारी आंतों में गंदगी होने से पाचन तंत्र से जुड़ी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है.ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को आंतों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसे डाबर तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करना चाहिए .क्योंकि यह ड्रॉप्स आंतों से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने में काफी मददगार साबित होती है.
3. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए पाचन तंत्र का स्वस्थ रहना कितना आवश्यक होता है क्योंकि पाचन तंत्र के कमजोर होने पर भूख नहीं लगती है जिसकी वजह से हमारे शरीर के अंदर कमजोरी आ जाती है और जब किसी व्यक्ति को कमजोरी आती है तो वह व्यक्ति कई तरह के रोग तथा बीमारियों की चपेट में आ जाता है .
ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का पाचन तंत्र कमजोर है या फिर पाचन से जुड़ी कोई समस्या है तो उस व्यक्ति को एक बार डाबर तुलसी ड्रॉप्स का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि यह ड्रॉप्स वात दोष की समस्याओं को ठीक करके भूख बढ़ाने में सहायक होती है.
4. बुखार ठीक करने में सहायक
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
डाबर कंपनी का कहना है की डाबर तुलसी ड्रॉप्स का निर्माण 5 तरह की तुलसी की पत्तियों को मिलाकर किया गया है.जिसकी वजह से इस ड्रॉप्स का सेवन करने से बुखार में भी राहत मिलती है क्योंकि डाबर तुलसी ड्रॉप्स पूरी तरह से नेचुरल दवा है इसीलिए इसका सेवन हर प्रकार से आपके स्वास्थ्य को कई तरह से फायदेमंद साबित हैं
5. दिल से जुड़े रोगों के लिए फायदेमंद
डाबर तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है साथ में तनाव भी कम होता है जिसकी वजह से इस ड्रॉप्स का सेवन दिल से जुड़े रोगों को कंट्रोल करने में काफी ज्यादा सक्षम है.
6. आंखों के लिए फायदेमंद
डाबर तुलसी ड्रॉप्स में एंटीबैक्टीरियल , एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल्स गुणों के अलावा अन्य कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं.जिसकी वजह से इस ड्रॉप्स का सेवन आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को ठीक करने में सहायक होता है.
7. स्कीन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद
जैसा कि हमने ऊपर के लेख में बताया है की डाबर तुलसी ड्रॉप्स पांच प्रकार की तुलसी की पत्तियों से मिलाकर बनाई गई है . इसी वजह से यह ड्रॉप्स स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी कई प्रकार से फायदेमंद साबित होती है . ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को स्किन एलर्जी की समस्या है या फिर स्किन से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम है तो उस व्यक्ति को एक बार डाबर तुलसी ड्रॉप्स का सेवन जरूर करना चाहिए.
dabur tulsi drops को सेवन में लेने का तरीका | Dabur tulsi drops ko sevn me lene ka trika
dabur tulsi drops को कई तरीकों से सेवन में लिया जा सकता है जिनमें से कुछ तरीके नीचे बताए जा रहे हैं जैसे-
- dabur tulsi drops को खाना खाने के बाद हल्के गुनगुने पानी में दो से तीन बूंद अच्छे तरीके से मिक्स करके सेवन में लेना चाहिए.
- dabur tulsi drops को हलके गुनगुने दूध में अच्छी तरह से मिक्स करके सेवन में लिया जा सकता हैं.
- इसके अलावा आप चाय में भी तुलसी ड्रॉप्स की कुछ बूंदे मिलाकर सेवन कर सकते हैं.
- डाबर कंपनी का कहना है इस दवा को दिन में 3 से 4 बार सेवन करना चाहिए.
dabur tulsi drops के नुकसान | Dabur tulsi drops ke nuksan
अगर बात की जाए तो डाबर तुलसी ड्रॉप्स के नुकसान की तो इस ड्रॉप्स के सेवन से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं मिलता है.
- क्योंकि dabur tulsi drops पूरी तरह से शुद्ध देसी दवा है इसलिए अभी तक इस दवा के कोई भी नुकसान फिलहाल के लिए नजर नहीं आए हैं.
- लेकिन जिन लोगों को एलर्जी की प्रॉब्लम होती है तो उनके लिए यह ड्रॉप्स नुकसानदायक साबित हो सकती है.
- दोस्तों यहां पर हमने आप लोगों ने डाबर तुलसी ड्रॉप्स के सेवन से मिलने वाले प्रमुख फायदे और नुकसान के विषय में बताया दिए हैं .
- अब हम आप लोगों को डाबर तुलसी ड्रॉप्स को सेवन में लेने का तरीका बताएंगे.
- क्योंकि किसी भी प्रकार की दवा हमारे स्वास्थ्य के लिए तभी फायदेमंद होती है जब हम उस दवा को सही समय पर उचित तरीके से सेवन में लेते हैं.
- इसलिए हम यहां पर आप लोगों से डाबर तुलसी ड्रॉप्स के फायदे बताने के साथ-साथ इसको सेवन लेने का तरीका भी बता रहे हैं.
Dabur tulsi drops कहा से खरीदें ? | Dabur tulsi drops kaha se kharide ?
dabur tulsi drops किसी भी मार्केट पर आसानी से उपलब्ध मिल जाएगी क्योंकि यह नेचुरल स्वास्थ वर्धक दवा है जिसकी वजह से यह दवा हर एक मार्केट पर बहुत ही आसानी से उपलब्ध रहती है. अगर बात करें dabur tulsi drops की कीमत की तो 20 एमएल पैक की कीमत 160/- रुपए है .इस पैक के आलावा आप अन्य कई प्रकार के (अपने पसंद के पैक) को भी खरीद सकते हैं.
Online amazon से खरीदें | पैक की कीमत ₹137/- रुपए |
FAQ : dabur tulsi drops
डाबर तुलसी ड्रॉप्स किन-किन चीजों से बनाई जाती है ?
क्या डाबर तुलसी ड्रॉप्स सर्दी जुखाम ठीक करती है ?
डाबर तुलसी ड्रॉप्स की खुशबू कैसी होती है ?
निष्कर्ष
जैसा कि दोस्तों आज हमने इस लेख में आप सभी लोगों को dabur tulsi drops के विषय में जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने डाबर तुलसी ड्रॉप्स के फायदे नुकसान जानकारी बताने के साथ-साथ dabur tulsi drops को सेवन में लेने का तरीका भी बताया है .
ऐसे में यदि आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को dabur tulsi drops से जुड़ी विशेष जानकारी प्राप्त हो गई होगी जिसे पढ़ने के बाद आप लोग यह जान गए होंगे कि डाबर तुलसी ड्रॉप्स कौन-कौन सी समस्याओं को ठीक करने में सहायक है. तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |