हाथ की नस काटने से क्या होता है ? बचाव और हाथ की नश कटने पर क्या इलाज करे ?


Hath ki nas katne se kya hota hai ? किसी व्यक्ति को कौन सी परेशानी है,वह सिर्फ वही व्यक्ति जान सकता है जिसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस दुनिया में हर इंसान एक तरह का नहीं होता है। कुछ लोग दिल से बहुत ही मजबूत होते हैं। इसीलिए वह किसी भी परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेते हैं| Hath ki nas katne ke bad kya karna chahiye ?

प्यार में नस काटना, मौत की देसी दवा, हाथ काटने की सजा, used to apply pressure to stop bleeding is called, hath ki nas kaise thik kare

परंतु कई लोग ऐसे होते हैं, जो प्रॉब्लम का सामना नहीं कर पाते हैं और टेंशन हो जाने के कारण कभी-कभी वह इतने ज्यादा मायूस और हताश हो जाते हैं, कि वह आत्महत्या करने तक का प्रयास करते हैं। आत्महत्या करने के भी कई तरीके हैं। कई लोग अपने हाथ की नस काट कर के आत्महत्या करने का प्रयास करते हैं।

हाथ की नस काटने से क्या होता है ? happens if you cut a vein in your hand :

देखिए जो लोग यह जानना चाहते हैं, कि हाथ की नस काटने से क्या होता है ? लेकिन उन्हें हम पहले यह बता देते हैं, कि आखिर हाथ की नस आदमी क्यों काटता है ?

हाथ की नस अक्सर वही आदमी काटते हैं जो जिंदगी से निराश हो चुके होते हैं और जिनके पास जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कोई भी रास्ता नहीं बचा हुआ होता है। इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे कारण होते हैं.

जिसकी वजह से व्यक्ति हाथ की नस काटता है। इसका सीधा सा कारण यही है, कि व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है| क्योंकि हाथ की नस तो अपने आप तो कभी कटेगी ही नहीं बल्कि अगर उसे काटने का प्रयास किया जाएगा, तभी वह कटेगी। जब कोई व्यक्ति हाथ की नस काट लेता है, तो उसके हाथ की नसें कट जाती हैं।प्यार में नस काटना, मौत की देसी दवा, हाथ काटने की सजा, used to apply pressure to stop bleeding is called, hath ki nas kaise thik kare


इसके अलावा भारी मात्रा में उसकी बॉडी में से खून बाहर बहने लगता है| जिसके कारण धीरे-धीरे व्यक्ति की बॉडी में खून की कमी होने लगती है और अगर खून को नहीं रोका जाता है, तो अत्याधिक मात्रा में उसकी बॉडी में से खून निकल जाता है।

जिसके कारण उसकी बॉडी में खून कम हो जाता है और रक्त वाहिनीया काम करना बंद कर देती है तथा इतना होने पर भी अगर व्यक्ति को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, तो उसकी मृत्यु हो जाती है।

कई बार तो हॉस्पिटल में जाने के बाद भी अत्यधिक खून बह जाने के कारण रोगी की मौत हो जाती है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति की हाथ की नस कट गई है, तो तुरंत ही वहां पर पट्टी बांध कर के उसे रोकने का प्रयास करना चाहिए ताकि अधिक खून ना बहे और उसके बाद उसे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।

क्या मरने का आसान तरीका हाथ की नस काटना है ? Is the easy way to die is to cut a hand vein 

देखिए हाथ की नस काटना कोई मामूली बात नहीं है| क्योंकि इसके अंदर अत्याधिक दर्द होता है, जिसे आदमी सहन नहीं कर पाता है और वह छटपटाने लगता है और उसे बाद में यह पछतावा होने लगता है, कि आखिर उसने अपने हाथ की नस क्यों काटी है| आपको बता दें, कि यह मरने का आसान रास्ता नहीं है|

hand

बल्कि बहुत ही घटिया तरीका इसे मरने का माना जाता है। जब आप अपने हाथ की नस काट लेते हैं, तो आपकी बॉडी में से धीरे-धीरे खून बाहर निकलना चालू हो जाता है और इसके कारण आपकी बॉडी का टेंपरेचर भी धीरे-धीरे कम होना स्टार्ट हो जाता है|

जिसके कारण आपका दिमाग भी काम करना बंद कर देता है। जब बॉडी में से खून निकलता रहता है, तो आपको दर्द तो होता ही है और साथ ही आपकी बॉडी भी ठंडी होने लगती है।

हाथ की नस कट जाने के बाद क्या करें ? do after a hand vein is cut :

यह आवश्यक नहीं है, कि किसी व्यक्ति की अगर हाथ की नस कट गई है, तो उसने जरुर आत्महत्या करने का प्रयास किया होगा. कभी कभी ऐसा होता है कि जब हम कोई काम कर रहे होते है.तब अचानक से कोई नुकीली समान हमारे हाथ पर गिर जाती है. जिसकी वजह से हाथ की नस कट जाती है.

कभी कभी हम जब बाइक या कार से हमारा एक्सीडेंट हो जाता है, तो चोट के साथ ही हमारी हाथ की नस भी कट जाती है. लेकिन ज्यादातर ये सब प्यार में धोखा होने पर या किसी का अत्यधिक प्रेशर की वजह से करते है.

hand

जैसा की हमने आपको ऊपर इस बात की जानकारी पहले ही दी, कि जब किसी व्यक्ति की हाथ की नस कट जाती है, तो उसके हाथ में से काफी तेजी से खून बहने लगता है और अगर घाव बड़ा होता है, तो खून के बहने की मात्रा काफी तेज हो जाती है और ऐसी अवस्था में उसे तुरंत उपचार देना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है। लेकिन हाथ की नस कट जाने के बाद आपको नीचे दिए गए उपाय तुरंत करना चाहिए| ताकि व्यक्ति की जान बचाई जा सके।

1. व्यक्ति के हाथ पर पट्टी बांधे bandage the person’s hand :

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

जिस व्यक्ति के हाथ की नस कट गई है, तो सबसे पहले आपको हाथ में से बहने वाले खून को रोकने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आपको काम यह करना है, कि आपको एक मजबूत कपड़ा लेना है और उस कपड़े की सहायता से जहां पर भी हाथ की नस कटी हुई है|

hand
Medical treatment for an arm injury. First aid exercise.

फिर आपको वहां पर इस कपड़े को बांध देना है| ताकि खून की बहने की रफ्तार धीमी हो सके अथवा खून बहना बंद हो सके। लेकिन याद रखें, कि कपड़ा बांधने से पहले आपको कपड़े में थोड़ा सा एंटीसेप्टिक अवश्य लगा लेना है।

2. व्यक्ति की जांच करें  check person :

check person

जिस व्यक्ति के हाथ की नस कट गई है, तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की अवस्था क्या है और उसकी जांच करनी चाहिए। अगर उस व्यक्ति के हाथ की नस वास्तव में कट गई है, तो आपको उसके हाथ को नीचे लटका कर नहीं रखना चाहिए| बल्कि उसके हाथ को आपको बिल्कुल सीधा रखना चाहिए। अगर आप उसके हाथ को लटका कर रखेंगे, तो ज्यादा खून बह सकता है।

3. एंबुलेंस को फोन करें  call an ambulance :

यहां पर हम आपको यह भी बता दें, कि जिस व्यक्ति के हाथ की नस कट गई है| उस पर कपड़ा बांध देने से ही काम नहीं चलेगा| बल्कि आपको उस व्यक्ति को अस्पताल लेकर भी जाना होगा| क्योंकि यह एक ऐसी अवस्था होती है, जिसमें डॉकटरी चिकित्सा की आवश्यकता होती ही है।

ambulance

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो मरीज की मौत भी हो सकती है। इसके लिए आपको या तो एंबुलेंस को फोन करके अस्पताल जाना चाहिए या फिर आप अपनी खुद की गाड़ी को करके भी पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले करके जा सकते हैं।

फिर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा व्यक्ति का अच्छे से इलाज किया जाएगा| ताकि उसके स्वास्थ्य की रिकवरी हो सके।

हाथ की नस काटने के बाद क्या होता है ? What happens after a hand vein is cut

कई लोग ऐसे भी हैं, जो यह जानने में इंटरेस्ट रखते हैं, कि आखिर जब किसी व्यक्ति की हाथ की नस कट जाती है, तो उसे कैसा महसूस होता है| लेकिन हम आपको बता दें, कि जिन लोगों ने हाथ की नस काटी थी|

उन लोगों में से कुछ ने यह बात बताई थी, कि जब उन्होंने अपने हाथ की नस काटी थी, तो उसके बाद उन्हें ऐसा लग रहा था| जैसे उनकी बॉडी में से कोई चीज धीरे-धीरे निकल रही है।

check person

लेकिन धीरे-धीरे उन्हें अपनी आंखों के सामने अंधेरा छाता हुआ दिखाई देने लगा था। इसके अलावा उन्हें इस बात का भी पछतावा हुआ था, कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया ? परंतु वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते थे| क्योंकि हाथ की नस तब तक कट चुकी थी।

osir news

कई लोगों ने यह भी बताया है, कि जब उन्होंने अपने हाथ की नस काटी थी, तो उन्हें ऐसा लगा था, कि अब उनकी मृत्यु निश्चित है| परंतु साथ ही उन्हें यह भी ख्याल आया था, कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था|‌‌‌

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X