Hanuman ji ko bulane ka mantra हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आज की हमारी नई पोस्ट में दोस्तों आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि कैसे आप हनुमान जी को बुलाने का मंत्र जाप करके हनुमान भगवान को बुला सकते हैं दोस्तों ऐसा माना जाता है कि हनुमान भगवान जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवता में से एक हैं लेकिन उसके लिए आपको पूजा पाठ करके या मंत्रों का आवाहन करके ही हनुमान भगवान को बुला सकते हैं. देवताओं में भगवान शिव के बाद हनुमान भगवान ही एक ऐसे भगवान है.
जो अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं छोटे-छोटे उपायों से या मंत्रों से हनुमान भगवान प्रसन्न हो जाते हैं और ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से की गई श्रद्धापूर्ण पूजा कभी बेकार नहीं जाती है तो चलिए सबसे पहले हम हनुमान जी को बुलाने का मंत्र जपते हैं दोस्तों आप इन मंत्रों का प्रयोग करके हनुमान भगवान को शीघ्र ही बुला सकते हैं सबसे पहले हम हनुमान जी को बुलाने का मंत्र कौन सा है जान लेते हैं उसके बाद हनुमान जी को बुलाने से जुड़ी और भी बातें जानकारी जानेंगे।
हनुमान जी को बुलाने का मंत्र | Hanuman ji ko bulane ka mantra
वैसे तो हनुमान जी को बुलाने की बहुत से मंत्र दिए गए हैं लेकिन या मंत्र सबसे अच्छा मंत्र है और सबसे अहम बात है कि यह मंत्र हनुमान भगवान को बहुत ही पसंद है इस मंत्र का जाप करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे लेकिन इस मंत्र का जाप अकेले में बैठ कर ही करना चाहिए लेकिन आपको ध्यान देना है कि आपके दिल में हनुमान भगवान ही होने चाहिए तभी आप इस मंत्र का उपयोग कर सकते हैं अगर कोई भी व्यक्ति इस मंत्र का जाप मन से करता है तो हनुमान भगवान आपके सामने प्रकट हो जाते हैं।
कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु , निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
हनुमान जी को बुलाने का मंत्र कौन सा है?
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
हनुमान जी का मूल मंत्र क्या है?
ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
हनुमान जी कौन से मंत्र से प्रसन्न होते हैं?
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का प्रयोग करें हनुमान भगवान तुरंत प्रसन्न रहेंगे
ॐ हं हनुमते नम:। ‘ ”अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥”
हनुमान जी को बुलाने का उपाय : Hanuman ji ko bulane ke upay
हनुमान जी को बुलाने का प्रयास करना सबसे पहले एक उजाड़ के अंदर एक कुआ देखना कुआ देखने के बाद उस खड़र कुए का प्रयोग करना वहीं की रेत के अंदर लाल सिंदूर मिलाकर हनुमान की एक मूर्ति बनना और फिर उसके ऊपर से उसे चोला पहनाये और वहीं पर बैठकर नीचे दिए गए मंत्र का जाप करे आपको रोज एक माला 21 दिन तक जप करना है फिर आपको हनुमान भगवान दर्शन देगें और फिर आप उन से तीन वरदान मांग सकते है । वह आपकी सारी मनोकामना पूरी करेंगे
ओम नमो देव लोक दिविख्या देवी |
जहाँ बसे इस्माईल योगी | छप्पन भैरों | हनुमन्त वीर |
भूत प्रेत दैत्य को मार भगावे |
पराई माया ल्यावे |
लाडू पेड़ा बर्फी सेब सिंघाड़ा पाक बताशा |
मिश्री घेवर बालूसाई लोंग डोडा इलायची |
दाना
तेल देवी काली के ऊपर |
हनुमन्त गाजै |
एती वस्तु में चाहि लाव |
न लावे तो तैंतीस कोटि देवता लावें |
मिरची जावित्री जायफल हरड़े जंगी – हरड़े
बादाम छुहारा मुफरे |
रामवीर तो बतावें बस्ती |
लक्ष्मण वीर पकडावे हाथ |
भूत प्रेत के चलावें हाथ |
हनुमन्त वीर को सब कोऊ गाव |
सौ कोसां का बस्ता लावे ।
न लावे तो एक लाख अस्सी हजार वीर |
पैगम्बर लावे |
शब्द साँचा |
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |
हनुमान जी को बुलाने का शाबर मंत्र
हनुमान जी का शाबर मंत्र में सबसे पहले एक हनुमान मंत्र जोकि ताबीज के आकार का होगा दूसरा रूद्राक्ष की माला या लाल मूंगे की माला यह दोनों चीजें मंत्र सिद्ध और प्राण प्रतिष्ठा युक्त होनी चाहिए किसी भी मंगलवार के दिन या तो सुबह 5 से 6 के बीच में इसकी साधना हो सकती है या फिर रात में 7 से 8 के बीच में यह साधना हो सकती है
साधना विधि
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
जाप करने के लिए शुक्रवार के दिन काला कपड़ा पहने ( इस कार्य को शुक्रवार से ही शुरू करे )। शाबर मंत्र की माला लें और शाबर माला का
पांच बार जाप करें।
1. हनुमान जी की साधना करने से पहले साफ-सुथरे होकर ही हनुमान जी की साधना करें
2. फिर अपने पूजा के कक्ष में बैठ जाएं जितनी टाइम आप पूजा या साधना कर रहे हैं उतनी टाइम पूजा कक्ष में कोई नहीं आना चाहिए
3. सबसे पहले आपको एक चौकी बिझानी है उसके बाद ऊपर एक लाल रंग का कपड़ा डालना है और लाल रंग का आपका आसन होना चाहिए 4. अगर लाल रंग की आपकी धोती हो तो बहुत अच्छा होगा
5. शुद्ध देसी घी का एक दीपक जलाएं अगरबत्ती धूपबत्ती जो भी है वह जलाएं
6. और लाल रंग के फूल ले और थोड़ा सा मिष्ठान ले और लाल रंग का सिंदूर होना चाहिए
7. सबसे पहले अपने गुरु जी की फोटो रखें अगर आपके गुरु नहीं है तो भगवान शिव को गुरु मानकर साधना करें
मंत्र
ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा,
तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥
ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
। ओम गुरुजी को आदेश गुरुजी को प्रणाम, धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि
आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा, लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा,
शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।।
हनुमान का मंत्र | Hanuman ji ko bulane ka mantra
Hanuman ji ko bulane ka mantra से हनुमान भगवान को बुलाना बहुत आसान है इस मंत्र का जाप करने से हनुमान भगवान जल्दी प्रसन्न होंगे और इस क्रिया को आपको लगातार 6 मंगलवार करना होगा और हनुमान जी की मूर्ति के सामने ही बैठ कर इस मंत्र का जाप करना होगा और इस मंत्र के जाप के दैरान आपको शुद्ध खाना खाना है और यह मंत्र का जाप करने के बाद हनुमान भगवान जरूर दर्शन देगें
हनुमान जाग किलकारी मार तू
हुंकारे राम काज सँवारे ओढ़ सिंदूर सीता
मैया का तू प्रहरी राम द्वारे
मैं बुलाऊँ , तु अब आ
राम गीत तु गाता आ
नहीं आये तो हनुमाना
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई
शब्द साँचा
पिंड कांचा
फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा
हनुमानजी को बुलाने का तरीका
हनुमान जी को बुलाने का सबसे अच्छा तरीका मंत्र पढ़कर उन्हें बुला सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका सबसे पहले एक ऐसे कमरे को चुनें जहां कोई आता जाता ना हो और फिर उस कमरे को अच्छे से साफ कर लें उसके बाद उसमें गंगा जल छिड़के छिड़कने के बाद कमरे की पूर्व दिशा के अंदर एक चौकी बिछाएं और फिर उसके ऊपर से केसरी रंग का कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर से हनुमान भगवान की मूर्ति की स्थापन करनी होंगी.
फिर हनुमान भगवान की पसंद की चीज जैसे कि नरियल रखें और उसके ऊपर से एक लाल कपड़ा बंधा होना चाहिए और फिर सबसे पहले दीपक जलाएं उसके बाद हाथ मे जल लेकर बोलना है सफल होने का आशीर्वाद प्रदान करें ।ॐ श्री विष्णवे नमः इसी तरह से कुछ मंत्र पढ़ने के बाद हनुमान भगवान आपकी सारी मनोकामना पूरी हो गाएगी।
FAQ : हनुमान जी को बुलाने का मंत्र
हनुमान जी को बुलाने का मंत्र ?
हनुमान जी को बुलाने का मंत्र है – ॐ हनु हनु हनु हनुमते नमः है।
हनुमान जी को प्रकट करने का मंत्र
हनुमान जी को चाहे आप को प्रसन्न करना हो या प्रकट करना या हनुमान जी को बुलाने का मंत्र जानना हो इस वीडियो में बताया हुआ मन सभी में लाभदायक है।
हनुमान जी को खुश करने के लिए कौन सा मंत्र?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसे कि आज हमने आपको हनुमान जी को बुलाने का मंत्र बताया और यह भी बताया कि इन मंत्रों के द्वारा आप हनुमान भगवान को कैसे बुला सकते हैं आपको समझ में आ गया होगा कि इन मंत्रों का प्रयोग करके और हनुमान जी की पूजा करके और मंत्रों के द्वारा इनका आवाहन करके इनको आप बुला सकते हैं दोस्तों अगर आपको Hanuman ji ko bulane ka mantra समझ में आ गया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें .
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |