HIV एड्स लक्षण : महिला और पुरुष में एचआईवी के 10 लक्षण | hiv ke lakshan


Rate this post

एचआईवी के लक्षण hiv ke lakshan : दोस्तों आज एचआईवी के विषय में आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं तथा एचआईवी के लक्षण भी लगभग हर आदमी जानता है एचआईवी कैसे फैलता है एचआईवी का हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है? hiv ke lakshan क्या है इस विषय पर हम आज अपने इस लेख के माध्यम से आप तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

hiv ke lakshan

hiv एक सबसे खतरनाक बीमारी है जो मनुष्य के जीवन को बहुत जल्द समाप्त कर देती है |एचआईवी एक ऐसा रोग जो मनुष्य के अंदर प्रतिरोधक क्षमता को समाप्त कर देता है जिसकी वजह से व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बीमारी से लड़ने की क्षमता समाप्त हो जाती है धीरे-धीरे मनुष्य असाध्य बीमारियों से ग्रसित हो जाता है और अंततः मृत्यु को प्राप्त हो जाता है।

एचआईवी जो एक प्रकार का वायरस है जिसे ह्यूमन इम्यूनो वायरस कहा जाता है जिसकी वजह से मनुष्य ने एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम उत्पन्न हो जाता है और इसी की वजह से प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है। मनुष्य में किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता समाप्त हो जाती है.

एचआईवी महिला और पुरुष दोनों में अलग-अलग तरीके से लक्षण प्रदर्शित करता है एचआईवी एक रेट्रोवायरस है  जो हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों पर प्रभाव दिखाता है। आइए हम सब से पहले एचआईवी कैसे होता है इस विषय में जानने का प्रयास करते हैं

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

एचआईवी लोगों में कैसे होता है ? | HIV logo me kaise hota hai ?

HIV

एचआईवी जो एक प्रकार का रेट्रोवायरस है मनुष्य के अंदर जानकारी के मुताबिक चार प्रकार से फैलने को बताया गया है आइए हम एचआईवी फैलने के कारण के बारे में जानकारी देते हैं।


1. संक्रमित रक्त लेने से

कुछ लोगों में एचआईवी फैलने का कारण संक्रमित रक्त लेने से है इसीलिए जब भी कभी किसी को रक्त की जरूरत पड़े तो दूसरे व्यक्ति के रक्त की एचआईवी जांच करवाना जरूरी है।

2. यौन संक्रमण से या सीमेन या वेजिनल स्राव

एचआईवी का सबसे ज्यादा फैलने के कारण यौन संक्रमण से होता है जब कोई व्यक्ति किसी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाता है चाहे वेजाइनल मिलन हो या ओरल मिलन हो।

पीरियड में संबंध बनाना चाहिए या नहीं

सभी प्रकार के मिलन में एचआईवी दूसरे व्यक्ति में पहुंचता है। अगर आप ओरल मिलन करते हैं और मुंह में घाव हैं तो भी आपके शरीर में एचआईवी पंहुच जाता है। एचआईवी सीमेन या वेजाइनल स्राव से फैलता है।

3. संक्रमित सुई के प्रयोग से

अगर कोई भी संक्रमित व्यक्ति को सुई और सिरिंज के द्वारा दवा दी जाती है और वही सुई या सिरिंज किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में भी प्रयोग की जाती है तो एचआईवी दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंच जाता है।

4. गर्भवती मां से बच्चे में

pregnant

अगर कोई महिला एचआईवी संक्रमित है तो गर्भावस्था मैं बच्चे को हो सकता है इसके अलावा बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव मां दूध पिलाती हैं तो भी बच्चे में एचआईवी हो सकता है।

Hiv एड्स के लक्षण | HIV ke Lakshan

एचआईवी के संक्रमण होने के बाद व्यक्ति में एड्स नामक बीमारी होती है इस दौरान व्यक्ति के शरीर में कुछ लक्षण स्पष्ट होते हैं क्योंकि वायरस बहुत तेजी से शरीर में फैलता है।

HIV

जब व्यक्ति के शरीर में एचआईवी संक्रमण फैलता है तो सबसे पहले एंटीबॉडी का उत्पादन रुक जाता है जो एक प्रकार की प्रोटीन होती है और संक्रमण से लड़ने में सहायता करती है इसी वजह से व्यक्ति ने रोगों के खिलाफ लड़ने की क्षमता समाप्त हो जाती हैं। मनुष्य के शरीर में पाई जाने WBC जो प्रतिरक्षा करती है उनको HIV नष्ट कर देता है

एचआईवी के संक्रमण होने पर शुरुआत में विशेष लक्षण नहीं प्रकट होते हैं धीरे धीरे लक्षण अनुभव करते हैं क्योंकि शुरुआत में मौसमी वायरल महसूस होता है परंतु धीरे-धीरे लक्षण गंभीर हो जाते हैं. मनुष्य में hiv गुणन में फैलता है एचआईवी एड्स के प्रारंभिक लक्षण कुछ इस प्रकार से स्पष्ट होते हैं

1. बुखार आना

जब व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित हो जाता है तो शुरुआत में व्यक्ति को हल्का बुखार शुरू हो जाता है जो किसी भी प्रकार की दवा से ठीक नहीं होता है।

2. ठंड लगना

kabutar pigeon

कभी-कभी व्यक्ति को ठंड लगती है और तेज बुखार की स्थित होती है अगर ठंड के साथ बुखार भी आ रहा है और ठीक नहीं हो रहा है तो एचआईवी के लक्षण हो सकते हैं।

3. लिम्फ नोड्स में सूजन

शरीर में पाई जाने वाली लसीका गांठ में या ग्रंथियों में सूजन प्रारंभ हो जाती है जिसकी वजह से व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस होती है।

4. सामान्य दर्द और पीड़ा

एचआईवी के लक्षणों में व्यक्ति के शरीर में सामान्य दर्द और हल्की हल्की पीड़ा बनी रहती है जिसकी वजह से विकसित को कोई भी काम करने में दिक्कत होती है और आलस्य बन जाता है।

5. त्वचा पर लाल चकत्ते

soft skin

 

एचआईवी संक्रमण के कारण ही त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते बनना प्रारंभ हो जाते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति के संपूर्ण शरीर में हल्की हल्की खुजलाहट होती है।

6. गले में खराश

गले में खराश होना भी कभी-कभी एचआईवी के लक्षण हो सकते हैं अगर एचआईवी पॉजिटिव देखती है तो गले की खराश ठीक नहीं होती हैं.

7. सरदर्द

eye pain

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

अक्सर पर कुछ सर दर्द की समस्या बनी रहती है और किसी भी प्रकार से सर दर्द मिटता नहीं है।

8. जी मिचलाना

व्यक्ति को यदि जी मिचलाना जैसी समस्या बनी रहती है तो यह एचआईवी के लक्षण हो सकते हैं।

9. वजन का घटना

एचआईवी पीड़ित व्यक्ति का वजन धीरे-धीरे घटता रहता है और व्यक्ति को कमजोरी महसूस होने लगती है।

10. पेट की ख़राबी

शुरुआत में व्यक्ति के अंदर एचआईवी के कारण फ्लू के समान लक्षण दिखाई देते हैं यदि हम डॉक्टर के पास भी जाते हैं तो सामान्य रूप से जान नहीं पाता है और उसकी जांच भी नहीं करवाता है।

क्लीनिकल लेटेंसी स्टेज में एचआईवी के लक्षण | Clinical latency stage me HIV ke lakshan

प्रारंभ में एचआईवी संक्रमण होने पर व्यक्ति को सामान्य लक्षण पता नहीं चलते हैं लेकिन धीरे-धीरे लगभग 1 महीने के बाद क्लीनिकल lentency स्टेज में एचआईवी हो जाता है, इस दौरान एचआईवी के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जिससे एचआईवी के लक्षणों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

HIV

क्लीनिकल लेटेंसी स्टेट में एचआईवी के लक्षण विशेष बीमारी की ओर इशारा नहीं करते हैं इसीलिए एचआईवी के लक्षणों को पहचानना कठिन हो जाता है। लेकिन कुछ लक्षण स्पष्ट किए जा सकते हैं।

  1. रात को पसीना
  2. थकान
  3. जी मिचलाना
  4. उल्टी
  5. त्वचा पर लाल चकत्ते हो जाना
  6. वेजिनल इन्फेक्शन
  7. निमोनिया
  8. दाद
  9. दस्त
  10. वजन घटना
  11. सिरदर्द और अन्य दर्द और पीड़ा
  12. लिम्फ नोड्स में सूजन
  13. लम्बे समय के लिए बुखार का आना और जाना

शुरुआत में एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को एचआईवी के लक्षण पता नहीं चलते हैं जब तक कि उसका कोई क्लिनिकल टेस्ट नहीं कराया जाता है परंतु उपरोक्त लक्षण HIV की ओर इशारा कर देते हैं तो आपको जांच करवा लेनी चाहिए

महिला और पुरुष में एचआईवी के लक्षण | Mahila aur purush me HIV ke lakshan

एचआईवी संक्रमण होने पर महिला और पुरुष में अलग-अलग लक्षण स्पष्ट होते हैं एचआईवी वायरस महिला और पुरुष में एक समान होता है लेकिन लक्षण अलग-अलग स्पष्ट हो जाते हैं. अगर कोई व्यक्ति एचआईवी के संपर्क में आ जाता है तो मिलनुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन होता है जिसकी वजह से महिलाओं में गोनोरिया, क्लैमिडिया, सिफिलिस, और ट्राइकोमोनीसिस के लक्षण दिखाई देते हैं।

दूसरी तरफ पुरुषों में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन के लक्षण के रूप में पुरुष के जननांग में घाव हो जाते हैं जो सामान्य रूप से एचआईवी का लक्षण है। पुरुषों में भी एचआईवी के समान लक्षण दिखाई देते हैं ऐसे में पुरुषों ने निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं

  1. फंगल इन्फेक्शन
  2. मुंह या नाक में, जननांगों पर, या त्वचा के नीचे चकत्ते और घाव हो जाना
  3. बगल, गले या गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन
  4. याददाश्त में कमी, भ्रम,
  5. न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर
  6. जी मिचलाना
  7. उल्टी और दस्त
  8. अत्यंत थकावट
  9. तेजी से वजन घटाना
  10. खांसी और सांस लेने में तकलीफ
  11. बुखार, ठंड लगना, और रात में पसीना आना
  12. महिलाओं में एचआईवी संक्रमण होने पर कुछ खतरे इस प्रकार से बढ़ जाते हैं।
  13. वेजिनल यीस्ट इन्फेक्शन
  14. बैक्टीरियल इन्फेक्शन
  15. पेल्विक इन्फ्लैमटॉरी डिसीज (PID)
  16. मेनस्ट्रॉल साइकिल में परिवर्तन
  17. सर्वाइकल कैंसर

FAQ : hiv ke lakshan

3 महीने बाद एचआईवी के लक्षण कैसे दिखते हैं ?

3 महीने के बाद व्यक्ति के अंदर गले में सूजन और गिल्टी बन जाती है मांस पेशियों और जोड़ों में दर्द होता है ठंड के साथ तेज बुखार आता है शरीर का वजन घटने लगता है लाल रंग के चकत्ते बन जाते हैं जो खुजली पैदा करते हैं। यह सभी लक्षण एचआईवी के लक्षण हैं।

एड्स कैसे फैलता है ?

एड्स एचआईवी के कारण फैलता है जो व्यक्ति में असुरछित मिलन से संक्रमित सुई से संक्रमित ब्लड लेने से और गर्भवती संक्रमित मां से बच्चे में फैलता है।

एचआईवी के लक्षण कितने दिन में दिखाई देते हैं ?

एचआईवी के लक्षण लगभग 1 महीने के बाद स्पष्ट होने लगते हैं।

निष्कर्ष

एचआईवी के लक्षण होने पर व्यक्ति के अंदर प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह बराबर बनी रहती है और ठीक नहीं होती है।

एचआईवी एक असाध्य रोग है जो एक बार हो  जाने पर  ठीक नहीं होता है जिसकी वजह से व्यक्ति की बहुत जल्द मृत्यु हो जाती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एचआईवी फैलने का प्रमुख कारण अत्यधिक लैंगिक संसर्ग है।

एचआईवी वायरस हमेशा ब्लड के माध्यम से या कोई ब्लड से संबंधित स्राव निकलता है तो फैल जाता है ऐसे में कभी कभी व्यक्ति को ओरल चुंबन करने से एचआईवी हो जाता है।

osir news

एचआईवी के चार कारण ऊपर बताए कि जा चुके हैं जिनसे आज बचने की जरूरत है कभी भी किसी भी प्रकार की विषम स्थिति में उपरोक्त चार कारणों को ध्यान रखते हुए ही ब्लड ट्रांसफर करें मिलन संबंध बनाए.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X