Ek minute mein crorepati kaise bane 1 मिनट में करोड़पति कैसे बने : दोस्तों दुनिया में कौन है, जो करोड़पति नहीं बनना चाहता है. बल्कि हर इंसान का एक सपना है कि वह एक करोड़पति बने. परंतु बहुत से लोगों को ऐसा भी लगता है कि करोड़पति बनना आसान नहीं है. बल्कि करोड़पति वही लोग बनते हैं, जो जन्मजात पैसे वाले होते हैं.
परंतु मेरा विश्वास है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. करोड़पति बना जा सकता है, एक गरीब से गरीब जिसके पास खाने को एक अन्य का टुकड़ा ना हो. वह भी अमीर बन सकता है और कैसे बन सकता है ? यह एक अहम सवाल होता है. दुनिया में ऐसे बहुत से उदाहरण मिलेंगे, जो बहुत ही गरीब रहे हैं और आज दुनिया में सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में गिने जाते हैं।
फर्क इतना है कि करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है. बल्कि इसके लिए व्यक्ति के अंदर डेडीकेशन अनुशासन होना जरूरी है. इसके साथ एक निश्चित लक्ष्य का होना भी जरूरी है. क्योंकि बहुत से लोग लक्ष्य भिन्न होकर इधर-उधर भटकते रहते हैं और भटकने वाले लोग कभी भी कुछ नहीं कर पाते हैं.
1 मिनट में करोड़पति कैसे बने | ek minute mein crorepati kaise bane ?
यदि आप में भी एक जुनून है, तो निश्चित रूप से आप एक करोड़पति 1 मिनट में बन सकते हैं। 1 मिनट में करोड़पति बनने के लिए व्यक्ति को कोई ऐसा मंत्र नहीं मिलेगा. जिससे वह 1 मिनट में करोड़पति बन जाए, हां इतना कहा जा सकता है कि यदि आपके अंदर करोड़पति बनने की इच्छा जबरदस्त है, तो आप निश्चित रूप से करोड़पति बन जाएंगे.
परंतु करोड़पति बनने से पहले आपके अंदर कुछ बातों का पालन करना जरूरी होता है.
करोड़पति बनने में अनुशासन पालन क्यों जरूरी है ?
किसी भी व्यक्ति को यदि जितनी जल्दी करोड़पति बनना हो, तो इतनी जल्दी उसे पूर्ण रूप से अनुशासित होना पड़ेगा अर्थात यदि वह व्यक्ति करोड़पति पल भर में बनना चाहता है, तो पूरी अपनी जिंदगी को बड़ी ही संजीदगी और अनुशासन के रूप में काम करना होगा और जिस काम को कर रहे हैं.
आप उस में अनुशासन का पालन करते हुए तत्काल जुट जाएं, अपने फिजूल खर्ची को कम करें और ऐसे खर्च करें. जिनसे आपकी आमदनी पड़ती है, तो इस प्रकार के जरिया कार्य ढूंढ ले. यदि आप ऐसा कर लेते हैं, तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
1. ऐसा काम करें जो आपको पसंद हो
कभी भी अमीर बनने के सपने देखने वाले व्यक्तियों को ऐसे काम बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, जो उनकी पसंद ना हो. क्योंकि आपकी पसंद का काम ना होने पर आपको कामयाबी नहीं मिल सकती है. इसलिए आप वही काम करें, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद और आपकी फैशन के हिसाब से हो कामयाब बनने के लिए जीवन में लक्ष्य बनाया और उसे अपने मुकाम तक ले जाएं.
करोड़पति बनने के लिए आपको वही काम सबसे बेहतर होगा, जो आपकी पसंद का है, एक करोड़पति आदमी जब किसी काम को चुनता है, तो उसके पीछे जी जान लगाकर जाता है, तो वह निश्चित रूप से सोचे गए सपने को साकार कर लेता है.
2. लंबे गोल्स पर ध्यान दें
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
करोड़पति और अपनी कामयाबी के लिए हमेशा एक गोल बनाकर चलें और उस पर पूरी तरह से ध्यान दें. उसके लिए अधिक से अधिक समय व्यतीत करें. क्योंकि आप जिंदगी में जो चाहते हैं, जिस चीज का सपना देखा है.
उसके लिए अगर आप गोल को निर्धारित नहीं करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको कामयाबी नहीं मिल पाती है. ऐसे में अपनी कामयाबी के लिए हमेशा गोल पर ध्यान रखें तथा ऐसी चीजें देखें और पढ़ें जो आपको हमेशा उसके लिए प्रेरित करती रहे और मोटिवेट करती रहें.
3. सोच समझकर जोखिम लें और विफलता से ना घबराएं
अपनी कामयाबी के लिए हमेशा रिस्क लेना जरूरी होता है. यदि आप कभी भी किसी चीज में रिस्क नहीं लेते हैं, तो आपको सफलता नहीं मिल सकती है. परंतु रिस्क लेने से पहले यह भी ध्यान दें कि हम जो रिस्क ले रहे हैं. उसके लिए कितना लगन पूर्वक कार्य कर रहे हैं.
क्योंकि कोई भी रिश्ता आप की लगन पर निर्भर करता है. आप जितना ज्यादा जुनून से कार्य करेंगे, उतने ज्यादा आपकी सफलता आपके जोखिम में सहायक होगी. किसी भी प्रकार का रिस्क या जोखिम लेने से पहले सोच समझ कर कदम उठाना चाहिए.
क्योंकि हो सकता है कि कभी-कभी आपकी सोच आपकी परिस्थितियों के विपरीत बुरा असर डाल दे. जोखिम लेने के बाद आपको हमेशा पॉजिटिव रहना है. क्योंकि नकारात्मक विचार धाराएं, आपकी स्थिति को बदल सकती हैं और आप उस जोखिम में खराब स्थिति में पहुंच सकते हैं. इसलिए हमेशा रिस्क लेना तो सोच समझ कर देना होता है।
करोड़पति बनने के बिजनेस क्या है ? business of becoming a millionaire
यदि आप एक करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको हम यहां पर बिजनेस के विषय में बताने जा रहे हैं कि आप कौन सा बिजनेस कर सकते हैं ? जिससे आपको करोड़ों रुपए की इनकम हो सकते हैं यूं तो साधारण तो हम कई प्रकार के बिजनेस कर सकते हैं. परंतु मूल रूप से दो प्रकार के बिजनेस अमीर बनने में सहायक होते हैं ।
1. मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
किसी भी व्यक्ति को अमीर बनने के लिए उसके पास कुछ ऐसे उद्योग लगा सकता है. जिससे हम किसी उत्पाद का निर्माण कर सकें, उद्योग जगत का व्यापार आपको एक अच्छी इनकम देता है, जो 1 दिन में करोड़पति बना देता है. इस बिजनेस में हम कोई भी उत्पाद कंपनी में निर्माण करके बाजार में बेचते हैं जिससे करोड़ों की इनकम होती है
2. ट्रेडिंग का व्यापार
इस व्यापार के अंतर्गत हम किसी भी कंपनी के माल को खरीद कर बाजार में बेचते हैं. इसके लिए हम कंपनी से बड़े पैमाने पर डीलिंग कर लेते हैं या फिर छोटे व्यापार भी रिटेलर के रूप में कर सकते हैं. जिससे किसी भी कंपनी का माल हम अपने यहां देख सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं.
3. सर्विस देकर व्यापार करें
यहां पर हम माल बेचते हैं और किसी भी कंपनी के साथ डीलिंग करके लोगों को सर्विस देते हैं अर्थात किसी भी कंपनी का माल हम अपने यहां उपलब्ध करके लोगों के साथ सर्विसिंग का काम करते हैं. इस प्रकार के बिजनेस में कोई भी व्यक्ति आपको ऑर्डर दे देता है और आप उस आर्डर को लेकर कंपनी के पास भेज देते हैं और कंपनी खुद ग्राहक के पास माल पहुंचा देती हैं.
इस प्रकार के बिजनेस करने में आपको एक अच्छी रकम होना जरूरी है अर्थात बड़ी रकम जरूरत पड़ती है. यदि आपके पास बड़ी रकम है, तो आप इस प्रकार के बिजनेस बड़ी ही आसानी से करके करोड़ों रुपया कमा सकते हैं.
4. म्युचुअल फंड से बने करोड़पति
यदि आपको रातो रात करोड़पति बनना ही है, तो आप कुछ ऐसे म्यूच्यूअल फंड कंपनियां काम करते हैं. जिसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करके साल 2 साल में आप अच्छा इनकम प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान देने की बात है कि यदि आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड स्कीम में न इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आप अपनी इनकम के आधार पर करें.
क्योंकि म्यूच्यूअल फंड कंपनी विनिवेश हमेशा SIP माध्यम से इन्वेस्ट करें. इससे आपको एक अपना पोर्टफोलियो बनाकर 1 वर्ष में 12% ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है और 28 साल के बाद लगभग 1.4 करोड़ रुपया मिल जाता है.
किसी भी प्रकार की कंपनी में अपना निवेश करने के बाद उस पर अपनी नजर हमेशा बनाए रखें
जिससे आपका किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है और आप करोड़पति बन जाएंगे।
5. शेयर मार्किट से बने करोड़पति
आज की दुनिया में करोड़पति बनने के लिए शेयर मार्केट भी एक अच्छा व्यापार है. जिसमें आप रातो रात करोड़पति बन सकते हैं. शेयर मार्केट में आपको हमेशा यह ध्यान देना होता है कि कौन सा शेयर कितने रुपए में मिल रहा है और कितने रुपए में बिक रहा है.
आप लगातार इस पर नजर बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर जैसे ही फायदा हो, आप अपने शेयर बेचकर नए शेयर खरीद सकते हैं. इस तरह से आप रातो रात करोड़पति बन सकते हैं. शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद जैसे ही दाम बढ़े आप अपना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.
उसके बाद फिर से नजर रखें कि कौन से शेयर कितना गिर रहे हैं, जैसे ही शेयर मार्केट गिरे वैसे ही आप शेयर खरीदे और जैसे ही प्रॉफिट आए. तुरंत फिर बेच दे. इस तरह से बेंच खरीद करके आप अच्छा इनकम कर सकते है.
6. इंटरनेट के तरीके अपनाकर करोड़पति बने
आज की दुनिया में लोग इंटरनेट पर कई प्रकार की इनकम कर सकते हैं. जैसे ब्लॉक लिखकर, छोटे-छोटे वीडियो बनाकर, यूट्यूब पर डालें या इसके अलावा कोई लघुकथाएं लिखकर उनके वीडियो बनाएं और यूट्यूब पर डालें. इस तरह से कई प्रकार के इंटरनेट के माध्यम से करोड़ों रुपए की इनकम की जा सकती हैं।
बिना पूंजी के करोड़पति कैसे बने ?
यदि आपके पास बहुत बड़ी रकम नहीं है, तो आप बिना पैसे के ही करोड़ों रुपया कमा सकते हैं. इसके लिए आपको आज के दौर में नेटवर्क मार्केटिंग जैसे बिजनेस करने चाहिए. क्योंकि इन बिजनेस में कोई भी पैसा ज्यादा नहीं लगाना पड़ता है.
आप दो-चार 10000 में भी यह बिजनेस करोड़ों रुपया दे सकता है। मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां आपको बिना पैसे के बिजनेस करवाती है. इन मल्टी लेवल कंपनियों के माध्यम से आप भी करोड़ों रुपया घर बैठे कमा सकते हैं. बस आपको 1 या 2 साल कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
उसके बाद आपको निश्चित आया ना शुरू हो जाती है और आप धीरे-धीरे करोड़ों की इनकम खड़ी कर लेते हैं।
निष्कर्स
1 मिनट में करोड़पति कैसे बने के बारे में तो हम कोई जानकारी नहीं दे सकते है लाटरी या अचानक खजाना मिलने पर ही संभव है . ek minute mein crorepati kaise bane प्रश्न न होकर सही प्रसन यह होना चाहिये कि करोड़पति कैसे बने या फिर मेहनत करके करोड़पति कैसे बने, तो यदि आप ऊपर दिये इन तरीकों को अपनाते है और ईमानदारी से मेहनत करते है तो निश्चित ही आप 1 दिन करोड़पति अवश्य बन जायेंगे.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |