जल तत्व राशि के लोगों की गुण तथा विशेषता जाने | कर्क,वृश्चिक और मीन राशी के लोग कैसे होते है ?

Jal tatva, kark,meen aur vrishchik rashi ke log kaise hote hain ?  दोस्तों , क्या कभी आपके मन में यह प्रश्न आया कि मैं कौन सा तत्व हूँ ? हो सकता है कि कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल आया हो । आज मैं आपको इस सवाल के जवाब को बहुत ही विस्तार रूप से बताऊंगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस ब्रम्हांड का निर्माण 5 चीजों से मिलकर हुआ है अग्नि , वायु , जल , पृथ्वी और आकाश । साथ ही यह भी पता है कि 12 राशियां होती है । इन 12 राशियों को चार तत्वों में बांटा गया है। यानी कि हर एक तत्व में 3 राशियां होती हैं ।

jal tatv ke log kaise hote hain thumbnail

आकाश तत्व को इन राशियों से नहीं जोड़ा जाता है तो हमारे लिए अग्नि, वायु , जल और पृथ्वी यह चार तत्व ही महत्वपूर्ण रह जाते हैं। यह 12 राशियां जिस तत्व में भी आती हैं उनका स्वभाव उसी तत्व के गुणों के आधार पर हो जाता है। उदाहरण के लिए किसी मनुष्य की राशि जल तत्व में आती है तो उसका स्वभाव जल के गुणों के अनुसार होता है । साथियों आज के इस लेख में हम जल तत्व के लोगों के बारे में विस्तार रूप से जानेंगे कि उनका स्वभाव , विशेषताएं और उनमें क्या खासियत होती हैं ।

बारह राशियां कौन सी होती हैं ? Twelve zodiac signs

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि 12 राशियां कौन-कौन सी होती हैं और यह राशियां किस तत्व के अंतर्गत आती हैं ।

zodiac name raashi

बारह राशियां : Twelve zodiac signs

  1.  मेष राशि      –  Aries
  2.  वृषभ राशि    –  Taurus
  3.  मिथुन राशि  –  Gemini
  4.  कर्क राशि      –  Cancer
  5.  सिंह राशि।     –  Leo
  6.  कन्या राशि    –  Virgo
  7.  तुला राशि      –  Libra
  8.  वृश्चिक राशि  –  Scorpio
  9.  धनु राशि       –  Sagittarius
  10.  मकर राशि     –  Capricorn
  11.  कुम्भ राशि    –  Aquarius
  12.  मीन राशि     –  Pisces

इन 12 राशियों को चार तत्वों में बांटा गया है जिसमें से हर एक तत्व में तीन तीन राशियां होती हैं |

जल तत्व से जुड़ी राशियां कौन सी हैं ? Zodiac signs associated with the water element

water element

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

ऊपर बताई गई 12 राशियों में से कर्क , वृश्चिक और मीन यह 3 राशियां ऐसी हैं जो जल तत्व के अंतर्गत आती हैं । यह तीनों राशियां जल के स्वभाव की होती हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इनका चंद्रमा के साथ गहरा संबंध होता है । साथ ही यह राशियां ज्ञान , उदारता और कल्पना की राशि मानी जाती हैं । अब हम जल तत्व के अंतर्गत आने वाली इन तीनों राशियों की विशेषताओं के बारे में अलग अलग करके विस्तार से जानेंगे ।

1. जल तत्व की कर्क राशि की क्या विशेषताएं हैं ? Characteristics of the water element Cancer

कर्क राशि के लोगों की विशेषताएं जानने से पहले आप शब्द जातक का अर्थ समझ लें — जिस व्यक्ति विशेष की कुंडली या राशि का अध्ययन किया जाता है उसे जातक कहते हैं ।

cancer kekda

 

  • कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है इसका मतलब यह है कि इसके अंतर्गत आने वाले लोगों के स्वभाव पर चंद्रमा का ज्यादा असर पड़ता है ।
  • इस राशि के अंतर्गत आने वाले जातक ( जिस यक्ति की राशि या कुंडली का अध्ययन किया जाता है ) काफी ज्यादा सुंदर और स्वभाव से चंचल होते हैं ।
  • इस राशि की लोगों के अंदर ज्ञान दया सौंदर्य कल्पना के गुण पाए जाते हैं ।
  • कर्क राशि के लोगों में छोटी छोटी बातों को लेकर भावुक हो जाने की सबसे बड़ी परेशानी होती है इसके कारण कई बार यह अपने लिए ही मुश्किलें खड़ी कर लेते हैं ।
  • कर्क राशि के लोगों का वैवाहिक और प्रेम संबंधी जीवन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं होता है ।
  • इस राशि के लोगों को ओपल या मोती रत्न पहनना चाहिए । ओपल को दूधिया पत्थर के नाम से भी जाना जाता है । जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र का अभाव होता है तो ओपल रत्न धारण करने से उसे काफी ज्यादा लाभ मिलता है ।
  • कर्क राशि के लोगों को भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए ऐसा करने से इस राशि के लोगों के ऊपर शिवजी की कृपा बनी रहती है ।

2. जल तत्व की वृश्चिक राशि की क्या विशेषताएं हैं ? Characteristics of the water element Scorpio

scorpio bichhu

  • जल तत्व की दूसरी राशि वृश्चिक है । इस राशि का स्वामी मंगल होता है ।
  • वृश्चिक राशि के लोगो के स्वभाव पर मंगल का असर दिखाई पड़ता है ।
  • वृश्चिक राशि में चंद्रमा का असर कमजोर होता है , जिसकी वजह से इस राशि के लोग अधिकतर तनाव में रहते हैं और बात-बात पर सोच विचार करने लगते हैं ।
  • इस राशि के लोगों में शिक्षा , कला, राजनीति और लेखन के गुण देखने को मिलते हैं ।
  • वृश्चिक राशि के लोग चाहे तो काफी अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं ।
  • इस राशि के लोगों में अक्सर एक चीज की बहुत ज्यादा कमी देखने को मिलती है और वह मां का सुख होता है । इस राशि के लोगों को मां का सुख बहुत ही कम प्राप्त होता है लेकिन इन्हेंं इनका जीवन साथी बहुत ही अच्छा मिलता है ।
  • वृश्चिक राशि के लोगों में बदला लेने की प्रवृत्ति पाई जाती है जो कि इन लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती है ।
  • इस राशि के लोगों को मूंगा रत्न पहनना चाहिए मूंगा रत्न एक प्रकार का समुद्री पत्थर होता है इसके धारण करने से वृश्चिक राशि के जातकों को मंगल का शुभ फल प्राप्त होता है ।

3. जल तत्व की मीन राशि की क्या विशेषताएं हैं ? Characteristics of the water element Pisces

fish machli

  • जल तत्व की तीसरी राशि मीन राशि मानी जाती है । इस राशि का स्वामी ब्रह्स्पति होता है और इस राशि के लोगों के स्वभाव पर बृहस्पति का असर देखने को मिलता है।
  • मीन राशि के लोगों में शिक्षा , कला , ज्ञान और ग्लैमर के गुण देखने को मिलते हैं ।
  • मीन राशि के जातक महान , ईमानदार और दिल से दयालु होते है और सभी व्यक्तियों को एक समान नजर से देखते हैं ।
  • इस राशि के लोग अपने आसपास के लोगों का खयाल रखते हैं जो कि यह इनकी काफी बड़ी विशेषता है ।
  • मीन राशि के लोग आसानी से एक दूसरे के साथ आसानी से घुल मिल जाते है जिसकी वजह से इनके काफी ज्यादा मित्र होते हैं ।

मीन राशि का स्वास्थ्य : Pisces health

health swasth dawa

  • मीन राशि के लोगों को मधुमेह रोग होने की आशंका रहती है । मधुमेह रोग की वजह से पैरों में समस्या के साथ साथ और भी समस्याएं हो सकती हैं ।
  • ऐसी राशि वाले लोगों को सूजन वाली दवाइयों से एलर्जी ( चिढ़ ) की समस्या का खतरा रहता है और पैरों की समस्या इनके लिए साधारण बात हो सकती है ।

 

मीन राशि का व्यक्तित्व और स्वभाव : Pisces personality and temperament

mind personality

  • इस राशि के लोग शर्मीले होते है और जो लोग भी इनके संपर्क में आते हैं ये उनके प्रति बहुत ही जल्द विश्वासी हो जाते हैं ।
  • अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के माहौल में इस राशि के लोग अपने आपको बहुत जल्दी एडजस्ट ( सामंजस्य ) कर लेते है ।
  • मीन राशि के लोग दयालु , दोस्ताना और अच्छे स्वभाव के होते है और दूसरों की भावनाओं के प्रति भी संवेदनशील होते हैं ।
  • इस राशि के लोगों के अंदर विश्वास और वफादारी के गुण पाए जातें हैं ।

मीन राशि के जातक का शारीरिक रूप रंग : Body color of Pisces

body color

  • इस राशि के लोग अक्सर मोटे और नाटे कद के होते हैं ।
  • मीन राशि के लोगो की आंखे काफी बड़ी और सुंदर होती हैं ।
  • इस राशि के लोगों की शारीरिक बनावट से पता चलता है कि ये लोग रहस्मयी ( गुप्त ) और शांत स्वभाव के होते हैं ।

दोस्तों , उम्मीद करता हूं आज के इस लेख में बताई गई जानकारी से आपको कुछ ना कुछ फायदा जरूर हुआ होगा और जल तत्व के लोगों के बारे में आपको जितनी भी जानकारी रही होगी उसमें कुछ ना कुछ बढ़ोतरी जरूर हुई होगी । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का हमारे जीवन में एक विशेष स्थान होता है ।

osir news

इन राशियों के आधार पर हम किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व , स्वभाव और गुण का आकलन कर सकते हैं जिसके अनुसार हमें किस प्रकार के व्यक्ति से संबंध रखना है इसका पता आप बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं ताकि हमारा उस व्यक्ति से अच्छे विचारों का आदान प्रदान हो सके और अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सके। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★