Inter कक्षा 12th में टॉप कैसे करे? 90% से ज्यादा नंबर कैसे लाये ? | Intermediate exam me top karne ke tips

Intermediate me 90%  se jyada number kaise laye ? दोस्तों, अक्सर छात्रों को board के exam को लेकर एक चिंता रहती है कि कैसे अच्छे नम्बर लाये जाए । साथियों मैं आपको बता दू कि board एग्जाम में अच्छे नम्बर लाना कोई बहुत बड़ी बात नही होती ,खासकर अगर आप क्लास 12th के छात्र है तो आपके लिए तो और भी आसान हो जाता है क्योंकि इससे पहले ही आप 10th में बोर्ड exam का अनुभव ले चुके होते है |

ऐसे में आपको ये कतई ये नही सोचना है कि मैं एग्जाम में अच्छा कर पाऊंगा या नही इस विचार को आप अपने दिमाग से बिल्कुल निकाल दीजिये । क्योकि इस विषय पर कुछ छात्र इतना ज्यादा सोचने लगते है कि एग्जाम में वो इतना अच्छा नही कर पाते है जितना कि उन्हें करना चाहिए था ।intermediate me 90% se jyada numbrer

आज मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स बताऊंगा जिनके प्रयोग से आप 90+% के लक्ष्य को आसानी से पा सकते है बस आप इन्हें पूरी ईमानदारी के साथ follow(पालन) करिए|

कुछ महत्वपूर्ण टिप्स क्या है ?  Some important tips 

अगर आप अपनी क्लास में सबसे ज्यादा अच्छे नंबर लाना चाहते है तो आप इन टिप्स को अपना कर टॉप का रिजल्ट ला सकते है :

1. सही समय पर उचित भोजन लें : Take proper food at right time

साथियों आपने ये लाइन कही न कही कभी न कभी जरूर सुनी या पढ़ी होगी कि ” स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ” इसका मतलब है कि जब हमारा शरीर रोगमुक्त होगा तभी हम अपने मस्तिष्क से अच्छा काम ले सकते है कर सकते है ।

healthy food swasth khana

 

आपको मैं बतादूँ की पढ़ाई करने में शारीरिक थकान से ज्यादा मानसिक थकान का सामना करना पड़ता है और अधिकतर उन छात्रों में ज्यादा देखने को मिलती है जो अपनी पढ़ाई में तो पूरी ईमानदारी दिखाते है लेकिन खाने पीने में नही । पढ़ाई में अच्छा फोकस बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप अपनी रोज की diet( आहार) में हरी सब्जियां , प्रोटीन , ताजे फल , दूध और अंडे का use करे ।


2. Time table बनाये : Make Time Table 

अक्सर यह देखा गया कि जो toppers होते है उनका एक time table बना होता है जिसके अनुसार वो पढ़ाई करते है इसलिए आपको भी चाहिए कि एक time table बनाये जिसमे आपको हर एक subject के लिए समय निर्धारित करना होगा इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना है जो subject आपका कमजोर है उसे ज्यादा समय दिया जाए |

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,584 other subscribers


साथ मे जो कठिन विषय है उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाए और शुरुआत से ही उस पर पूरा ध्यान दिया जाए क्योंकि अक्सर जो कठिन subject होते है तो छात्र ये सोचते है कि उन्हें बाद में पढ़ना शुरू करेंगे लेकिन साथियों आपको ऐसा कतई नही करना है |

make-time-table-to-learning

अगर आप वाकई में 90+% नम्बर चाहते है तो आपको इस टिप्स को अपनाना पड़ेगा और साथ मे जिन subjects में पहले से ही तेज उन्हें भी नहीं revision के तौर पर  daily पढ़ना है ।

3. Regular (नियमित) पढ़ाई करे : Study regularly

अगर किसी काम को regular किया जाए भले ही हम थोड़ा करे तो उसमे सफलता पाने के chance बढ़ जाते है। बस यही funda(तरीका ) हमे अपनी पढ़ाई में apply करना है । आपको स्कूल या कॉलेज में जो कुछ रोजाना पढ़ाया जाए उसे घर आकर revise जरूर करे अगर आप daily ऐसा करते है तो एग्जाम तक आपका पूरा syllabus इतनी आसानी के साथ तैयार हो जाएगा |

exam reading books man girl with books with

आपको पता भी नही चलेगा लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि स्कूल में कुछ पढ़ाया ही नही जाता तब भी आप self study (खुद से पढ़े) जरूर करे । आपको self study की आदत बना लेनी चाहिए क्योंकि ये आपको आगे भी काम देगी आज का दौर ऐसा है कि आप चाहे तो youtube का सहारा लेकर लगभग पूरा सिलेबस खुद ही तैयार कर सकते है ।

” कम पढ़े लेकिन daily पढ़े “

4. नोट्स बना कर और हाईलाइट करके पढ़े : Read by making notes and highlighting

दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है की  जब आप अपनी बुक्स पढ़े तो जो भी महत्वपूर्ण बातें है उन्हें अपनी एक नोट्स में लिखते चले औऱ जो भी जरूरी लाइन लगे उसे आप अपनी बुक में हाईलाइट करके इससे आपको क्या होगा कि जब आपका exam नजदीक आएगा तो आपको फालतू की चीजों को पढ़ने में समय खराब नही होगा तो आप जब भी पढ़े चाहे थोड़ा बहुत ही पढ़े तो उसका नोट्स जरूर बना ले ।

writer-ban-ke-paise-raupye-name-kaise-kmaye-how-to-earn-money-from-content-wraiting-in-hindi-lekh-likh-kar-kaise-kmaye

5. जागरूक होकर पढ़े : Read with caution 

हो सकता है कि आपने कुछ ऐसे बच्चो को देखा हो जो पढ़ते तो बहुत है लेकिन उनके बोर्ड में अच्छे नम्बर नही आते इसका एक कारण ये है कि आप जब अपनी बुक्स को पढ़ते है तो उनमें बहुत सी ऐसी बाते या टॉपिक्स होते है जिनको सिर्फ हमारी जानकरी के लिए दी होती है तो ऐसे में क्या होता है जो पढ़ाकू बच्चे होते है अक्सर वो एग्जाम के समय इन पर अपना ज्यादा समय गवा देते है जिससे उनका मुख्य syllabus complete नही हो पाता है ।

take-girl reading learn new magic book

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

जो ये बात मैंने आपको बताई है सबके साथ ऐसा नही होता है लेकिन हां कुछ ऐसे case जरुर देखने को मिलते है |

6. सभी विषयों को priority ( प्राथमिकता) दे : Give priority to all subjects 

अच्छे नम्बर लाने के लिए ये प्वॉइंट भी काफी महत्वपूर्ण है कभी कभी छात्र सिर्फ उन्हीं विषयों को पढ़ते है जिनमे उनका इंट्रेस्ट ( रुचि )ज्यादा होता है लेकिन सिर्फ interesting subject पढ़ के आप बोर्ड में 90+ का टारगेट पूरा नही कर सकते  हैं |

books shiksha education

इसके लिए आपको चाहिए कि आप सभी विषयों को अपने time table में अवश्य रखे ।और इस टाइम टेबल को आपको पूरी सख्ती और ईमानदारी के साथ पालन करना है ।

7. पिछले साल के पेपर्स जरुर हल करे : Solve previous year papers 

आपके अच्छे नंबर के लिए पिछले साल के पेपर आपकी बहुत मदद कर ते है इसके लिए आपको चाहिए कि पढ़ाई करने के साथ आप पिछले साल के पेपर्स को हल करते रहना चाहिए इससे क्या होता है कि आप को उन सवालों के जवाब भी मिल जाते है |

इसमें हो सकता है कि आपकी किताब में न दिए हो यदि आपको कोई question नही आता है तो इसके लिए आप अपने teacher की भी हेल्प ले सकते है ।

book- lal kitab red book

8. सकारात्मक सोच रखे : Save a positive attitude 

दोस्तों इतनी पढ़ाई करते वक़्त आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप अपने आपको सकारात्मक विचारों के साथ motivate ( उत्साहित) रखे इससे हमारा दिमाग पढ़ाई पर फोकस कर पाता है और साथ मे ही आप अपने अंदर की खूबियों को भी जान पाते है । सकारात्मक सोच रखने से आप अपने आपको खुश भी पाते है जिसकी वज़ह से आप एक दूसरे से व्यवहार भी अच्छा बना पाते है जो आपको ग्रुप ( समूह ) स्टडी में भी मदद करते है ।

positivity sakaratmak believe girl blackboard yourself

9. Gadgets (यंत्र) का उपयोग : Use of gadgets 

cross mobile not use

आज के समय मे अक्सर छात्र अपना समय whatspp facebook वगैरह चीजो पर अपना कीमती वक़्त बर्बाद करते रहते है जो कि एक छात्र के लिए सही बात नही है क्योंकि हमारे माँ बाप ने हमे मोबाइल अपनी जरूरत के लिए दिया है तो हमे चाहिए कि इनका प्रयोग हम अपनी पढ़ाई में करे और अगर पढ़ाई में उसका काम न हो तो उसे अपनी पढ़ाई के table से दूर रख दे ताकि पढ़ाई के वक़्त disturb न हो ।

10. सुबह जल्दी उठने की आदत डालने की जरूरत : Need to get used to getting up early in the morning 

सुबह जल्दी उठने और व्यायाम करने से हमारे शरीर मे पूरे दिन के लिए फुर्ती बनी रहती है जिसकी वजह से किसी भी काम में आपका फोकस बना रहता है । सुबह उठकर आप अपने नियमित कार्यों को जल्दी से निपटाकर , पढ़ाई पर आप ज्यादा समय दे सकते है और साथ मे सुबह का माहौल भी शांत होता है जिससे हमें पढ़ा हुआ ज्यादा जल्दी याद हो जाता है ।

मंजिल ने हौसलो से कहा तेरे बस की बात नही
हौसलो ने मंजिल की आंखों में आंखे डाल के बोली चल झूटी तेरी इतनी औकात नही “

 sun morning subah savera

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख में जो भी टिप्स बताई गई है आपके exam में 90+% दिलाने में कारगर साबित होंगी बस जरूरत है तो आपकी मेहनत और लगन की। किसी ने क्या खूब कहा है  –

osir news

“काल करे सो आज कर आज करे सो अब तो साथियों सही समय का इंतज़ार मत कीजिये क्योकि सही समय कभी नही आता । आप आज से इसी वक़्त से इन टिप्स को follow ( पालन) करना शुरू कर दीजिए हो सकता है कि आप इन सभी बातों का पालन न कर सके लेकिन कुछ टिप्स को अपने दिनचर्या में जरूर लाये जिसकी वजह से exam में आप अच्छा जरूर करेंगे । ऐसी ही जानकरी के लिए हमारे साथ बने रहिये ।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★