खूनी बवासीर की दवा पतंजलि | Khooni bawasir ki Dawa Patanjali : नमस्कार दोस्तों हार्दिक स्वागत है आपका आज के इस लेख में हमारे देश में बवासीर की तादाद काफी तेज है इस बीमारी से बहुत से लोग ग्रसित हैं इसीलिए आज का यह लेख हम खूनी बवासीर के ऊपर लेकर आए हैं इस लेख में हम आप लोगों को बताएंगे कि खूनी बवासीर क्या है खूनी बवासीर के क्या लक्षण होते हैं खूनी बवासीर का उपचार कैसे किया जाता है कई बार अनेक तरह के उपचार करने पर भी बवासीर की बीमारी जड़ से खत्म नहीं होती है.
इसीलिए इस लेख में हम आप लोगों को खूनी बवासीर की पतंजलि दवा के विषय में भी जानकारी देंगे क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार पतंजलि दवाओं का सेवन करना बवासीर की बीमारी के लिए एक रामबाण इलाज है पतंजलि दवाइयों का प्रयोग करके बवासीर की बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है इसीलिए इस लेख में हम आप लोगों को खूनी बवासीर के विषय में समस्त जानकारी देंगे जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें.
खूनी बवासीर क्या है ? | Khooni bawasir kya hai ?
खूनी बवासीर (पाइल्स )एक प्रकार का मूल व्याधि रोग है खूनी बवासीर की शुरुआत में व्यक्ति को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है खूनी बवासीर में प्रारंभ में खून लटक के और फिर टपक के अंत में पिचकारी की तेज धार के समान निकलता है खूनी बवासीर में बवासीर का मस्सा मालाशय द्वार के भीतरी तरफ होता है खूनी बवासीर से पीड़ित व्यक्ति जब मल त्याग करता है तो यह मस्सा मलाशय द्वार से बाहर आने लगता है.
शुरुआती अवस्था में मस्सा शौच करने के बाद अपने आप अंदर चला जाता है लेकिन जब खूनी बवासीर से पीड़ित हुए व्यक्ति को बहुत ज्यादा समय व्यतीत हो जाता है तो यह मस्सा हाथ से दबाने पर ही अंदर जाता है खूनी बवासीर की आखिरी स्टेज में यह मस्सा एक बार बाहर आने के बाद फिर दोबारा हाथ से दबाने पर भी अंदर नहीं जाता है.
खूनी बवासीर की दवा पतंजलि | Khooni bavasir ki Patanjali Dava
आयुर्वेद में बवासीर का इलाज प्रभावशाली तरीके से किया जाता है आयुर्वेदिक इलाज का प्रयोग केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बवासीर के लिए बेहतर तरीके से इसका प्रयोग किया जाता है पतंजलि में बवासीर की कुछ ऐसी दवाइयां हैं जिनके प्रयोग से बवासीर की बीमारी को खत्म करने और राहत पाने में सहायता प्राप्त होती है तो आइए दोस्तों खूनी बवासीर की पतंजलि दवाइयों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
1. दिव्य अर्शकल्प वटी का प्रयोग
खूनी बवासीर के इलाज के लिए दिव्य अर्शकल्प वटी दवा का एक विशेष महत्व है दिव्य अर्शकल्प वटी पतंजलि दवा में रसोट, बरकन ,निमोली ,रीठा ,मकोय ,देसी कपूर और घृतकुमारी के एक्सट्रैक्ट पाए जाते हैं दिव्य अर्शकल्प वटी दवा में मौजूद विशेष गुण दर्द और सूजन की क्षमता को कम करने में सहायक है.
अगर खूनी बवासीर में दिव्य अर्शकल्प वटी दवा का प्रयोग किया जाता है तो इस दवा की वजह से पाचन संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं दिव्य अर्शकल्प वटी पतंजलि की एक मान्य दवा है इस दवा का पतंजलि दवाओं में विशिष्ट स्थान है यह दवा बवासीर के लिए बहुत ही कारगर दवा है खूनी बवासीर में दर्द और जलन से राहत दिलाने के लिए दिव्य अर्शकल्प वटी खूनी बवासीर की बहुत ही प्रभावशाली दवा है इस दवा के प्रयोग से बवासीर की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है.
दिव्य अर्शकल्प वटी सेवन विधि
दिव्य अर्शकल्प वटी पतंजलि की एक सर्वमान्य दवा है इस दवा का प्रयोग बवासीर की बीमारी के लिए आम तौर पर किया जाता है अगर आप दिव्य अर्शकल्प वटी दवा का प्रयोग करके खूनी बवासीर की बीमारी को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो इस दवा का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श करें जब बवासीर के लक्षणों के विषय में आप चिकित्सक से बात करेंगे.
तो आपको दवा प्रयोग करने की सही विधि पता हो जाएगी आप डॉक्टर द्वारा बताई गई विधि के अनुसार इस दवा का प्रयोग करके खूनी बवासीर की बीमारी से राहत पा सकते हैं.
2. दिव्य उदरकल्प चूर्ण
यह पतंजलि कंपनी द्वारा बनाया गया चूर्ण है जो खूनी बवासीर में पेट को साफ करने और कब्ज के इलाज के लिए प्रभावी है दिव्य उदरकल्प चूर्ण के इस्तेमाल से आंतो में होने वाली जलन से भी छुटकारा मिल जाता है दिव्य उदरकल्प चूर्ण में मुरेठी ,सनाया हरारा, सौंफ, गुलाब फूल एवं क्रिस्टल शुगर जैसे तत्व मौजूद होते हैं दिव्य उदरकल्प चूर्ण एक शानदार औषधि है यह बवासीर की बीमारी के साथ पित्त को भी दबाती है.
यह दवा पाचन शक्ति को सुदृढ़ बनाने के साथ नुकसान से मुक्त होती है दिव्य उदरकल्प चूर्ण शानदार औषधि होने के साथ बाउल मूवमेंट को आसान बना देती है अगर इस दवा का खूनी बवासीर में सेवन किया जाता है तो इसके इस्तेमाल से मल त्याग के समय कोई भी दिक्कत नहीं होती है.
दिव्य उदरकल्प चूर्ण सेवन विधि
अगर आप खूनी बवासीर की समस्या से पीड़ित हैं और दिव्य उदरकल्प चूर्ण का सेवन करना चाहते हैं तो इस चूर्ण की 2 से 5 ग्राम मात्रा सुबह खाली पेट एवं शाम को खाना खाने के पश्चात गुनगुने पानी के साथ इस दवा का सेवन करना चाहिए.
3. दिव्य हरीतकी चूर्ण
दिव्य हरीतकी चूर्ण को हरितकी औषधि द्वारा बनाया गया है यह चूर्ण हर तरह के पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है प्राचीन काल से ही दिव्य हरीतकी चूर्ण का उपयोग इस दवा की हीलिंग गुड़ की वजह से किया जा रहा है यह हमारे शरीर के डाइजेस्टिव सिस्टम को शुद्ध करता है दिव्य हरीतकी चूर्ण शरीर के हर प्रकार के टॉक्सिन को निकालकर डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है.
अगर कोई व्यक्ति खूनी बवासीर से पीड़ित है तो उसके लिए दिव्य हरितकी औषधि का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है.
दिव्य हरीतकी चूर्ण सेवन विधि
दिव्य हरीतकी चूर्ण का प्रयोग करने के लिए एक कप गर्म पानी लें ¼ – ½ चमक हरीतकी चूर्ण की मात्रा को डाल कर अच्छे से घोल बना लें उसके पश्चात इस घोल को दिन में सुबह-शाम दो बार सेवन करना चाहिए अगर आप बवासीर की बीमारी में इस चूर्ण का इस विधि से प्रयोग करेंगे तो आपको खूनी बवासीर की बीमारी से काफी हद तक लाभ मिलेगा दिव्य हरीतकी चूर्ण खूनी बवासीर की बीमारी के लिए बहुत फायदेमंद होता है .
4. इसबगोल भूसी
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इसबगोल भूसी को साइलियम के नाम से भी जाना जाता है यह प्लांटागो ओवता के बीज द्वारा प्राप्त होता है इसमें हाइड्री फाइबर पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है दरअसल में इसबगोल भूसी में प्राकृतिक जिलेटिनस तत्व पाया जाता है जो खूनी बवासीर में कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मददगार है.
इसबगोल भूसी में लैक्सेटिव तत्व पाया जाता है जो आंतो के कार्य को तीव्र करके उसके मोमेंट को बढ़ा देते हैं इस तरह से ही इबसगोल भूसी खूनी बवासीर में मल त्यागने में होने वाली दिक्कतों से राहत दिलाने का काम करता है इसबगोल भूसी खूनी बवासीर में होने वाली दर्द जलन के लिए भी प्रभावशाली दवा है.
इसबगोल भूसी सेवन विधि
अगर कोई व्यक्ति खूनी बवासीर में इसबगोल भूसी दवा का सेवन करना चाहता है तो उसे इस दवा को 5 ग्राम मात्रा में लेकर इसका दूध के साथ या फिर फलों के जूस के साथ सेवन करना चाहिए इसबगोल भूसी का सेवन दिन में सिर्फ दो बार खाना खाने के पश्चात ही करना चाहिए अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको कुछ ही दिनों में इस दवा का प्रभाव दिखने लगेगा.
5. दिव्य अभयारिष्ट
कोई भी बाबासीर हो अगर ज्यादा दिन तक बनी रहती है तो वह कैंसर या फिर भगंदर का रूप धारण कर सकती है बवासीर की बीमारी में पाचन शक्ति क्षीण हो जाती हैं दिव्य अभयारिष्ट एक ऐसी दवा है जो पाचन शक्ति में सुधार लाने के लिए कारगर है.
दिव्य अभयारिष्ट दवा में मुनक्का, महुआ, वैविडंग, गुड, गोखरू, सौठ, दंती मूल ,मोचरस, चव्या, निशोथ ,धनिया, इनग्रेडिएंट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो बवासीर की बीमारी से राहत दिलाने में सहायक होते हैं खूनी बवासीर के लिए दिव्य अभयारिष्ट औषधि का सेवन बहुत फायदेमंद होता है एक रिसर्च के अनुसार बवासीर की बीमारी में पतंजलि दवाओं का उपयोग काफी ज्यादा लाभकारी सिद्ध हुआ है.
दिव्य अभयारिष्ट सेवन विधि
दिव्य अभयारिष्ट कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एक बहुत अच्छी दवा है बाबासीर की बीमारी आमतौर पर कब्ज की वजह से ही होती है इसीलिए खूनी बवासीर की बीमारी में इस दवा का उपयोग करने के लिए 15-20 मिलीलीटर दिव्य अभयारिष्ट दवा को आप डॉक्टर द्वारा परामर्श के अनुसार ले सकते हैं इस दवा का स्वाद थोड़ा पतला बनाने के लिए उसको गुनगुने पानी के साथ भी लिया जा सकता है दिव्य अभयारिष्ट चूर्ण का प्रयोग खाना खाने के पश्चात सुबह शाम करना खूनी बवासीर के लिए फायदेमंद होता है.
खूनी बवासीर के लक्षण | Khooni bawasir ke Lakshan
खूनी बवासीर हो या फिर बवासीर इन दोनों बाबासीर के कुछ बहुत लक्षण एक दूसरे से मिलते जुलते हैं लेकिन खूनी बवासीर के कुछ विशेष लक्षण होते हैं जिनके द्वारा इस बवासीर की पहचान की जाती है.
- खूनी बवासीर से पीड़ित व्यक्ति के मल के प्रकार एवं रंग में बदलाव होना.
- मल के साथ खून का निकलना.
- गुर्दे में शौच के समय अत्यधिक दर्द.
- मल त्याग के समय देर तक उडुक बैठने की इच्छा होना.
- रक्त की कमी के कारण कमजोरी महसूस करना.
- दर्द एवं चक्कर खूनी बवासीर के प्रमुख लक्षण हैं.
खूनी बवासीर का उपचार | Khooni bawasir ka upchar
खूनी बवासीर के उपचार के दौरान प्रारंभिक अवस्था में कुछ घरेलू नुस्को को आजमाकर इस बवासीर पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है अगर आप खूनी बवासीर से पीड़ित हैं तो सबसे पहले आपको कब्ज की समस्या को दूर करके मल त्याग के समय को निश्चित करना चाहिए क्योंकि ज्यादातर बीमारियों के उत्पन्न होने की वजह पेट की खराबी होती है अगर आप खूनी बवासीर से पीड़ित हैं तो तरल एवं गरिष्ठ आहार का सेवन ना करें.
तरल पदार्थों हरी सब्जियों एवं फलों का खूनी बवासीर में अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें खूनी बवासीर से राहत पाने के लिए रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में एक इसबगोल के दो चम्मच डालकर पीना चाहिए खूनी बवासीर के मस्सों को हटाने के लिए कई विधियां अपनाई जा सकती हैं आप खूनी बवासीर के मस्सों को हटाने के लिए इंजेक्शन का भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आपका खूनी बवासीर का उपचार करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक है.
पतंजलि दवाओं से फायदे | Patanjali Davao se fayde
आयुर्वेद में पतंजलि दवा बहुत ही प्रभावशाली दवाएं बताई गई है इन दवाओं के सेवन से व्यक्ति को बवासीर की बीमारी से काफी हद तक राहत महसूस होता है अगर कोई व्यक्ति खूनी बवासीर से पीड़ित है और वह ऐसे में पतंजलि दवाओं का इस्तेमाल करता है तो उसे बवासीर की बीमारी से राहत मिलता है.
- खूनी बवासीर के होने का कारण अपच होता है और पतंजलि दवाओं के प्रयोग से अपच जैसी समस्या पूरी तरीके से ठीक हो जाती है.
- पतंजलि दवाओं के प्रयोग से मल ढीला हो जाता है जिसके कारण मल त्याग करने के समय ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.
- यह दवाइयां कब्ज की समस्या को दूर करके पाचन शक्ति को सुदृढ़ करती है.
- दिव्य अर्शकल्प वटी एक ऐसी दवा है जो खूनी बवासीर में गिरने वाले खून को कम करने में सहायक होती है.
- इसबगोल भूसी पतंजलि दवा बवासीर की बीमारी के साथ आंत में होने वाली समस्याओं के लिए भी कारगर है.
- अगर कोई व्यक्ति खूनी बवासीर में पतंजलि दवा का इस्तेमाल करता है तो उससे खूनी बवासीर से बचने में सहायता प्राप्त होती है.
पतंजलि दवाओ के नुकसान | Patanjali davaon ke nuksan
वैसे तो पतंजलि दवाओ का किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति पतंजलि दवाओं का डॉक्टर के बिना परामर्श के अपनी इच्छा अनुसार प्रयोग करता है तो ऐसे में उसे कुछ नुकसान भी हो सकते हैं क्योंकि कोई भी दवा हो उसे हमेशा डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही लेना चाहिए अपने आप से दवा लेना हानिकारक भी साबित हो सकता है पतंजलि दवा से होने वाले नुकसान कुछ इस प्रकार हैं
- पेट में दर्द
- मचली उलटी
- बेचैनी महसूस होना
- शरीर में दर्द
- किसी भी काम में मन ना लगना
- बुखार आना
- जलन खुजली
डॉक्टर से परामर्श | Doctor se paramarsh
पतंजलि दवाइयों का प्रयोग बवासीर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है अगर आप खूनी बवासीर से पीड़ित हैऔर पतंजलि दवाई का प्रयोग करके खूनी बवासीर की समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते हैं इसके लिए आपको पतंजलि दवाइयों का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए.
उसके पश्चात ही दवाइयों का प्रयोग डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार ही करना चाहिए क्योंकि अगर आप दवाई को अपने तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आपको इससे नुकसान भी हो सकते हैं लेकिन अगर आप किसी चिकित्सक के परामर्श से दवाई का सेवन करेंगे तो आप नुकसान की समस्या से बच सकते हैं डॉक्टर के अनुसार ही खूनी बवासीर में पतंजलि दवाइयों का सेवन करना श्रेष्ठ होता है.
FAQ: खूनी बवासीर की दवा पतंजलि
खूनी बवासीर में क्या परहेज करना चाहिए ?
खूनी बवासीर में कौन से फल खाने चाहिए ?
क्या खूनी बवासीर पतंजलि दवाइयों से ठीक हो सकता है ?
खूनी बवासीर कितने दिनों में ठीक हो जाता है?
खूनी बवासीर में पतंजलि दवाओं का प्रयोग कैसे करें ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को खूनी बवासीर की पतंजलि दवा के विषय में जानकारी दी है इसके अलावा इस लेख मैंने आप लोगों को बताया कि खूनी बवासीर क्या होती है खूनी बवासीर के क्या लक्षण होते हैं और वह कौन सी पतंजलि दवाइयां हैं जिनका प्रयोग करके खूनी बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है.
इसके बारे में आप लोगों को इस लेख में विधिवत तरीके से संपूर्ण जानकारी दी है अगर आपने हमारे द्वारा दिए गए इसके को अच्छे से पढ़ा होगा तो खूनी बवासीर की पतंजलि दवा के विषय में आप लोगों को समस्त जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और निश्चित ही आप लोगों के लिए कारगर साबित हुई होगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |