वास्तुशास्त्र Vaastu Shaastra

घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए : सम्मान,सुख,समृद्धि,धन लाभ,भाग्यवान | Ghar par kaun sa ped lagana chahiye

Ghar ke samne kaun sa ped lagana chahiye ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए इसके बारे में बताएंगे आप सभी लोग अपने घर के सामने पेड़ लगाते हैं वह न केवल आपकी हवा को स्वच्छ बनाते हैं बल्कि सुंदर रूप घर को निहारते भी हैं आपने कभी सोचा है कि घर के सामने लगाए गए पेड़ शुभ या अशुभ भी हो सकते हैं.

तो ऐसे ही व्यक्ति Confuse हो कर घर के सामने पेड़ लगाने से दो-तीन बारी सोचते हैं तो आज मैंने इसीलिए इस आर्टिकल को लिखा है कि आप लोगों को भी पता चल सके कि घर के सामने लगाए गए पेड़ शुभ या अशुभ भी हो सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कुछ ऐसे पेड़ है जो घर के सामने लगाने पर आपको काफी सारे फायदे दे सकते हैं.

आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए कि घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए तो इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पाएगा कि घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए और घर के सामने कौन सा पेड़ शुभ या अशुभ भी हो सकता है।

घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए | Ghar ke aage kaun sa ped lagana chahiye

दोस्तों अगर आपको भी अपने घर के सामने शुभ पेड़ की तलाश है कि आप अपने घर के सामने ऐसे कौन से पेड़ लगाएं जो आपके लिए फायदेमंद हो सके तो आज हम उसी के बारे में आपको बताएंगे कि आप अपने घर के सामने जो पौधे लगाते हैं वह कौन से पेड़ है जो बहुत ही शुभ माने जाते हैं जिनको लगाने से आपको कोई ना कोई फायदा तो होता ही है बरगद पीपल गूलर का पौधा अगर आप अपने घर के सामने लगाते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है.

यह वृक्ष यदि आपके घर के सामने हो तो यह बहुत शुभ फल देता है लोग अपने घर में नीम का पेड़ लगाना पसंद नहीं करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीम का पेड़ लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है अगर आप नीम के पौधे को अपने घर के सामने लगाते हैं तो आपको ऑक्सीजन के साथ साथ कई सारी अच्छी नेगेटिविटी देता है.

तो आप नीम के पेड़ को अपने घर के सामने जरूर लगाएं क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही बेहतर महत्वपूर्ण बताया गया है क्योंकि तुलसी का पेड़ बहुत से भगवानों को पसंद है और भगवान को भोग लगाने से पहले उस भोग में तुलसी का पत्ता जरूर डाला जाता है इसीलिए आप भी अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं

1. तुलसी का पेड़

घर के आंगन में माता तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है तुलसी का पौधा हमारी देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है वास्तु काफी अच्छा होता है ई का पेड़ लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है और धन की प्राप्ति होती है आपको यह पौधा अपने घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए कहते हैं भगवान विष्णु को तुलसी का पेड़ काफी प्रिय होता है जबकि आप कृष्ण भगवान या विष्णु भगवान को भोग लगाते हैं.

तो तुलसी की पत्ती डालकर भगवान विष्णु या कृष्ण का भोग लगाएं जिस घर में तुलसी का पेड़ होता है वहां सारी नेगेटिविटी एनर्जी दूर हो जाती है तुलसी का पौधा आपके घर के आंगन में जरूर होना चाहिए हर हिंदू धर्म के लोग अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाते हैं और आज सुबह उनकी पूजा करते हैं।

2. हरसिंगार

हरसिंगार का पेड़ देव लोक का पौधा होता है कहते हैं समुद्र मंथन जो 14 रत्न आए थे उनके 11 जो रत्न था वह हरसिंगार का पौधा इसका जो फूल होता है वह रात के टाइम खिलता है और सुबह 4 बजे से 5 बजे तक गिर जाता है इसके पत्ते दूसरी जड़े इसके फूल हर एक में पूरा औषधि गुण से भरा होता है और कहते हैं यह हरसिंगार का पौधा देव लोक से आया है.

यह भगवान शिव को और विष्णु जी को बहुत प्रिय है जहां जहां पढ़ीजात पौधा होता है वहां वहां देवता बहुत संतुष्ट व प्रसन्न रहते हैं आपको धन और सुख समृद्धि प्रदान करते हैं और भगवान राम ने जो सीता मैया को पहला भेंट दिया था वह हरसिंगार का फूल था आपके घर मैं एक हरसिंगार का पौधा जरूर होना चाहिए।

3. नारियल का पौधा

नारियल का पौधा और नारियल की हर चीज आपके काम आती है आप इससे अपने घर की दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं पूजा में नारियल बहुत काम आता है भगवान को भेंट में नारियल ही चढ़ाया जाता है हिंदुओं की पूजा में नारियल जरूर दान किया जाता है अगर आपको कोई शुभ काम करना है.

तो आप नारियल को भेंट जरुर चढ़ाएं नारियल का पेड़ आप के मान सम्मान सुख समृद्धि के लिए बहुत लाभदायक है इसलिए आप इसे अपने घर में जरूर लगाएं इससे आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा के लिए बनी रहेगी और यह आपके बहुत ही काम आएगा अगर आपको कभी भी कोई शुभ कार्य करना है तो भगवान को नारियल का भेंट जरूर करें।

4. केले का पेड़

केले का पौधा घर में अवश्य होना चाहिए जहां पर केले का पौधा लगा होता है और जिस घर में लगा होता है उस घर में सुख समृद्धि और पैसा हमेशा बनी रहती है केले का पौधा भगवान बृहस्पति जी को बहुत ही प्रिय है गुरुवार के दिन केले के पौधे की पूजा अवश्य करनी चाहिए केले का पौधा रोज थोड़ा थोड़ा पानी देने से केले का पेड़ कभी नहीं सूखता है और आपके घर में कभी भी सुख शांति की कमी नहीं होगी.

तो आप अपने घर में केले का पौधा जरूर लगाएं क्योंकि इसके लिए को कई प्रकार से यूज किया जाता है इसे खाने में भी आप यूज कर सकते हैं और किसी भी भगवान को भोग लगाना है उसमें भी केले का उपयोग किया जाता है और केले का पौधा भगवान बृहस्पति को बहुत पसंद होता है इसीलिए अगर आप हर बृहस्पतिवार को केले पूजा करते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि और धन की कमी कभी भी नहीं होगी।

5. मनी प्लांट

मनी प्लांट का पौधा धन की प्राप्ति के लिए लगाया जाता है जहां पर मनी प्लांट होता है वहां कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है और ना ही सुख समृद्धि की कमी होती है इसे मिट्टी या पानी दोनों में उगा सकते हैं अगर आप के गमले या जमीन में लगा सकते हैं तो उसे आप ऊपर की तरफ चढ़ाएं ऐसा करने से आप उसी तरह अपने कैरियर में ऊपर जाते हैं और आपके घर में धन की कमी नहीं होती है.

यह आपके नाम की तरह ही आपके परिवार पर धन की बारिश करता है तो आपके घर में मनी प्लांट का पौधा जरूर होना चाहिए मनी प्लांट का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है इसीलिए लोग अपने घर में मनी प्लांट का पौधा जरूर लगाते हैं तो आप भी मनी प्लांट का पौधा अपने घर में जरूर लगाएं।

6. शमी का पौधा

शमी का पौधा शास्त्रों में बहुत ही अच्छा माना गया है जब हम तुलसी जी की पूजा करते हैं और बटकी और दूसरी पौधे की पूजा करते हैं तो अक्सर लोग शमी के पौधे की भी पूजा करते हैं शमी का पौधा शनिदेव को काफी प्रिय है भगवान शिव और माता दुर्गा को शमी का पौधा बहुत ही प्रिय है बहुत से लोग इसके पति की पूजा करते हैं पेड़ की पूजा करते हैं अगर आप कहते हैं कि आपके घर में बाधा विपत्ति ना आए.

तो आप शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं और फिर चमेली के तेल का दीपक भी जलाएं अगर आपको को पूरे साल में एक बार पूजा करनी है तो विजयदशमी को पूजा करें तो शनिदेव की पूजा करने के काफी अनुष्ठान रहते हैं शनि देव न्याय के देवता है अगर आप को अपने घर में सुख समृद्धि चाहिए तो आप अपने घर में गमले में शमी का पेड़ लगाएं शमी का पौधा आपके घर में अवश्य होना चाहिए क्योंकि शमी का पौधा कि घर में सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति करता है।

7. लकी बंबू का पौधा

आप इस पेड़ को दक्षिण या पूर्व दिशा की तरफ लगा सकते हैं इस लकी बंबू के पौधे को पांच भूत का स्वामी माना गया है इस लकी बंबू के पौधे को आप पानी व मिट्टी में भी उगा सकते हैं आपके घर में यह पेड़ जरूर होना चाहिए इससे आपके घर के सारे भूत प्रेत दूर हो जाते हैं आपके घर में कभी भी कोई नेगेटिव सकती वह बुरी आत्मा नहीं आ सकती है तो आप अपने घर में इस लकी बंबू का पेड़ जरूर लगाएं।

8. अपराजिता का पौधा

अपराजिता का पौधा आपके घर में सुख समृद्धि या वास्तु से जुड़ा कोई भी दोष है तो वह ग्रह दोष है तो उसको दूर कर देता है यह पेड़ भगवान शिव को और मां दुर्गा और गणेश भगवान जी को काफी प्रिय है इस पेड़ की पूजा भी की जाती है इसकी अवश्य दी गुण भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं इससे तांत्रिक प्रक्रिया भी की जा सकती है इस पेड़ के होने से आपके घर में कोई बुरी नजर प्रवेश नहीं कर पाती है या फिर आपके घर में जरूर होना चाहिए।

9. पीपल का पेड़

घर में पपील का पेड़ होना बहुत ही शुभ माना जाता है तो आप इसे अपने घर में पूर्व दिशा में होने से भय और निर्धनता देने वाला वो आंगन में होने से पीड़ा व मृत्यु देने वाला माना जाता है। हिंदू धर्म के हिसाब से पीपल बहुत पूजनीय वृक्ष है इसकी मान्यता बहुत होती है या शनि देव को बहुत पसंद है शनिदेव को पीपल के पेड़ को कच्चे दूध व जल से खींचने पर शनिदेव के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और इससे लक्ष्मी की प्राप्ति भी होती है।

10. गुलाब का पेड़

अगर आप गुलाब का पौधा लगाते हैं तो उस गुलाब के पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए अगर आप उत्तर दिशा में गुलाब का पेड़ लगाते हैं तो आपके लिए अत्यंत लाभकारी होगा गुलाब के पौधे बगीचे में विशेष तौर से पाए जाते हैं गुलाब सफेद का लावा लाल व तीन रंगों में पाया जाता है इसकी पत्तियां हर एक रंग की व डाल में कांटे होते हैं घर में कांटे वाले पेड़ पौधे लगाने से शत्रु भय होता है इसीलिए गुलाब के पेड़ को घर के बाहर बगीचे में लगाना चाहिए इस की पंखुड़ियों से गुलाब जल बनाया जाता है।

FAQ: घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए

घर के आगे कौन सा पेड़ लगाना चाहिए?

घर के आगे नारियल , नीम , अशोक आदि का पौधा आप लगा सकते हैं ऐसा कहा जाता है कि जिनके घर में नारियल का कौन सा लगा होता है उनके मान-सम्मान में खूब वृद्धि होती रहती है।

कौन सा पौधा लगाने से लक्ष्मी आती है?

ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पेड़ घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि या धन की प्राप्ति होती है और इस पेड़ को पूर्व , उत्तर या पूर्व उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए और तुलसी का पेड़ घर में लगाने से भगवान की कृपा बनी रहती है।

घर पर कौन कौन से पौधे लगा सकते हैं?

वास्तु शास्त्र के अनुसार नारियल , अनार , अश्वगंधा , बरगद , जामुन , बेल , हल्दी , अशोक आदि पौधे घर में लगाना चाहिए।

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आपको हमारा या लेख पसंद आया होगा हमने आपको पूरा पूरा प्रयास किया है कि घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए इस बात को समझाने का यह चर्चा के विषय को समझाने का तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा या लेख पसंद आया होगा हमने इसमें आपको उन 8 पौधों के बारे में बताया है जो आपको अपने घर के सामने लगाना चाहिए तो आप भी इस लेख को पढ़ने के बाद अपने घर के सामने इन पेड़ों को जरूर लगाएं क्योंकि यह बहुत ही शुभ माने जाते हैं।

Admin

Recent Posts

झूठ कैसे पकड़ें : झूठ पकड़ने के 7 तरीके – किसी के भी झूठ को आसानी से पकड़े

Jhut kaise pakde ? नमस्कार दोस्तों कभी-कभी कुछ लोग हमसे अत्यधिक झूठ बोलते हैं जिससे…

3 weeks ago

दैनिक मंत्र : रोज जपने लायक 9 दैनिक मंत्र तथा उसके गुप्त रहस्य,लाभ और हानि

Dainik mantra नमस्कार दोस्तों तंत्र मंत्र आदि के बारे में आपने सुना ही होगा मंत्र…

3 weeks ago

सपने में कछुआ के बच्चे देखना – शुभ या अशुभ | Sapne Mein Kachua ke bacche dekhna

सपना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा होते हैं रात को जब भी हम सोते…

2 months ago

तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर लिस्ट प्रोफाइल और Whatsapp Number | Talaqshuda mahilaon ke mobile number

तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर | Talaqshuda mahilaon ke mobile number : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत…

2 months ago

बहुत सी लड़कियों के Whatsapp नंबर की लिस्ट और लड़कियों के ग्रुप लिंक | Whatsapp पर लड़कियों का नंबर चाहिए

whatsapp पर लड़कियों का नंबर चाहिए | Whatsapp par ladkiyon ka number chahiye : नमस्कार…

2 months ago

कागज पर टोटके – कागज पर 5 अचूक ताकतवर टोटके जो किसी को भी झुका सकते है

Kagaj par totke नमस्कार दोस्तों टोने टोटके के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा…

2 months ago