गिलोय घनवटी टेबलेट सेवन विधि और खुराक एवं 6 लाभ 5 नुकसान | giloy ghanvati tablet uses in hindi


Rate this post

Giloy ghanvati tablet uses | गिलोय घनवटी टेबलेट के उपयोग : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस नए लेख में हम आपको Giloy ghanvati tablet uses के बारे में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों गिलोय घनवटी 1 टिनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया नामक जड़ी बूटी से बनाई गई दवा है.

जिसे अक्सर लोग गिलोय या गुडुची नाम से जानते हैं इस दवा का उपयोग पारंपरिक रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जा रहा है गिलोय घनवटी की गोलियां विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए उपयोगी है माना जाता है कि यह हमारे शरीर को तरह-तरह के लाभ प्रदान करती हैं इस लेख मे giloy ghanvati tablet uses के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.

giloy ghanvati tablet uses , giloy ghanvati tablet uses in hindi, giloy ghanvati advance tablet uses, giloy ghanvati tablet kaise use kare, गिलोय घनवटी टैबलेट उसेस इन हिंदी, patanjali giloy ghanvati tablet uses in hindi, giloy ghanvati tablets benefits, गिलोय घनवटी के नुकसान , Giloy ghanvati ke nuksan, giloy ghanvati benefits in hindi, गिलोय घनवटी की सामग्री , Giloy ghanvati ke material, giloy ghanvati hindi, giloy ghanvati uses in hindi, गिलोय घनवटी की खुराक , Giloy ghanvati ki khurak, गिलोय घनवटी टेबलेट का उपयोग, गिलोय घनवटी से संबंधित चेतावनी , Giloy ghanvati se sambandhit chetavni, गिलोय घनवटी टेबलेट के फायदे, गिलोय घनवटी टेबलेट, गिलोय घनवटी का उपयोग, गिलोय घनवटी का उपयोग कैसे करें, giloy ghanvati ke fayde hindi, गिलोय घनवटी टेबलेट के फायदे, गिलोय घनवटी टेबलेट, giloy ghanvati tablet benefits in hindi, uses of patanjali giloy ghanvati,

यदि आप गिलोय घनवटी दवाई के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि तभी आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो पाएगी तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि giloy ghanvati tablet uses क्या है.

Giloy ghanvati tablet uses | गिलोय घनवटी टेबलेट के उपयोग

दोस्तों गिलोय घनवटी एक आयुर्वेदिक गोली है जो गिलोय (Tinospora cordifolia) के अर्क से बनी है यह एक जड़ी बूटी है जिसका उपयोग सदियों से पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता रहा है इसका उपयोग अक्सर लोग प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए करते हैं गिलोय घनवटी टैबलेट में तरह-तरह के लाभ होते हैं जैसे-

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

giloy ghanvati

1. प्रतिरक्षा को बढ़ाना

गिलोय एक प्राकृतिक एडाप्टोजेन है जिसका अर्थ है यह शरीर के तनाव को कम करने एवं संक्रमण के कीटाणुओं से शरीर को बचाती है यह एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर है जो शरीर को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है.


2. बुखार कम करना

गिलोय घनवटी में बुखार को कम करने के गुण होते हैं इस टेबलेट का उपयोग अक्सर फ्लू या डेंगू जैसे कीटाणुओं से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है.

3. पाचन क्रिया में सुधार

गिलोय घनवटी एक बहुत ही कड़वी जड़ी बूटी है जो पाचन तंत्र में सुधार करती है गिलोय घनवटी की टेबलेट को भूख को बढ़ाने, अपज में राहत देने और सूजन को कम करने में हमारी बहुत मदद करती हैं.

4. दर्द से राहत

गिलोय के अंदर सूजन कम करने के गुण होते हैं जो गठिया और मांसपेशियों मैं होने वाले दर्द से राहत दिलाता है.

5. ऊर्जा के स्तर को बढ़ाना

गिलोय घनवटी एक प्रकार की टानिक है जो ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करती हैं यह थकान को कम करने और शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत अधिक मदद करती हैं.

6. त्वचा की समस्याओं का इलाज

गिलोय में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो मुँहासे, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा की स्थितियों का इलाज करने में मदद करते हैं.

pimples skin infection

गिलोय घनवटी की टेबलेट को अक्सर सभी लोग उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या आप पहले से किन्हीं दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो आपको गिलोय घनवटी की टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए गिलोय घनवटी को अक्सर दिन में दो बार लेना चाहिए तथा आपको कम खुराक से शुरू करना चाहिए और धीरे-धीरे अपनी खुराक को बढ़ाना चाहिए इससे आपको अधिक लाभ देखने को मिलता है.

नीचे हमने आपको गिलोय घनवटी की टेबलेट लेने के कुछ अतिरिक्त सुझाव दिए हैं इस सुझाव का पालन करके आप गिलोय घनवटी की टेबलेट का अधिक लाभ उठा सकते हैं.

  1. गिलोय घनवटी टैबलेट के अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसे खाली पेट सेवन करना चाहिए.
  2. जबाब गिलोय घन वटी का सेवन करना शुरू करें तो आपको दिन में कम से कम 7 से 8 लीटर पानी पीना चाहिए.
  3. गिलोय घनवटी को कभी भी रात के वक्त नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे रात के वक्त खाने से आपको नींद आने में समस्या हो सकती है.
  4. यदि आप गर्भवती हैं तो आपको गिलोय घनवटी की गोलियों को लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

गिलोय घनवटी की सामग्री | Giloy ghanvati ke material

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे

गिलोय घनवटी में बहुत से सामग्रियां शामिल है जैसे-

गिलोय घनवटी की टेबलेट सुरक्षित और प्रभावशाली आयुर्वेदिक औषधि है गिलोय घनवटी की टेबलेट का उपयोग विभिन्न प्रकार के इलाज के लिए किया जाता है लेकिन गिलोय घनवटी की टेबलेट लेने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है खासकर तब आप जब आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी हो या आप पहले से दवाओं का सेवन कर रहे हो.

गिलोय घनवटी की खुराक | Giloy ghanvati ki khurak

medicine price

गिलोय घनवटी की खुराक व्यक्ति की उम्र, वजन और स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर भिन्न होती है हालाँकि सामान्य खुराक इस प्रकार है.

वयस्क 1-2 गोलियाँ दिन में दो बार भोजन के बाद
बच्चे (12 वर्ष से अधिक) ½-1 गोली दिन में दो बार भोजन के बाद
बच्चे (12 वर्ष से कम) अनुशंसित नहीं
( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

गिलोय घनवटी टेबलेट का सेवन करने के लिए कम खुराक से शुरू करना और आवश्यकतानुसार धीरे-धीरे अपनी खुराक को बढ़ाना चाहिए तथा जब आप गिलोय घनवटी की टेबलेट का सेवन कर रहे हो तब आपको मतली, उल्टी या दस्त जैसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए एवं गिलोय घनवटी की टेबलेट को लेना बंद कर देना चाहिए नीचे हमने आपको गिलोय घनवटी लेने के कुछ सुझाव दिए हैं.

  1. गिलोय घनवटी के टेबलेट को गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए.
  2. गिलोय घनवटी के टेबलेट को कभी भी खाली पेट नहीं लेना चाहिए.
  3. यदि आप गर्भवती हैं या फिर स्तनपान करा रहे हैं तो आपको गिलोय घनवटी की टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए.
  4. यदि आपको कोई बीमारी है या आप पहले से दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो आपको गिलोय घनवटी की टेबलेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए.

गिलोय घनवटी के नुकसान | Giloy ghanvati ke nuksan

medicine

दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि गिलोय घनवटी की टेबलेट एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए किया जाता है गिलोय घनवटी की टेबल प्रतिरक्षा तंत्र को बढ़ाती है तथा सूजन को कम करती है.

लेकिन इसके साथ-साथ इसके विभिन्न प्रकार के नुकसान भी हैं नीचे हमने आपको गिलोय घनवटी की टेबलेट के कुछ नुकसान बताएं हैं आइए उन नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं.

1. लिवर की क्षति

कुछ दिनों से यह पता चला है कि गिलोय घनवटी की टेबलेट का अधिक सेवन करने से हमारे लीवर को नुकसान हो सकता है खासकर उन लोगों को जिन लोगों का लीवर पहले से ही ठीक नहीं रहता है उन लोगों को कभी भी गिलोय घनवटी की टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा उनका लिवर और भी ज्यादा डैमेज हो सकता है.

2. खून को कम करना

गिलोय घनवटी की टेबलेट का अधिक सेवन करने से हमारे शरीर में खून की कमी पैदा कर देती है इसलिए जिन लोगों को मधुमेह जैसी समस्याएं हैं और वह मधुमेह की दवाई ले रहे हैं उन्हें गिलोय घनवटी की टेबलेट नहीं लेनी चाहिए एवं सावधान रहना चाहिए.

4. गर्भावस्था और स्तनपान

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए गिलोय घनवटी के टेबलेट बिल्कुल भी सही नहीं होती है ऐसे समय पर उन्हें गिलोय घनवटी के टेबलेट को लेने से बचना चाहिए.

5. बच्चे

12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गिलोय घनवटी बिना डॉक्टर की देखरेख के नहीं देनी चाहिए.

FAQ: Giloy ghanvati tablet uses

गिलोय घनवटी औषधि क्या है?

गिलोय घनवटी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो गिलोय पौधे (टीनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया) के अर्क से बनाई जाती है यह टैबलेट के रूप में उपलब्ध है और अपने विभिन्न औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है.

गिलोय घनवटी औषधि के क्या उपयोग हैं?

गिलोय घनवटी की टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से प्रतिरक्षा तंत्र को बढ़ाना, बुखार को कम करना, पाचन तंत्र में सुधार करना, स्वसन संबंधित समस्याओं को दूर करना आदि इस टेबलेट के काम होते हैं.

गिलोय घनवटी कैसे काम करती है?

गिलोय घनवटी के टेबलेट श्वेत रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाती है जो होने वाले संक्रमण से लड़ने में व्यक्ति के Defence system को मजबूत करती हैं.

क्या गिलोय घनवटी हर कोई ले सकता है?

जी हां दोस्तों गिलोय घनवटी की टेबलेट को अक्सर सभी लोग ले सकते हैं लेकिन किसी भी नई दवा का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को या स्तनपान कराने वाली माताओं को किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज कर रहे व्यक्तियों को गिलोय घनवटी की टेबलेट लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए.  

गिलोय घनवटी की खुराक क्या है?

गिलोय घनवटी की खुराक व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और बीमारी की गंभीरता के आधार पर भिन्न होती है पैकेजिंग पर दिए गए निर्देशों का पालन करना या उचित खुराक के लिए किसी योग्य आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श करना सबसे अच्छा है.

क्या गिलोय घनवटी के कोई दुष्प्रभाव हैं?

आमतौर पर गिलोय घनवटी के कुछ खास दुष्प्रभाव नहीं है हालाँकि कुछ व्यक्तियों को पेट खराब होना, कब्ज या एलर्जी जैसे हल्के दुष्प्रभाव का अनुभव होता है यदि आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आपको इसे लेना बंद कर देना चाहिए और तुरंत चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने giloy ghanvati tablet uses के बारे में जानकारी प्राप्त की है जैसा कि हमने आपको इस लेख में बताया है कि गिलोय घनवटी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो पाचन तंत्र में सुधार करती है, बुखार को कम करती है, सूजन को कम करना आदि इस टेबलेट के काम है.

गिलोय घनवटी की टेबलेट हमारे शरीर को इस तरह के विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करती है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे लीवर को डैमेज करना. खून की कमी करना आदि. दोस्तों हर उम्र के व्यक्तियों के लिए गिलोय घनवटी की टेबलेट लेने के अलग-अलग तरीके होते हैं.

osir news

लेकिन आपको गिलोय घनवटी की टेबलेट को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए इस लेख में हमने आपको गिलोय घनवटी के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है. यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो धन्यवाद.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X