हिमालय लिव 52 टैबलेट प्रयोग एवं फायदे, साइड इफेक्ट और टैबलेट प्राइस | himalaya liv 52 tablet use


Rate this post

हिमालय लिव 52 टैबलेट का उपयोग | himalaya liv 52 tablet use : दोस्तों क्या आप में से किसी भी व्यक्ति को लीवर संबंधित कोई परेशानी है भूख नहीं लगती , पाचन तंत्र में सुधार नहीं है जिसके कारण आप बहुत परेशान हैं तो आज हम आपकी इस परेशानी का इलाज लेकर आए हैं जो कि पूरी तरीके से हिमालय द्वारा निर्मित है आज हम आपको एक ऐसी टेबलेट का नाम बताएंगे जिसे himalaya liv 52 tablet use के नाम से जाना जाता है.

लिव 52 टेबलेट हिमालय ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित एक टेबलेट है जिसका प्रयोग आमतौर पर भूख को बढ़ाने , पाचन में सुधार , पीलिया ,हेपेटाइटिस के इलाज , आदि चीजों के लिए किया जाता है इसके अलावा himalaya liv 52 tablet use कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जाता है जिसके बारे में हम आपको इस लेख में विस्तार से बताएंगे.

लेकिन उसके पहले हम आपको टेबलेट के बारे में थोड़ी सी जानकारी देंगे जैसे कि himalaya liv 52 tablet एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा है जो कि लीवर संबंधित समस्याओं का इलाज करती है यह टेबलेट लीवर की सामान्य कार्यक्रमों को सुधारते हैं और उसे सुरक्षित एवं उत्सर्जित बनाती है इसके अलावा लिव 52 टेबलेट कई अन्य रोगों में फायदेमंद है.

हिमालय लिव 52 टैबलेट का उपयोग, himalaya liv 52 tablet use, हिमालया लिव-52 टेबलेट के फायदे, हिमालय लिव 52 टेबलेट, हिमालय लिव 52 सिरप के फायदे, हिमालय लिव 52 के फायदे, हिमालय लिव 52 टैबलेट के अन्य उपयोग, लिव 52 टैबलेट कब निर्धारित की जाती है, लिव 52 टैबलेट के साइड इफेक्ट , Liv 52 tablet Ke Side Effect, Liv 52 tablet kab nirdharan Kiya jata hai, Himalaya Liv.52 Tablets ke any upyog, क्या हिमालय लिव 52 टैबलेट का उपयोग बच्चों के लिए करना चाहिए , imalaya liv 52 tablet ka upyog bachcho ke liye karna chahiye, हिमालय लिव 52 डीएस के फायदे, हिमालय लिव 52 ds, हिमालया लिव-52 डी एस के फायदे, हिमालय लिव 52 सिरप के फायदे price, लिव 52 गोली का उपयोग करता है, himalaya liver 52 tablet uses in hindi, लिव 52 गोली का उपयोग करता है और साइड इफेक्ट, हिमालय लिव 52 price, हिमालय अश्वगंधा टेबलेट के फायदे और नुकसान, हिमालय लिव 52 ds सिरप के फायदे, himalaya liv 52 tablet ke fayde in hindi, himalaya liv 52 ds tablet ke fayde in hindi, himalaya liv 52 tablet ke fayde, ,

जैसे कि जोड़ों के दर्द , बुखार , गुर्दे की समस्या आदि के लिए भी प्रयोग किया जाता है यह आयुर्वेदिक होने के कारण इसके सेवन का कोई भी साइड इफेक्ट अभी तक नजर नहीं आया है इसीलिए आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस टेबलेट के बारे में सही जानकारी ना होने के कारण वह कुछ गलत तरीके से इस दवा का इस्तेमाल करते हैं.

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

तो आज हम आपको इस लेख में himalaya liv 52 tablet use के बारे में जानकारी देंगे और उसी के साथ इस टैबलेट के फायदे क्या है? और इसे यूज करने से आपको कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है इसके बारे में भी जानकारी देंगे अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इन सभी विषयों की जानकारी को प्राप्त करने में रुचि रखता है.

तो वह हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके शरीर का सबसे अहम हिस्सा जिसे लीवर कहा जाता है वह सही हो जाएगा। इस टेबलेट का इस्तेमाल करते समय एक बात का ध्यान हमेशा रखें टेबलेट इस्तेमाल करते समय डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।


himalaya liv 52 tablet क्या है ? | Himalaya liv 52 tablet kya hai ?

क्या आप में से किसी भी व्यक्ति को लीवर की समस्या है इस समस्या से परेशान होकर वह इंटरनेट पर अलग-अलग टेबलेट एवं उपाय खोजता रहता है तो आज हम उसके शरीर का सबसे अहम हिस्सा जिसे लीवर कहा जाता है जिसके द्वारा हम अपने शरीर के पाचन तंत्र को सुव्यवस्थित तरीके से रख पाते हैं उसे सही करने के लिए एक ऐसी टेबलेट का नाम बताएंगे जिसमें 52 आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो कि हिमालय ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है.

इस टेबलेट का नाम उसी कंपनी से related यानी कि himalaya liv 52 tablet कहा गया है इस टेबलेट का प्रयोग करने से आमतौर पर भूख की समस्या दूर हो जाती है एवं पाचन तंत्र में सुधार , पीलिया आदि जैसी बीमारियां लुप्त हो जाती हैं क्योंकि इस टैबलेट में 52 आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं.

Himalaya liv 52 tablet

जैसे कि ; नमक कैपेरिस स्पिनोसा 34 मिलीग्राम, सिचोरियम इंटीबस 34 मिलीग्राम, सोलनम नाइग्रम 16 मिलीग्राम, टर्मिनलिया अर्जुना 16 मिलीग्राम, कैसिया ऑक्सीडेंटलिस 8 मिलीग्राम, अचिलिया मिलफोलियम 8 मिलीग्राम, टैमरिक्स गैलिका 8 मिलीग्राम/5 ml।

लिव 52 टैबलेट की तैयारी में जुटे हैं. अगर आप में से कोई भी व्यक्ति Himalaya Liv 52 Tablet का इस्तेमाल करना चाहता है तो बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसे इस्तेमाल ना करें और दूसरी बात कि Himalaya Liv 52 Tablet की खुराक व्यक्ति की उम्र एवं लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधित पिछली समस्याओं को देखकर किया जाता है जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में विस्तार से देंगे।

हिमालय लिव 52 टैबलेट का उपयोग | Himalaya liv 52 tablet use

क्या आप में से किसी भी व्यक्ति को लीवर संबंधित कोई परेशानी है अगर हां तो आज हम आपको himalaya liv 52 tablet use करने का सही तरीका बताएंगे क्योंकि इस टेबलेट का सही उपयोग करने से ही इसके सही परिणाम आपको नजर आएंगे क्योंकि अधिकतर मामलों में दी जाने वाली himalaya liv 52 tablet की खुराक सही तरीके से ना देने पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

हमेशा किसी भी टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि हर रोगी और उसका मामला अलग – अलग होता है इसीलिए रोग , दवा देने के तरीके , रोगी की आयु , रोगी का चिकित्सक इतिहास और उसकी अन्य चीजें पता कर ली नहीं चाहिए उसके बाद ही उसे Himalaya Liv.52 Tablet की खुराक देनी चाहिए.

आयु वर्ग खुराक
boy girl photo

व्यक्ति

  1. himalaya liv 52 tablet का सेवन खाने के बाद या फिर खाने के पहले लेना है.
  2. इस tablet की अधिकतम मात्रा 2 होनी चाहिए.
  3. इस tablet का सेवन गुनगुने पानी के साथ करना है.
  4. इस tablet का सेवन आपको लगातार तीन महीनों तक करना है.
  5. दिन में 2 बार इस टेबलेट का सेवन करना है सुबह और शाम.
  6. बच्चे (5 वर्ष से अधिक) : 1 गोली
  7. वयस्क : 2 गोलियाँ

हिमालय लिव 52 टैबलेट के अन्य उपयोग | Himalaya Liv.52 Tablets ke any upyog

  1. himalaya liv 52 tablet फैटी लीवर रोग या स्टीटोहेपेटाइटिस बीमारियों को दूर करने में आपकी मदद करता है.
  2. लिव 52 टेबलेट पित्र की सूजन कम करने में आपकी मदद करता है.
  3. लिव 52 टेबलेट हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाता है.
  4. लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल करने से एक एंटीवायरस एवं एंटी-इंफ्लेमेटरी बढ़ती है.
  5. इस टेबलेट का इस्तेमाल करने पर एंटी-ऑक्सीडेंट एवं लीवर उत्तेजक करने में मदद करता है.
  6. लिव 52 टेबलेट इस्तेमाल करने पर एक इम्यूनोमॉड्यूलेटर है.

हिमालय लिव 52 टैबलेट प्राइस | Himalaya Liv.52 Tablets Price

Himalaya liv 52 tablet

Specifics Himalaya Liv. 52 Tablets Price
Himalaya Liv.52 Tablets – 100 Tablets Rs 150

लिव 52 टैबलेट कब निर्धारित की जाती है ? |Liv 52 tablet kab nirdharan Kiya jata hai ?

लिव 52 टेबलेट का निर्धारण तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति का लीवर संपूर्ण रुप से खराब हो जाता है तब इस टेबलेट का प्रयोग करने के लिए डॉक्टर लोग सलाह देते हैं लिव 52 टेबलेट इस्तेमाल करने से आपका पाचन तंत्र सुधारने लगता है और उसी के साथ आपको अधिक से अधिक भूख भी लगने लगती है पीलिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए इस टेबलेट का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद है।

लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल करने पर हमें हेपेटाइटिस ए एवं बी. ए भी ठीक हो जाता है।

लिव 52 टैबलेट के फायदे | liv 52 tablet ke fayde

Himalaya liv 52 tablet

1. हिमालय लिव 52 टेबलेट बहुत ही कारागार है इस टेबलेट का इस्तेमाल पीलिया को ठीक करने में किया जाता है इस टेबलेट में बिलीरुबिन पाया जाता है जो कि हमारे शरीर में पहुंचकर पीला यौगिक के उच्च रक्त को कम करने में हमारी मदद करते हैं जिसे हम पीलिया का कारण कहते हैं.

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

अगर आप हिमालय लिव 52 टेबलेट का प्रयोग करते हैं तो आसानी से पीलिया जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं इस टेबलेट का इस्तेमाल पीलिया में ही नहीं बल्कि ट्यूमर या पित्त पथरी के कारण पित्त नलिकाओं की रुकावट को दूर करने में प्रभावी नहीं है।

2. अगर आप में से कोई भी व्यक्ति हिमालय लिव 52 टेबलेट को इस्तेमाल करता है तो इसके प्रयोग से लीवर की खराबी से होने वाला संक्रमण जिसे हेपेटाइटिस ए के नाम से जाना जाता है यह हमेशा के लिए ठीक हो जाता है इस टैबलेट की सलाह सभी डॉक्टर देते हैं क्योंकि यह आपके इस लीवर संक्रमण को दूर करने में आपकी मदद करता है।

3. वैसे तो हमने कई बार ऐसा सुना है कि किसी व्यक्ति का पाचन तंत्र सही नहीं है या फिर वह जो भी कुछ खाता है तो उसके पेट में पचता नहीं है ऐसी स्थिति में अलग-अलग टेबलेट का प्रयोग करता है लेकिन हम आपको बता दें कि हिमालय लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल करने पर पाचन तंत्र में सुधार करने में आपको मदद मिलती है और उसी के साथ भूख की कमी का इलाज भी हो जाता है।

क्योंकि हिमालय लिव 52 टेबलेट में पाचक अर्क एवं अवयवों का मिश्रण मौजूद होता है जोकि आपके शरीर में पहुंचकर 52 भूख की मूल्य को वापस लाता है और तभी आप का पाचन तंत्र धीरे-धीरे ठीक होने लगता है।

4. अगर किसी भी व्यक्ति को हल्की कब्ज से होती है तो उस से राहत पाने के लिए हिमालय लिव 52 टेबलेट का प्रयोग करने पर पाचन गुणों के साथ हल्के कब्ज में भी राहत प्राप्त होती है इस टेबलेट के द्वारा मल त्याग आसानी से हो जाता है।

5. कई व्यक्तियों के साथ कई बार ऐसा होता है कि उनका लीवर बहुत ही सुस्त होता है ऐसी स्थिति में अगर आप में से कोई भी व्यक्ति सुस्त लीवर का इलाज करना चाहता है तो उसके लिए आपको हिमालय द्वारा निर्मित लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए इसके इस्तेमाल से आपके लीवर की कार्य क्षमता बढ़ जाती है,

क्योंकि अगर किसी भी व्यक्ति को लीवर की समस्या होती है तो उसकी लीवर कार्य क्षमता कम हो जाती है जिसके कारण लीवर में दर्द , सांसों की दुर्गंध , शरीर की दुर्गंध , पेट में दर्द आदि परेशानियां आने लगती हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

लिव 52 टैबलेट के साइड इफेक्ट | Liv 52 tablet Ke Side Effect

Himalaya liv 52 tablet

  1. वैसे तो अभी तक लिव 52 टेबलेट के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं मिले हैं इतने भी लोगों ने इस टेबलेट का इस्तेमाल किया है उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिला है लेकिन अगर इसे पहली बार शिशुओं को दिया जाए तो कुछ लोग का कहना है कि उन्हें दस्त की समस्या हो जाती है।
  2. हो सकता है कि हिमालया लिव-52 टेबलेट को खाने से आपको एलर्जी हो जाए हालांकि यह समस्या हर एक व्यक्ति को नहीं होगी क्योंकि बहुत ही कम लोगों को किसी भी टेबलेट से एलर्जी होती है।
  3. हो सकता है कि हिमालय लिव 52 टेबलेट का प्रयोग करने पर आपका जी मिचलाना लगे हालांकि यह समस्या हर एक व्यक्ति को नहीं होगी।
  4. अगर आपको कभी भी इस टैबलेट से कोई भी प्रतिकूल प्रक्रिया नजर आती है तो आप डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

क्या हिमालय लिव 52 टैबलेट का उपयोग बच्चों के लिए करना चाहिए ? | Himalaya liv 52 tablet ka upyog bachcho ke liye karna chahiye ?

अगर कोई व्यक्ति हिमालय लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल करता है तो वह इस बात को जानने में रुचि रखता है कि क्या हिमालय लिव 52 टेबलेट का प्रयोग बच्चों के लिए किया जा सकता है हिमालय लिव 52 टेबलेट बच्चों में हो रहे संक्रामक हेपेटाइटिस, एनोरेक्सिया आदि जैसे संक्रमण को विकसित होने से बचाता है बच्चों के लिए हिमालय लिव 52 ड्राप और लिव 52 सिरप सुरक्षित होता है लेकिन फिर भी इस दवा वह बच्चों को देने से पहले एक बारी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Himalaya Liv 52 Drops 60ml 105 
Himalaya Liv.52 सिरप – 100ml 85

FAQ : himalaya liv 52 tablet use

क्या मैं मोटापा घटाने के लिए हिमालया लिव 52 टैबलेट का उपयोग कर सकता हूं ?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि मोटापा घटाने के लिए हिमालय लिव 52 टेबलेट का प्रयोग किया जाता है या नहीं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमालय लिव 52 टेबलेट का प्रयोग लीवर की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है लेकिन फिर भी हिमालय लिव 52 टेबलेट आपके शरीर की वसा को कम करने में आपकी मदद करेगा जो कि आपके लीवर के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है इस टेबलेट का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए नहीं किया जाता है।

क्या मैं भोजन से पहले लिव 52 टैबलेट ले सकता हूँ ?

नहीं हिमालय लिव 52 टेबलेट की मुख्य भूमिका भूख को बढ़ाने की होती है इसीलिए भोजन से 30 मिनट पहले हिमालय लिव 52 टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए पाचन तंत्र से पीड़ित व्यक्ति को भोजन के बाद इस गोली का सेवन करना चाहिए।

क्या मैं लिव 52 टैबलेट को पानी के साथ ले सकता हूँ ?

जी हां हिमालय लिव 52 टेबलेट का प्रयोग गुनगुने पानी के साथ आप कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से himalaya liv 52 tablet use करने की संपूर्ण विधि बताइए जैसे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल दिन में दो बार करना है और वह भी गुनगुने पानी के साथ वैसे अगर आपने हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पड़ा होगा तो आपको himalaya liv 52 tablet use करने की संपूर्ण विधि पता चल गई होगी.

osir news

उसी के साथ हिमालय लिव-52 के फायदे , हिमालय लिव 52 के साइड इफेक्ट , Himalaya liv 52 tablet ka price आदि विषयों के बारे में आपको विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X