Jio Sim Number ki call details nikalne ke liye kya kare ? बहुत से लोग यह जानते होंगे कि अपने खुद के मोबाइल से कॉल डिटेल को कैसे निकाला जाता है,जो लोग नहीं जानते वह बड़ी ही आसानी से ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करके इसके बारे में बड़ी ही आसानी से पता कर सकते हैं. Jio Sim Number ki call details kaise nikale ?
परंतु समस्या तब आती है जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से कॉल डिटेल को निकालना होता है क्योंकि कई बार हमें इसकी आवश्यकता पड़ जाती है और हम यह जानते ही नहीं है कि दूसरे व्यक्ति के फोन से कॉल डिटेल को कैसे निकालते हैं.
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
शायद इसी के कारण आप आज का हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि आप भी यह नहीं जानते होंगे कि दूसरे व्यक्ति के फोन में से कॉल डिटेल को कैसे निकाला जाता है.
इंटरनेट पर कई वेबसाइट में यह बताया गया है कि स्मार्ट फोन से कॉल डिटेल कैसे निकाली जाती है या फिर मोबाइल की कॉल स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड की जाती है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इसके बारे में अधिक जानकारी है तो इसीलिए इस रेस में आखिरी कीपैड फोन इस्तेमाल करने वाले लोग पीछे क्यों रहें तो, इसीलिए हमने कीपैड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ही कीपैड मोबाइल से मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं इसके बारे में आर्टिकल लिखा है.
आज के इस आर्टिकल में हम किसी भी जियो फोन से कॉल डिटेल को कैसे निकाला जाता है,इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास करेंगे.
अगर आप इस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ है,जहां हम बिना किसी टेक्निकल जानकारी के पिछले 180 दिनों की कॉल डिटेल को निकालने का तरीका बताने वाले हैं, तो चलिए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि जियो फोन से कॉल डिटेल कैसे निकाला जाता है.
दूसरों के जियो फोन से कॉल डिटेल कैसे निकाले ? | How to remove call details from others Jio Sim Numbers
- सबसे पहले तो हम यह जानने की कोशिश करेंगे की कॉल डिटेल का मतलब क्या होता है, क्योंकि बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होता है की कॉल डिटेल की मीनिंग क्या होती है.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम जो भी सिम इस्तेमाल करते हैं उसके द्वारा हम किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करते हैं और इन्हीं कॉल का रिकॉर्ड उस कंपनी के पास होता है जिसकी सर्विस का हम इस्तेमाल करते हैं.
- मान लीजिए अगर आप वोडाफोन की सर्विस का इस्तेमाल बात करने के लिए करते हैं तो आप जो भी कॉल किसी अन्य व्यक्ति को करते हैं उसकी जानकारी वोडाफोन कंपनी के पास होती है.
- जब कभी किसी कारण हम उससे कॉल डिटेल की डिमांड करते हैं तब वह हमें कॉल डिटेल प्रदान करती है, इसके अलावा पुलिस को किसी व्यक्ति की कॉल डिटेल देती है.
- परंतु यह सवाल तब आता है जब हमें किसी और की कॉल डिटेल को निकालना होता है तो इसी सवाल का जवाब हम आपको आज बताने वाले हैं जिसकी हेल्प से आप दूसरे के जियो फोन से कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो कॉल स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
किसी के भी जिओ फोन की कॉल डिटेल निकालने का तरीका क्या है ? | How to remove call details of any Jio Sim Number
अगर आप जियो फोन चलाते हैं या फिर आप जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी भी दूसरे जियो की सिम चलाने वाले व्यक्ति का मोबाइल के कॉल का डिटेल्स निकाल सकते हैं,इसके अलावा उस व्यक्ति ने अपने जियो फोन से कौन से नंबर पर कॉल की थी.
- किस व्यक्ति से कितने समय उसने बात किया था और उसने कौन कौन से नंबर पर मैसेज किया है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके द्वारा आप दूसरों के जियो फोन की कॉल डिटेल्स को पता कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं.
- ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जियो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा.
- जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे वैसे ही एप्लीकेशन आपसे आपका फोन नंबर मांगेगी, उसमें आपको अपना फोन नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद आपके सामने जिओ प्लेन, डाटा यूज़ और रिचार्ज ऐसी सिम से संबंधित इंफॉर्मेशन दिखाई देगी और यह सभी फोन जानकारी आपके फोन में ही होगी.
- परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि हमें दूसरे के फोन की इंफॉर्मेशन पता करनी है तो ऐसा करने के लिए हमें उसके फोन को हमारे जियो एप्लीकेशन के साथ लिंक करना होगा जिसके बाद आप उसके फोन की सभी कॉल डिटेल को देख पाएंगे.
- और दूसरे का जिओ फोन अपने फोन के साथ लिंक करने के लिए मोबाइल में माय जिओ ऐप एप्लीकेशन खोलिए और उसमें लिंक न्यू अकाउंट वाली बटन पर क्लिक कीजिए,ऐसा करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी वहां मोबाइल बटन पर क्लिक कर दीजिए.
- जैसे ही आप मोबाइल बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और आपको वहां पर उस मोबाइल नंबर को देना है जिसकी आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको जनरेट OTP वाली बटन पर क्लिक करना है, ऐसा करने के बाद आपने जिस मोबाइल नंबर को दिया है उस पर एक ओटीपी जाएगा, बस आपको उस ओटीपी को किसी भी तरह एंटर करना है, इसके बाद सामने वाले का फोन नंबर माय जियो एप्लीकेशन में ऐड हो जाएगा.
- जब सामने वाले का फोन नंबर माय जियो एप्लीकेशन में ऐड हो जाए तो आपको अपने नंबर से उसके नंबर पर स्विच करना होगा, जिसका विकल्प आपको वहीं पर नीचे दिखाई देगा.
- तो उस नंबर को आपको स्विच कर देना है, नंबर स्विच करने के बाद आपके सामने वाले का नंबर दिखाई देगा और उसके मोबाइल में डाटा प्लान और रिचार्ज प्लान दिखाई देगा जहां पर आपको डाटा यूज़ वाली बटन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप डाटा यूज़ वाली बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जहां आपको सामने वाले की पूरी कॉल डिटेल और एसएमएस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी, तो इस तरह से आपको सामने वाले की सभी कॉल डिटेल की जानकारी पता हो जाएगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |