घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए | Ghar me kaun sa shivling rakhna chahiye : दोस्तों नमस्कार आज हम अपने इस आर्टिकल में आप लोगों को भगवान शिव की उपासना का प्रतीक शिवलिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भक्तगण भगवान शिव की आराधना करते हैं और शिवलिंग की पूजा करते हैं तथा अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए.
आइए इस संबंध में जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकांश भक्तगण सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने के लिए अपने घरों में शिवलिंग की स्थापना करते हैं। आदि देव महादेव भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग लिंग पुराण के अनुसार ब्रह्मांड का अंडाकार रूप है और जिस पीठम पर स्थित है उसे ब्रह्मांड धारण करने वाली सर्वोच्च शक्ति का स्वरूप माना जाता है।
भगवान भोलेनाथ की स्वरूप को जानने और मन को पवित्र करने के लिए जो भी भक्तगण शिवजी की पूजा करते हैं वे शिवलिंग स्थापना भी करते हैं अपने भक्तों के पवित्र मन को बनाए रखने के लिए भगवान भोलेनाथ ने शिवलिंग के रूप में अपने स्वरूप को प्रकट किया।
इसी की आदिकाल से पूजा होती आ रही है।शिव पुराण के अनुसार भगवान भोलेनाथ ब्रह्म रूप में रहते हैं और कोई भी देवता अपने ब्रह्म स्वरूप में नश्वर प्राणियों को नहीं दिखाई देता है
घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए ? | Ghar me kaun sa shivling rakhna chahiye ?
बहुत से लोग सावन माह में भगवान शिव के मंदिर की स्थापना करते हैं और शिवलिंग स्थापित करते हैं परंतु जानकारी के अभाव में भी पत्थर के शिवलिंग की स्थापना कर देते हैं हालांकि शिवलिंग भगवान् शिव का प्रतिरूप है हम किसी भी प्रकार के शिवलिंग को स्थापित कर सकते हैं।
भगवान भोलेनाथ शिवलिंग के प्रतिरूप के रूप में भक्तों पर कृपा बरसाते हैं ऐसे में कोई भी भक्त सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार के शिवलिंग की स्थापना करके पूजा आराधना कर सकते हैं और उन्हें लाभ भी मिलता है।
परंतु शास्त्रों के अनुसार भगवान की मूर्ति अगर किसी विशिष्ट धातु या पदार्थ से बनी होती है तो उसमें भगवान की कृपा के साथ-साथ उस धातु के भी गुणों का असर दिखाई देता है।
शायद इसीलिए जब हम भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना करने जा रहे हैं तो धार्मिक मान्यताओं के आधार पर विशिष्ट धातु और पदार्थों के शिवलिंग की स्थापना करना अत्यंत फलदाई माना जाता है।
वैसे तो हमारे समाज में व्यक्ति पहाड़ों के पत्थर से बनी शिवलिंग की स्थापना कर लेते हैं परंतु पुराणों और शास्त्रों की माने तो पारद शिवलिंग और स्फटिक शिवलिंग का विशेष महत्व है।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
अगर आप एक सच्चे शिवभक्त है और घर में शिवलिंग स्थापना करना चाहते हैं या अन्य किसी मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए? आइए जानते हैं.
1. पारद शिवलिंग
भगवान भोलेनाथ के भक्तों अगर आप शिवलिंग की स्थापना करने जा रहे हैं तो घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए यह जानना भी जरूरी है। वैज्ञानिक तथ्य और धर्म शास्त्र कहते हैं कि अगर आप घर में शिवलिंग स्थापना करने जा रहे हैं तो पारद अर्थात पारे का शिवलिंग स्थापित करना चाहिए।
दोस्तों हम यह भी जानते हैं कि पारा एक तरल और विषैली धातु है परंतु इस को शुद्ध करके शिवलिंग बनाया जाता है। पारद शिवलिंग में पारा और चांदी का मिश्रण होता है इस शिवलिंग को घर में रखने से शिव भक्तों को अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है।
2. स्फटिक शिवलिंग
दोस्तों अगर आपको पारद शिवलिंग नहीं मिल पा रहा है तो स्फटिक शिवलिंग की स्थापना कर सकते हैं शुद्ध स्फटिक से बना शिवलिंग अन्य प्रकार के पत्थरों से बने शिवलिंग से ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है।
इसके अलावा घर में शिवलिंग स्थापना अगर आप करना चाहते हैं तो अन्य धातु जैसे सोना चांदी या तांबा के शिवलिंग भी स्थापित कर सकते हैं। दोस्तों कहा जाता है कि मानो तो देव नहीं तो पत्थर। इसीलिए हम कह सकते हैं कि भगवान की शक्तियां और कृपा व्यक्ति को मूर्ति में नहीं बल्कि सच्ची श्रद्धा से प्राप्त होती है।
ध्यान रहे कि शिवलिंग में सर्प भी लिपटा होना चाहिए अर्थात ऐसा शिवलिंग खरीदें जिसमें सर्प भी लिपटा हुआ बना हो और जिस पीठम पर स्थित किया जाता है वह योनि के आकार का होना चाहिए।
घर में कितना बड़ा शिवलिंग स्थापित करना चाहिए ?
दोस्तों वैसे तो कहा गया है कि गृहस्थ जीवन यापन करने वाले लोगों को घर में शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए लेकिन शिव पुराण के अनुसार अगर नियमों का पालन करते हुए शिवलिंग की स्थापना की जासकती है।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप शिव भक्त हैं और शिवजी की पूजा करने के लिए घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो हर के मंदिर में या पूजा स्थल में शिवलिंग स्थापना करते समय शिवलिंग के आकार का ध्यान देना जरूरी है।
वास्तु शास्त्र और धर्म शास्त्रों के अनुसार घर में शिवलिंग अंगूठे के पहले भाग से बड़ा नहीं स्थापित करना चाहिए तथा घर के पूजा स्थल शिवलिंग की स्थापना के साथ साथ गणेश जी पार्वती और कार्तिकेय की भी मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए शिव पुराण में कहा गया है कि अकेले शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए।
शिवलिंग के साथ-साथ भगवान शिव के परिवार की पूजा करने से लाभ जल्दी मिलता है तथा प्रतिदिन सुबह-शाम साफ सफाई करके शिवलिंग के पास दीपक जलाना चाहिए तथा अन्य सामग्रियों को अर्पित करने के साथ भोग लगाना चाहिए।
घर में शिवलिंग स्थापना के लिए नियम | Ghar me shivling sthapana ke liye niyam
शिव पुराण के अनुसार अगर कोई भी शिव भक्त अपने घर में भगवान शिव के निराकार रूप शिवलिंग की स्थापना करना चाहता है तो शिवलिंग स्थापना करने से पहले नियमों का पालन करना भी जरूरी है आइए हम जानते हैं कि घर में शिवलिंग स्थापना के लिए नियम क्या है?
1. शास्त्रों के अनुसार घर में शिवलिंग अंगूठे के ऊपर वाले 4 से बड़ा नहीं स्थापित करना चाहिए।
2. घर में शिवलिंग रखने के लिए प्राण प्रतिष्ठा करवाना अनिवार्य नहीं है अर्थात प्राण प्रतिष्ठा ना करवाएं।
3. घर में स्थापना करने के बाद प्रतिदिन उसकी पूजा अभिषेक करना अनिवार्य होता है तथा नियमित रूप से साफ सफाई करनी चाहिए।
4. घर में कभी भी एक से अधिक शिवलिंग स्थापना ना करें।
5. घर में शिवलिंग हमेशा एक शुभ पात्र में जल भरकर रखें।
6. घर में शिवलिंग हमेशा सोने चांदी या तांबे का ही रखना चाहिए और धातु का बना नाग भी लपेटा होना चाहिए।
7. नर्मदा नदी के पास पाए जाने वाले पत्थरों से बने शिवलिंग को घर में रखना ज्यादा शुभ होता है।
8. पारद पत्थर से बने शिवलिंग के रखना बेहद शुभ माना जाता है इसके साथ साथ में भगवान शिव के परिवार की भी प्रतिमाएं जरूर होनी चाहिए।
9. भगवान शिव के शिवलिंग पर प्रसिद्ध है तुलसी सिंदूर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए।
10. शिवलिंग को कभी भी अपने बेडरूम में ना रखें बल्ब पूजा स्थान पर रखें और जहां भी रखा जाए वहां खुला स्थान होना चाहिए।
FAQ : घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए
काले शिवलिंग से क्या लाभ है ?
घर में सफेद शिवलिंग रखने से क्या होता है ?
खंडित शिवलिंग होने पर क्या करें ?
निष्कर्ष
ज्यादातर शिव भक्त अपने घरों में शिवलिंग रखते हैं परंतु घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए ? यह नहीं जानते हैं। अगर आप भी शिव भक्त हैं और घर में शिवलिंग रखना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए?
इस संदर्भ में हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ जानकारी देने का प्रयास किया है क्योंकि जो लोग शिव भक्त हैं उन्हें इस विषय की जानकारी होना जरूरी है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |