अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?


Rate this post

अमर Immortal कैसे बने ? बहुत अविश्वसनीय और जादुई प्रश्न है न ये ? हो भी क्यों न आज हर कोई तो अमरता की इच्छा रखता है इसीलिए आज हम इसी सेंसिटिव विषय पर बात करेंगे और बतायेंगे वो वैज्ञानिक तरीके जो आप को बना सकते है अमर immortal.

कहानी,पुराणों और कॉमिक्स में अमरता की बात सुन कर हम सभी बहुत ज्यादा रोमांचित हो उठते है और हो भी क्यों न आखिर हम सभी म्रत्यु पर विजय पाना चाहते है वैसे तो अमरता प्राप्त करने की इच्छा इंसानों के अन्दर आदि काल से थी उनका तो नहीं पता लेकिन आज हम बिज्ञान के ऐसे मोड़ पर खड़े है जन्हा सब कुछ संभव नजर आता है ,इसलिये आज हम आपको वो सभी सम्भावित वैज्ञानिक तरीके बताने वाले हैं जिससे एक इंसान अमर हो सकता है |

amar kaise bane amar banne ke tareeke kya amar bna ja sakta hai

वैसे तो मृत्यु दुनिया का एक ऐसा सच है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता अब वह जल्दी आए या फिर देर से परन्तु प्रतेक जिन्दा चीज को एक न एक दिन मरना निश्चित है लेकिन हम अपनी उम्र को तो बढ़ा ही सकते है , तो आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप अपनी मृत्यु को बहुत लंबे समय तक टाल सकते हैं .

वैसे तो वैज्ञानिकों का मानना है कि आज के दौर में लोगों की मृत्यु दर घटी है इसका अर्थ यह है की हमारी मेडिकल साइंस इतना उन्नति कर गई है कि आज प्रति 100 व्यक्तियों में मरने वाले लोगों की संख्या लगातार समय के साथ काफी कम होती जा रही है और वैज्ञानिकों का यह भी मानना है की

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

मृत्यु एक बीमारी से बढ़ कर कुछ नहीं है बस अभी तक हम इसका इलाज नहीं खोज पाए है, और इसे जल्द ही खत्म करने की कोई न कोई दवाई खोज लेंगे”

 हालांकि यह सब सुनने में बहुत ही अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक लगता है और थोडा सा काल्पनिक भी प्रतीत होता है, लेकिन हमें विज्ञान की क्षमताओं को कम नहीं आंकना चाहिए क्योंकि विज्ञान निरंतर इतने महान-महान अविष्कार करती जा रही है |


जिसे आज से 10 साल पहले सोचना नामुमकिन था दोस्तों हम हमारी वेबसाइट www.OSir.in पर ऐसी बहुत सी गुप्त और आश्चर्यजनक भविष्य की तकनीकों के बारे में बताएंगे जो भविष्य में हमारे जीवन को पूर्ण रूप से बदल देंगी हालांकि अभी हम बात करेंगे अमरता पर की आखिर वह कौन सी तकनीके हैं जो इंसान को अमरता दिला सकती हैं.

दोस्तों मै आपको यह बताना चाहूंगा यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है हालांकि हमने अपने प्रयास से बहुत विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी निकाली है लेकिन उसके पश्चात भी हम इस जानकारी की 100% सही होने की गारंटी नहीं ले सकते हैं तो चलिए अब जान लेते हैं

यह जानकारी आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है | वह तरीके जिनसे वैज्ञानिक दावा करते हैं  कि वह इंसान को भविष्य में एक बहुत लंबा जीवन देने में सफल होंगे या फिर उसे पूर्ण रूप से अमर बना देंगे .

यह भी पढ़े  :-

 

Cloning ( क्लोनिंग ) प्रतिरूपण और मानव अंगो की 3D प्रिंटिंग 

वैज्ञानिकों का मानना है एक लंबी उम्र की कल्पना को क्लोनिंग के माध्यम से साकार किया जा सकता है म्रत्यु का एक बड़ा कारण अंगो का असमय खराब हो जाना है , हालाकी आज के समय में हमारी विज्ञान इतनी तरक्की कर गई है कि हमारे शरीर के बहुत से अंगों को दूसरे के शरीर के अंगों के साथ अदला बदला जा सकता है .

सन 2011 के अंदर एक वैज्ञानिक प्रयोगशाला के अंदर इंसान की खुद की कोशिकाओं से स्वांस नली को विकसित किया गया और उसी स्वांस नली को उस व्यक्ति के अंदर सफलता पूवर्क लगा दिया गया । यदि यह तरीका काम कर गया तो यह भी इंसान की उम्र को लम्बा करने मे मदद कर सकता है।‌‌‌और हो सकता है यह इंसान को अमर बना सकेगा ।

कुछ अंग तो कृतिम रूप से भी बनाकर लगाए जाते हैं , भविष्य के 3D प्रिंटर्स इसमें हमारी बहुत मदद करंगे ,  वैज्ञानिकों ने प्रिंटर में इंक की जगह स्मार्ट जल और जीवित कोशिका में डालकर इंसानी अंग तैयार कर रहे हैं|

अभी तक विज्ञानिकों को इसमें कामयाबी भी मिली है और कुछ अंग तेयार भी हुए हैं वैज्ञानिकों का कहना है कि भविष्य में इंसान के सभी अंग 3डी प्रिंटर के जरिए तैयार कर दिए जाएंगे जिससे इंसानों के अंगों के कारण मौत नहीं होगी वह लंबे समय तक जी सकेंगे |

हालांकि इसमें एक समस्या पहले आती थी की कुछ लोगों का शरीर बाहरी अंगों को स्वीकार नहीं करता था और वह लोग मर जाते थे क्योकि यह अंग देने वाले की उम्र,ब्लड ग्रुप ,बीमारी की स्थिति आदि , पर निर्भर करता था यदि कोई मिलान नहीं हुआ तो समस्या हो जाती थी और कभी कभी तो मरीज मर भी जाता है, परन्तु अब विज्ञान ने ऐसी तकनीक खोज ली है|

जिसके माध्यम से विज्ञान मरीज की कोशिकाओं से ही नए अंगों को विकसित करने में सक्षम है इसी तकनीक को क्लोनिग (प्रतिरूपण) कहा जाता है और इसके सफल प्रयोग भी हो चुके है, भविष्य में हम मरीज के शरीर में खराब हो रहे अंगों को लगातार बदलते हुए|

उस व्यक्ति को एक लंबी उम्र आराम से प्रदान कर सकने में सछम होंगे हालाकी अभी यह प्रक्रिया काफी जटिल और महेंगी है परन्तु समय के साथ यह और भी आसान और सस्ती होती जाएगी जिससे एक आम इन्सान भी इसका लाभ उठा सके .

animal-jellyfish-blue-creature-amar-kaiise-bane

Transgenics ( ट्रांसजेनिक्स ) परा-उत्पत्तिमूलक

दोस्तों हमारी इस धरती पर कुछ ऐसे जीव भी मौजूद हैं जो कभी मरते ही नहीं है या यू कहे  की वो अमर होते है , उन्हीं में से एक समुद्री जीव जेलीफिश की खोज की गयी है जो कि ना तो कभी मरती है और ना ही कभी बूढी होती है , यद्यपि उसे कोई पूर्ण रूप से समाप्त ना करें तो वह एक प्रकार से अमर है मतलब कि कभी नहीं मरने वाली ,

तो कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि हम किसी प्रकार उस जेलीफिश के DNA को मानव DNA के साथ जोड़ पाए तू इस शंकरण से जिस मानव की उत्पत्ति होगी वह भी अमर Immortal, होगा मतलब की कभी नहीं मरेगा इसी प्रक्रिया को ट्रांसजेनिकस (परा-उत्पत्तिमूलक) कहते हैं|

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

लेकिन अभी के विज्ञान में ऐसा कुछ भी कर पाना संभव नहीं है पर कुछ वैज्ञानिक इस शोध में लगे हुए हैं और उनका विश्वास है कि वह जल्द कुछ ऐसा कर पाने में सक्षम होंगे फिलहाल अभी तब तक हमें इंतजार ही करना होगा फिलहाल इसकी कल्पना अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्म में की है  .

Infusing Young Blood To Old जवान व्यक्ति के खून को बूढ़े व्यक्ति में चढ़ाना

दोस्तों वैसे तो मानव रक्त पर बहुत से परजीवी अपना जीवन यापन करते हैं परंतु किसी और के नए खून से पुराने व्यक्ति के अंदर उसकी जीवन शक्ति को बढ़ना आश्चर्यजनक है|

यह वैज्ञानिकों को तब सोचने पर मजबूर कर दिया जब चूहों पर इसका प्रयोग किया गया दरअसल वैज्ञानिकों ने जवान चूहों के खून को बूढ़े चूहों को जब चढ़ाया तो उनकी जीन उम्र सामान्य उम्र से ज्यादा देखी गई प्रयोग के बाद वैज्ञानिकों को लगने लगा कि यदि ऐसा ही मानव के साथ किया जाए तो उनकी उम्र को लंबा किया जा सकता है |

यह जानकारी आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है | किंतु अभी तकइसका  प्रयोगमानव पर नहीं किया गया है ,किंतु चूहों पर प्रयोग पूर्ण रूप से सफल रहा है.

यह भी पढ़े  :-

Cyborg & Nano Technology मशीन संकरित मानव एवम् नैनो प्रौद्योगिकी

साइबोर्ग हमारे विज्ञान की बहुत ही उन्नत सोच का एक नमूना है, हालांकि हॉलीवुड में इस विषय पर कई फिल्में बनी है जिसमें इस टेक्निक के फायदे व नुकसान को बखूबी दर्शाया है, परंतु अभी कोई ऐसा तरीका नहीं खोजा जा सका है जिससे यह संभव हो सके की मशीन के तारो को मस्तिस्क से जोड़ा जा सके , परन्तु जल्द ही वैज्ञानिक विचारो के माध्यम से ये कर सकने में सछम होंगे |

वैसे Cyborg का मतलब आधा मनुष्य और आधा मशीन होता है इसमें हम मानव शरीर  को  बहुत ही मशीनों को कनेक्ट कर देते हैं जिससे उसके जो अंग सही से काम न करते हो या बेहतर तरीके से काम नही करते हो उन्हें मशीनी अंगों से बदल दिया जाता है जिससे वह और बेहतर परफार्मेंस दे सके |

Cyborg-kya-hai-Cyborg-kaise-bane-amar-banne-ka-tareeka-a-tip-to-never-dai

इसी प्रकार नैनो टेक्नोलॉजी भी इसी का एक रूप है जिसमें हम कुछ बहुत ही छोटे रोबोटस को मानव शरीर के अंदर पहुंचा देते हैं |

और वह रोबोट हमारे शरीर के अंदर रहकर हमारे शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने एवं अन्य बहुत सी बीमारियों के नियंत्रण में मददगार साबित होते हैं हालांकि यदि अभी आप इस के बारे में नहीं जानते हैं तो हम जल्द ही अपनी इस वेबसाइट पर इस टेक्नोलोजी के बारे में विस्तार से  बताएंगे |

हालाकी आज भी इन टेक्नोलॉजी का बहुत ही छोटे स्तर पर प्रयोग किया जाता है जैसे कि नकली हाथ व पैर आज भी लगाए जा रहे हैं और उनको मस्तिष्क से निर्देशित करके कंट्रोल भी किया जा सकता है उम्मीद है आगे आने वाले दशकों में हमें ये टेक्नोलॉजी बहुत ही सामान्य रूप से देखने को मिल जाएगी तब तक के उम्मीद कायम रखे .

आपको हमारे द्वारा दी गई या जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं यदि आपको किसी अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी है जो मनुष्य को अमर बना सके तो हमें आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

उसे हम इस पोस्ट में सम्मिलित कर लेंगे यदि आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर अवश्य शेयर करें मिलते हैं किसी अन्य ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार .

osir news

यह भी पढ़े  :-

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X