Airport manager kaise bane ? airport manager ki salary kitni hoti hai ? अगर आपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पास कर ली है और अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा आप तो समझ में नहीं पा रहे हैं कि आपको किस क्षेत्र में अपना करियर बना चाहिए तो मैं आज आपको एक ऐसे ही कैरियर ऑप्शन के बारे में बताऊंगा जो आपके सपनों के पंखों उड़ान लगा सकता है |
अब आपके मन मे सवाल आएगा क्या ऐसा कौन सा करियर ऑप्शन है इसमें आपका Future उज्जवल और शानदार होगा और साथ में सैलरी भी अच्छी खासी आपको मिलेगी तो अगर आप लोगों कभी भी हवाई यात्रा की होगी तो आपने देखा होगा तो वहां पर पूरे हवाई अड्डे के संचालन के लिए एयरपोर्ट मैनेजर होता है अगर आप नहीं जानते हैं |
कि एयरपोर्ट मैनेजर कैसे बने हैं और इसके बनने के लिए आपको क्या पढ़ाई करनी होगी और उसकी योग्यता क्या है कौन से कॉलेज में आपको एडमिशन लेना होगा। सब कुछ की जानकारी में आज आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि एयरपोर्ट मैनेजर कैसे बने? सैलरी/ योग्यता/ टॉप कॉलेज एंड कोर्सेज/ how became airport mangers in Hindi –
एयरपोर्ट मैनेजर कैसे बने ? How to become an airport manager?
जिस प्रकार रेलवे स्टेशन का एक स्टेशन मास्टर होता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन के सभी प्रकार के कार्य को सुचारू रूप से चलाने जिम्मेदारी उसके ऊपर होती है। उसी प्रकार एयरपोर्ट के लिए भी एक मैनेजर होता है जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से एयरपोर्ट के सभी कामों को सुचारू रूप से चलाने के लिए होती है |
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
अगर किसी कस्टमर की कोई भी समस्या होगी तो उसका निवारण एयरपोर्ट मेजर के द्वारा ही किया जाता है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की अगर किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत हो रही है तो उसे देखने का काम भी एयरपोर्ट नजर का होता है अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि एयरपोर्ट मैनेजर क्या होता है।
- अच्छा पति कैसे बने ? 8 बेहतरीन टिप्स How became good husband in hindi ?
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? सैलरी/योग्यता/कोर्स और टॉप कॉलेज How become software engineer salary/collage in hindi
एयरपोर्ट मैनेजर बनने की आवश्यक योग्यता क्या है ? What is the essential qualification to become an airport manager?
अगर आप एयरपोर्ट मैनेजर बना जाते हैं तो इसके लिए आपके पास न्यूनतम 12वीं की या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और फिर आपको एविएशन से जुड़े हुए कोर्स करना होगा तभी जाकर आप एयरपोर्ट मैनेजर बन सकते हैं।
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिये उम्र सीमा क्या है ? What should be the age limit?
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए आपके न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा पिछड़े अति पिछड़े जनजाति के लिए सरकारी नियम अनुसार आरक्षण भी प्रदान किया जाता है।
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिये प्रमुख कोर्स और समय अवधि कितनी होती है ? What is the main course and time duration?
- बीएससी इन एयरपोर्ट अरे एयरलाइन मैनेजमेंट- 3 साल
- बीएससी इन एवियशन- 3 साल
- बीबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट- 3 साल
- बीएससी इन एविएशन एंड हैस्पिलिटी- 3 साल
- बैचलर ऑफ हैस्पिलिटी मैनेजमेंट- 3 साल
- बीबीए इन एविएशन- 3 साल
- बीबीए इन एयरलाइन्स- 3 साल
- डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट 2 साल
- एमएससी इन एविएशन- 2 साल
- पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट 2 साल
- एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट- 2 साल
- एमएससी इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट- 2 साल
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए कोर्स की फीस कितनी होती है ? How much is the course fee to become an airport manager?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप बैचलर डिग्री की कोर्स करेंगे तो इसके लिए आपको 25 हजार से लेकर चार लाख रुपए प्रतिवर्ष देना पड़ सकता है या आपके द्वारा चुने गए कॉलेज के ऊपर डिपेंड करता है कि उसकी मार्केट में कितनी वैल्यू है |
इसके अलावा अगर आप मास्टर डिग्री का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख प्रतिवर्ष हो सकता है। वह डिप्लोमा कोर्स के लिए 60 हजार से लेकर 1 लाख प्रतिवर्ष हो सकता है।
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते हैं ? What are the entrance exams to be given to become an airport manager?
एयरपोर्ट नजर बनने के लिए आपको IPU CET और SET जैसेेे आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे तभी जााकर आप एयरपोर्ट मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। इसके अलावा कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जो डायरेक्ट एडमिशन देते हैं।
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिए आपके अंदर कौन से गुण होने चाहिए ? What qualities do you need to become an airport manager?
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल मजबूत होनी चाहिए।
- आप के अंदर विषम परिस्थितियों में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
- आपके इंग्लिश लैंग्वेज पर पकड़ अच्छी मजबूत होनी चाहिए। क्योंकि एयरपोर्ट पर विदेश सभी लोग आते हैं जिससे आपको बातचीत करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज की जानकारी होनी अति आवश्यक है अगर आप दूसरे भाषाओं यानी जैसे विदेशी लैंग्वेज की भी जानकारी है तो आपके + पॉइंट आपके लिए हो सकता है।
- आपके अंदर लीडरशिप की क्षमता का होना अति आवश्यक है क्योंकि आपके नेतृत्व में अनेक कर्मचारी वहां पर काम करते हैं इसलिए आप अपनी टीम को काम करवाने के लिए आपके अंदर क्षमता का होना अति आवश्यक है।
कोर्स करने के बाद आप कौन से पदों पर काम कर सकते हैं ? What positions can you work after doing the course?
आप एयरपोर्ट मैनेजर का कोर्स करने के बाद निम्नलिखित पदों पर काम कर सकते जिसका विवरण मैं नीचे दे रहा हूं-
- एयरपोर्ट मैनेजर
- एयरपोर्ट सिक्योरिटी मैनेजर
- एचआर मैनेजर
- कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर
- एयरपोर्ट ऑपरेशन मैनेजर
- फाइनेस मैनेजर
- कस्टमर सर्विस मैनेजर
- एयर टिकटिंग मैनेजर
- कार्गो मैनेजर
- पैसेंजर मैनेजर
- एयर टिकटिंग मैनेजर
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिये नौकरी जॉब कंहा पर और कैसे मिलेगी ? Where can I get a job to become an airport manager?
आप एयरपोर्ट मैनेजर की जॉब निम्नलिखित कंपनियों में कर सकते हैं जिसका विवरण मैं नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
- एयर इंडिया
- एयर इंडिगो
- स्पाइसजेट
- एयर एशिया इंडिया
- ट्रू जेट
- गो एयर
- कतर एयरवेज
- एतिहद एयरवेज
- अलायंस एयरवेज
- एयर अरेबिया
- सऊदी एयरलाइंस
- सिंगापुर एयरलाइंस
- मलेशिया एयरलाइन्स
- एमिरेट्स एयरलाइन्स
एयरपोर्ट मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है ? How much do you get salary?
अगर आप एयरपोर्ट मैनेजर बन जाते हैं तो आपको शुरुआती दिनों में 3.5 lakh to Rs. 5 lakh तक हो सकती है इसकेे अनुभव के सााथ आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी और उस समय आप सलाना पैकेज 3 lacks तो 12 lacks आपको मिलेगा इस प्रकार हम कह सकते है इस क्षेत्र में सैलरी काफी अच्छी है इसलिए आप इसमें अपना भविष्य बना सकते है।
- बॉडी बिल्डर कैसे बने ? क्या खाए ? हेल्थ बनाने के लिए सावधानियां और टिप्स जाने ! How to become a body builder in hindi ?
- अमीर कैसे बने ? अमीर बनने के 10 रहस्य जाने ! अमीर बनने के उपाय how to become rich in hindi ?
एयरपोर्ट मैनेजर का प्रमुख काम क्या होता है ? What is the main job of airport manager?
- एयरपोर्ट के प्रबंधन की जिम्मेदारी और अपने कर्तव्य को निभाना।
- एयरपोर्ट पर अगर किसी चीज की जरूरत है तो उसका प्रबंधन भी एयरपोर्ट का नजर करता है।
- एयरपोर्ट पाकर कर्मचारियों की कमी है तो उसके लिए नियुक्ति करने की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर होती है।
- किसी कस्टमर को समस्या है तो उसका समाधान भी एयरपोर्ट मैनेजर के द्वारा किया जाता है।
- एयरपोर्ट के सुरक्षा संबंधित गतिविधियों पर नजर रखना
एयरपोर्ट मैनेजर बनने के लिये प्रमुख कॉलेज और संस्थान कौन से है ? Which are the major colleges and institutes?
- जैन यूनिवर्सिटी बंगलोर
- मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मणिपाल
- मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी,
- गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोयडा
- क्रिस्चियन कॉलेज बंगलोर
- जैन यूनिवर्सिटी बंगलोर
- यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादूनछत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुरसिंघानिया यूनिवर्सिटी राजस्थान
- आईआईटी रुड़कीआईआईटी कानपुरआईआईटी दिल्ली
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- मुम्बई यूनिवर्सिटी
- जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- बनस्थली विद्यापीठ
- वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
- हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा |
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |