IAS or IPS me kya antar hota hai ? आईएएस और आईपीएस में क्या अंतर होता है, हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करना चाहता है और सभी लोग अपने करियर में एक अच्छा खासा मुकाम और सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में अगर आपके मन में दुविधा है की IAS और IPS का मतलब क्या होता है और दोनों में क्या अंतर है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि IAS और IPS में अंतर क्या होता है? आइए जानें पूरी जानकारी- IAS ka pura nam kya hai ? IAS or IPS me antar kya hai bataiye? IAS और IPS में अंतर क्या होता है?
IAS का पूरा नाम क्या होता है ? What is the full name of IAS?
IAS का पूरा नाम Indian Administration Service है जिसे भारतीय समाज का प्रतिष्ठा और शक्ति माना जाता है । अगर हम इसे सीधे शब्दों में भारतीय सरकारी मशीनरी की चाभी कहे तो कोई गलत ना होगा क्योंकि भारत के सभी सरकारी कामकाज इनके नियंत्रण में ही किया जाता है। इनके पास असीम शक्तियां होती है जिसके कारण के पद की जिम्मेदारी और शक्तियां और भी बढ़ जाती हैं।
IAS में कौन सा एग्जाम आपको देना होगा ? Which exam will you have to give in IAS?
आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको संघ लोक आयोग द्वारा ने आयोजित होने वाले एग्जाम (UPSC CSE) देना पड़ेगा |
IAS अधिकारी बनने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए ? What should be your qualification to become an IAS officer?
- IAS अधिकारी बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अति आवश्यक है।
- आप की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
- अगर आप General कैटेगरी से आते हैं तो आप कुल मिलाकर 6 बार इस एग्जाम को दे पाएंगे इसके विपरीत OBC 9 बार और SC/ST छात्र कि कोई लिमिट नहीं निर्धारित की गई है।
- अगर उम्र सीमा की बात करें तो जनरल के लिए 32 वर्ष ओबीसी के लिए 35 वर्ष और SC/ST के लिए 37 वर्ष होनी चाहिए।
- जो छात्र शारीरिक रूप से विकलांग है उसके लिए सरकार ने उम्र सीमा की लिमिट 42 वर्ष तक रखी है।
- टीचर / अध्यापक कैसे बने ? उम्र/योग्यता/परीक्षा/सैलरी How to become a teacher and salary exam ?
- चंद्र ग्रहण क्यों होता है ? चंद्र ग्रहण से पहले तैयारी और मंत्र Why does lunar eclipse happen?
IAS अधिकारी के चयन की प्रक्रिया क्या होती है ? What is the process of selection of IAS officer?
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
अगर आप आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको तीन चरणों में एग्जाम देना होगा आइए जाने उनके नाम क्या है?
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)
- मुख्य परीक्षा (main exam)
- साक्षात्कार (interview)
IAS अधिकारी की ट्रेनिंग पीरियड कितनी होती है ? What is the training period of IAS officer?
किसी भी selecting आईएएस अधिकारी को 21 महीनों की ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना होता है जिसमें 4 महीने के बेसिक ट्रेनिंग 2 महीने के व्यवसायिक ट्रेनिंग 12 महीने की जिला ट्रेनिंग और फिर से 3 महीने की व्यवसायिक ट्रेनिंग इस प्रकार एक आईएएस अधिकारी को 21 महीने की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है।
IAS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है ? What is the salary of an IAS officer?
आईएएस अधिकारियों की सैलरी भारत सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है लेकिन यहां पर आपको समय समय के साथ इस में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा आज की तारीख में सातवें वेतन आयोग के अनुसार इनकी सैलरी इस प्रकार है-
पद |
वेतन |
जूनियर अधिकारी | 50000-100000 |
सीनियर अधिकारी | 50000-150000 |
जूनियर के प्रशासनिक ग्रेड | 100000-200000 |
चयन ग्रेड | 100000-200000 |
कैबिनेट सचिव | 270000(fixed) |
IPS का पूरा नाम क्या होता है ? What is the full name of IPS?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
IPS का पूरा नाम Indian police service है जिसे हम लोग हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं। आईपीएस ऑफिसर का प्रमुख कारण देश के कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराध को नियंत्रण में रखना है।
IPS अधिकारी के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ेगा ? Which exam has to be given for IPS officer?
अगर आप आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको संघ लोक आयोग द्वारा आयोजित होने वाले एग्जाम( UPSC CSE) देना पड़ेगा।
IPS अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? What should be your qualification to become an IPS officer?
आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपके पास किसी भी स्ट्रीम से पास किया हुआ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अति आवश्यक है इसके अलावा कुछ जरूरी मापदंडों का भी आपको पूरा करना होगा तभी जाकर आप अप्लाई कर पाएंगे जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है जो इस प्रकार है-
- अगर आप पुरुष है तो आप की ऊंचाई 5 .4 फीट और महिलाओं के लिए 4.9 ऊंचाई होना आवश्यक है।
- इसके लिए आपको भारत का नागरिक होना अति आवश्यक है उसके बिना आप आईपीएस के लिए apply नहीं कर पाएंगे।
- अगर उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
- General कैटेगरी के अभ्यर्थी 6 बार’OBC 9 बार और SC/ST क्यों के लिए कोई सीमा नहीं है कि वह इस एग्जाम को कितनी बार दे सकते हैं।
- डॉक्टर कैसे बने ? शैक्षिक योग्यता,परीक्षा,कॉलेज,सैलरी How to become a doctor in hindi ? Study and salary in india
- व्यावसायिक फोटोग्राफर कैसे बने? जाने फील्ड, स्कूल, योग्यता, कमाई How to become a professional photographer?
IPS अधिकारी के चयन की प्रक्रिया क्या है ? What is the selection process for IPS officer?
- प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary exam)
- मुख्य परीक्षा(main exam)
- साक्षात्कार(interview)
IPS अधिकारी की ट्रेनिंग पीरियड कितनी होती है ? What is the training period of an IPS officer?
जब आप तीनों चरणों को क्लियर कर जाते हैं तो आपको इसके बाद आईपीएस अधिकारी की ट्रेनिंग दी जाती है जो कुल मिलाकर 3 सालों का होता है। उसके बाद आपको पद दिया जाता है और आप आईपीएस अधिकारी बनने की शपथ लेते हैं।
IPS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है ? What is the salary of an IPS officer?
आईपीएस अधिकारी की सैलरी उसके पद के मुताबिक होती है जिसका विवरण इस प्रकार है-
पोस्ट्स | सैलरी |
Deputy Superintendent of Police | 56’100 rupees |
Additional Superintendent of Police | 67’700 rupees |
Sr. Superintendent of Police | 78’800 rupees |
Deputy Inspector General of Police | 113’100 rupees |
Inspector General of Police | 144’200 |
Additional Director General of Police | 2’05400 rupees |
Director-General of Police- 2’25000 rupees |
IAS और IPS में क्या अंतर है? What is the difference between IAS and IPS?
- IAS का मतलब एक ऊंची रैंक का प्रशासनिक अधिकारी होता है जो भारत के प्रशासनिक विंग के तौर पर कार्य करती है जबकि इसके ठीक विपरीत IPS का मतलब भारतीय पुलिस सेवा जो भारत के अखिल भारतीय सेवाओं में से इसका नंबर तीसरा है जिनकी नियुक्ति केंद्र और राज्य सरकार केे द्वारा किया जाता है |
- एक आईएएस अधिकारी का प्रमुख कार्य मंत्री के साथ किसी योजना पर मिलकर काम करना होता है और उससे जनता के बीच पहुंचाने में अपनी भूमिका को निभाना पड़ता है। इसके ठीक विपरीत एक आईपीएस ऑफिसर किस राज्य में तैनात होता है उस राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है इसके अलावा अपराध की जांच करना और उसे रोकने के लिए योजना बनाना होता है।
- अधिकतर छात्रों का सपना IAS अधिकारी बनने का होता है जो छात्र सिविल परीक्षा में टॉप करते हैं उन्हें ही IPS अधिकारी बनाया जाता है। इसके ठीक विपरीत IPS को दूसरा सबसे पसंद की जाने वाला पद माना जाता है
- IAS अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन एकेडमी’ मसूरी और उत्तराखंड में इनको प्रशिक्षण दिया जाता है जबकि ठीक इसके विपरीत IPS अधिकारी को हैदराबाद’ तेलगाना के सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस एकेडमी में परीक्षण किया जाता है।
- IAS उम्मीदवार को परीक्षा में टॉप करने पर सरकार की तरफ से medal दिया जाता है। जबकि इसके विपरीत IPS को Sword of honour दिया जाता है।
- एक IAS अधिकारी को जिले में कलेक्टर के तौर पर काम करना पड़ता है और कुछ को तो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर राजदूत के तौर पर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करना पड़ता है जबकि इसके विपरीत IPS अधिकारी राज्य और केंद्र में पुलिस विभाग में शीर्ष अधिकारी के तौर पर कार्य करता है।
- एक IAS अधिकारी के कोई ऑफिशियल यूनिफार्म नहीं होती है वह कोई भी फॉर्मल कपड़ा पहन सकता है जबकि इसके विपरीत एक IPS अधिकारी की एक OFFICIAL UNIFROM होती है जिसे पहना पड़ता है।
- IAS अधिकारी की सैलरी IPS अधिकारी की तुलना में ज्यादा होती है।
- कोई भी IAS अधिकारी ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद कभी भी अपने जीवन में सिविल परीक्षा नहीं दे सकता है जबकि इसके विपरीत IPS अधिकारी अपने जीवन में ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद कभी भी सिविल परीक्षा दे सकता है।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं हमेशा उन सवालों के जवाब देने के लिए तत्पर रहता हूं।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |