Intelligence bureau officer kaise bane ? दोस्तों , अगर आपका भी सपना आई. बी. ऑफिसर बनना है तो आज के इस लेख में, मैं आपको पूरे विस्तार से बताऊंगा कि आई. बी. भी ऑफिसर क्या होता है , इसकी क्या योग्यता होनी चाहिए , क्या काम होते और कितनी सैलरी होती है और भी बहुत सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलेगी।
दोस्तों, देश की सुरक्षा के लिए जितना योगदान हमारे फौजियों का रहता है उतना ही योगदान हमारे देश के खुफिया विभागों का भी रहता है। खुफिया विभाग में काम करने वाले सिपाही देश के ऐसे सिपाही होते हैं जो अपनी पहचान को छुपाकर देश की सुरक्षा करते हैं। खुफिया विभाग में काम करने वाले सिपाही देश के लिए रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। इस विभाग के सिपाही देश को बाहरी और आंतरिक दोनों तरह के दुश्मनों से बचाते हैं।
इस विभाग के सिपाही देश के अंदर और बाहर रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। हमारे देश में ऐसा ही एक खुफिया विभाग है जिसे हम इंटेलिजेंस ब्यूरो ( intelligence bureau) के नाम से जानते हैं जिसकी पूरी जानकारी आप को नीचे बताई जा रही है ।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आई. बी .) क्या है ? What is Intelligence Bureau (IB)
इंटेलिजेंस ब्यूरो हमारे देश का एक खुफिया विभाग है जो देश के अंदर हो रहे मामलों पर कड़ी नजर रखता है और देश को सुरक्षा प्रदान करता है। देश के अंदर कहीं भी कभी भी अगर इस विभाग को असुरक्षा महसूस होती है तो यह विभाग तुरंत एक्शन ले लेता है । यह विभाग देश के अंदर खुफिया जानकारी को एकत्रित करता है और देश की सुरक्षा बनाए रखता है ।
आमतौर पर इस विभाग में काम कर रहे लोगों के परिवार को भी नही पता होता है कि वह एक खुफिया विभाग में काम करते हैं क्योंकि ज्यादातर इस विभाग में काम कर रहे लोगों को गुप्त रखा जाता है |
शुरुआत में आई. बी. विभाग देश के आंतरिक और बाहरी दोनों मामलों पर नजर रखती थी , लेकिन सन 1968 में इसे देश के सिर्फ आंतरिक मामलों पर ही नजर रखने को कहा गया । आई. बी. ऑफिसर किसी भी व्यक्ति की वॉइस कॉल को रिकॉर्ड (टेप) कर सकते हैं क्योंकि इन्हें सरकार द्वारा अधिकार दिया जाता है कि देश की खुफिया जानकारी को यह किसी से कहीं से भी इकट्ठा कर सकते हैं ।
आई. बी. ऑफिसर कैसे बनें ? How to become an I. B. officer
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर बनने के लिए आपको इस एजेंसी द्वारा कराए जाने वाली परीक्षा को देना होता है । अलग-अलग ऑफिसर पदों के लिए अलग-अलग तरह की परीक्षाएं कराई जाती हैं ।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
आई. बी. ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ? Educational qualification to become an I. B. officer
- आई बी ऑफिसर बनने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तरह की शैक्षिक योग्यता मांगी जाती है ।
- आप 10th पास करने के बाद इसके द्वारा कराये जाने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं ।
- कक्षा 12 पास करने के बाद भी आप परीक्षा में बैठ सकते हैं और यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया है तब आप ऑफिसर पद के लिए इस परीक्षा में बैठ सकते हैं ।
- आईबी ऑफिसर के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
- इस विभाग में अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग उम्र सीमा है । सामान्यतया 18 से 27 वर्ष के इच्छुक लोग इसके द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं ।
- ओबीसी एससी एसटी वर्ग के लोगों उम्र में कुछ छूट भी दी जाती है। इसमें ओबीसी अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छूट और एससी एसटी अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी जाती है ।
- विधवा महिलाएं, तलाकशुदा महिलाएं और वह महिलाएं जो अपने पति से अलग हो गई हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है ऐसे लोगों को उम्र में 8 वर्ष की छूट दी जाती है ।
- एससी और एसटी वर्ग की महिलाओं को उम्र में 13 वर्ष की छूट दी जाती है ।
- जिला शिक्षा अधिकारी DEO कैसे बने? योग्यता और उम्र, DEO की सैलरी कितनी होती है? How to become District Education Officer?
- पी.सी.एस. PCS अधिकारी कैसे बने? फुल फॉर्म/योग्यता/उम्र सीमा/वेतन | How to PCS officer in hindi ?
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO ऑफिसर का परीक्षा पैटर्न क्या है ? Exam pattern of ACIO Officer in Intelligence Bureau
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर पद के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होता है जिसमें –
- प्रारंभिक परीक्षा।
- मुख्य परीक्षा।
- साक्षात्कार ।
इन तीन चरणों को पास करने के बाद आप इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर पद के लिए चुने जाते हैं। इसमें से पहली दो परीक्षाएं लिखित होती हैं और तीसरी साक्षात्कार यानी इंटरव्यू होता है पहली परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और दूसरी लिखित परीक्षा में 50 । इन दोनों ही लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है और साक्षात्कार 100 नंबर का होता है ।
अब हम बात कर लेते हैं कि लिखित परीक्षाओं में क्या सिलेबस होता है किस विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं –
1. प्रारंभिक परीक्षा : Preliminary examination
- जनरल अवेयरनेस विषय से (General awareness) से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Quantitative aptitude (मात्रात्मक रुझान) से भी 25 प्रश्न आते हैं ।
- तार्किक क्षमता (logical ability) से भी 25 प्रश्न आते हैं
- अंग्रेजी विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होती है और इसमें हर एक प्रश्न एक नंबर का होता है यानी कि 100 प्रश्न 100 नंबर के हो जाते हैं ।
2. मुख्य परीक्षा : Main exam
जो अभ्यर्थी पहली लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं वही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाए जाते हैं । इस परीक्षा में 30 नंबर की essay writing यानी कि निबंध लेखन और 20 नंबर का English comprehension और passage writing होता है ।
3. साक्षात्कार : Interview
जो अभ्यर्थी पहली और दूसरी दोनों लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हीं अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाता है। साक्षात्कार 100 नंबर का होता है इसलिए आपको इसमें भी काफी अच्छा स्कोर करना होता है।
अंत में सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और इंटेलिजेंस ब्यूरो के पद के लिए उन्हें चुना जाता है इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है ।
- S.D.M. ऑफिसर कैसे बने? कार्य/परीछा/सैलरी की सारी जानकारी ! How to become an SDM officer in hindi?
- आई पी एस ऑफिसर कैसे बने ? जाने कितनी सैलरी How to become an IPS officer?
आई. बी. ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ? What is the salary of IB officer
आईबी में ACIO ऑफिसर की सैलरी की बात करें तो लगभग 45000 से लेकर अधिकतम 143000 तक सैलरी दी जाती है ।
दोस्तों , आज के इस लेख में मैंने आपको आई बी ऑफिसर क्या है आई बी ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया क्या है इन सब के बारे में विस्तार रूप से बताया है। लेकिन अगर फिर भी कोई बिंदु मुझसे छूट गया हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं और अपना सुझाव दे सकते हैं । उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको कुछ ना कुछ लाभ जरूर मिला होगा। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए ।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |