एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद : Baal jhadna kaise roke gharelu upchar in hindi ? आज के दौर में महिलाओं और पुरुषों के बाल झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है छोटी उम्र से लेकर युवाओं और बुजुर्गों में देखा गया है कि ज्यादातर बाल झड़ रहे हैं। बालों का झड़ना खराब लाइफ़स्टाइल दिनभर की भागदौड़ खानपान, पोषक तत्वों की कमी अत्यधिक तनाव या चिंता के कारण होता है वैसे तो पुरुष बालों को झड़ने के लिए कर ज्यादा चिंतित नहीं रहते हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
Google News पर जुड़े |
टेलीग्राम ग्रुप पर कुछ पूछे |
★ फेसबुक पेज लाइक करे ★ |
परंतु महिला के बाल झड़ने जब प्रारंभ हो जाते हैं तो महिलाएं काफी चिंतित हो जाते हैं और बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई प्रकार के इलाज भी करती हैं। वास्तव में महिलाओं के लिए बाल उनके सौंदर्य का प्रतीक है एक महिला के जितने अधिक लंबे और घने बाल होते हैं वह अधिक खूबसूरत और अच्छी लगती है ऐसे में यह दिन महिलाओं के बाल झड़ने लगे तो एक चिंता का विषय बन जाता है।
बढ़ती उम्र के साथ यदि बाल झड़ते हैं तो इतना बुरा नहीं होता है जितना कि कम उम्र में लड़कियों के बाल झड़ना प्रारंभ हो जाते हैं जब कम उम्र में बाल झड़ने लगते हैं तो उन्हें कैसे रोका जाए ऐसे कौन से उपाय हैं जिससे बाल झड़ने से रोका जा सकता है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए तमाम तरह के शैंपू तेल तथा अन्य मास्क उपस्थित हैं परंतु उनका अधिक उपयोग करने से बाल झड़ने से रुकने के बजाय झड़ते रहते हैं
ऐसे में एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, इसके लिए आपको हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो निश्चित ही बाल झड़ने से रोक देंगे।
एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद | ek hi raat men bal jhadne honge guarantee se band
आइए हम बाल झड़ने से होंगी गारंटी से बंद कैसे? इसके लिए कई सारे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको निश्चित रूप से कारगर साबित होंगे
1. नारियल के तेल और नींबू से बाल झड़ना रोके
जिन महिलाओं लड़कियों या पुरुषों के बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं उनके लिए यह एक कारगर उपाय है इसके लिए नारियल के तेल को तीन चम्मच लेकर उसमें एक नींबू का रस अच्छे से मिलाएं इस पेस्ट को दिन में दो बार अपने बालों में जड़ तक लगाने से एक ही रात ने बाल गारंटी से झड़ने बंद हो जाएंगे इस पेस्ट को बालों में न लगाकर उनकी जड़ों तक अच्छे से लगाएं क्योंकि जब जड़े मजबूत होंगी तो बाल घने काले और मजबूत हो जाएंगे।
2. नारियल तेल और कपूर से झड़ते बाल रोके
झड़ते बालों को रोकने के लिए नारियल का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है ऐसे में नारियल के तेल में कपूर के साथ नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्छी तरह से पेस्ट बनाकर अपने बालों की जड़ तक लगाएं। जिन लोगों के बाल अधिक मात्रा में झड़ते हैं इस पेस्ट को लगाने के बाद गारंटी के साथ आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे साथ ही बालों में चमक और मजबूती भी आएगी।
नारियल के तेल और कपूर से बने पेस्ट को बालों में कम से कम 2 घंटे तक लगाए रखें उसके बाद आप अपने जिस शैंपू से बाल धोते हैं या धोती हैं उसी से बालों को धो ले।
3. आंवला से झड़ते बाल होंगे बंद
आंवला विटामिन सी से भरपूर फल होता है जिसको हम किसी भी रूप में प्रयोग कर सकते हैं जो हमारे शरीर के लिए पोषक तत्व की पूर्ति करता है ऐसे में यदि आपके बाल बहुत अधिक झड़ते हैं तो आप आंवले के गूदे को नींबू के रस में पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को अपने बालों ने अच्छे से लगाएं उसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो दें आपके बाल एक ही रात में गारंटी से झड़ने होंगे बंद।
4. सरसों के तेल से मालिश करें
यदि आपके बाल दिन प्रतिदिन झड़ते रहते हैं और आपके सिर पर वालों की संख्या कम हो गई है तो ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण कदम यही है कि आप प्रतिदिन स्नान करें और अपने बालों में सरसों के तेल से अच्छी तरह मालिश करें। किसी प्रकार के बाजारों ने उपलब्ध बालों को झड़ने से रोकने वाले उत्पादों का इस्तेमाल ना करें बल्कि किसी प्राकृतिक तेल जैसे नारियल या सरसों के तेल से मालिश करें इससे आपके बाल हंड्रेड परसेंट मजबूत घने और टिकाऊ हो जाएंगे।
5. प्याज के रस से झड़ते बाल होंगे बंद
झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए कई प्राकृतिक उपाय हमारे घरों में उपलब्ध होते हैं जिनको करने से बालों की हर समस्या दूर की जा सकती है। यदि आपकी बाल अधिक मात्रा में झड़ते रहते हैं तो एक या दो प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ों को मेहंदी के कुछ पत्तों के साथ मिलाकर पीस लें और इसे अपनी आवश्यकतानुसार सरसों के तेल में धीमी आंच में पका लें।
10 से 15 मिनट तक इस पेस्ट को पकाने के बाद तेल को छान लें और इस तेल को प्रतिदिन अपने बालों में अच्छे से मसाज करें निश्चित है कि आपके बाल 10 से 15 दिनों के बाद झड़ना बंद हो जाएंगे यह तेल आप कई दिनों तक प्रयोग करते रहें।
6. लौकी के रस से झड़ते बाल होंगे बंद
लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसको लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में खाता रहता है परंतु आपको पता होना चाहिए कि लौकी हमारे झड़ते बालों को रोकने के लिए एक बहुत ही कारगर और रामबाण इलाज है। यदि आपके बाल झड़ते हैं तो उन्हें रोकने के लिए प्रतिदिन एक गिलास लौकी का जूस पिए इससे एक ही रात में झड़ते बाल होंगे गारंटी से बंद। क्योंकि लौकी के रस में आयरन और मिनरल अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे बालों को मजबूती प्रदान करते हैं।
7. एलोवेरा से झड़ते बाल होंगे बंद
अगर आपको एक ही रात में झड़ते बाल होंगे गारंटी से बंद करना है तो आप एलोवेरा के जल को अच्छे से अपने बालों में प्रतिदिन नहाने से एक या डेढ़ घंटे पहले मालिश करें इस तरह से आपके बाल गारंटी के साथ झड़ना बंद हो जाएंगे।
8. दही के पेस्ट से झड़ते बाल होंगे बंद
हमारे घरों में दूध से दही बनाया जाता है जिसमें प्रोटीन और विटामिन अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं प्रमुख रूप से दूध और दही में विटामिन डी और विटामिन बी बहुत होता है जो हमारे शरीर के साथ-साथ बालों के लिए आवश्यक होता है।
एक ही रात में झड़ते बालों को गारंटी से बंद करने के लिए एक कटोरी दही में सेब का सिरका और थोड़ा सा शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद इसे हफ्ते में एक बार अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं इस तरह बालों में पेस्ट लगाने से आपके बाल गारंटी से झड़ने बंद हो जाएंगे।
9. मेथी से झड़ते बाल होंगे बंद
किसी भी महिला पुरुष या लड़की या लड़के के बाल यदि लगातार गिर रहे हैं तो उन्हें रोकने के लिए मेथी का दाना बहुत कारगर उपाय है। मेथी दाना का प्रयोग करने के लिए आपको मेथी को रात भर के लिए पानी में डाल दें और सुबह उस मेथी दाना को उसी पानी में पेस्ट बना लें इस पेस्ट को अपने बालों में कम से कम 1 घंटे तक लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो दें इस तरह से एक ही रात में आपके झड़ते बाल गारंटी से बंद हो जाएंगे।
10. केले के पेस्ट से झड़ते बाल होंगे बंद
किसी के भी बाल यदि अधिक मात्रा में झड़ते हैं तो उन्हें रोकने के लिए एक या दो केले लेकर उसमें जैतून और नारियल का तेल एक चम्मच डालें तथा थोड़ा सा शहद डालकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह से जड़ों तक प्रतिदिन नहाने से आधा घंटे पहले लगा ले और ठंडे पानी से बालों को धोएं इस तरह से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
अब तो आप जान ही गये होंगे कि एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद अगर आपको जल्दी ही झाड़ते बालों को रोकना है तो आप इन नुस्खों को अपना सकती है.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |