कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें | Kam time me jyada number kaise laye : दोस्तों आज का यह लेख उन छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है जो परीक्षा से कुछ समय पहले पढ़ने बैठते हैं या फिर वह पूरे साल पढ़ाई नहीं करते हैं और अंत में जब उनकी परीक्षा पास आ जाती है तब उन्हें पढ़ने की जरूरत पढ़ती है ।
ऐसे में इन छात्रों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है कि परीक्षा से कुछ दिन पहले क्या पढ़े और कैसे पढ़े की ज्यादा से ज्यादा नंबर आ सके ।
ऐसे छात्रों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिनको अपनाकर आप कम से कम समय में भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं तो आप लोग इस लेख को पूरा जरूर पड़े तभी आपको फायदा मिलेगा ।
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? | kam samay me pariksha ki taiyari kaise kare
1. सबसे पहले अपना सिलेबस देखें
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी यह होता है कि उस परीक्षा में आपका कितना सिलेबस पूछा जाना है उसकी जानकारी जरूर से जरूर होनी चाहिए। इसके लिए आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके सिलेबस को अच्छी तरह से देखें और समझें। आपको सभी विषयों के सिलेबस और उनके टॉपिक्स को सही तरीके से देखना और समझना होगा तभी आप आगे के टिप्स को अच्छी तरह से फॉलो कर पाएंगे ।
2. पिछली परीक्षाओं के पेपर देखें
जब आप अपना पूरा सिलेबस देख लेंगे तो आपको आगे यह देखना है कि पहले जितनी भी परीक्षाएं हुई है उन्हें किस तरह के सवालों को पूछा गया है जैसे कि किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे गए हैं और कौन से चैप्टर से कितने प्रश्न आए हैं। ऐसा करने से आपको काफी ज्यादा आईडिया मिल जाएगा कि आप को एग्जाम से पहले कौन से चैप्टर और किस तरीके के प्रश्नों पर ध्यान देना है।
3. वास्तविक टाइम टेबल बनाएं
Kam time me jyada number लाने के लिये जब आप ऊपर बताए गए दोनों काम को कर लेंगे तब उसके बाद आपको एक वास्तविक टाइम टेबल बनाना है । यहां वास्तविक टाइम टेबल से मतलब यह है कि आपको पढ़ाई के लिए इस प्रकार का टाइम सेट करना है कि आप उसको सही तरीके से फॉलो कर सकें।
कभी-कभी हम इस तरीके का टाइम टेबल सेट कर लेते हैं कि वास्तविक रूप में वैसा कर पाना संभव नहीं होता है और टाइम टेबल के अनुसार काम ना हो पाने की वजह से हम निराश हो जाते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है ।
आपको इस प्रकार का टाइम टेबल सेट करना है कि आप अपनी पढ़ाई को इतना वक्त दे सकें और टाइम टेबल सेट करते समय आपको जो भी विषय ज्यादा कमजोर लगते हैं उनको ज्यादा समय देना है और जो विषय आपको पहले से आते हैं या फिर आप की पकड़ जिन विषय पर ज्यादा है उनको कम समय दीजिए क्योंकि परीक्षा में लगभग सभी विषय बराबर नंबर के आते हैं तो आपको सभी विषयों में अच्छा करना होगा तभी आप बढ़िया स्कोर बना पाएंगे।
4. सरल पाठ पहले तैयार करें
जब आपका टाइम टेबल सेट हो जाए तब आपको अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले उन पाठ को पढ़ना है जो आपको सरल लगते हैं । ऐसा करने से क्या होगा कि जब आप सरल पाठ तैयार कर लेते हैं तो आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस (आत्म विश्वास)आ जाता है और आप यह सोचने लगते हैं कि हां मैं अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकता हूं ।
कभी-कभी क्या होता है कि कुछ बच्चे सोचते हैं कि पहले हम कठिन टॉपिक्स को पढ़ ले नहीं तो बाद में हम इन्हें तैयार नहीं कर पाएंगे लेकिन ऐसे में क्या होता है कि आप कठिन टॉपिक्स में उलझ जाते हैं जिसकी वजह से आप सरल टॉपिक्स को भी नहीं पढ़ पाते हैं और आपकी तैयारी में पहले जैसा आत्म विश्वास नहीं आ पाता है। और जब आपको अपने अंदर आत्मविश्वास ही नहीं रहेगा तो आप परीक्षा में कैसे अच्छा स्कोर कर सकते हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना है।
5. टॉपिक को रटें नहीं बल्कि समझें
परीक्षा देते वक्त अक्सर हम कई चीजें भूल जाते हैं लेकिन यह भूलने की बीमारी उन लोगों के साथ ज्यादा होती है जिन्होंने तैयारी करते समय चीजों को रटा होता है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना । आप जो भी टॉपिक पढें उसका कांसेप्ट समझने की कोशिश करें । ऐसा करने से आप ज्यादा लंबे समय तक उस टॉपिक को याद रख सकते हैं और इतनी आसानी से आप उसे नहीं भूलेंगे। अगर आपको कोई टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है तो इसके लिए आप अपने टीचर का भी सहारा ले सकते हैं।
6. हाईलाइट और बिंदु बनाकर पढ़ें
जब भी आप पढ़ाई करें तो आपको उन सभी महत्वपूर्ण बातों को हाईलाइट कर लेना है जो आपको लगे कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। या फिर पुराने साल के परीक्षा में पूछी गई हों और जो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल लगे उनको बिंदु बनाकर नोट कर लेना है। ऐसा करने से आप काे रिविजन करते समय काफी ज्यादा आसानी होगी आपका रिवीजन जल्द से जल्द हो जाएगा।
जब आप बिंदु बनाकर पढ़ेंगे तब आपको किसी भी टॉपिक को पूरा याद करने की जरूरत नहीं होती। आप उस महत्वपूर्ण बिंदु को याद रखेंगे तो परीक्षा में उससे मिलता जुलता काफी कुछ लिख सकते हैं।
7. भरपूर नींद लें
परीक्षा कोई भी हो लेकिन इंसान के शरीर की भी अपनी एक जरूरत होती है इसलिए आपको अपने शरीर की आवश्यकता अनुसार भरपूर नींद जरूर लेना होगा। अगर आप अच्छे तरीके से नींद नहीं लेंगे तो आपका मस्तिष्क सही ढंग से काम नहीं करेगा और आप पढ़ाई सही प्रकार से नहीं कर पाएंगे तो उसके लिए आपको भरपूर नींद लेने की आवश्यकता है।
8. उचित भोजन करें
मस्तिष्क के साथ-साथ हमारे शरीर के बाकी अंगों को सही रूप से कार्य करने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है और यह ऊर्जा हमें भोजन से ही प्राप्त होती है तो आपके मस्तिष्क और शरीर के बाकी सभी अंगों को सही रूप में ऊर्जा मिल पाए इसके लिए आपको अपने खान-पान में सुधार करना होगा । हरी सब्जियां , फल , प्रोटीन और विटामिन से युक्त भोजन करने की आवश्यकता है।
9. गैजेट्स से दूर रहें
साथियों आज के समय में ज्यादातर छात्रों का समय सोशल मीडिया और गेम्स में ही निकल जाता है । पढ़ाई करने के लिए उनके पास समय नहीं बचता है लेकिन परीक्षा के समय आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। आपको अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में ही देना है आपको मोबाइल का प्रयोग उतना ही करना है जितना आपकी पढ़ाई के लिए जरूरी है बाकी के फालतू काम बिल्कुल भी नहीं करें।
क्योंकि आप को कम से कम समय में ज्यादा नंबर लाने हैं तो उस कम समय में भी आपको ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को ही देना होगा तभी आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे।
दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आपको आज का यह लेख अच्छा लगा होगा | यदि ऊपर बताई गई टिप्स को आपने फॉलो कर लिया तो यकीनन आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सकते हैं । आपको इस लेख में यदि कोई कमी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
10. पढ़ाई का टाइमटेबल बनाए
आमतौर पर बच्चे पढ़ाई का कोई टाइम टेबल नहीं बनाते हैं जिससे कि उनकी पढ़ाई सही से नहीं हो पाती है परीक्षा के लिए पूरा साल पढ़ाया जाता है लेकिन सही टाइम टेबल नहीं होने के कारण हम पूरे साल भर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.
और फिर परीक्षा नजदीक आने पर पढ़ाई करना शुरू करते हैं लेकिन यहां पर भी हम गलती कर देते हैं सबसे पहले आपको पढ़ने का टाइम टेबल बना लेना है कौन सा सब्जेक्ट आपको कब पढ़ना है आपका पूरे दिन का रूटीन बना लेना है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
आपको कब क्या करना है इस सब की डिटेल उसमें डाल देनी है और फिर उसी के हिसाब से आपको कार्य करना है पढ़ाई का समय निर्धारित कर लें और फिर इस स्लिप को किसी ऐसी जगह लगा दे जहां पर इसे देखने में आप को सुविधाजनक लगे.
यदि आप घर में पढ़ाई कर रहे हैं तो काफी डिस्टरबेंस होता है घर में सभी लोग रहते हैं और कोई ना कोई आता जाता रहता है या फिर कोई आपसे किसी काम के लिए बोल देता है ऐसे में माइंड डाइवर्ट हो जाता है जिससे कि आपका पढ़ाई पर कंसंट्रेशन हट जाता है.
इस तरह आपने जो याद किया है वह आपको याद भी नहीं रहता है और एक बार माइंड कंसंट्रेशन हट जाता है तो आप कुछ समय दोबारा माइंड कंसंट्रेशन करने के लिए चला जाता है ऐसे में आपको कोई एकांत जगह चुन लेनी है.
जहां पर सिर्फ आप हो और वहां कोई आता-जाता ना हो जैसे अपने आप को किसी कमरे में बंद कर ले और आराम से पढ़ाई करें इस तरह आप आसानी से माइंड कंसंट्रेशन करके पढ़ाई कर सकते हैं इससे आप की स्मरण शक्ति भी बढ़ जाती है.
12. सिलेबस को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करें
पूरे साल का सिलेबस कुछ दिनों में खत्म करना बहुत बड़ी बात होती है सिलेबस को पूरे साल भर पढ़ाया जाता है उसके बाद परीक्षा ली जाती है सिलेबस कंप्लीट करने के लिए 1 साल मानक रूप से तय किया गया जिसके बाद परीक्षाएं ली जाती है.
अब पूरे साल का सिलेबस आपको कुछ दिनों में खत्म करना है जो आपको सिलेबस को अच्छे से समझना होगा अपने सिलेबस को कुछ हिस्सों में विभाजित कर देना है जो एक दूसरे से मिलते जुलते हैं.
उसके पश्चात जो सबसे आसान हिस्सा होता है उसको पढ़ना पहले शुरू करें जब आप वह आसान हिस्सा कंप्लीट कर लेते हैं तब आपका मन पढ़ने में लगने लगेगा फिर आप आसानी से सभी भागों को पढ़ पाएंगे.
13. रटने से ज्यादा समझने की कोशिश करें
साल भर की पढ़ाई आप कुछ दिनों में ही समाप्त करना चाहते हैं तो आप इसे बिल्कुल रह नहीं सकते हैं क्योंकि जो सिलेबस आपको पूरे साल में पढ़ाया जाता है वह आप कुछ दिन में रट कर बिल्कुल भी याद नहीं कर सकते हैं.
यदि आप रट लेते हैं तो उतनी समय आपको याद रहता है लेकिन हो सकता है कि आप बाद में परीक्षा देते समय भूल जाएं इसलिए सिलेबस को ज्यादा रटने की कोशिश ना करें सिलेबस को ध्यान पूर्वक समझने का प्रयास करें.
यदि आप कोई चीज एक बार समझ लेते हैं तो वह आपके दिमाग से नहीं हटती है आपको वह हमेशा याद रहती है इसलिए सिलेबस को रट्ठा बिल्कुल नहीं मारे सिलेबस को आसानी से समझने की कोशिश करें.
14. पहले शॉर्ट आंसर फिर लोंग आंसर याद करें
आपको अपने सिलेबस के शॉर्ट आंसर और लोंग आंसर को अलग अलग कर देना है और फिर पहले शॉर्ट आंसर समाप्त कर लेना शॉर्ट आंसर समाप्त कर लेते हैं तो आप आसानी से लॉन्ग आंसर भी समाप्त कर लेंगे लॉन्ग आंसर में ही आपके शॉर्ट आंसर छुपे हुए होते हैं.
इसलिए पहले शॉर्ट आंसर तैयार कर ले जिससे कि आपको लोंग आंसर याद करने में कोई परेशानी नहीं होगी और याद करने से ज्यादा लॉन्ग आंसर को समझने का प्रयास करें लॉन्ग आंसर समझ लेते हैं तो आप को उसे याद करने में बिल्कुल परेशानी नहीं होगी.
15. पिछले सालों के मॉडल पेपर हल करें
कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका होता है पिछले साल के मॉडल पेपर को देखें और उनको हल करें इससे आपकी राइटिंग स्किल और टाइमिंग अच्छी हो जाएगी जिससे कि आप ऊपर के समय ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी.
और इससे आपके सिलेबस का पूरा कांसेप्ट भी आपको क्लियर हो जाएगा और आपको इससे कुछ ऐसे क्वेश्चन भी मिलेंगे जो हो सकता है आपकी परीक्षा में आ जाए.यदि आपने अपना सिलेबस अच्छे से नहीं पढ़ा है तब भी आप पिछले सालो के मॉडल पेपर हल करके परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.
16. पढ़ाई करते समय लंबा ब्रेक ना लें
आपको बहुत लोगों ने बताया होगा की पढ़ाई करते समय छोटा सा ब्रेक ले लेना चाहिए नहीं तो लगातार पढ़ाई करने से बाद में सब कुछ भूल जाते हैं लेकिन किसी ने या नहीं बताया होगा कि पढ़ाई करते समय ब्रेक का टाइम क्या है.
और कितने देर पढ़ाई करने के बाद देख लेना चाहिए चलिए कोई बात नहीं आज हम आपको इस सब के बारे में बताएंगे पढ़ाई करते समय आपको 45 मिनट के दौरान 15 मिनट का छोटा सा ब्रेक लेना चाहिए जिससे कि आपकी पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहती है.
और इस 15 मिनट में आप पढ़ा हुआ स्मरण कर सकते हैं यदि आपके पास भरपूर टाइम है तब भी आपको पढ़ते वक्त ब्रेक जरूर लेना चाहिए यदि आप लगातार पढ़ाई करते रहते हैं तो आपका मन उठ जाता है जिससे कि कुछ समय बाद आपका पढ़ाई में मन नहीं लगता है.
FAQ : कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें
बिना पढ़े कैसे पास हों?
1 दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
पढ़ाई कितनी समय करनी चाहिए?
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि आपने कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें Kam samay me pariksha ki taiyari kaise kare अच्छे से जान लिया होगा और अब आप आसानी से कम समय में परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों व अन्य जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी विशेष महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ मिल सके.
यदि से संबंधित आपका कोई अन्य सवाल है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |