गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा का नाम और 4 घरेलू नुस्खे | Gay ka doodh badhane ki angreji dawa


Rate this post

गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा | Gay ka doodh badhane ki angreji dawa : दोस्तों अगर आप गाय, भैंस, बकरी आदि जैसे दुधारू जानवरों का व्यापार करते हैं या पालन पोषण करते हैं तो निश्चित रूप से आप उनके दूध बढ़ाने का प्रयास करते हैं.

गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा | Gay ka doodh badhane ki angreji dawa

जिसके लिए कई प्रकार से भोजन दवा आदि की व्यवस्था करते हैं फिर भी आपकी गाय भैंस या अन्य दुधारू जानवर का दूध नहीं बढ़ता है तो आप को हम अपने इस आर्टिकल में गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज के समय में बहुत सारे लोग आए का पालन करते हैं और ज्यादा से ज्यादा दूध प्राप्त करने की कोशिश भी करते हैं लेकिन सही से गाय दूध नहीं देती है जिसकी वजह से आपको काफी दूध से नुकसान उठाना पड़ता है गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा करके आप दूध की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

गाय के दूध की गुणवत्ता और मात्रा को कम करने वाले कारण

cow

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

दोस्तों अगर आप दूध का व्यापार करते हैं और गाय का पालन करते हैं जिससे अधिक मात्रा में आपको दूध मिल सके. लेकिन आपको उचित मात्रा में गाय का दूध नहीं प्राप्त हो रहा है. उसकी मात्रा और गुणवत्ता में कमी होती है, तो आइए हम आपको गाय के दूध की गुणवत्ता और मात्रा में कमी होने वाले कारणों को बताते हैं।

1. वातावरणीय कारक

दूध का व्यापार करने वाली और गाय का पालन करने वाले सभी किसानों को ध्यान देना चाहिए कि आसपास की जलवायु और वातावरण उनके अनुसार होना चाहिए अगर सही से वातावरण नहीं मिल पाता है तो गाय के दूध की मात्रा में कमी और गुणवत्ता में भी कमी आती है।


गायों को सर्वोत्तम जलवायु के लिए चाहिए कि आपने ना तो अधिक गर्मी लगने पाए और ना ही अधिक ठंडी होने पाए बल्कि एक सामान्य मौसम की तरह गाय को ठंड और छाया की जरूरत होती है। अधिक ठंडी और अधिक गर्मी दूध उत्पादन को प्रभावित करती है।

2. चारा

गाय के दूध की मात्रा और गुणवत्ता में कमी का दूसरा कारण चारा हो सकता है भले ही अब उन्हें उचित जलवायु और वातावरण उपलब्ध करा सकते हैं लेकिन जो सारा आप देते हैं वह पौष्टिक है या नहीं है यह मायने रखता है। अगर आप अधिक दूध उत्पादन करना चाहते हैं तो यह आवश्यक है कि गाय का चारा अनाज के मिश्रण से युक्त होना चाहिए।

cow

आज के समय में गाय का दूध बढ़ाने के लिए उचित मात्रा में चारा के साथ-साथ पशु आहार की भी मात्रा सही होनी चाहिए क्योंकि कई बार लोग पशु आहार या चुना चोकर जो भी देते हैं वह उचित मात्रा में नहीं देते हैं जिसकी वजह से गाय प्रभावित होती है और दूध की मात्रा कम होती हैं।

गायों के दूध की वृद्धि करने के लिए सूखा चारा हरा चारा चोकर सरसों की खली आदि का उचित मात्रा में देना जरूरी है अक्सर लोग इन सब चीजों की कमी कर देते हैं जिसके चलते गाय के दूध में कमी आ सकती हैं।

3. स्वास्थ्य

गाय को उचित मात्रा में चारा पानी जलवायु आदि के साथ-साथ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होता है. स्वास्थ्य गाय के दूध के उत्पादन और मात्रा में प्रभाव डालती है। गायों को हमेशा उचित मात्रा में कैल्शियम फास्फोरस आदि की जरूरत होती है, जो प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती हैं. अगर इनकी कमी होती तो गाय के दूध की गुणवत्ता और मात्रा में कमी आती है।

गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा | Gay ka dudh badhane ki angreji dawa

अक्सर गाय का पालन करने वाले किसानों की एक शिकायत रहती है कि उनकी गाय दूध कम देती है ऐसा कौन सा तरीका है जिसकी वजह से गाय के दूध में वृद्धि की जा सकती है। आइए हम आपको गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा के बारे में बताएं।

1. मिल्कोजन -100 टेबलेट

मिल्कोजन -100 टेबलेट

गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा मिल्कोजन टेबलेट बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं यह टेबलेट किसी भी दुधारू जानवर को देने से दूध प्राकृतिक रूप से वृद्धि करता है. मिल्कोजन एक अत्यंत लाभकारी पशु औषधि यह दवा देने के बाद गाय तथा अन्य दुधारू जानवरों को टीकाकरण की भी आवश्यकता नहीं होती है और इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. यह दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में तरक्की करता है।

2. उपयोगिता

मिल्कोजन दुधारू जानवरों के लिए एक बेहद उपयोगी टेबलेट है तथा प्राकृतिक रूप से दूध में वृद्धि करता है। मिल्कोजन देने के बाद गाय को अतिरिक्त कैल्शियम की मात्रा देने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि इसमें कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में होता है

यह टेबलेट पूरा कोर्स देने पर गाय और भैंस किसी ने किसी गंभीर बीमारी का खतरा नहीं रहता है जो दूध को प्रभावित करते हैं, कभी-कभी गाय का बच्चा मर जाता है जिससे गाय दूध देने में दिक्कत करती हैंऐसे में मिल्कोजन देने के कारण गाय का दूध उतर आता है और आप दूध दुहने में दिक्कत नहीं होती है।

3. खुराक

किसी भी गाय को प्रतिदिन सुबह 5 और शाम को 5 टेबलेट दूध निकालने से आधा घंटा पहले देना जरूरी होता है। इसके अलावा आप किसी पशु चिकित्सक से सलाह लेकर दे सकते हैं।

4. दूधगंगा

milk

दूध गंगा एक ऐसी दवा है जो गायों के दूध में वृद्धि करती है यह दवा उस स्थिति में भी दी जा सकती है जब गाय बीमार हो और दूध कम हो गया तो इस दवा को 10 दिन लगातार खिलाने से दूध में वृद्धि होती है।

यह दवा 10 दिन तक लगातार गाय के चारे में मिलाकर दी जाती है इसे घोल के रूप में भी किया जा सकता है। यह दवा गाय में 20% तक दूध की मात्रा बढ़ा देती है।

5. मिल्कीबून

Shatavari Churna

मिल्कीबून जो प्रमुख रूप से कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन डी, विटामिन d3, एंजाइम शतावरी जैसी चीजों से मिलाकर बनाई गई है। गायों का दूध बढ़ाने के लिए एक आयुर्वेदिक दवा के रूप में है।

6. फायदे

यह दवा दूध की कमी को दूर करता है और फैट बढ़ाता है तथा जानवरों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ा देती हैं इसमें उपस्थित कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों की कमजोरी दूर करती है मांसपेशियों को ताकत देता है और शारीरिक ताकत भी बनाती यह किसी भी दुधारू जानवर को दिया जा सकता है.

7. VetMantra कैल गोल्ड 10 एलटीआर

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

VetMantra कैल गोल्ड 10 एलटीआर किसी भी प्रकार की दुधारू जानवर को दिया जाने वाला एक अंग्रेजी टेबलेट है. इसमें कैल्शियम विटामिन और अन्य खनिज की पूर्ति होती है

गाय का दूध बढ़ाने के लिए अन्य उपाय

गाय का दूध बढ़ाने के लिए कुछ अन्य उपाय भी किए जा सकते हैं जिनसे आपको एक आपेक्षित मात्रा में दूध उपलब्ध हो सकेगा आइए हम कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिनसे गाय का दूध बढ़ेगा।

1. खली और चोकर की मात्रा बढ़ा दें.

चोकर, chokar

अगर आप गाय का पशुपालन करते हैं और अधिक मात्रा में दूध प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी गाय और अन्य दुधारू जानवरों को खली और चोकर अधिक मात्रा में खिलाएं। गाय के वजन के हिसाब से खली और चोकर की मात्रा दें इससे गाय के शरीर की कमजोरी भी दूर होगी और दूध के साथ साथ फैट भी वृद्धि करेगी।

2. लोबिया घास खिलाएं

पशुपालन विभाग की ओर से जारी किया गया गाय का दूध बढ़ाने के लिए लोबिया घास एक महत्वपूर्ण चारा है। लोबिया में अन्य घास और चारा की अपेक्षा प्रोटीन और फाइबर बहुत अधिक होता है जिसकी वजह से गाय के दूध में अभूतपूर्व वृद्धि होते हैं।

लोबिया घास खिलाने से गाय के साथ अन्य दुधारू पशुओं के शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है जिससे प्राकृतिक रूप से दूर में वृद्धि होती है।

3. सरसों के तेल और आटा से दूध बढ़ाएं

लगभग ढाई सौ ग्राम आटा को सरसों के तेल में अच्छी तरह से मिला कर गाय और अन्य दुधारू पशुओं को सुबह-शाम खिलाने से दूध में अत्यधिक वृद्धि होती हैं लेकिन कई बार यह दवा लगातार देने से विपरीत प्रभाव हो सकता है.

oil

ऐसे में 1 सप्ताह तक लगातार खिलाने के बाद अगले 3 से 4 दिन तक दवा को बंद कर दें. यह एक घरेलू दवा है और गायों में दूध वृद्धि के लिए बहुत ही रामबाण औषधि है।

4. गेहूं की दलिया से दूध बढ़ाएं

अगर आप पशुपालन के रूप में गाय का पालन करते हैं तो आपकी इच्छा अनुरूप दूध की मात्रा भी होना जरूरी है ऐसे में अगर आपकी गाय दूध कम देती है तो दूध बढ़ाने के लिए गेहूं की दलिया का मिश्रण प्रतिदिन गाय को खिलाने जिससे दूध में वृद्धि होगी।

daliya porridge plate

गेहूं की दलिया के साथ-साथ अन्य कई तत्वों को भी मिला लें. जिनमें से निम्नलिखित तत्व आपको मिलाना होगा और गाय को प्रतिदिन खिलाना है।

गेहूं का दलिया 250 ग्राम
गुड़ सर्बत 100 ग्राम
मैथी 50 ग्राम
कच्चा नारियल 1
जीरा 25 ग्राम
अजवाईन 25 ग्राम

इन सभी चीजों को मिश्रित करने और इसे प्रतिदिन गाय को खिलाएं गाय का दूध बढ़ाने के लिए यह 1 घरेलू औषधि है।

osir news

FAQ :

गाय को सरसों का तेल पिलाने से क्या फायदा होता है ?

गाय को सरसों का तेल पिलाने से उनका पाचन तंत्र सही हो जाता है जिसकी वजह से उचित मात्रा में वह चारा और अन्य चीजें खा सकती है और जानवर का एनर्जी लेवल बढ़िया रहता है।

अधिक दूध प्राप्त करने के लिए गाय को क्या खिलाए ?

चोकर गेंहू का चोकर, चना की चूरी, दालों की चूरी, राइस ब्रॉन, खनिज लवण, नमक आदि की मात्रा उचित रूप में देना चाहिए जिससे दूध अधिक प्राप्त हो सके।

दवा देने पर जानवरों के साथ क्या सावधानी रखना चाहिए ?

किसी भी प्रकार के दुधारू जानवर को किसी भी प्रकार की दवा देने के बाद उसे कम से कम 1 घंटे तक पानी ना पिलाए। दवाओं का एक निश्चित मात्रा में प्रयोग करें.

निष्कर्ष

गाय का दूध बढ़ाने की अंग्रेजी दवा या फिर कोई अन्य घरेलू स्वयं के द्वारा निर्माण की गई औषधि देने से गाय के दूध में अभूतपूर्व वृद्धि हो सकती है साथ साथ दुधारू जानवरों को उचित चारा पशु आहार व अन्य कई चीजों का मिश्रण उचित मात्रा में देना जरूरी है जिसकी वजह से सामान्य रूप से जानवर अधिक दूध भी दे सकेगा और आपको लाभ भी अच्छा मिलेगा।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X