Kulvardhak मेडिसिन खाने का तरीका और प्रयोग विधि | kulwardhak medicine khane ka tarika


kulvardhak मेडिसिन खाने का तरीका kulwardhak medicine khane ka tarika : दोस्तों दवा किसी भी प्रकार की हो वह हमारे लिए फायदा ही करती है अगर किसी भी प्रकार की दवा हमें नुकसान भी करती है तो उसके पीछे दवा का खाने का तरीका होता है अर्थात अगर हमारा मेडिसिन खाने का तरीका सही नहीं है तो कोई भी दवा नुकसान कर सकती हैं।

kulvardhak मेडिसिन खाने का तरीका

अगर हम बात कुल वर्धक मेडिसिन खाने का तरीका की बात करें तो आपको यह पता होना चाहिए कि कुल वर्धक मेडिसिन एक हर्बल आयुर्वेदिक औषधि है जो बांझपन जैसी समस्या को दूर करने के लिए कारगर है। यह दवा स्त्री और पुरुष दोनों में जननांगों की समस्या को दूर करने के लिए बनाई गई है.

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,629 other subscribers


ऐसे में अगर इस दवा को खाने का तरीका आपको नहीं पता है तो नुकसान ही कर सकती हैं। कुल वर्धक मेडिसिन कई प्रकार के गुप्तांगों के रोगों को ठीक करने के लिए एक प्रभावी औषधि है किसी भी प्रकार की कोई मेडिसिन के जहां एक और कई फायदे होते हैं. वही कुछ साइड इफेक्ट भी कभी-कभी दिखाई देते हैं अगर कोई साइड इफेक्ट दिखाई देता है तो वह केवल उसके खाने का तरीका होता है अर्थात अगर आपके दवाई खाने का तरीका गलत है तो उसके साइड इफेक्ट आपको दिखाई देंगे।

Kulvardhak मेडिसिन खाने का तरीका | Kulwardhak medicine khane ka tarika

किसी भी प्रकार की बीमारियों के लिए कोई भी दवा एक रामबाण औषधि होती है अगर उसका तरीका आपको खाने का सही है तो या फिर अगर आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा का सेवन करते हैं तो कभी कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाई देता है. ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल है कि कुल वर्धक मेडिसिन खाने का तरीका क्या है तो इस सवाल के जवाब में यही कहा जा सकता है कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह से ना लें और उसके बताए के अनुसार दवा का प्रयोग करें।


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

कुलवर्धक दवा क्या है

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

कुल वर्धक मेडिसिन महिलाओं और पुरुषों के संतान उत्पत्ति संबंधी समस्या को दूर करने के लिए होती है जिसका कोर्स 4 महीने का होता है। जिसके एक पैक में 60 गोली आती है और प्रतिदिन एक गोली का सेवन करना पड़ता है 4 महीने तक लगातार कुल वर्धक मेडिसिन खाई जाती है जिसके बाद एक सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है।


यह मेडिसिन स्त्री और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग आती है ऐसे में अगर कोई स्त्री इसका सेवन करती है तो उसके लिए kulvardhak F का कोर्स करना होता है अगर किसी भी महिला में निम्नलिखित लक्षण के कारण कंसीव नहीं कर पा रही है तो ऐसी स्त्रियों को कुल वर्धक दवा का प्रयोग करना चाहिए.

  • अंडो का ना बनना या फिर कब बनना अथवा सही समय पर अंडों का नहीं बनना
  • बच्चेदानी में रसोली हो ना
  • बार-बार गर्भ गिर जाना या गर्भ ना ठहरना
  • PCOD/PCOS की समस्या होना
  • हार्मोन का असंतुलित होना
  • सही समय पर मासिक ना होना
  • फैलोपियन ट्यूब में इंफेक्शन या बंद होना अथवा किसी प्रकार की गांठ रुकावट होना।
  • बच्चेदानी में सिस्ट बनाना

उपरोक्त लक्षणों की वजह से अगर कंसीव करने में समस्या आती है तो निश्चित रूप से आप कुल वर्धक मेडिसिन का प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप इसका प्रयोग करती हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही प्रयोग करें।

कुल वर्धक दवा क्या है

osir news

कुल वर्धक मेडिसिन खाने का तरीका पुरुषों के लिए स्त्रियों के समान ही है परंतु डॉक्टर की सलाह लेना भी जरूरी है ऐसे पुरुष जिनमें निम्नलिखित लक्षणों की वजह से पिता बनने में समस्या होती है तो उन्हें कुल वर्धक kulvardhak F मेडिसिन का प्रयोग करना चाहिए।

  1. शुक्राणुओं का ना बनना अथवा कम बनना
  2. वीर्य का पतला होना
  3. शुक्राणु की गतिशीलता में कमी
  4. अंडकोष में किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन अथवा अन्य कोई समस्या।
  5. हार्मोन की समस्या
  6. Diabetes के कारण कोई समस्या जैसे मोटापा।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X