Online Fraud kaise kiya jata hai ? दोस्तों आज के समय में दुनिया में फ्रॉड या धोखाधड़ी बहुत ही तेजी से हो रही है आज के समय में लोग विभिन्न तरीकों से बैंकों में जमा पैसों deposit money को खातों से फ्रॉड कर देते हैं इसके लिए धोखेबाज लोग fraudulent people कई तरीकों को अपनाते हैं |
जैसे कार्ड के डाटा की चोरी यूपीआई UPI के जरिए चोरी लॉटरी के नाम पर ठगी बैंक Bank accounts खातों की जांच करने के लिए लोगों से ठगी कर रहे हैं |ऐसे में व्यक्ति से उनकी डिटेल ले लेते हैं और उसके बाद उनके खातों से पैसा गायब हो जाता है |
आज फ्रॉड Fraud करने के कई तरीकों में एटीएम ATM Cloning क्लोनिंग व्हाट्सएप कॉल जैसे फर्जीवाड़ा होते रहते हैं इन्हीं सब चीजों को लेकर सावधान Alert रहने की आवश्यकता है थोड़ी सी गलती व्यक्ति के लिए भारी पड़ जाती है|
बहुत से साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट cyber security expert फ्रॉड करने वालों के लिए कई तरीकों को बताते हैं जिनके माध्यम से बैंक के खातों से पैसा निकाल लिया जाता है अतः साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए नियमों को जानना अति आवश्यक हो जाता है जिससे अपने बैंक के खाते में जमा पैसे deposit money को आसानी से सुरक्षित किया जा सकता है ।
अक्सर लोगों के द्वारा आपने सुना ही होगा कि उनके बैंक में एटीएम ATM के माध्यम से पैसा निकाल लिया गया आखिर यह फ्रॉड किस प्रकार से हो जाता है इसके विषय में लोग जानते भी नहीं है तो इन सब चीजों की सावधानी के लिए कुछ चीजों को जानना आवश्यक हो जाता है जिससे अपने खाते में जमा पैसे की सुरक्षा हो सके।
खातों से पैसा कैसे चोरी होता है ? How is money stolen from accounts
फ्रॉड करने वाले व्यक्ति लोगों के खातों से पैसा कैसे निकालते हैं आखिर उनके अंदर ऐसा कौन सा गुण होता है जिसकी वजह से बैंकों के खातों से पैसा गायब कर देते हैं आइए हम जानते हैं कि लोगों के खातों से पैसा कैसे चोरी होता है।
कार्ड के डाटा की चोरी कैसे होती है ? How to steal card data
धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति एटीएम कार्ड की डाटा चोरी करने के लिए कार्ड स्कैनर का प्रयोग करते हैं जिसके माध्यम से कार्ड रीडर में एटीएम प्लाट में डाटा चोरी करने की डिवाइस लगाई जाती है और इसी के माध्यम से डाटा चोरी कर लिया जाता है इसके अलावा एटीएम डाटा चोरी करने के लिए फर्जी तरीके से कीबोर्ड लगाया जाता है ।
जब आप किसी दुकान नियर पेट्रोल पंप पर अपना कार्ड स्कैन कर आते हैं तो यदि कोई भी कर्मचारी कार्ड को लेकर कहीं अलग चला जाता है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके कार्ड का स्कैन कर सकता है ऐसे में कभी भी किसी भी कर्मचारी को अपने सामने कार्ड को स्कैन कराएं अन्यथा आपका डाटा चोरी करके आपके साथ धोखाधड़ी की जा सकती है।
- इंटरनेट Online Typing works job कौन से है, कंहा पर और कैसे करे ? Online Typing से रुपये कैसे कमायें ? How to earn money from online typing?
- काला धन किसे कहते है ? FATF क्या है ? हवाला क्या होता है ? what is black money in simple words
एटीएम कार्ड की क्लोनिंग से फ्रॉड कैसे होता है ? How to fraud by cloning atm card
आज के दौर में लोगों के खाते से पैसा निकालने के लिए बहुत से साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति एटीएम कार्ड की क्लोनिंग बना लेते हैं जिससे डाटा चोरी करके आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं जिस आपका एटीएम आपकी जेब में रहता है और खाते से पैसे भी निकल जाते हैं |
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से आपके कार्ड की पूरी जानकारी चोरी हो जाती है और साइबर क्राइम करने वाला डुप्लीकेट कार्ड बनाकर आपके एटीएम की क्लोनिंग से खाते से पैसा निकाल लेता है। आप जब कभी भी एटीएम में पैसा निकालने जाएं तो अपना पिन डालते समय दूसरा हाथ उस कीबोर्ड पर ऊपर रखें जिससे कोई नंबरों को ना देख पाए।
बैंक खातों की जांच के नाम पर ठगी कैसे की जाती है ? Fraud in the name of checking bank accounts
साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति कभी-कभी आपको फोन करके समय-समय पर बैंक खातों की जांच के लिए कॉल करते हैं ऐसे में वह आपसे खाते से संबंधित कई जानकारी ले लेते हैं जिसके माध्यम से आपके बैंक खाते से पैसा चोरी कर लेते हैं |
अतः ऐसे में जब भी कोई कॉल आपको इस तरह से मिलती है तो अपने बैंक खाता की कोई जानकारी उस व्यक्ति को ना दें क्योंकि बैंक कभी आपको खातों से संबंधित कोई इंक्वायरी करने के लिए कॉल नहीं करता है।
नौकरी के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड कैसे किया जाता है ? Online fraud in the name of job
बहुत से क्राइम करने वाले व्यक्ति ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं ऐसे व्यक्ति किसी को फोन करके कई जगहों पर नौकरी देने की बात करते हैं और उसमें अपना विवरण लिख देते हैं इसके अलावा आपको कभी कभी मैसेज भी प्राप्त होते हैं जिनमें नौकरी का संक्षिप्त विवरण लिखा होता है |
यदि आपके पास इस तरह का कोई भी मैसेज या फोन आता है तो आप कभी भी भुगतान करने से पहले उनकी वेबसाइट की प्रामाणिकता और समीक्षा जरूर करना जिससे आपको काफी हद तक सहायता मिलती है क्योंकि जो वेबसाइट फर्जी होंगी उन वेबसाइटों का रजिस्ट्रेशन वगैरा नहीं होता है|
फर्जी तरीके से कंपनी या वेबसाइट कोड जम लिखा होता है आप उस कंपनियां वेबसाइट के कोड को जब सर्च करेंगे तो वह कहीं पर भी दिखाई नहीं देता है।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
आज के समय में ऑनलाइन विवाह बहुत अधिक प्रचलन में है ऐसे में बहुत से लोग फर्जी तरीके से शादी की वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं इस तरह की वेबसाइट पर जब कोई भी आप चैटिंग करते हैं तो वह आपको बैंक खाते से जुड़ी जानकारी जरूर मांगता है |
ऐसे में जब आप अपने बैंक के खाते से जुड़ी जानकारी दे देते हैं तो आपके बैंक खाते से पैसा चोरी कर लिया जाता है इसलिए कभी भी शादी विवाह कि जो भी वेबसाइट हैं उन पर संपर्क यदि कोई करता है तो उसको किसी भी प्रकार की निजी जानकारी ना दें।
ऐसे लोगों के साथ बचने के लिए आप अपनी ईमेल आईडी ना दें यदि देख ही रहे हैं तो कोई नई आईडी बनाकर भेजें जिससे आपको कई जानकारी मिल जाएंगे ईमेल आईडी देते समय ध्यान रखें कि उस ईमेल आईडी पर आपका कोई निजी खाता संख्या आधी ना दर्ज हो |
व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जीवाड़ा कैसे होता है ? Fraud through whatsapp
आज तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी फर्जीवाड़ा बहुत तेजी से हो रहा है जिसमें से फेसबुक और व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आपको कोई कॉल आती है या फिर मैसेज देता है तो ऐसे लोगों को आप तुरंत ब्लॉक कर दें या फिर अपनी निजी जानकारी ना डालें |
यदि आप कोई भी जानकारी व्हाट्सएप पर दे देते हैं तो वह भी किस आपके साथ ठगी करने के बाद नंबर को ब्लॉक कर देता है बहुत ही फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल करके कुछ ऐसे तरीके अपनाते हैं जिसमें आप फंस जाते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं ऐसे में इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
यूपीआई के माध्यम से ठगी कैसे करते हैं ? Fraud through UPI
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस यानी कि यूपीआई के माध्यम से आजकल ठगी बहुत तेजी से प्रचलित है यूपीआई के माध्यम से ठगी करने वाले व्यक्ति आपको डेबिट लिंक भेजते हैं और उसने अपना पिन डालकर खाते से पैसे काट लेता है अतः ऐसे व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहे जब भी कोई यूपीआई नंबर पिन डालता है तो उसे तुरंत उसकी रिक्वेस्ट को डिलीट कर दो अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो जाएगी।
क्यू आर कोड से धोखाधड़ी कैसे करें ? QR code fraud
क्विक रिस्पॉन्स को
लाटरी या डीलरशिप के नाम पर ठगी कैसे करते हैं ? Lottery or dealership
बहुत से साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति टीवी पर चलने वाले कौन बनेगा करोड़पति जैसे कार्यक्रमों को फर्जी तरीके से आपके पास कॉल करके बताते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति में आपका लॉटरी लगा है या फिर आपके नंबर को पेट्रोल पंप आज की डीलरशिप देने के लिए चुना गया है इस तरह के मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से देते हैं या फिर आपको कॉल करते हैं ऐसे में व्यक्ति लालच में आकर उन लोगों को अपना सारा डिटेल दे देता है ऐसे में वे लोग आंख के डाटा को प्राप्त करने के बाद आपके खाते से पैसे उड़ा देते हैं और आप धोखाधड़ी के शिकार बन जाते हैं।
ई-मेल स्पूफिंग के माध्यम से फ्रॉड कैसे करें ? E-mail spoofing fraud
- IPL से पैसे कैसे कमाए ? IPL पैसा जीतने वाला गेम best app to earn money in ipl
- धन प्राप्ति के 5 अचूक सफल उपाय / साधना जाने ! रुद्राक्ष और लक्ष्मी की पूजा कैसे करे ? Top 5 ways to get money Easily in hindi
धोखाधड़ी फ्रॉड करने वाले व्यक्ति बहुत सी ऐसी ईमेल आईडी बना लेते हैं जो किसी नामी-गिरामी कंपनियों से मिलती-जुलती होती है इन्हीं ईमेल आईडी के माध्यम से लोगों के पास सर्वे फार्म के साथ से संपर्क करते हैं और लोगों को अपना डाटा फिल अप करने के लिए बोल देते हैं |
जैसे ही लोग इस प्रकार के ईमेल आईडी पर अपना डाटा फिल अप करते हैं वैसे ही उनके पास आपके खाते से संबंधित भी जानकारी पहुंच जाती है आप कभी भी गूगल पर इस प्रकार की साइट को सर्च करते हैं तो बाद में फर्जी निकलती है।
तब तक आप धोखाधड़ी के शिकार हो चुके होते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी यदि कोई ईमेल आईडी मिलती है जिसमें आपका डाटा फिलअप करने के लिए कहा जाता है तो ऐसा कभी ना करें।
रीवार्ड प्वाइंट के नाम पर ठगी कैसे की जाती है ? Cheating in the name of reward point
खातों से पैसा चोरी करने वाले व्यक्ति कभी-कभी आपके पास कुछ ऐसे मैसेज या फोन कॉल करते हैं जिसके माध्यम से बैंक के खाते से जुड़ी जानकारी मांग लेते हैं। साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति आपको रिवॉर्ड पॉइंट के नाम पर एक मैसेज भेजते हैं |
जिसमें बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देनी होती है और जब आप मेवाड़ पॉइंट के नाम पर बैंक की जानकारी जैसे ही देते हैं आपके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं इस प्रकार की धोखाधड़ी से सावधान रहें ।
Mail वेयर का प्रयोग कैसे किया जाता है ? Using Malware
मेल वेयर एक प्रकार का ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आंकड़ों को चोरी करने के लिए बनाया गया है यह व्यक्ति के सभी प्रकार के संवेदनशील आंकड़े चुराने और उन्हें डिलीट कर देने के लिए काम करता है |
आपके मोबाइल में यह कभी-कभी अपने आप डाउनलोड हो जाता है क्योंकि जब आप कोई प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करते हैं तो अनजाने में किसी ऐसी जगह पर क्लिक हो जाता है जिसकी वजह से आउट डेट ऑपरेटिंग सिस्टम या पायरेटेड ओ एस इंस इंस्टॉल हो जाता है जिसकी वजह से मेल वेयर भी इंस्टॉल हो जाता है और आपके दांतों को चोरी करता है
मेल वेयर सॉफ्टवेयर कई प्रकार से आपको प्रभावित कर देता है जैसे कामकाज के ऊपर असर डालता है यह खुद को डाटा फाइल या प्रोग्राम या बूट सेक्टर की तरह बदलने में सक्षम होता है जिसकी वजह से कंप्यूटर के हार्डवेयर डिस्प्ले जाकर फाइल सिस्टम तक आपकी पहुंच को मुश्किल बना देता है |
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |