फिगर बढ़ाने की अंग्रेजी दवा : हेलो दोस्तों नमस्कार आज आप लोगों को महिलाओं की एक खास प्रॉब्लम के बारे में बताएंगे फिगर बढ़ाने की अंग्रेजी दवा या फिर स्तन ना बढ़ाने के लिए कुछ अनोखे नुस्खों के बारे में बताएंगे क्या किया महिलाओं की हेल्थ और ब्यूटी दोनों से जुड़े होते हैं इसीलिए अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना जरूरी है.
तो यह बात ध्यान रखिए कि इसका कोई बुरा असर मेंटल हेल्थ और कॉन्फिडेंस पर नहीं करने देना है क्योंकि आजकल यह पाई जाने वाली लड़कियों में बहुत ही नॉर्मल प्रॉब्लम मानी जाती है और जब घरेलू उपचारों से ही इसका इलाज हो सकता है तो आपको टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है और जब कम खर्च में आप अपने खोए हुए स्तनों की सुंदरता वापस ला सकते हैं.
तो और उससे जुड़ी अपनी मेंटल हेल्थ या ब्यूटी को वापस ला सकते हैं और अपना खोया हुआ सम्मान वापस ला सकते हैं तो चिंता करने की कोई बात ही नहीं बचती है अगर आप के स्तनों का आकार बहुत ही छोटा रह गया है तो यह मैं मानती हूं कि आपको कई हेल्थ प्रॉब्लम या पर्सनल प्रॉब्लम से जूझना पड़ता होगा इसका सीधा सीधा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है क्योंकि मैंने देखा है कि इसके कारण आपको अपने फ्रेंड सर्कल में चिढ़ता भी जाता है।
क्योंकि यह आगे चलकर आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट पर भी पड़ जाता है तो इसीलिए आज हमने इस लेख को लिखने का प्रयास किया है कि लड़कियों को मेंटल प्रॉब्लम या किसी पर्सनल प्रॉब्लम से न जूझना पड़े इसीलिए आज हम आपको फिगर बढ़ाने की अंग्रेजी दवा बताएंगे जिससे आप यूज़ करके अपने फिगर को बढ़ा सकते हैं।
फिगर बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
अगर आपके फिगर छोटे हैं और आप उन्हें बड़ा करना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। तो आज मैं इसमें आपको दो आयुर्वेदिक इलाज बताऊंगी जिनसे आप अपने स्तनों को बड़ा कर सकते हैं। अगर आपको अपने फिगर बढ़ाना है तो आपको कुछ हेल्थी फूड्स खाने होंगे।
आपको फिगर बढ़ाने के लिए थोड़ा सा गाय का कच्चा दूध लेना है और उस दूध को अपने हाथ में रख कर एक ब्रेस्ट पर 2 से 3 मिनट तक मालिश करना है उसी तरह दूसरी पर भी मालिश करें और उन ब्रेस्ट पर गोल तरीके से मालिश करना है जब यह दूध आपके ब्रेस्ट में सूख जाए तो एक चम्मच दूध लेकर और मालिश करें ऐसा अगर आप हफ्ते 2 हफ्ते करते हैं तो बहुत जल्दी आपके ब्रेस्ट बढ़ना स्टार्ट हो जाएंगे।
फिगर साइज कम होने का कारण | breast size kam hone ka karan
फिगर साइज छोटा होने का सबसे अहम कारण है जो आजकल देखने में आता है वह थायराइड की प्रॉब्लम आजकल की बदलती हुई लाइफ स्टाइल में 16 से 17 साल की लड़कियों में भी थायराइड की प्रॉब्लम होने लगती है जिसका सीधा असर उनके स्तनों पर पड़ता है और पीरियड्स पर भी पड़ता है इसीलिए तो आपकी लाइफ स्टाइल में हेल्दी डाइट कम लेना और जंग फूड बहुत ही ज्यादा खाना और एक्सरसाइज की कमी शामिल है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
तो आपको छोटे ब्रेस्ट होने और थायराइड होने और पीरियड होना के पूरे पूरे चांस है। स्तन छोटे होने का एक बहुत ही बड़ा कारण होता है वह होता है हारमोंस की कमी अगर आपके शरीर में हारमोंस की कमी है तो ब्रेस्ट अपने आप छोटे हो जाते हैं। क्योंकि लड़कियों में स्तनों का बनना और सुंदर और सुडौल आकार और मासिक धर्म पीरियड्स का शुरू होना यह सब हारमोंस के कारण होता है।
यह हारमोंस ही हमें लड़कों से एकदम अलग बनाते हैं इसीलिए अगर उम्र के हिसाब से स्तनों का विकास नहीं हो रहा है तो आपके लिए बहुत बड़ी प्रॉब्लम बन सकती है। स्तन का छोटे होने का कारण सही खुराक ना मिलना होता है क्योंकि स्तन भी शरीर का एक अंग है जिसको बनने और बढ़ने के लिए एक अच्छी खुराक की तलाश रहती है।
- आनुवंशिक कारण
- कम वजन
- पोषक तत्व की कमी
- डिप्रेशन
- हार्मोनल बदलाव
- थायरायड
फिगर बढ़ाने की अंग्रेजी दवा | Figar badhane ki angreji dawa
1. Sabal Serrulata Q
अगर लड़कियों और महिलाओं के स्तन छोटे व सुकड़े हैं और अविकसित स्तन बढ़ते नहीं हैं और एक स्तन दूसरे स्तन की तुलना में छोटा होता है तो ऐसे में आप Sabal Serrulata Q की 10 से 15 1 दिन में दो बार पानी के साथ लें । अगर आप इसी तरह 1 महीने इस दवा को ले लेते हैं तो आपके स्तन बड़े होना स्टार्ट हो जाते हैं तो इसीलिए आप इस दवा का उपयोग जरूर करें आपको बहुत फायदे मिलेंगे
2. Iodium 30
अगर किसी महिला या लड़की के स्तन छोटे होने लगे तो आप इस दवा का उपयोग करें अगर आप इस दवा की एक बूंद सुबह खाली पेट एक बार ले। तो आपको बहुत से फायदे मिलेंगे क्योंकि इसकी एक बूंद लेने से आपके स्तन बड़े होना शुरू हो जाएंगे।
3. Sarsaparilla 30
अगर किसी महिला या लड़की के स्तन का निप्पल छोटे हैं या मुरझाए हुए हैं या फिर उत्तेजित ना होने वाले हैं तो आप भी इस दवा की एक बूंद दिन में दो बार खाली पेट ले इससे आपके स्तन का निप्पल छोटा या मुरझाए हुए नहीं रहेंगे।
4. Chimaphila Off Q
यह दवा उन महिलाओं यह लड़कियों के लिए है जिनके स्तन बड़े हैं मगर किसी कारण से उनके स्तन बहुत जल्दी सूख जाते हैं और उसी कारण से उनके स्तन बहुत जल्द छोटे होने लगते हैं इसीलिए आप अगर दिन में 10 बूंद दो बार खाली पेट पानी के साथ लेते हैं तो आपको इससे आपके स्तन जल्द ही बड़े मिलेंगे।
5. Women’s Cute 36 Oil
महिलाओं का स्तन बढ़ाने में यह दवा आपको बहुत मदद करेगी तो आज हम आपको बता दें कि ऐसा देखा जाता है कि सभी महिलाओं के स्तन आकार होता एक जैसा नहीं होता सभी महिलाओं के स्तन अलग-अलग प्रकार के होते हैं जहां छोटे और ढीले स्तन की बात की जाए वहां पर इसे कॉस्मेटिक समस्या मानी जाती है तो रोज आप होमियो फार्मेसी द्वारा निर्मित क्यूट 360 तेल कमाल करना चाहते हैं तो इस तेल को आप को अपने स्तन पर लगाना है यह प्राकृतिक रूप से स्तन बढ़ाने में मदद करें।
FAQ : फिगर बढ़ाने की अंग्रेजी दवा
फिगर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
स्तन बढ़ाने वाली दवा कौन सी हैं ?
ब्रेस्ट क्यों बढ़ाते हैं?
निष्कर्ष
आशा करती हूं अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि फिगर बढ़ाने की दवा तो आप इन उपयोगों को एक बारी यूज़ करके जरूर देखें आपको काफी सारे फायदे मिलेंगे इसमें हमने आपको फिंगर बढ़ाने की दवा के बारे में भी बताया है जिनको प्रयोग करने के बाद आपको बहुत से फायदे मिलेंगे। और स्तन की हर समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |