IAS ka full form kya hota hai ? IAS kise kahte hai ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईएएस के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देने वाले हैं| अगर आप इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि आई ए एस का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आई ए एस का फुल फॉर्म क्या होता है तथा इससे जुड़ी अन्य जानकारियां| What is the full form of IAS? IAS ki salary kitni hoti hai ?
हम सभी अपने जीवन में कुछ ना कुछ बड़ा करने की अवश्य सोचते हैं क्योंकि यह बात तो आप जानते ही हैं कि जीवन में बिना सफल हुए इज्जत नहीं होती है|
दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति हैं उनकी सबसे ज्यादा इज्जत इसीलिए होती है क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ मुकाम हासिल किया है और जो लोग खाली बैठे रहते हैं और कोई काम नहीं करते उनकी इज्जत कहीं भी नहीं होती है|
बल्कि लोग उन्हें हीन भावना से देखते हैं, इसीलिए अगर आपको समाज में मान सम्मान और इज्जत पानी है तो आपको उसके अनुसार अपने आपको बनाना भी पड़ेगा और जीवन में सफल होने के लिए वर्तमान के समय में शिक्षा से बड़ा कोई भी हथियार नहीं है |
क्योंकि यह बात हम सभी जानते हैं कि शिक्षा के दम पर ही व्यक्ति एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है, इसके अलावा बड़े-बड़े बिजनेस करने के लिए भी पढ़ाई का काफी महत्व होता है क्योंकि पढ़ाई के द्वारा ही हम उस फील्ड के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी इकट्ठा करते हैं जिसमें हमें अपना कैरियर बनाना होता है|
अगर आप कभी शादी करने के बारे में सोचेंगे तो उस समय भी आपको यह बात अवश्य जानने को मिलेगी की शिक्षा का महत्व कितना है क्योंकि कोई भी बाप अपनी बेटी एक ऐसे लड़के के हाथ में ही देना चाहेगा जिसका कैरियर अच्छे से स्थापित हो या फिर जो बहुत ही ज्यादा और अच्छा पढ़ा लिखा हो
इसीलिए आज के समय में कुछ भी बनने के लिए पढ़ाई का काफी महत्व है क्योंकि पढ़ाई के दम पर ही आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, हमारे भारत देश में हर साल लाखों विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करते हैं
और 10वीं और 12वीं की परीक्षा को पास करने के बाद वह यह कंफ्यूजन में होते हैं कि अब ऐसा कौन सा कोर्स करें जिससे उनका कैरियर अच्छे से बन पाए या फिर वह आगे चलकर सफलता की ऊंचाइयों को छुए
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
दसवीं और बारहवीं कक्षा को पास करने के बाद से ही विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि हमारे भारत में 12वीं कक्षा को पास करने के बाद से ही लोगों को किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना है उसके बारे में वह सोचने लगते हैं
12वीं कक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थी उन्हें किस फील्ड में कैरियर बनाना है इसके अनुसार ही अपने कोर्स का चुनाव करते हैं और जब उनका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है तब वह नौकरी की तलाश करते हैं
वैसे तो हमारे भारत देश में प्राइवेट सेक्टर में भी ऐसी कई नौकरियां हैं जो काफी आकर्षक है परंतु अधिकतर विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी ही अच्छी लगती है कयूकी सरकारी नौकरी में सबसे पहले तो पगार ज्यादा होती है और ऊपर से उसमें प्राइवेट नौकरी की तरह नौकरी जाने का खतरा नहीं होता है, इसीलिए लोगों को सरकारी नौकरी ज्यादा अच्छी लगती है|
आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है ? What is the full form of IAS?
सबसे पहले तो आइए आपको बता देते हैं कि IAS Full Form आईएएस का फुल फॉर्म होता है – इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस | इसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है|
इसके अंतर्गत ही डीएम और एसडीएम जैसे पदों का वितरण किया जाता है| यह एक सरकारी पद होता है और आईएएस के एग्जाम हमारे भारत देश की सबसे कठिन एग्जाम मानी जाती है|
- टीचर / अध्यापक कैसे बने ? उम्र/योग्यता/परीक्षा/सैलरी How to become a teacher and salary exam ?
- पी.सी.एस. PCS अधिकारी कैसे बने? फुल फॉर्म/योग्यता/उम्र सीमा/वेतन | How to PCS officer in hindi ?
आईएएस बनने के लिए योग्यता क्या है ? What is the qualification to become an IAS?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
जो अभ्यर्थी आईएएस बनना चाहता है उसे आईएएस बनने के लिए हमारे भारत देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी आवश्यक है|
अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है तब आप आईएएस नहीं बन सकते, हालांकि ग्रेजुएशन की डिग्री आप किसी भी विषय से पूरी कर सकते हैं| इसमें विषय की बाध्यता नहीं है|
आईएएस की शुरुआत कब हुई ? When did IAS start?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस की शुरूआत साल 1850 में हुई थी और इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है|
आईएएस के एग्जाम में यूपीएससी संस्था यानी कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन संस्था आयोजित करवाती है| यह संस्था हर साल में एक बार आईएएस की परीक्षा आयोजित करवाती है|
आईएएस बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ? What is the age limit to become an IAS?
आईएएस बनने के लिए सामान्य वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी 21 साल से लेकर अधिक से अधिक 30 साल तक आईएएस बनने की कोशिश कर सकते हैं| वही जो अभ्यर्थी ओबीसी समुदाय से संबंध रखते हैं वह कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 33 साल तक आईएएस बन सकते हैं|
इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 35 साल तक आईएएस बनने की कोशिश कर सकते हैं|
आईएएस की सैलेरी कितनी होती है ? What is the salary of IAS?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस के पद के अंतर्गत अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के पद दिए जाते हैं| जैसे एसडीएम, डीएम, इंडियन फॉरेन सर्विस तथा अन्य पद|
एक अंदाज के मुताबिक एक आईएएस ऑफिसर को महीने की सैलरी के तौर पर ₹75000 से लेकर ₹150000 तक की सैलरी दी जाती है|इसके अलावा भी एक आईएएस अधिकारी को अन्य कई लाभ दिए जाते हैं|
जैसे उन्हें आवागमन के लिए मुफ्त सरकारी वाहन दिया जाता है, रहने के लिए मुफ्त आवास दिया जाता है, राशन खर्चा, लाइट बिल खर्चा इत्यादि फ्री दिया जाता है और सबसे जरूरी बात एक आईएएस अधिकारी के पास बहुत सी पावर होती है|
- बी एड कैसे करें ? B.Ed क्यों करे ? विषय/टॉप कॉलेज/सैलरी
- टीचर / अध्यापक कैसे बने ? उम्र/योग्यता/परीक्षा/सैलरी How to become a teacher and salary exam ?
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं ? How many times can I give Indian Administrative Service exam?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग अधिकतम प्रयास की सीमा निर्धारित की गई है, जैसे जो अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से संबंध रखते हैं वह अधिकतम 6 बार इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की परीक्षा दे सकते हैं|
इसके अलावा ओबीसी समुदाय के लोग अधिकतम 9 बार इसकी परीक्षा दे सकते हैं, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग अधिकतम चाहे कितनी भी बार इसकी परीक्षा दे सकते हैं तथा जो लोग शारीरिक रूप से विकलांग है वह लोग अधिकतम 9 बार इसकी परीक्षा दे सकते हैं|
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की सिलेक्शन प्रक्रिया कैसे होती है ? How is the Indian Administrative Officer Selection Process?
जो अभ्यर्थी आईएएस बनना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आईएएस बनने के लिए यूपीएससी के द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा में शामिल होना पड़ता है| आईएएस बनने के लिए सबसे पहले आपको आईएएस की प्राथमिक परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा|
जब आप प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा और मुख्य परीक्षा को भी सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और अगर आप इंटरव्यू भी सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तब आपको आपकी रैंक के हिसाब से भारत के किसी भी राज्य में किसी भी जिले में पोस्ट दी जाएगी|
अगर आपकी रैंक अच्छी आती है तो आप अपनी पसंद के अनुसार काम करने का स्थान चुन सकते हैं|
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |